फतहनगर। चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों के सहयोग से साइकिल स्टेण्ड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।भामाशाह किशनलाल धोलिया,सोहनलाल धोलिया एवं माधवलाल धोलिया की ओर से साइकिल स्टैण्ड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। पं.कमलाशंकर दाधीच द्वारा विधि विधान से इसका भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर भामाशाहों के अलावा विधायक प्रतिनिधि हीरालाल जाट,माधवलाल धोलिया,समाजसेवी चम्पालाल जाट,मोहनलाल लौहार,ओमशंकर द्विवेदी,मोहनलाल जाट,बद्रीलाल जाट, प्रकाश कोठारी सहित गांव के गणमान्य लोग एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद था। अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार द्वारा किया गया। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। ...
Read MoreArchives
फतहनगर क्षेत्र में जगह-जगह चला पौधारोपण अभियान,महाविद्यालय में ट्री गार्ड का किया वितरण
फतहनगर। क्षेत्र में इन दिनों पौधारोपण के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में यहां के महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना सत्र 2024-25 के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय द्वारा एक पेड़ धरती माॅं के नाम पर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवको को दस अलग-अलग प्रजाति के 100 पौधे एवं 100 ट्री गार्ड का वितरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया द्वारा की गयी। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल,समाजसेवी चुन्नीलाली विश्लोत,मांगीलाल बडालमिया, मांगीलाल सांखला, गोविन्द अग्रवाल,महाविद्यालय प्रबंध निदेशक गजेन्द्र मेहता, महाविद्यालय सचिव मनोहरलाल कावड़िया, प्राचार्य डाॅ.ललित कुमावत,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.शारदा जोशी एवं समस्त संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय खेल मैदान ...
Read Moreएक्यू प्रेशर, सुजोक वायब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर का समापन,कई लोगों ने लिया शिविर का लाभ
फतहनगर। शान्तिःक्रांति जैन श्रावक संघ के तत्वावधान मे मदनलाल पोखरना एवं श्री मती सम्पत देवी. पोखरना की स्मृति मे समता भवन फतहनगर मे चल रहा एक्यू प्रेशर,सुजोक वायब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर गुरूवार को सम्पन्न हो गया। शाम 4 बजे समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री संघ अध्यक्ष अशोक पोखरना ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एवं ट्रीटमेंट इंस्टिट्यूट जोधपुर के डा.सतवीर सिंह एवं डा.प्रभुराम ने निरंतर 6 दिवस तक अपनी सेवाए दी। उससे काफी लोगो को तकलीफो से राहत मिली। इस शिविर मे पुराना सरदर्द, साइटिका, आंख, नाक, गले का रोग,घुटनो का दर्द,गैस बनना,मस्सा,मोटापा, ब्लडप्रेशर,शुगर,डिप्रेशन, हाथ पेरो मे झनझनाहट होना आदि कई रोगों मे आम जन ने लाभ उठाया। लोगों का कहना था कि ऐसा शिविर अधिक दिनों का लगाया जाए तो काफी फायदा हो सकेगा। कई लोग यह मानसिकता बना रहे हैं कि अच्छा सौजन्य मि...
Read Moreफतहनगर। फतहनगर से मेनार मार्ग पर सड़क का आधा अधूरा काम हुआ है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि फतहनगर से चुण्डावत खेड़ी के आगे तक एवं मेनार से रूण्डेड़ा तक सड़क का काम हो गया है। बीच-बीच में कुछ काम छोड़ भी रखा है। रूण्डेड़ा से जोयड़ा तक सड़क खस्ताहाल है। सड़क पर जगह-जगह गढ्ढे बने हैं तो जोयड़ा के समीप नदी पर पुलिया काफी खराब हो रही है। इस पुलिया पर डाली गयी मिट्टी के कारण कीचड़ की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोग गिर कर चोटिल भी हो रहे हैं। इस सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया है। लोगों ने बताया कि इस सड़क का काम केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी द्वारा स्वाकृत किया गया था। डेढ़ वर्ष गुजरने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है। यह मार्ग कई मायनों में क्षेत्र के लिए काफी महत्व वाला है। इस सड़क से फतहनगर मण्डी क्षेत्र के अलावा हिंद जिंक दरीबा खदान जुड़ा हुआ है। लोगों ने क्षेत्रीय ...
Read Moreफतहनगर। महात्मा गांधी स्कूल सनवाड़ के तीन विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली एनएमएमएस परीक्षा में चयन किया गया है।संस्थान के मिडिया प्रभारी दिनेश गर्ग के अनुसार शिक्षक लोकेश प्रजापत के मार्गदर्शन में इस परीक्षा में विद्यालय के प्रतिभावान गुंजन यादव,पलक यादव व जय वैरागी ने वरीयता वर्ग में आकर छात्रवृत्ति प्राप्त करने की पात्रता हासिल की। इस परीक्षा की छात्रवृत्ति के रूप में विद्यार्थियों को 12 हजार की राशि प्रति वर्ष अध्ययनरत रहने पर 4 वर्ष तक मिलती रहेगी। प्रधानाचार्य भानसिंह राव ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने विद्यालय तथा घर पर नियमित अध्ययन कर अपने प्रयासों से यह परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। तीनों ही बच्चों का प्रार्थना सभा के दौरान अभिनंदन किया गया। ...
Read Moreप्रारंभिक शिक्षा के शारीरिक शिक्षको की जिला वाकपीठ कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न ,2024-25 के खेल कैलेंडर को दिया अंतिम रूप देने पर हुआ मंथन
फतहनगर । सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जसपुरा (वल्लभनगर) में प्रारंभिक शिक्षा शारीरिक शिक्षक वाकपीठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर शिक्षा अधिकारियों एवम वॉकपीठ के पदाधिकारीयो द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत सभी ने पौधरोपण किया। बैठक में विभागीय ने अनुसार आगामी दिनों में सत्र 2024 -25 में आयोजित किए जाने वाले 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राओं की विभिन्न खेलो की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाए जाने पर विचार विमर्श करते हुए खेलों के लिए आयोजन स्थल तथा आयोजन की तिथियां तय करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वल्लभनगर अनिल पोरवाल थे। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वल्लभनगर गोपाल मेनारिया संदर्भ व्यक्ति प्रकाश मेनारिया ,प्रारंभिक शि...
Read Moreबाँसलिया में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन,कार्यक्रम में अधिकारियों का मिला सानिध्य
फतहनगर। रा.उ.मा.वि.बॉसलिया में मंगलवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत समारोह पूर्वक की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास अधिकारी शैलेन्द्र पी खीची थे जबकि अध्यक्षता एसीबीईओ प्रकाश चैधरी ने की। संस्था प्रधान कमलेश दलाल ने अतिथियों का तिलक व उपरने से स्वागत किया। संचालन प्राध्यापक प्रहलाद राय बडगुर्जर ने किया। पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्र-छात्राओं एवं पंचायत के सहयोग से 1500 पौधे लगाए जा रहे है। पूर्व में भी विद्यालय में स्टाफ एवं भामाशाह के सहयोग से 1000 पौधे लगाए एवं 150 टैंकर पानी पिलाकर उनको जीवित रखा। इसके लिए विकास अधिकारी ने सराहना की एवं प्रति जन्म दिवस पर एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर स्नैक केचर कमलेश सुथार ने पोस्टर के माध्यम से सांपों की जानकारी एवं बचाव के तरीके बताए। रामादल मावली के महेशचन्द्र शर्मा, दिनेश व्यास, ओम गुर्जर, मुरली सोनी एवं ...
Read Moreफतहनगर। मावली तहसील के ईंटाली गांव में गौशाला के द्वार निर्माण के लिए मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। ईंटाली में गत दिनों हुई भागवत महापुराण कथा कार्यक्रम के दौरान इस मुख्य द्वार निर्माण की घोषणा ईंटाली पंचायत क्षेत्र के चांयला खेड़ा निवासी राधेश्याम जनवा पिता पेमा द्वारा की गई थी जिस पर आज सांवरिया धाम मुंगाना के महंत अनुज दास द्वारा भूमि पूजन कर इसका श्री गणेश किया गया। इस दौरान पंडित कमलेश व जगदीश महाराज द्वारा भूमि पूजन कराया गया। आयोजन के दौरान भामाशाह राधेश्याम जनवा, पूर्व सरपंच कालूलाल पीपाड़ा, गौशाला के शोभालाल जनवा, शंभू लाल पुष्करणा,सुखलाल पटेल,पन्नालाल पुष्करणा,नारायण लाल मालवीया,भरत मेनारिया, गोपाल पुजारी,बाबूलाल कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। ...
Read Moreराउमावि ढूंढिया के 5 विद्यार्थियों का भारत सरकार की स्कॉलरशिप परीक्षा एनएमएमएस में चयन, कुल आंकड़ा 16 पहुंचा,पिछले तीन सालों में कुल 16 का चयन होना विद्यालय के लिए गर्व की बात,प्रतिवर्ष12000 रु मिल रही स्कॉलरशिप
फतहनगर। मावली तहसील के ढूंढिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 5 विद्यार्थियों का चयन भारत सरकार द्वारा कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा एनएमएमएस में इस वर्ष में हुआ है। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि इस विद्यालय से सत्र 2020-21 से 2023-24 तक पिछले तीन वर्षों में कुल सोलह छात्र छात्राओं का चयन हो चुका है। इन चयनित सभी विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 12000 की प्रोत्साहित राशि स्कॉलरशिप के तौर 4 वर्षो तक दी जाएगी। परीक्षा की तैयारी एवं चयन में विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। जैन ने बताया कि सत्र 2023-24 में दिव्या गोस्वामी, गिरिजा कुम्हार,पायल गोस्वामी, शिवम पुरी गोस्वामी एवं विकास लोहार का चयन हुआ था। सत्र 2022-23 की परीक्षा में इसी विद्यालय से खुशी प्रजापत, शिवम तेली एवं कुंदन प्रजापत का चयन हुआ तथा...
Read Moreफतहनगर। मंगलवार को नगर में खेड़ा देवत पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत विभिन्न देवस्थानों के भोपे एकत्र होकर ढोल ढमाकों के साथ देवरों पर पहुंचे तथा देवस्थानों पर चूरमे का भोग लगाया। सभी भोपों ने क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं खुशहाली की कामना की। आवरीमाता,शनिदेव मंदिर,हनुमान मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर,नया बावजी,पेचवाला बावजी,राडाजी बावजी,अखाड़ा मंदिरचामुण्डा माता मंदिर समेत नगर के अन्य देवस्थानों एवं मंदिरों पर प्रसाद चढ़ाते हुए इन्द्र को चूरमे का भोग लगा कर खूब बारिश करने का न्यौता दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान राडाजी बावजी के देवस्थान पर सेवक दिनेश दायमा एवं वार्ड 15 के युवाओं ने सभी भोपों का तिलक एवं उपरने द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आवरीमाता से भोपा हीरालाल गमेती,गातोड़जी के माधुलाल जाट,पेचवाले बावजी के हीरालाल,नया बावजी के प्रभुलाल बंजारा,रेबारी बावजी के दुर्गा...
Read Moreफतहनगर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार को फतेहनगर क्षेत्र में गुरु पूजन समेत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर के अखाड़ा मंदिर पर शिष्यों द्वारा गुरु महंत शिव शंकर दास की चरण वंदन करते हुए गुरु का आशीर्वाद लिया। यहां दिन भर गुरु का आशीर्वाद लेने लोगों का आना जाना लगा रहा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने प्रसाद भी ग्रहण किया। चंगेड़ी मार्ग पर स्थित उदासी आश्रम पर भी गुरु पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनों ही स्थानों पर रात्रि को भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी चला। इंटाली में विविध कार्यक्रम हुए जिसमें लक्ष्मीनारायण मंदिर पर सामूहिक यज्ञ हवन किया गया एवं विभिन्न अनुयायी अपने-अपने देव के यहां पर पूजन अर्चन कर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। लक्ष्मीनारायण मंदिर पर हुए यज्ञ हवन में पंडित नारायण लाल पुष्करणा, पंडित गिरधारी लाल पुष्करणा, मांगीलाल मेनारिया, प्रेम शंकर पुष्करना सहित गांव...
Read Moreगांव-गांव में यूथ मूवमेंट चैपाल का आयोजन होगा: शाश्वत सक्सेना,यूथ मूवमेंट चित्तौड़गढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
चित्तौड़गढ़। सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट, राजस्थान‘ के द्वारा जिले के गांव-गांव में जाकर चैपाल का आयोजन किया जाएगा । इस यूथ मूवमेंट चैपाल में युवाओं की समस्याओं की चर्चा कर हल करने का प्रयास करेंगे। यह बात संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने सोमवार को शहर की ऋतूराज वाटिका में ‘यूथ मूवमेंट, राजस्थान‘ के चित्तौड़गढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि यूथ मूवमंेट के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवा हमसे जुड़ रहे हैं। यूथ मूवमंेट के नगर अध्यक्ष अनिल धोबी ने युवाओं का आहृान करते हुए कहा कि वे यूथ लीडर शाश्वत सक्सेना ‘भैया‘ के मार्गदर्शन में जिले भर में चल रहे पौधारोपण कार्यक्रम से जुडें और अपने-अपने गांवों में भी पौधारोपण करें। बैठक के शुभारंभ पर शाश्वत सक्सेना ने सरस्वती मां की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। इस...
Read Moreहरियालो राजस्थान को लेकर फतहनगर-सनवाड़ पालिका के वार्ड 22 की पार्षद श्रीमती रम्भादेवी स्वर्णकार की अनूठी पहल,वार्ड को हरा भरा करने 101 पौधे मय ट्री गार्ड लगाए,वार्डवासियों को भी किया पौधारोपण के लिए प्रेरित
फतहनगर। पूरे प्रदेश में इन दिनों पौधारोपण पर राज्य सरकार जोर दे रही है। हर गांव और शहर पौधारोपण के अभियान चल रहे हैं। इसी के मद्देनजर नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ के वार्ड 22 की पार्षद श्रीमती रम्भादेवी स्वर्णकार ने अपने वार्ड को हरा भरा करने को लेकर अनूठी पहल करते हुए वार्ड में घरों के बाहर सड़क के किनारे आज पौधारोपण का आगाज किया। पार्षद के निजी खर्च पर किए जाने वाले पौधारोपण अभियान के शुभारंभ अवसर पर पार्षद पति एवं भाजपा देहात के जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,अशोक दाधीच,उसरोल प्रधानाचार्य सूरजमल जीनगर मनीष मेनारिया,मांगीलाल मेनारिया,सत्यनारायण भाटी,शंकरलाल चावड़ा सहित वार्डवासी उपस्थित थे। स्वर्णकार ने बताया कि पौधे 5 फीट से भी अधिक ऊंचाई वाले लिए गए तथा करीब 6 फीट ऊंचाई के ट्री गार्ड काम में लिए गए। पौधों को रोपने के लिए गढ्ढे भी मशीन से किए गए। इस अभियान पर एक लाख से अधिक खर्च आया है। ...
Read Moreफतहनगर। सोमवार को कृषि उपज मण्डी समिति परिसर में उपखण्ड अधिकारी मनसुखराम डामोर, संजीव पण्ड्या, संयुक्त निदेशक, कृषि विपणन विभाग, उदयपुर, मदनलाल गुर्जर सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति, उदयपुर (अनाज) एवं पंकज पारख, सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति, फतहनगर के द्वारा कृषि उपज मण्डी समिति, फतहनगर में वृक्षारोपण किया गया। उपखण्ड अधिकारी मनसुखराम डामोर द्वारा राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के तहत सहायता समिति की बैठक आयोजित कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया। यह जानकारी मण्डी समिति के सचिव पंकज पारख ने दी। ...
Read Moreकृषि उपज मण्डी फतहनगर में कृषक उपहार योजना की निकली लाॅटरी,गेटपास की विक्रय पर्चियों पर खटूकड़ा के देवीलाल के नाम निकला ड्राॅ
फतहनगर। राजस्थान सरकार/कृषि विपणन निदेशालय, जयपुर के द्वारा राज्य में कृषकों हेतु संचालित ’’कृषक उपहार योजना 2024-25’’ लागू की हैं जिसके तहत् इस मण्डी समिति में अपनी कृषि उपज विक्रय करने हेतु लेकर आने वाले कृषको को ई-नाम पोर्टल के माध्यम से ई-भुगतान प्राप्त करने पर निःशुल्क ई-उपहार कूपन मण्डी समिति के माध्यम से 01जनवरी 2024 से 30जून,24 तक कुपन जारी किये गये थे। सोमवार को मण्डी प्रांगण सभागार में उपस्थित अधिकारियो, किसानो, व्यापारियो, जनप्रतिनिधियों एवं मण्डी कार्यकर्ताओ के समक्ष राज्य सरकार के द्वारा लाॅटरी खोलने हेतु गठित कमेटी के सदस्य मनसुखराम डामोर, उपखण्ड अधिकारी, मावली, संजीव पण्ड्या, संयुक्त निदेशक, कृषि विपणन विभाग, उदयपुर एवं पंकज पारख, सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति, फतहनगर के द्वारा विक्रय पर्ची एवं ई-पेमेन्ट पर जारी कूपनो की पृथक-पृथक लाॅटरी खोली गयी।मण्डी सचिव पंकज पारख के अन...
Read Moreफतहनगर। मावली तहसील के साकरिया खेड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र के सुखवाड़ा गांव में ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी और राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली ग्रुप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में सुखवाड़ा गांव के मोक्ष धाम तथा मुख्य गांव क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक पौधारोपण किया गया। साकरिया खेड़ी सरपंच कुलदीप सिंह चुंडावत तथा स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि गांव के विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों में 500 पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई। ग्लोबल वार्मिंग के चलते पृथ्वी पर बढ़ रहे तापमान तथा जलवायु असंतुलन से बचने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की गई तथा अलग-अलग समूह बनाकर पेड़ों की देखभाल की जिम्मेदारी के लिए भी पाबंद किया गया। पेड़ पौधों में वर्षा के अभाव में पानी की सप्लाई करने के लिए नए रोपित किए गए पौधों में टैंकर द...
Read Moreफतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जंक्शन सभागार में स्थानीय संघ संरक्षक जगदीश चंद्र पालीवाल के सानिध्य में किया गया। स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान स्थानीय संघ क्षेत्र में स्काउटिंग को प्रभावित तरीके से संचालन हेतु विस्तार से चर्चा की गई तथा नव प्रशिक्षित स्काउटर एवं गाइडर का अभिनंदन किया गया। स्थानीय संघ क्षेत्र से वर्तमान सत्र में हिमालय वुड वेज कोर्स करने वाली गाइड कैप्टन श्रीमती किरण पहाड़िया तथा एडवांस्ड कोर्स करने वाली गाइड कैप्टन श्रीमती रतन टाक तथा फ्लॉक लीडर श्रीमती बसंत कटारिया का स्वागत किया गया। स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने सभी उपस्थित संभागी के सामने कार्यकारिणी बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया तथा स्थानीय संघ की गुणात्मक अभिवृद्धि तथा ग्रुप पंजीकरण के बारे म...
Read Moreसनवाड़ में विद्याभारती के संस्कार केन्द्र का किया अवलोकन,बच्चों के अभिभावकों से पदाधिकारियों ने की मुलाकात
फतहनगर। विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय फतेहनगर के अंतर्गत चलने वाले सरस्वती संस्कार केंद्र का अवलोकन किया गया।मुख्य अतिथि विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के संस्कार केंद्र प्रमुख प्रभात आमेटा, विशिष्ट अतिथि विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला संस्कार केंद्र प्रमुख राजेश चोबीसा एवं विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय फतहनगर के प्रधानाध्यापक कैलाशचंद्र जीनगर आदि थे। अवलोकन कर्ता का स्वागत संस्कार केंद्र प्रमुख पूरणमल जीनगर ने किया। प्रांत प्रमुख प्रभात आमेटा ने अपने उद्बोधन में भैया-बहनों की शिक्षण- गतिविधियों के साथ केंद्र पर संचालित अनेक प्रकार की गतिविधि एवं क्रियाकलापों को बारीकी से जाना एवं नवीन शैक्षणिक क्रियाकलाप बताए। जिला संस्कार केंद्र प्रमुख राजेश चोबीसा ने अपने उद्बोधन में भैया-बहनों को हास्य-व्यंग्य एवं प्रेरणादायी कविताओं के माध्यम से शिक्षा मे...
Read Moreफतहनगर। श्री कल्याणेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट ईन्टाली एवं द सनराइज पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत में स्थित मोक्षधाम में बालक बालिकाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर 101 पौधों का रोपण किया।कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ. ललित नारायण आमेटा के अनुसार मोक्षधाम ईन्टाली में पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मनोज समदानी द्वारा बालिकाओं को पर्यावरण संरक्षण एवं अपने जन्म दिवस के पावन अवसर पर पौधारोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प कराया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी भरत मेनारिया,शिवलाल जणवा, नारायण लाल मेनारिया एवंद सनराइज स्कूल ईंटाली के संस्था प्रधान राधेश्याम जणवा, सुरेश चंद्र भील, बालू राम मेघवाल, नारायण लाल जाट, अमृत कुँवर राणावत, मंजु जणवा, चंदा चंडक, खुशी प्रजापत, कविता जनवा, केसर गाडरी, जया व्यास आदि शिक्षकों ने पौधारोपण में सहयोग किया। ...
Read Moreफतहनगर। गुरूवार को लदानी में सुबह 7.15 बजे ईंद्र देव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई।ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई वर्षों से प्रतिवर्ष अच्छी वर्षा की कामना से भगवान ईंद्र देव की पूजा अर्चना कर ईंद्र देव को प्रसन्न कर मनाया जाता है। ग्रामीण महिलाओं द्वारा गीत गाते हुए जुलूस के साथ ढ़ोल नगाड़े बजाते हुए ईंद्र देव की पूजा अर्चना कर गुड़ चढ़ाकर प्रसाद वितरण किया जाता है। पिछले कई वर्षों से भगवान इन्द्र देव की मूर्ति स्थापित जमीन पर ही होने के कारण आज चबुतरे पर पुर्नस्थापना की गई। पिछले माह चबूतरे का निर्माण किया गया था। प्राण प्रतिष्ठा के समय मांगीदास वैष्णव, माधुदास वैष्णव, पूरणदास वैष्णव, पुष्करदास वैष्णव, शंभु पुरी गोस्वामी, मांगु पुरी गोस्वामी, कैलाश पुरी गोस्वामी, किशन लाल डांगी, ऊम्मेद राम अहीर, प्रताब गाडरी, भेरू लाल गाडरी, रामलाल गाडरी, उदय लाल गाडरी, कन्हैया लाल गाडरी, च...
Read More