फतहनगर - सनवाड

साधु की मौत, वारिसान का नहीं लगा पता,पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में

फतहनगर। पालिका क्षेत्र के वार्ड.3 स्थित कलकी मंगरी क्षेत्र में रहने वाले एक साधु की बीमारी के बाद मौत हो गयी। साधु के वारिसान का पता नहीं लगने से शव सनवाड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।पुलिस के अनुसार शंकरदास पिता हरिदास महाराज करीब 20 वर्ष से वार्ड 3 स्थित कलकी मंगरी में स्वयं के मकान में व मंदिर बनाकर साधुवेश में रह रहा था जिसकी शनिवार को मृत्यु हो गयी। साधु के पास मिले आधार कार्ड में उसका निवास जमैयलपुर गोलाखीरी उत्तर प्रदेश बता रखा है। इस पते पर जानकारी दी गयी लेकिन यह पता सही नहीं पाया गया। ऐसे में पुलिस ने साधु का शव सनवाड़ मोर्चरी में रखवाया है। उक्त साधु के कोई वारिसान हों तो वे थाना फतहनगर के दूरभाष नं.02955 220014 पर अथवा चल दूरभाष नं. 9983537562 पर सम्पर्क कर सकते हैं। वारिसान उपस्थित नहीं होने पर सरकारी संस्था द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

इंस्पायर अवार्ड: फतह एकेडमी से हर्षिल का राज्य स्तर पर चयन

फतहनगर। नगर के फतह एकेडमी विद्यालय से सरकार द्वारा संचालित विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र के इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2022-23 में दो विद्यार्थियों मनन सेठिया एवं हर्षिल शर्मा का चयन जिला स्तर पर किया गया था। योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विज्ञान के क्षेत्र में अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इन्होंने जीपीएस हेलमेट तथा सेंसर स्टिक फॉर ब्लाइंड विषय पर अपने इनोवेटिव सुझाव दिए थे। उदयपुर में आयोजित जिला स्तर की प्रदर्शनी में हर्षिल शर्मा पुत्र विनोद शर्मा का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। विद्यार्थी को सरकार द्वारा अपने मॉडल पर कार्य करने के लिए 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी एवं राज्य स्तर पर होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। विद्यालय निदेशक अजय जैन ने बताया कि वर्तमान सत्र 2023-24 में विद्यालय से तीन विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर के लिए हुआ है। इन विद्यार्थियों ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

नीलकंठ महादेव मंदिर विकास कमेटी की बैठक आयोजित

फतहनगर। निकटवर्ती ग्राम पंचायत ढूंढिया के राणेरा की पाल पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में नीलकंठ महादेव विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। समिति एवं समस्त चोखलो के पंचों द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में दान पात्र की स्थापना की गई। साथ में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक अमावस्या को दान पात्र खोला जाएगा व इससे प्राप्त राशि से मंदिर का जीर्णोद्धार एवं अन्य विकास कार्य किए जाऐंगे। आज बैठक में समिति अध्यक्ष मांगीलाल चैबीसा,सचिव ललित सिंह भाटी, पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी,कोषाध्यक्ष जगदीश लोहार देवीलाल जाट, उपाध्यक्ष भैरूलाल जाट,किस्मत गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर,लाला गुर्जर,सरपंच प्रतिनिधि माधवलाल डांगी,मदन चैबीसा, पुरण चैबीसा,ओंकार गुर्जर,नारायण गुर्जर,पुष्कर प्रजापत,भेरू सुखवाल,सत्यनारायण चैबीसा,गोपी लाल गुर्जर,दिनेश जाट,पंडित त्रिभुवन चैबीसा,नरेंद्र सिंह, रोडीलाल चैबीसा,किशन चैबीसा,सोन...

Read More
फतहनगर - सनवाड

लोकेश सोलंकी का समाज ट्रस्ट में किया मनोनयन

फतहनगर। पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज ट्रस्ट फतेहनगर ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए लोकेश सोलंकी फलीचडा वाले को ट्रस्ट के चार्टर्ड अकाउंटेंट कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है। समाज अध्यक्ष सुरेश सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि फतहनगर समाज का ट्रस्ट के रूप में पंजीकरण हो चुका है। उसके लिए ट्रस्ट की कानूनी गतिविधि एवं रखरखाव के लिए लोकेश सोलंकी का मनोनयन किया गया है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सरकार पर्याप्त बिजली आपूर्ति के लिए मुस्तैद है,तकनीकी खामियों के प्रति विभागीय अधिकारी रहे सचेत: जिलाध्यक्ष भाजपा,तीन दिनों से अघोषित बिजली कटौती …. चिंतित देहात भाजपा जिलाध्यक्ष मिले विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से,जावरमाइंस में बायलर लीकेज और देबारी ग्रिड में तकनीक खराबी के चलते तीन दिन से बिजली आपूर्ति हो रही बाधित

उदयपुर 9 मई: उदयपुर और सलूंबर जिले के ग्रामीण इलाकों में तीन दिनों से हो रही अनियमित अघोषित बिजली कटौती से चिंतित भाजपा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान पदाधिकारियो के साथ संभाग के विद्युत निगम के कार्यालय पहुंचे और उच्चाधिकारियों को जनता की पीड़ा से अवगत करा युद्ध स्तर पर प्रयास कर जिले की विद्युत आपूर्ति में हो रही तकनीकी खामियों को दूर कर बिजली व्यवस्था सुधार हेतु उच्चाधिकारियों को कहा ।मंगलवार प्रातः जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने संभाग विद्युत निगम कार्यालय में अधिकारी भवानी शंकर शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर चर्चा की ओर बिजली की समस्या से अवगत कराया ।जिलाध्यक्ष ने कहा की सरकार जनता को पर्याप्त बिजली देने हेतु प्रतिबद्ध है ,बिजली की कोई कमी नही है लेकिन तकनीकी खामियों के प्रति मुस्तेदी और समय रहते उनका सुधार आवश्यक है ।गर्मी ओर हिट वेव में तीन...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सुखवाड़ा में मनी रविन्द्रनाथ टैगोर की जयन्ती, टैगोर के जीवन पर डाला प्रकाश

फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में मंगलवार को गुरुदेव ठाकुर रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती को समारोह पूर्वक मनाया गया। स्थनीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि साहित्य के लिए एशिया महाद्वीप के प्रथम नोबेल पुरस्कार प्राप्तकर्ता रवींद्रनाथ टैगोर की 163 वी जयंती को समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में रविंद्र नाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रामूराम जाखड़ तथा संतोष बुनकर द्वारा रविंद्र नाथ टैगोर की का जीवन परिचय तथा उनकी उपलब्धियांें के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं को महापुरुषों के जीवन चरित्र की महत्वपूर्ण बातों को अपने जीवन शैली में उतारने की बात कही गई। इस दौरान विद्यालय स्टाफ के पंख लाल मीणा, रजत प्रकाश सिंह, कविता कुमारी, नीतू क...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सत्रांत समारोहःचंगेड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभावान बच्चों का किया सम्मान

फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंगेड़ी में 9वीं तथा 11वीं कक्षा के बच्चों को परीक्षा परिणाम से अवगत कराते हुए सत्रांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दोनों ही कक्षाओं के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। दोनों ही कक्षाओं में प्रथम तीन स्थानों पर बालिकाओं ने ही कब्जा किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार,व्याख्याता माधवलाल गाडरी,संतोष स्वामी,परीक्षा प्रभारी मधुबाला चाष्टा,आमना खातून,संजय यादव,कर्णसिंह राणावत,प्रभूलाल रेगर समेत विद्यालय का स्टाफ मौजूद था। संस्था प्रधान ने इस अवसर पर बच्चों के लिए मोटिवेशनल स्पीच दिया। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में द्वारिकाधीश को धराया छप्पनभोग,भक्तों ने पाया प्रसरद,लिया दर्शनों का लाभ

फतहनगर। नगर के द्वारिकाधीश मंदिर में मंगलवार को छप्पनभोग का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन प्रभु प्रेमी इन्द्रलाल सोमानी की ओर से किया गया जिसमें विविध व्यंजन निर्मित किए गए तथा ठाकुरजी के समक्ष व्यंजनों से सजे थाल सजाए गए। ठाकुरजी का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। सुबह 11.30बजे आयोजित इस कार्यक्रम में भोग के साथ ही प्रभु दर्शनों के लिए कपाट खोले गए। मंदिर परिसर में द्वारिकाधीश के जयकारों के साथ भक्तों ने छप्पनभोग सहित प्रभु दर्शनों का लाभ लिया। महा आतर पुजारी सत्यनारायण पालीवाल एवं कमल नयन पालीवाल द्वारा की गयी। महा आरती उपरान्त प्रसाद का वितरण किया गया। छप्पनभोग की व्यवस्था का जिम्मा श्री द्वारिकाधीश मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों ने संभाला। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर में स्काउट की विभिन्न विधाओं का दिया प्रशिक्षण ,करवाएं गए परंपरागत एवं मनोरंजनात्मक खेल

फतहनगर। महावीर जैन विद्यालय संस्थान कीर की चैकी भिंडर में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट गाइड, कब मास्टर, फ्लॉक लीडर का बेसिक व एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर में आज दूसरे दिन बुधवार को राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड ) चित्रलेखा शुक्ला, मदन लाल वर्मा,जिला ऑर्गेनाइजेशन शांता वैष्णव, जिला मुख्यालय आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता मेनारिया, जिला संयुक्त सचिव एवं गाइड कैप्टन तुलसी चडात, जिला ट्रेनिंग काउंसलर शिवराज प्रजापत, उदयपुर,सहायक जिला काउंसलर कमल यादव ने आज दूसरे दिन विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण देते हुए शिविर के नियम, दैनिक शेड्यूल की जानकारी , शिविर संचालक परिचय के साथ स्काउट की विभिन्न विधाओं में प्रार्थना प्रतिज्ञा, ध्वज गीत, ध्वज शिष्टाचार स्काउट के परंपरागत खेल, आदि के बारे प्रशिक्षण दिया गया।...

Read More
फतहनगर - सनवाड

जूनावास में स्कूली बच्चों ने बांधे परिण्डे

फतहनगर। मावली ब्लाॅक के जूनावास मिडिल स्कूल के स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने शुक्रवार को पक्षियों के लिए परिण्डें बांधने का काम किया।अर्जुनसिंह चुण्डावत के दिशा निर्देशन में इन बालक-बालिकाओं ने विभिन्न स्थानों पर परिण्डे बांधने के साथ ही उनमें पानी भरा तथा जहां भी इन्हें बांधा गया वहां रोजाना पानी भरने की लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। चुण्डावत ने बताया कि प्रति वर्ष मूक पक्षियों के लिए परिण्डें बांधने का काम किया जाता है। इसके लिए भामाशाहों का सहयोग लिया जाता है। इसी प्रकार से वासनीमाफी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पशुओं के लिए कई स्थानों पर पौ रख कर उनमें पानी भरने का जिम्मा भी सौंपा। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर रेलवे स्टेशन पर शीतल जल वितरण व्यवस्था का किया शुभारंभ

फतहनगर। गर्मी के समय को देखते हुए नगरवासियों के सहयोग से यहां के रेलवे स्टेशन पर शीतल जल वितरण व्यवस्था का शुभारंभ किया गया है।शीतल जल वितरण के लिए कैंपर की व्यवस्था सहयोग से की जाती है। यहां प्रति वर्ष जल वितरण की व्यवस्था रहती है। स्टेशन पर ठहरने वाली प्रत्येक रेल के यात्री को हर संभव शीतल जल वितरण का प्रयास रहता है। इसके लिए स्वयं सेवा देने वाले लोग तैयार रहते हैं। जिसे भी वक्त मिलता है वह स्टेशन पर पहुंच कर यात्रियों को जल वितरण करने में पीछे नहीं रहता। ऐसे स्वयं सेवकों को जल वितरण के दौरान सुकून भी मिलता है। यह परिपाठी वर्षों से चली आ रही है। जल वितरण करने में महिलाएं भी पीछे नहीं है। वे भी अपने घर का काम काज निपटा कर स्टेशन पहुंच जाती है तथा जल वितरण के पुण्य का लाभ लेती है। पानी की व्यवस्था के लिए भामाशाह मुक्त हस्त से पैसा देते हैं तथा किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगती कि पैस...

Read More
फतहनगर - सनवाड

ईंटाली के अगोरिया रोड़ मोहल्ले के लोगों को 15 दिन से नहीं मिल रहा पानी

फतहनगर। शहरी क्षेत्र ही नहीं अपितु ग्रामीण इलाकों में भी पानी का संकट चल रहा है। मावली तहसील के ईंटाली गांव में अगोरिया रोड़ स्थित मोहल्ले के लोगों को पिछले 15 दिनों से पानी नहीं मिला है।लोगों का कहना है कि पहले नलों से हवा भी आती थी मगर अब तो वह भी सुनने को नहीं मिलती। ऐसे में पानी का आना तो दूर की बात हो गयी है। अगोरिया रोड स्थित नौगांव बावजी से आगे तक करीबन 20-25 उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिल रहा है। जिस पर मोहल्ले वासियों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को भी अवगत कराया मगर अभी तक पानी नहीं मिल पाया है। मोहल्ले वासियों को अंदेशा है कि अगोेरिया रोड पर भी पाइप लाइन में किसी पेड़ की जड़ हो सकती हैं। लगभग एक माह पूर्व नौगांव बाबजी के पास लाइन से भी करीब 20 फीट लंबी पेड़ की जड़ निकली। 75 वर्षीय शंकर लाल मालवीय ने बताया कि इस उम्र में पानी का मटका भरकर दूर से लाना पड़ रहा है,वहीं जैन मोहल्ले के धनराज...

Read More
फतहनगर - सनवाड

समग्र शिक्षा एवं साइट सेवर के संयुक्त तत्वावधान में किया एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

फतहनगर। शुक्रवार को मावली ब्लॉक संदर्भ कक्ष में तीन ब्लॉक के संभागियो का दृष्टि बाधित एवं अल्प दृष्टि बाधित विद्यार्थियों के अभिभावकों को एक दिवसीय सोशल एनिमेटर का प्रशिक्षण दिया गया। भीण्डर, वल्लभनगर व मावली के संभागियो ने इसमें भाग लिया। सोशल एनिमेटर के रूप में सुनील कुमार जिला परियोजना समन्वयक साइट सेवर उदयपुर ने प्रशिक्षण दिया। राज्य मॉडल संदर्भ कक्ष से भगवत प्रसाद एवं नानगराम द्वारा राज्य मॉडल संदर्भ कक्ष पर संचालित विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को देय सुविधाएं एवं उपलब्ध संसाधन व आरपीडब्लूडी एक्ट 2016 की सम्पूर्ण जानकारी संभागियो को दी। प्रशिक्षण का पंजीयन पंकज कुमार ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति ने किया। अतिथियों का स्वागत ब्लॉक संदर्भ व्यक्तियों ने किया। संभागियो को साइट सेवर द्वारा किराया भुगतान, अल्पाहार, एवं भोजन पश्चात् अपने लक्ष्य हेतु विदा किया गया। आभार व्यक्त संदर्भ व्यक्ति...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सेवानिवृत्ति पूर्व किया प्रधानाचार्य का स्वागत अभिनन्दन

फतहनगर। गुरुवार को मावली ब्लॉक के लोपड़ा गाँव में सेवा निवृत्ति पूर्व प्रधानाचार्य पन्ना लाल मेघवाल का स्वागत अभिनन्दन किया गया। गुरूवार को विद्यालय समय पश्चात् रा.उ.मा.वि. लोपड़ा नवीन विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।ग्रामवासियों, शिक्षाविद, भामाशाह नागरिकों की उपस्थिति में तिलक लगाकर, उपरणा ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर, मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर सेवा निवृत्त होने वाले पीईईओ का स्वागत अभिनन्दन किया गया। ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में सेवारत शिक्षक, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य, पीईईओ/यूसीईईओ,शा.शिक्षक,शिक्षक संघों के पदाधिकारियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों की उपस्थिति में स्वागत अभिनन्दन किया गया। 31 मई 2024 को सेवा निवृत्त होने वाले है पन्नालाल मेघवाल। सम्मान समारोह में मंचासीन अतिथियों ने सेवा निवृत्त होने वाले पन्नालाल के स्थानीय विद्यालय एवम् ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में सेवा के दोर...

Read More
फतहनगर - सनवाड

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट बेसिक/एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर शुरू

फतहनगर। जिला कलेक्टर,संयुक्त निदेशक और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर के आदेश से हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट गाइड, कब मास्टर, फ्लॉक लीडर का बेसिक/एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को महावीर जैन कॉलेज विद्यालय संस्थान कीर की चैकी भींडर में शुरू हुआ। प्रथम दिन पंजीकरण का कार्य किया गया। शिविर में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त(स्काउट)प्रदीप मेघवाल, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) चित्रलेखा शुक्ला, जिला सचिव मदन लाल वर्मा, जिला ऑर्गेनाइजर गाइड शांता वैष्णव, डाइट व्याख्याता एवं बीएसटीसी दल उदयपुर के प्रभारी गिरीश कुमार चैबीसा, जिला मुख्यालय आयुक्त (जनसंपर्क) गोपाल मेहता मेनारिया,मंत्तम बीएसटीसी महाविद्यालय के प्रभारी कृष्ण गोपाल जोशी,अरावली कॉलेज के प्रभारी लक्ष्मी लाल स्वर्णकार, पहुंचे। जिले के समस्त विद्यालयों में स्काउटिंग प्रवृत्ति का अनिवार्य...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतह एकेडमी में इंटर हाउस कॉम्पिटीशन का समापन

फतहनगर। स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में चार दिन से चल रहे इंटर हाउस कॉम्पिटीशन का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रताप,पन्ना,विवेकानंद, लक्ष्मीबाई, कल्पना एवं टैगोर हाउस के बीच शानदार प्रतिस्पर्धा देखी गई। कॉम्पिटीशन में प्रेजेंटेशन, डांस, रेप, सॉन्ग, वाद-विवाद, गेम्स, फूड स्टॉल्स आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा तीन से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान पन्ना हाउस प्रथम एवं टैगोर हाउस द्वितीय रहे। निदेशक अजय जैन ने विजेता हाउस की कप्तान प्राची तातेड एवं उपविजेता हाउस के कप्तान कृष्णपाल सिंह को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता एवं उपविजेता हाउस के सभी प्रतिभागियों को विद्यालय स्टाफ द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभी ग्रुप इंचार्ज की भूमिका अहम रही। कार्यक्रम में नि...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सनवाड़ में 72 घंटे के अंतराल में जलापूर्ति से लोग परेशान

फतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बे में भी इन दिनों पानी का संकट है। 72 घंटे के अंतराल में भी लोगों को पीने के लिए पूरा पानी मुनासिब नहीं हो रहा है। इसको लेकर कुछ लोग पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया से भी मिले तथा उनको स्थिति से अवगत कराया।बताया गया कि पालिका क्षेत्र के इस कस्बे में पानी की आपूर्ति सनवाड़ खारियावाला से हो रही है। खारिया वाला में जलदाय विभाग के 7 बोर लगे हैं जिनमें भी पानी की कमी हो चली है। इन जल स्त्रोतों से सनवाड़ में लगी टंकी को दिन में दो बार भरा जा रहा है। टंकी के जरिए 6 लाख लीटर एवं एक लाख लीटर पानी बुस्टिंक के जरिए लोगों के घरों में पहुंचाया जा रहा है फिर भी लोगों को पानी पूरा नहीं मिल रहा है। बताया गया कि वार्ड 5 में पहले फतहनगर से आपूर्ति होंती थी लेकिन जब से अण्डरपास बना है उसे सनवाड़ की लाइन से जोड़ दिया गया। ऐसे में सनवाड़ पर दोहरा भार पड़ गया तथा उपर से इन दिनों खार...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में पेयजल संकट गहराया,एक दिन के अंतराल में भी 15 मिनिट मिल रहा पानी

फतहनगर। भीषण गर्मी का दौर शुरू होने के साथ ही नगर में पेयजल संकट गहराने लगा है। नगर में एक दिन के अंतराल में जलापूर्ति की जा रही है वह भी महज 15 मिनिट के लिए। ऐसे में लोगों को पीने का पानी भी पूरा नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं गली मोहल्लों में लगी पनघट तक वाटर लेवल डाउन होने से जवाब दे गयी है। सक्षम लोग पानी के टेंकर मंगवा कर काम चला रहे हैं तो निर्धन एवं मध्यम तबके के लोग पानी के लिए परेशान हैं।जोयड़ा लाइन काफी समय से बंद पड़ीः फतहनगर को आपूर्ति करने के लिए जोयड़ा में नदी किनारे जलदाय विभाग का कुआ है। यह कुआ बड़गांव बांध से निकलने वाली नदी के किनारे होने से इसमें पानी इस वक्त पर्याप्त मात्रा में भी है लेकिन जोयड़ा से आने वाली पाइप लाइन दो वर्ष पूर्व सड़क के काम के दौरान क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसे अब तक ठीक नहीं किया गया है। वहां से इस वक्त पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में फतहनगर के ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

विद्यानिकेतन का सत्रांत समारोह सम्पन्न,प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानित

फतहनगर। सनवाड़ के विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय का सत्रांत समारोह राजेन्द्र कुमार उनिया के मुख्य आतिथ्य एवं बलवंत पाराशर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मांगीलाल बडालमिया थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया गया। तत्पश्चात स्वागत एवं परिचय स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने करवाया। मुख्य अतिथि द्वारा आशीर्वाद स्वरूप उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। संस्था प्रधान तुलसीराम लोहार ने पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के परीक्षा परिणाम की घोषणा की। पूर्व प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान सुश्री वैदेही पाराशर ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान प्रतिक सालवी ने प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान जयचंद जाट ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान मोहित रजक ने प्राप्त किया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान भव्यम शर्मा ने प्राप्त कि...

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स की नियुक्त को लेकर प्रगति बैठक हुई,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार ने सीबीईओ कार्यालय में ली बैठक,हिंदुस्तान एवं भारत स्काउट एवं गाइड दोनो के पदाधिकारी रहे मौजूद

फतहनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर उदयपुर के आदेश अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्येक बूथ पर दो-दो स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स नियुक्त किए जाने, वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिए जाने ओर उनके खाता नंबर अपडेट संबंधी कार्य को लेकर हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एवं भारत स्काउट एवं गाइड के पदाधिकारीयों की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार ने सीबीईओ कार्यालय में बैठक ली। इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला सचिव मदन लाल वर्मा ने मावली ब्लॉक के अंतर्गत हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा अभी तक पंजीकृत किए गए विद्यालय की सूची सुपुर्द की। साथ ही पंजीकृत हुए विद्यालय के हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय द्वारा जारी किए गए संबद्धता प्रमाण पत्र पर प्रति हस्ताक्षर करते हुए प्रमाण पत्र जारी किए। भारत स्काउट एंड गाइड के मावली ब्लॉक सचिव राजवीरसिंह ने प्रत्येक बूथ पर लगाए ...

Read More