भूपालसागर

विवाह समारोह में नव दंपति के आशीर्वाद स्वरुप आई राशि गौशाला में की भेंट

भूपालसागर. भूपालसागर ग्राम में एक विवाह समारोह में  नव दंपति को आशीर्वाद स्वरुप भेंट की गई राशि गौशाला में प्रदान कर  यहां के अग्रवाल परिवार ने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है. चारभुजा मंदिर  कमेटी के अध्यक्ष, व्यापार मंडल भूपालसागर के अध्यक्ष व भूपालसागर गौशाला के संरक्षक सदस्य विनोद कुमार अग्रवाल ने अपने पुत्र रितिक अग्रवाल संग ऐश्वर्या अग्रवाल के विवाह समारोह प्रीतिभोज में आने वाले खोल के लिफाफों, नगद राशि को भोज के तुरन्त पश्चात श्री गोपाल गौसेवा संस्थान भूपालसागर के सदस्यों को गौसेवा हेतु भेंट कर दी जिसमें 51250/- रुपये प्राप्त हुए। गौशाला समिति के अध्यक्ष छोगालाल तेली ने अग्रवाल परिवार का इस नई परंपरा के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अग्रवाल परिवार द्वारा इस नई रीति का चलन करने से लोगों को इस पुण्य कार्य की प्रेरणा मिलेगी तथा साथ ही कस्बे मे अनेक प्रबुद्ध जनो ने इस पहल का स्...

Read More
भूपालसागर

मछलियां पकड़ने तालाब पर गए युवक की डूबने से हुई मौत

भूपालसागर। तालाब पर मछलियां पकड़ने गए मटुनिया निवासी लोकेश भील नामक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि 2 दिन से भूपालसागर पुलिस सिविल डिफेंस टीम तालाब में शव की तलाश करवा रही थी। शव मिलने पर पुलिस उसे भूपालसागर चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। भूपालसागर थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल मय जाप्ता मौके पर मौजूद रहे। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Read More
भूपालसागर

बड़गांव बांध का पानी बह रहा है व्यर्थ, खेतों में भर जाने से गेहूं की बुवाई हो रही है प्रभावित,आने-जाने के रास्ते भी हो रहे हैं खराब

फतहनगर। मावली तहसील के बड़गांव पंचायत में बने बड़गांव बांध से निकलने वाली नहर जिसका रखरखाव सिंचाई विभाग चित्तौड़ के अंतर्गत होकर सहायक अभियंता जलदाय विभाग भोपालसागर के अधीन हैं,मगर नहर की पूर्णतया सफाई नहीं होने से पानी नहर के पास बने रास्ते पर बढ़ रहा है। वहीं नहर के पास के खेतों में पानी भरा हुआ होने से किसान गेहूं की फसल भी नहीं बो पा रहे हैं। यही नहीं ढूढ़िया पंचायत के उदाखेड़ा गांव में घनश्याम जाट ने बताया कि मांगीलाल जाट के खेत से रामेश्वर जाट के खेत के यहां तक नहर से पानी बाहर निकल रहा है। इसे बंद कर दिया जाए तो व्यक्ति आसानी से आ-जा सकते हैं। सिंचाई विभाग के जेईएन ने केवल एक ट्रिप मिट्टी डलवाई है जो अपर्याप्त हैं। घनश्याम जाट,मांगीलाल जाट,किशन लाल गाडरी, नारायण लाल जाट, जलेसिंह भाटी, रामेश्वर दास आदि किसानों ने बताया कि अधिकतर किसानों के खेतों में पानी भरा है। रास्ते पर पानी भर जाने से...

Read More
भूपालसागर

बडगांव बाध की नहर 7 नवंबर को छोडी जाएगी

आकोला। बड़गांव बांध की नहर को छोड़ने को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बडगांव बाध की नहर 7 नवंबर को छोडी जाएगी। एक रेलनी सहित चार पिलाई का पानी छोडा जाएगा। नहर की सफाई नही होने से किसानों में आक्रोश रहा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी, पुलिस विभाग भी रहे मौजूद। नहरों में पानी छोड़ने के लिए बडगांव बांध पर क्षेत्र के जल वितरण कमेटी क्षेत्र के किसान, जनप्रतिनिधियों एवं जल संसाधन विभाग अधिशाषी अभिंयता राजकुमार शर्मा, सहायक अभियंता राजु सामरिया, कनिष्ठ अभियंता प्रहलाद जाट, वरिष्ठ सहायक शंकरलाल कच्छावा व किसानों की उपस्थिति मे मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। हर वर्ष कि तरह इस वर्ष अच्छी बरसात हुई है। बडगांव बांध 25 फीट भरा है। मंगलवार बैठक म़े आम सहमति से जल वितरण किस प्रकार किया जाना है, इस संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक मे सर्व सम्मति से 7 नवंब...

Read More
भूपालसागर

हादसे में घायल युवक का अहमदाबाद में हुआ निधन

फतहनगर। बोरवेल व्यवसायी कंवरपुरा(आकोला) निवासी रतनलाल जाट के पुत्र अनिल जाट का रात्रि को अहमदाबाद में उपचार के दौरान निधन हो गया। अनिल 18 अगस्त को शाम करीब नो बजे फतहनगर से कंवरपुरा जाते समय निलोद बस स्टेण्ड से चुण्डावत खेड़ी बस स्टेण्ड के बीच सड़क हादसे का शिकार हो गया था। घायलावस्था में पहले तो उदयपुर ले जाया गया तथा बाद में उसे अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसने अंतिम सांस ली। निधन का समाचार आते ही शोक की लहर छा गयी। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। ...

Read More
भूपालसागर

कांकरवा में रविवार को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

कांकरवा(शिवपालसिंह पंवार)। जीबीएच जनरल हॉस्पिटल एवं श्री सांवरिया सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा युग पुरुष ब्रह्मालीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ महाराज गोरखपुर की स्मृति में धर्म मित्र मंडल कांकरवा मेवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को होगा। प्रातः 10 से शाम 4बजे तक चलने वाला उक्त शिविर कांकरवा रावला में लगाया जाएगा जिसमें बाल व शिशु रोग विभाग, जनरल मेडिसिन, नाक ,कान, गला रोग, नेत्र रोग ,मनोचिकित्सक विभाग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, अस्थमा रोग आदि से सम्बन्धित निःशुल्क जांच कर उपचार किया जाएगा। उक्त जानकारी जनार्दन सिंह राणावत ने दी। ...

Read More
भूपालसागर

मेवाड़ सेन समाज चोकला कमेटी: आकोला के किशन सेन नव युवक मंडल कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।

आकोला। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनिमहाराज आली में मंगलवार को मेवाड़ सेन समाज चोकला कमेटी पंच पटेलों और युवाओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मे उपस्थित जनो की सहमति से नव युवक मंडल कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर आकोला के किशनलाल सेन को सर्वसम्मति से मेवाड़ सेन समाज चोकला कमेटी की युवा कार्यकारिणी का अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष शांति लाल काकंरवा, श्याम लाल बानसेन, सचिव माधवलाल कुमाखेडा, सहसचिव कैलाश चन्द्र पांडोली,रहन माली खेड़ा, कोषाध्यक्ष माधवलाल पीपलखेडी, सहकोषाधक्ष गोपाल लाल उचनार, कैलाश चन्द्र रनावखेडा, संगठन मंत्री उदयलाल चाकुडा, शोभालाल भादसोड़ा, महामंत्री नारायण लाल करजाली, कैलाश चन्द्र बबराणा, मीडिया प्रभारी कालूलाल सोनियाणा,दयाल लोठियाणा,प्रचार मंत्री प्रकाश चन्द्र उमंड, किशनलाल चाकुडा, संचालक विनोद कुमार लेसवा,सह कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल सरोपा, किशनलाल रोलिया को बनाया...

Read More
भूपालसागर

आकोला की वड़ली माताजी के चमत्कार निराले

आकोला(नवरतन जैन) । माता रोगियों की सूनती है पूकार और पीड़ा करती है दूर प्रतियोगी परीक्षा में भी वड़ली माता का आया था प्रश्न। आकोला से मात्र एक किमी दूर रायपुरिया रोड़ पर उतर दिशा की ओर खेतों के बीच स्थित है वड़ली माताजी का देवरा जो बेहद पुराना बताया जाता है। इसकी प्राचीनता को लेकर कोई ठोस प्रमाण उपलब्ध नही है। लेकिन कहा जाता है कि पुराने जमाने में यहां विशाल बरगद का पेड़ रहा होगा जिसके नाम पर स्थान को वड़ली माताजी कहा जाने लगा होगा। इस बारे में देश के प्रसिद्ध इतिहासकार व मूलतः आकोला के रहने वाले डॉ श्रीकृष्ण जुगनू जी का कहना है कि देवियों के नामकरण पेड़ों के नाम से ही हुएं हैं, जैसे उदाहरण के तौर पर आम से आमज माता। हालांकि अब वड़ली माताजी के स्थान पर बरगद का पेड़ नही है। कुछ साल पहले तक यह स्थान जर्जर अवस्था में था। वर्तमान में देवरा ठीक ठाक हालत में है हालांकि देवरे पर छत नही है। देवर...

Read More
भूपालसागर

मेनारिया भूपालसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष नियुक्त

फतहनगर । निलोद निवासी ओमप्रकाश मेनारिया को भाजपा भूपालसागर का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है । उक्त मनोनयन भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने किया । मेनारिया के मंडल अध्यक्ष बनने पर भाजपा मावली मंडल अध्यक्ष रोशनलाल सुथार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है । मेनारिया के शुभचिंतको एवं भाजपा कार्यकर्ताओ में हर्ष की लहर है।

Read More
भूपालसागर

डबोक मंडल ने सेनानायक को दी श्रृद्वांजलि

डबोक ।देश के प्रथम तीनो सेनाओं के प्रमुख चीफ़ ऑफ डिफेंस  जनरल विपिन रावत ,उनकी धर्मपत्नी समेत सेना के अधिकारियों व जवानों का निधन राष्ट्र के लिये अपूरणीय क्षति है । भाजपा उदयपुर देहात के तत्वावधान में देश के महान सेनानायक सीडीएस जरनल विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी समेत सेना के सभी अधिकारियों के निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन डबोक मंडल द्वारा किया गया ।

Read More
भूपालसागर

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने थानाधिकारी को बांधा रक्षा सूत्र

फतहनगर। भाजपा महिला मोर्चा देाहत जिलाध्यक्ष श्रीमती रीतु अग्रवाल ने रविवार को रक्षाबंधन के अवसर पर भूपालसागर थाने पहुंच कर थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल एवं स्टाफ को राखी बांध कर मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर जिला कार्यालय मंत्री लीला सोनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजु जीनगर भी साथ थे। ...

Read More
भूपालसागर

कोरोना की जंग हारे शिक्षक तैनसिंहजी राणावत

फतहनगर। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राणावतों की सादड़ी निवासी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारी(भूपालसागर) में बतौर शारीरिक शिक्षक कार्यरत तैनसिंहजी राणावत आज कोरोना की जंग हार गए। राणावत का स्वास्थ्य खराब होने पर उदयपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था जहां वे सीरियस चल रहे थे। श्री राणावत के निधन का समाचार आते ही शिक्षा जगत में एवं राणावतों की सादड़ी सहित आसपास के गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Read More
भूपालसागर

घर में अकेली वृद्धा की हत्या कर लूटे आभूषण

http://www.Fatehnagarnews.com भूपालसागर। भूपालसागर पुलिस थाना क्षेत्र के रूपपुरा गांव में रविवार रात लुटेरों ने रात को घर में अकेली सो रही 70 वर्षीय बेवा के हाथ पैर बांधकर मुंह को तकिए से दबाकर हत्या कर दी और आभूषण लूट ले गए। सवेरे घर में कोई हलचल नहीं हुई तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पीहर पक्ष को दी। घटना की जानकारी पर कपासन पुलिस उप अधीक्षक दलपत सिंह भाटी एवं सीआई हिमांशु सिंह राजावत भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली।  

Read More
भूपालसागर

कांकरवा की बालिका इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित

फतहनगर। भूपालसागर उपखंड के ग्राम पंचायत कांकरवा के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय इंदिरा कॉलोनी कांकरवा की कक्षा 10वीं की छात्रा ममता सालवी पुश्री कमलचंद्र सालवी का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। संस्था के राकेश मीणा ने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए आधुनिक विचार इन्नोवेटिव आइडिया मांगे जाते हैं। ममता सालवी ने कोविड 19 के को लेकर मॉडल तैयार किया। बालिका का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन होने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है। ...

Read More
भूपालसागर

भारी वाहनों के गुजरने से राणवतों की सादड़ी में सर्विस लाइने टूटी

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते किए गए डायवर्जन के कारण राणावतों की सादड़ी के लोग परेशान हो गए हैं। हाइवे से गुजरने वाला ट्राफिक इन दिनों फतहनगर के बाजार से होकर गुजर रहा है। प्रताप चैराहा पर अंडरपास से अभी आवागमन शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में छोटे चार पहिया वाहन आवरीमाता शक्तिपीठ के रास्ते से मालियों के मकान के समीप अंडर पास से गुजर रहे हैं। बड़े वाहन राणावतांें की सादड़ी बस स्टॉप के समीप बने अंडरब्रिज से गुजर रहे हैं। ऐसे वाहन जो भारी होने के साथ ही छत पर अधिक ऊंचाई तक माल भरकर आ रहे हैं वे अंडरब्रिज से भी नहीं गुजर पा रहे हैं। ऐसे में ये वाहन राणावतों की सादड़ी गांव से होते हुए कांकरवा के समीप हाईवे पर निकल रहे हैं। गांव से गुजरने के कारण अब तक आधा दर्जन से भी अधिक घरों की बिजली की सर्विस लाइने एवं मीटर टूट चुके हैं। इससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान क

Read More
भूपालसागर

पारी में कार्यशाला का आयोजन

फतहनगर। निकटवर्ती पारी में कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन जागरूकता और पंचायत राज संस्थाओं की भूमिका पर ग्राम पंचायत स्तर की कार्यशाला ग्राम पंचायत पारी के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर हुई इसमें जिला संदर्भ समूह के सदस्य रानी तेली ने कोविड-19 से सुरक्षित रहने और स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ की निरंतरता कचरा का सुरक्षित निपटान, महावारी स्वस्था समेत अन्य जानकारी दी। सरपंच अंबालाल गुर्जर ग्राम विकास अधिकारी देवीलाल जाट, पंचायत सहायक रतन लाल बंजारा, स्वच्छाग्रही प्रकाश चंद गुर्जर और ग्रामीण मौजूद थे। ...

Read More
भूपालसागर

आसमान में बिखरी इन्द्र धनुषी छटा को केमरे में कैद करने लगी होड़

फतहनगर। निकटस्थ राणावतों की सादड़ी में कल शाम को आसमान में इन्द्र धनुष उभर आया। रिमझिम बौछारों एवं हरियाली के बीच उभरे इन्द्र धनुष ने ग्रामीणों का मन मोह लिया। कई लोगों ने इस मनोरम दृश्य को अपने मोबाइल के केमरे में कैद किया। इस दृश्य को कैद करने के लिए युवाओं में खासा क्रेज देखा गया। यह प्रकृति की मनोरम छटा राणावतों की सादड़ी निवासी शिक्षक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने अपने मोबाइल में कैद कर मुहैया करवाई। ...

Read More
भूपालसागर

वाणिज्य संकाय में ईशिका ने हासिल किए 92 फीसद अंक

फतहनगर(विकास चावड़ा)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्बारा सोमवार को घोषित सीनियर सेकेंडरी के वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणाम मे भूपालसागर उपखंड क्षैत्र अंतर्गत आकोला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सुश्री इशिका पुत्री ललित कुमार हीगंड ने 92ः अंक हासिल कर किए। प्रतिभावान छात्रा ईशिका के इस शानदार परीक्षा परिणाम पर आकोला कस्बे व आसपास के गांवों के लोगों ने खुशी का इजहार किया है। ईशिका बाल्यकाल से ही पढाई मे होनहार रही है। उल्लेखनीय है कि बीते शिक्षा सत्र मे अध्ययनरत विधालय मे पढाई मे अव्वल रहने वाली छात्रा ईशिका हीगंड को प्रतिकात्मक तौर पर एक दिन के लिए विधालय की प्रधानाचार्य बनाया गया तथा उसे पूरे सम्मान के साथ छात्र छात्राओं व स्टाफ की मौजूदगी मे संस्था प्रधान की कूर्सी पर बिठाया गया था.वो पल ईशिका के जीवन का बेहद ही भावुक क्षण था। ईशिका स्वयं अध्ययन के बल पर पढाई मे आग...

Read More