Home>>फतहनगर - सनवाड>>शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संयुक्त निदेशक तथा जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर सौंपा ज्ञापन
फतहनगर - सनवाड

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संयुक्त निदेशक तथा जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर सौंपा ज्ञापन

वार्ता के तुरंत बाद हाथो हाथ संयुक्त निदेशक ने कार्यवाही करते हुए 198 शिक्षकों के एमएसीपी आदेश जारी किए

फतहनगर । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला के नेतृत्व में आज संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर संभाग और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता की जिस पर लंबित पड़े एमएसीपी की मांग पर वार्ता के तुरंत बाद हाथो हाथ संयुक्त निदेशक ने कार्यवाही करते हुए 198 शिक्षकों के एमएसीपी आदेश जारी किए । जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने बताया कि वार्ता के साथी लिखित ज्ञापन दिया गया जिसमें ऑफ लाइन कार्यरत शिक्षकों का वेतन समय से दिए जाने संबंधी मांग, एमडीएम के अंतर्गत कुक कम हेल्पर के मानदेय एवं कुक कन्वर्जन राशि समय पर जारी किए जाने एवं एकमुश्त जारी किए जाने की मांग की गई, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय से अधिशेष शिक्षकों को रिक्त पद वाले नजदीकी विद्यालय में समायोजित किए जाने , शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से वेतन एवं वरिष्ठ का लाभ दिलाया जाने एवं अब तक प्राप्त हो चुके समस्त प्रकार के एसीपी एवं
एमएसपी प्रकरणों का निस्तारण किए जाने की मांग की गई। डेढ़ घंटे चली सकारात्मक वार्ता के दौरान संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन ने लंबित पड़े एमएसीपी के प्रकरनो का हाथो हाथ कार्यवाही करते हुए 198 शिक्षकों के एमएसीपी आदेश जारी किए ।
जैन ने बताया कि एसीपी के 900 प्रकरण बाकी है सभी 31मई तक निस्तारित कर दिए जाएंगे।
वरिष्ठ अध्यापक , पुस्तकालय शिक्षकों के पदोन्नति के निर्धारित तिथि तक प्राप्त सभी प्रकरण में आई आपत्ति को शामिल कर लिया है और प्रकरण निदेशालय को भेज दिये गए हैं पुस्तकालय शिक्षकों ,तृतीय श्रेणी शिक्षक की पदोन्नतियां के लिए 2021 से 2024 तक की वरिष्ठता बनानी प्रारंभ कर दी गई है, जुन के दूसरे सप्ताह में अस्थाई पात्रता के लिए आपत्ति मांगने का भरोसा दिलाया। जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया की संयुक्त निदेशक से वार्ता के बाद सभी पदाधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा से वार्ता करने उनके कार्यालय पहुंचे एवं विभिन्न समस्याओं पर वार्ता की जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार यादव ने कार्यालय में संबंधित प्रभारियों को बुलाकर उनसे जानकारी ली और समस्याओं को निराकरण का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष पुस्पेंद्र सिंह झाला, जिला सचिव वगत लाल शर्मा ,शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, कोषाध्यक्ष मंगल जैन
जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया , गिर्वा अध्यक्ष करण सिंह चौहान , बलवीर सिंह राठौड़, जगन्नाथ सिंह चुंडावत, प्रवीण कुमार जैन, दिलीप भानावत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!