फतहनगर - सनवाड

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को वितरित की एयरटेल सीम,सीम प्राप्ति से खिले चेहरे,विद्यार्थियों में खुशी की लहर

फतहनगर। मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय समग्र शिक्षा मावली से चयनित विद्यार्थियों में से आज प्रथम दिवस को 23 विद्यार्थियों को एयरटेल सीम वितरण की गई। विद्यार्थियों द्वारा विकल्प चयन के समय अपने-अपने क्षेत्र में नेटवर्क की उपलब्धता एवं अपनी-अपनी पसंद की सीम का विकल्प चयन किया गया था। जिला कार्यालय से प्राप्त सूची अनुसार मावली ब्लॉक के 176 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किये गए थे। एयरटेल सीम की सूची अनुसार 46 विद्यार्थियों को एयरटेल सीम वितरण में आज प्रथम दिवस को 23 विद्यार्थियों को एयरटेल सीम वितरित की गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार ने कार्यालय स्टाफ, शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों की उपस्थिति में एयरटेल सीम वितरण का शुभारंभ किया।एयरटेल सीम वितरण के समय प्रशासनिक अधिकारी करण सिंह राव,संदर्भ व्यक्ति पंकज जोशी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार झा, चुन्नी लाल ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर के रिहायशी इलाकें में पैंथर का मूवमेंट,दहशत में लोग

फतहनगर। फतहनगर के रिहायशी इलाकों में भी इन दिनों पैंथर का मूवमेंट देखा गया है। इससे लोग दहशत में हैं। वन विभाग के अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया गया है।अरिहंत नगर धुणी बावजी क्षेत्र निवासी डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि पिछले तीन दिनों से पैंथर का इस क्षेत्र में मूवमेंट देखा गया है। पैंथर एक दिन शाम को पौने छह बजे ही आ गया जिसके साथ दो नन्हे शावक भी थे। एक दिन रात 10.30 बजे पैंथर ने इस क्षेत्र में दस्तक दी। हालांकि अब तक किसी को अपना शिकार नहीं बनाया है लेकिन लोग दहशत में हैं तथा अंधेरा घिरने के बाद घरों से बाहर निकलना ही बंद कर दिया है। जैन ने पैंथर के मूवमेंट को लेकर वप विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया लेकिन उस वक्त बताया गया कि सारे पिंजरे गोगुन्दा में लगा रखे हैं। जैन का कहना है कि वहां पैंथर पकड़े जा चुके हैं तो अब पिंजरे फतहनगर क्षेत्र में लगाए जाएं ताकि लोगों को पैंथर के ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में काॅलेज विद्यार्थियों एवं स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित

फतहनगर। नगर के महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम की गतिविधि के क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डा.ॅ ललित कुमावत के निर्देशन में स्वच्छ भारत विषय पर निबन्ध, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में मनीष पूर्बिया (प्रथम), कोयल सेठिया (द्वितीय), ओमप्रकाश मेघवाल (तृतीय) रहे। रंगोली प्रतियोगिता में राजु कुंवर (प्रथम) कौशल्या सरगड़ा एवं खुशी मेनारिया (द्वितीय), सेजल मेनारिया एवं दिव्या मेनारिया (तृतीय) रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में कोमल मेनारिया (प्रथम), प्रतिभा जोशी (द्वितीय),कोयल सेठिया एवं मधु जोशी (तृतीय) रहे। कार्यक्रम के दौरान डाॅ. शारदा जोशी, देवेन्द्र सिंह राठौड़, रेखा मेहता, अमनाराम जयपाल, महेश चन्द्र जाट, राकेश व्यास उपस्थित रहे। इधर स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद...

Read More
फतहनगर - सनवाड

विद्या निकेतन फतहनगर के बच्चों ने एथलैटिक्स में लहराया परचम

फतहनगर। हिरण मंगरी सेक्टर-4 स्थित स्थित विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें फतहनगर विद्यानिकेतन विद्यालय के बच्चों ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।स्थानीय विद्यालय के भैया-बहनों ने सभी प्रकार की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद,भाला फेंक, बाधा रेस, आदि में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में सर्वाधिक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी भैया- बहनों को पुरस्कृत करते हुए जिला सचिव कालूलाल चैबीसा ने प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी।इन खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण पदक एवं 8 सिल्वर मेडल जीते। जिले से विजेता वाले भैया-बहिन बूंदी में 28 सितंबर को प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उक्त जानकारी स्थानीय विद्यालय के शारीरिक प्रमुख पूरणमल जीनगर ने दी। जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उदयपुर जिले के सभी विद्या नि...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मावली में मदरसे के लिए जमीन आवंटन का मामलाः स्वतःस्फूर्त बंद रहा फतहनगर का बाजार,हजारों की तादाद में लोगों ने मावली पहुंच प्रदर्शन में की शिरकत

फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली कस्बे में मदरसे की जमीन को लेकर विरोध प्रदर्शन एवं आवंटित जमीन को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रशासन के जरिए राज्य सरकार को ज्ञापन भेजे जाने के कार्यक्रम में सोमवार को नगरपालिका क्षेत्र समेत आस पास के गांवों से बड़ी तादाद में लोग मावली पहुंचे तथा धरना एवं प्रदर्शन में भाग लिया। फतहनगर में विभिन्न संगठनों के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बंद रहा। स्वतःस्फूर्त बंद के दौरान कहीं भी दुकानें नहीं खुली। बाजार में पूरे दिन विरानी छायी रही। जिन ग्रामीणों को बंद का पता नहीं था वे फतहनगर आकर भी बिना खरीददारी के अपने गांवों को लौटने को मजबूर हुए। कहीं भी चाय-पानी की थड़ी तक खुली नहीं थी। शिक्षण संस्थाओं में पहले ही अवकाश कर दिया गया। कृषि उपज मण्डी में आह्वान के चलते बंद रहा। किसान भी माल लेकर नहीं पहुंचे तथा अपना विरोध व्यक्त किया। सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने आज मदरसे...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मदरसा भूमि के विरोध में मावली स्वफूर्त बंद,कलेक्टर ने संयुक्त शासन सचिव को लिखा अनुशंसा पत्र ,चित्तौडग़ढ़ सांसद जोशी ने कहा, आवंटन होगा निरस्त

डबोक में भी दिखा बंद का असर, चाय-पानी को लोग तरसे - -प्रशासन ने एहतियातन तैनात किए थे 100 से ज्यादा जवानों का अतिरिक्त जाब्ता-उदयपुर। जिले के मावली कस्बे में आवंटित मदरसे की जमीन निरस्त करवाने की मांग पर सोमवार को आमजन का आक्रोश फूट पड़ा। सर्व समाज के आह्वान पर बंद के तहत स्थिति यह थी कि एक भी दुकान खुली नहीं दिखी। डबोक में भी बंद का असर देखने को मिला। लोग चाय-पानी तक को तरस गए। इस दौरान सर्व समाज सुबह 10 बजे पुराना बस स्टैंड पर जुटा, जहां से रैली के रूप में मुख्य चौराहा होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि मदरसे को आवंटित जमीन को निस्त कराने के लिए हर वर्ग कृत संकल्पित है। वहीं दूसरी ओर जिला कलेक्टर ने संयुक्त शासन सचिव को मावली उपखंड अधिकारी से मिली रिपोर्ट के आधार पर पत्र भेजकर आवंटन निरस...

Read More
फतहनगर - सनवाड

नवरात्रा में नए मंदिर में बिराजेंगे माता वैष्णोदेवी के भैरव,-पत्रकार संगठन जार के साथ विशेष मुलाकात में संस्थापक सेवक सुनील खत्री ने दी जानकारी 

उदयपुर, 22 सितम्बर। उदयपुर-नाथद्वारा मार्ग पर अरावली की पहाड़ी पर बिराजमान माता वैष्णोदेवी के भैरव इसी नवरात्रि में नए मंदिर में बिराजेंगे। इसके लिए कार्य जोरों पर है। साथ ही, वैष्णोदवी मंदिर परिसर में आध्यात्मिक और भक्तिमय और भी आयाम जोड़े जाएंगे।  यह जानकारी मंदिर के संस्थापक सेवक सुनील खत्री ने रविवार को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ‘जार’ के सदस्य पत्रकार साथियों के साथ चर्चा में कही। उन्होंने बताया कि भैरवनाथ के मंदिर का कार्य जारी है और इसी नवरात्रि में इसे पूरा करने का लक्ष्य है। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने सुझाव भी लिए।  सुझावों में सामने आया कि भोजनशाला की खिड़कियों से छोटे बच्चों के गिरने का खतरा हो सकता है, इसके लिए ग्रिल लगाई जानी चाहिए। इस पर उन्होंने बताया कि यह कार्य पाइपलाइन में है और शीघ्र ही हो जाएगा।  धर्मशाला और रोप-वे के सुझावों ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

वाॅलीबाल में नैनिशा दमामी का राज्य स्तर पर चयन

फतहनगर। फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतहनगर की वॉलीबॉल बालिका 17 वर्ष की टीम 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची। निदेशक अजय जैन ने बताया कि विद्यालय की नैनिशा दमामी का चयन राज्य स्तर पर किया गया। नैनिशा कक्षा-10 में अध्यनरत है। कोच गौरीशंकर कुमावत के मार्गदर्शन में टीम को तैयार किया गया। पहली बार प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए विद्यालय के तीन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। इससे पूर्व लक्ष्यराज दमामी का अंडर 14 वॉलीबॉल में एवं गरिमा राठौर का अंडर 17 कबड्डी में चयन हुआ था। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्वच्छता ही सेवा अभियानः राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय षिविर में शिविरार्थियों ने किया गौ शाला के आस पास सफाई का कार्य

फतहनगर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय षिविर के दौरान श्री महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा शनिवार को रेली एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाकर सेवा कार्य को किया गया। इस सत्र का प्रथम एक दिवसीय शिविर के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने रेली का शुभारम्भ करते हुए महाविद्यालय को प्लास्टिक मुक्त एवं कचरा मुक्त परिसर बनाने के लिये स्वयंसेवकों को शपथ दिलायी। द्वितीय चरण में सभी स्वयंसेवक महाविद्यालय परिसर से स्वच्छता का नारा लगाते हुए श्री कृष्ण महावीर गौ शाला पहुंचे जहां एन.एस.एस. प्रभारी डाॅ.शारदा जोशी के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने गौ शाला एवं आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई कर सभी प्लास्टिक थैलियाँ एवं प्लास्टिक अवशेष इकट्ठा किया जिसमें स्वयं सेवकों ने दो किलो से भी अधिक प्लास्टिक थैलियों के अवशेष इक...

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्कूली बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ

फतहनगर। सनवाड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा महाभियान में “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” की थीम पर बच्चों को स्वच्छता शपथ करवाई गई। इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने घर कचरे को पृथक करने ,अपने आस पास गंदगी न फेलाने,कचरा कचरापात्र मे ही डालने, प्लास्टिक का इस्तेमाल न किया जाए,ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाने का संदेश दिया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम और प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नगरपालिका फतेहनगर-सनवाड़ से सुश्री नेहा माहेश्वरी,सुश्री आस्था जिंदल लेखा सहायक आईआरजी वाय आदि उपस्थित थे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतेहनगर स्टेशन अमृत स्टेशन बनने की ओर अग्रसर

फतहनगर। अमृत स्टेशन योजना अंतर्गत फतेहनगर स्टेशन पर वर्तमान में मैन बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है और अब फ्लोरिंग और फिनिशिंग का कार्य जारी है। प्लेटफार्म नंबर दो पर हाई लेवल प्लेटफार्म बनकर तैयार हो गया है तथा एक 125 किलोलीटर का ओवरहेड टैंक भी बनकर तैयार है। प्लेटफार्म दो पर प्लेटफॉर्म शेल्टर बनकर तैयार हो गए हैं। प्लेटफार्म एक पर यह कार्य जारी है। शीघ्र ही सर्कुलेटिंग एरिया के विकास का कार्य भी किया जाएगा।अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत फतेहनगर स्टेशन पर 18.85 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जाएंगे जिनमें नया स्टेशन भवन, यात्री प्लेटफार्म को जोड़ने के लिए 12 मीटर चैड़ा फुट ओवर ब्रिज, विभिन्न प्लेटफार्मों को जोड़ने के लिए लिफ्ट का प्रावधान, दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग, स्टेशन पर शौचालय सुविधा, बेंच, वाटर बूथ की सुविधा प्रदान की जाएगी और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास शामिल है। उक्त जानकारी...

Read More
फतहनगर - सनवाड

अहीर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न,छात्रावास निर्माण के लिए विधायक आक्या ने की 10 लाख की अनुशंसा

फतहनगर। रविवार को अहीर समाज ने संभाग स्तरीय प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया।चित्तौड़गढ़ सैक्टर-5 गांधी नगर में विद्यानिकेतन के सामने अहीर समाज के प्रस्तावित छात्रावास स्थल पर समाज के पिछले वर्षों का आय-व्यय का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। संभाग स्तर के अहीर समाज के विभिन्न विभागों में सेवारत कर्मचारियों, समाज के पंचों, वरिष्ठ नागरिकों, प्रतिभाओं, समाज के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित अहीर समाज के युवाओं के समक्ष छात्रावास का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। चित्तौड़गढ़ के विधायक द्वारा दस लाख रूपये छात्रावास निर्माण में स्वीकृति की अनुशंसा की गई एवं विधायक का आभार व्यक्त किया गया। अतिथियों का एवं प्रतिभाओं का स्वागत चित्तौड़गढ़ जिले के अहीर समाज के सदस्यों द्वारा किया गया। देवीपुरा, जालमपुरा, सांवता, मरमी,हिराखेड़ी, अडाणा, आलोद, फाचर अहिरान, जोजरों का खेड़ा, भटवाड़ा खुर्द, रामाखेड़ा, ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सनवाड़ विद्यानिकेतन का मातृ सम्मेलन,संस्कारित मां बालक को संस्कारवान बना सकती हैः श्रीमती चाष्टा

फतहनगर। विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय सनवाड़ में शनिवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संकुल प्रमुख सुरेश कुमार आमेटा एवं मुख्य अतिथि श्रीमती मधुबाला चाष्टा थी जबकि अध्यक्षता सचिव बलवंत कुमार पाराशर ने की।मातृ सम्मेलन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती मधुबाला चाष्टा ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का एक बहुत बड़ा उद्देश्य है कि माता आत्मिक और वैचारिक रूप से अपने कर्मो के प्रति जागृत हो पाए क्योंकि एक माँ जो बच्चे की पहली प्रथम गुरु होती है, प्रथम मित्र भी होती है। इसलिए माँ की जिम्मेदारी अपनी संतान के प्रति बहुत महत्वपूर्ण होती है। उन्होने कहा कि एक माँ गान्धारी भी थी जिसने दुर्योधन को जन्म दिया। रावण को जन्म देने वाली भी एक माँ ही थी, लेकिन क्या समाज में आज उनका सम्मान किया जाता है। आज भी जब इनका नाम आता है तो हम कहते है कैसी मां रही होगी जिस...

Read More
फतहनगर - सनवाड

राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) की 10 उपशाखाओं के चुनाव रविवार को,चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक किए नियुक्त

फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) की उदयपुर जिले की 10 उपशाखाओं के निर्वाचन की प्रक्रिया रविवार को होगी। संघ के जिला निर्वाचन अधिकारी रमेशचन्द्र पुरोहित ने इसके लिए कार्यक्रम जारी करते हुए चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। तय कार्यक्रमानुसार भीण्डर उप शाखा का चुनाव महात्मा गांधी विद्यालय चांदपोल में होगा जहां के लिए अर्जुनसिंह चुण्डावत चुनाव अधिकारी एवं अर्जुनसिंह झाला पर्यवेक्षक होंगे। उदयपुर नगर अ के चुनाव महात्मा गांधी विद्यालय धानमण्डी में चुनाव अधिकारी दिनेश कच्छी एवं पर्यवेक्षक वगतलाल शर्मा के निर्देशन में होंगे। इसी प्रकार से गिर्वा उपशाखा के चुनाव सेक्टर 4 में संघ के निर्माणाधीन भवन में चुनाव अधिकारी हरिप्रसाद चैबीसा एवं पर्यवेक्षक मंगल कुमार जैन के सानिध्य में सम्पन्न किए जाऐंगे। झाड़ौल उपशाखा के चुनाव बड़लीवाली स्कूल में चुनाव अधिकारी डाॅ.हेमन्त मेनारिया एवं प...

Read More
फतहनगर - सनवाड

जिला स्तरीय बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में मेजबान ईंटाली का रहा दबदबा,106 टीमों की 1300 बालिकाओं ने लिया भाग, 17 एवं 19 आयु वर्ग में ईंटाली ने तो 14 वर्ष में चांयला खेड़ा ने जीता खिताब

फतहनगर(शंकरलाल चावड़ा)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईंटाली के तत्वावधान में चल रही उदयपुर जिले की 68वीं छात्रा वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में ईंटाली पंचायत की टीमों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए 14,17 एवं 19 वर्ष के खिताब अपने नाम किए।14 वर्ष आयु वर्ग में ईंटाली पंचायत के चांयला खेड़ा की टीम लगातार छठी बार फाइनल में पहुंची तथा 5वीं बार भी विजेता बनी। 14 वर्ष आयु वर्ग में ईंटाली ने कोई टीम नहीं उतारी तथा इसी पंचायत के चायला खेड़ा की टीम अव्वल रही। खास बात यह है कि ईंटाली की दोनों वर्गों की टीम में भी चायला खेड़ा गांव की बालिकाएं ही है जो ईंटाली स्कूल में अध्ययनरत हैं। इसी प्रकार से 17 वर्ष के वर्ग में भी मेजबान ईंटाली की टीम ने चैथी बार फाइनल मुकाबला जीता। 19 वर्ष आयु वर्ग में पिछले वर्ष ईंटाली की टीम उप विजेता रही थी लेकिन इस बार यहां की टीम विजेता ब...

Read More
फतहनगर - सनवाड

उदाखेड़ा में किया सामूहिक उद्यापन

फतहनगर। मावली तहसील के ढूंढिया पंचायत क्षेत्र स्थित उदाखेड़ा में अनंत चतुर्दशी का सामूहिक उद्यापन आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के तहत भगवान के वेवाण के साथ में कलश यात्रा निकाली गई जो गांव के मुख्य मंदिर चारभुजानाथ के मंदिर से प्रारंभ होकर डीजे की धुन पर विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ हवन के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय के पास पहुंचे जहां पर पंच कुंडीय यज्ञशाला में 65 व्रतधारियों ने जोड़े सहित यज्ञ हवन किया। भगवान की कथा सुनी। यज्ञ हवन करने वाले हिंगवाणिया के पंडित राहुल जोशी, सादड़ी के पं.जगदीश पुष्करणा, मधुसूदन पारीक,पंडित किशन पालीवाल ने विधि विधान से अनंत चतुर्दशी का उद्यापन करवाया। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

विद्याभारती विद्यालयों की प्रान्तीय खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न

फतहनगर। यहां के विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को प्रान्त स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव कालूराम चैबीसा थे जबकि अध्यक्षता विद्याभारती चित्तौड़ प्रांत के खेल सह संयोजक नरेश पाटीदार ने एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र संयोजक निखिल खंडेलवाल थे। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल रेगर अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रांत खेल सह संयोजक नरेश पाटीदार ने प्रस्तुत किया।नरेश पाटीदार ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेल का महत्व बताया एवं एवं विद्या भारती एस.जी.एफआई.के माध्यम से किस प्रकार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलकूद में भाग लेती है। इस विषय पर प्रकाश डाला। जिला सचिव कालू लाल चैबीसा ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेल में अग्रणी रहते हुए अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ ब...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मावली व फतहनगर में पीएम सूर्य घर योजना का कैंप कल

फतहनगर। पीएम सूर्य घर योजना के तहत शुक्रवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक सहायक अभियंता कार्यालय अजमेर विद्युत वितरण निगम मावली मे एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 केवी फतेहनगर जीएसएस पर योजना का शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें रूफटॉप सोलर की कार्य प्रणाली का प्रदर्शन, योजना के लाभ, लोन सुविधा एवं रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी जाएगी। मौके पर तुरंत रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। ऐसे उपभोक्ता जिनका मासिक औसत उपभोग 300 यूनिट से ज्यादा है वो जरूर इस कैंप मे आवे तथा सोलर ऊर्जा से होने वाले लाभ की जानकारी अवश्य लेवे। सोलर पैनल लगाने मे हुए खर्च को 3 से 5 साल मे ही वापस वसूला जा सकता है। यह जानकारी सहायक अभियंता मावली ने दी। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

राजकीय महाविद्यालय मे दिवेर विजय दिवस का किया आयोजन

मावली। बुधवार को स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में दिवेर विजय दिवस का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती भारती चैहान ने महाराणा प्रताप की ताम्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. पीनल जैन ने महाराणा प्रताप के जीवन संघर्ष को रेखांकित किया। डॉ. जैन ने महाराणा प्रताप के जीवन से संबंधित पाथल और पीथल कविता का वचन कर महाराणा प्रताप के संघर्ष को व्याख्यायित किया। उसके बाद उन्होंने हल्दीघाटी संघर्ष के बारे में बच्चों को परिचित कराया तथा दिवेर युद्ध के बारे में विस्तार से परिचय देते हुए उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप को हम एक कम साहसी योद्धा के रूप में वर्णित पाते हैं, जबकि महाराणा प्रताप स्वतंत्रता के संघर्ष में न केवल सबसे बड़े योद्धा थे बल्कि सबसे बड़े विजेता भी थे। उन्होंने स्थापित किया कि महाराणा प्रताप यदि पराजित योद्धा होते, जै...

Read More
फतहनगर - सनवाड

ईंटाली में बालिकाओं की जिला खो.खो प्रतियोगिता का हुआ आगाज, 108 टीमे ले रही भाग,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने कहा खेलों के माध्यम से बनाएँ सशक्त राष्ट्र

फतहनगर। मावली ब्लॉक के ईंटाली में बालिकाओं की 68वीं जिला स्तरीय खो.खो प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने खिलाड़ी छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम खेल को खेल की भावना से खेलते हुए साहचर्य की भावना विकसित करें। उन्होने कहा कि देश प्रेम की हमारे मन में भावना रहें। देश तभी आगे बढ़ेगा जब बच्चे आगे आऐंगे। देश हमारे लिए सब कुछ हैं। मिलजुल कर प्रयत्न करें तथा हिंदुस्तान को शक्तिशाली राष्ट्र बनाएं। चपलोत ने खेल के साथ.साथ बच्चों को पढ़ने के लिए भी एक श्लोक के माध्यम से प्रेरित किया।चार दिवसीय इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार ने की जबकि विधानसभा प्रभारी कृष्ण गोपाल पालीवालए पूर्व विधायक दलीचंद डांगीए भाजपा डबोक मंडल अध्यक्ष जीवन सिंह रावए भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह आसोल...

Read More