बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को वितरित की एयरटेल सीम,सीम प्राप्ति से खिले चेहरे,विद्यार्थियों में खुशी की लहर
फतहनगर। मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय समग्र शिक्षा मावली से चयनित विद्यार्थियों में से आज प्रथम दिवस को 23 विद्यार्थियों को एयरटेल सीम वितरण की गई। विद्यार्थियों द्वारा विकल्प चयन के समय अपने-अपने क्षेत्र में नेटवर्क की उपलब्धता एवं अपनी-अपनी पसंद की सीम का विकल्प चयन किया गया था। जिला कार्यालय से प्राप्त सूची अनुसार मावली ब्लॉक के 176 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किये गए थे। एयरटेल सीम की सूची अनुसार 46 विद्यार्थियों को एयरटेल सीम वितरण में आज प्रथम दिवस को 23 विद्यार्थियों को एयरटेल सीम वितरित की गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार ने कार्यालय स्टाफ, शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों की उपस्थिति में एयरटेल सीम वितरण का शुभारंभ किया।एयरटेल सीम वितरण के समय प्रशासनिक अधिकारी करण सिंह राव,संदर्भ व्यक्ति पंकज जोशी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार झा, चुन्नी लाल ...
Read More