फतहनगर - सनवाड

प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करें:कमल नाथ

https://www.fatehnagarnews.com BHOPAL मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने एवं इस संबंध में सभी ज़रूरी क़दम उठाने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं। श्री नाथ ने सूरत में एक कोचिंग संस्थान में हुई आगजनी की दु:खद घटना और उसमें हुई जनहानि के संदर्भ में यह निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में उठाये गये सभी क़दमों और व्यवस्थाओं की रिपोर्ट 15 दिन में प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मुख्य सचिव से कहा है कि सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित करें कि वे अपने जिले में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों को सूचीबद्ध कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कोचिंग संचालकों की बैठक कर सुरक्षा के आवश्यक मापदंड बनाये जायें। साथ ही इन संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या और उसके आध

Read More
फतहनगर - सनवाड

विहिप-बजरंग दल ने मनाया विजयोत्सव

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। फतहनगर-सनवाड़ नगरपालिका क्षेत्र मे भाजपा प्रत्याशी सी.पी.जोशी की जीत को लेकर विहिप व बजरंग दल द्वारा ध्वज फहराकर विजयोत्सव मनाया गया। उत्साही युवाओं ने एक दूसरे को बधाई दी और भव्य आतिशबाजी कर हिन्दु आतंकवाद कहने वालो को करारा जवाब दिया तथा प्रण लिया की भविष्य में मोदी की विचारधारा पर ही चलेंगे। जो जिस भाषा मे समझे उसको उसी भाषा में जवाब दिया जायेः- विजयोत्सव के अवसर पर उपस्थित युवाओं मे विहीप बजरंग दल से दीपक पालीवाल,महेन्द्र कुमावत, भुवनेशपुरी गोस्वामी, गौरव पालीवाल, नितेश वैष्णव, प्रकाश रेगर, अंकुश बंसल, संजय सोनी, राहुल चावडा, सिद्धार्थ टेलर और भाजपा से हेमेन्द्र सिंह, भावेश गोयल, पार्षद मुकेश खटीक,गोवर्धन सोनी,पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनिल डांगी ,पंकज सेन, दीपक अग्रवाल, लोकेश आचार्य,रतन गाडरी, मनीष पालीवाल, लकी आचार्य, सुरेश टेलर, जगदीश पुरोहित, संत

Read More
फतहनगर - सनवाड

मावली विधानसभाः चुनाव दर चुनाव फासला बढ़ता गया

https://www.fatehnagarnews.com लोकसभा चुनाव ने लिखी नई इबारत फतहनगर। मावली विधानसभा के लोगों ने इस मर्तबा लोकसभा चुनाव के दौरान इतिहास रच दिया। यहां चुनाव दर चुनाव जीत-हार का फासला इतना बढ़ गया कि विरोधियों को भी समझ में नहीं आ रहा। बात करें मावली विधानसभा क्षेत्र की जहां पूर्व विधायक दलीचंद डांगी अपने समय में कांग्रेस के पुष्करलाल डांगी से करीब 23 हजार मतों से विजयी हुए थे। पिछले दिनों सम्पन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा के धर्मनारायण जोशी कांग्रेस के पुष्करलाल डांगी से 28500 मतों से विजयी हुए जबकि सांसद के चुनावों के दौरान मतदाताओं की इतनी मान मनोव्वल भी नहीं हुई लेकिन फिर भी भाजपा के सी.पी.जोशी को मावली विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक लीड 97हजार मतों की मिल गयी। विधानसभा चुनावों के मुकाबले तीन गुना अधिक मत मिलना सभी के लिए आश्चर्य से कम नहीं है। कांग्रेस के लोगों को तो यह समझ में ही नहीं आ र

Read More
फतहनगर - सनवाड

कीर्तन की है रात बाबा आज थ्हाने आणो है ………खाटू श्याम मंदिर की हुबहु प्रतिकृति का, सजा है श्याम दरबार

https://www.fatehnagarnews.com रजत स्वर्ण द्वार नंगाडे स्वर्णकलष स्वर्ण ध्वजा होगी शोभायमान खाटू के गणेष बाके बिहारी सालासर हनुमान प्रभु श्याम की हुबहु बिराजेगें दरबार में श्याम दरबार ने लिया भव्य आकार यहां भक्तो के सपने होगें साकार स्वर्णिम रजत आभा लिये अलौकिक अद्भुत परलौकिक सजेगा श्याम दरबार श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल का 6वां जागरण महामहौत्सव आज टाउनहॉल खाटू श्याम संध्या आज भक्तो को रहता इसका इंतजार उदयपुर। 25 मई । आज रात्रि सवा आठ बजे धर्म नगरी उदयपुर के टाउनहॉल प्रांगण में विशाल एवं भव्यतम बहुमंजिले मंदिर नुमा मंच पर श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट का छठा अखिल भारतीय श्याम जागरण महा महौत्सव का शुभारंभ स्वःप्रज्जवलित अखण्ड जोत गणेश श्याम हनुमान स्तुति महाआरती से हो प्रभु इच्छा तक चलेगा। तैयारियां अंतिम चरण में । पूरा प्रांगण खाटू नगर के खाटू धाम मंदिर की प्रतिकृति पर हुबहु रू

Read More
फतहनगर - सनवाड

गाय दुधारू पशु नही,वह सम्पूर्ण जगत की माता है – साध्वी अखिलेश्वरी दीदी,

https://www.fatehnagarnews.com 🔴 जहाँ गोमाता , गीता व तुलसी का वास है वहा स्वयं गोपाल का निवास 🔴 आवश्यकता से अधिक संग्रहित वस्तु आपकी नही है आमेट (AMET) 25 मई, ग्राम आईडाणा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में व्यास पीठ से साध्वी अखिलेश्वरी ने कथा के पाँचवे दिन कहा कि गाय दुधारू पशु नहीं , वह सम्पूर्ण जगत की माता है।गौ सेवा के लिए स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने बालक रूप में जन्म लेकर अपनी बाल लीलाओं में गौसेवा को उच्च स्थान दिया । साथ ही सबको प्रेम व समर्पण व सहयोग देकर सबकीआवश्यकताओं की पूर्ति भी की वही माखनचोर बन कर यह सन्देश भी दिया कि आवश्यकता से अधिक संग्रहित वस्तु आपकी नही है उसे जरूरत मन्दो में बांट दीजिए, जिससे मन की संतुष्टि शांति मिलेगी । साध्वी ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन नामकरण संस्कार से किया। नंदबाबा ने जब भगवान के जन्म की प्रसन्नता में बड़ा उत्सव करना

Read More
फतहनगर - सनवाड

राजस्थान से इन्हें मिल सकता है केबिनेट में स्थान

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। भाजपा नीत एनडीए को 351 सीटें मिलने के बाद एवं राजस्थान में सभी 25 सीटों पर भारी जीत से कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश को कई अहम मंत्रालय मिल सकते हें। निवर्तमान मंत्रिमण्डल में गजेन्द्रसिंह शेखावत,,राज्यवर्द्धनसिंह राठौड़ केबिनेट मंत्री हैं। दोनों को पुनः जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है वहीं दिया कुमारी,सी.पी.जोशी,हनुमान बेनीवाल को भी स्थान मिल सकता है। सी.पी.जोशी राजस्थान में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले सांसद रहे हैं। जोशी की जीत भी राजस्थान में दूसरी सबसे बड़ी जीत रही है। जोशी 5लाख 74हजार मतों से विजयी हुए हैं। श्रेष्ठ सांसदों में शुमार सी.पी. के मंत्री पद को लेकर क्षेत्र के लोग भी पूरी तरह से आशान्वित हैं।

Read More
फतहनगर - सनवाड

डीआरडीओ ने सफलतापूर्वक गाइडेड बम का उड़ान-परीक्षण किया 

https://www.fatehnagarnews.com Fatehnagar रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आज राजस्‍थान के पोखरण परीक्षण रेंज से एसयू-30एमकेआई विमान से 50 किलोग्राम वर्ग के इनर्शियल गाइडेड बम का उड़ान परीक्षण किया। गाइडेड बम ने सफलतापूर्वक रेंज हासिल करते हुए लक्ष्‍य पर काफी स्‍टीक रूप से निशाना लगाया। मिशन के सभी उद्देश्‍य पूरे हो गए हैं। यह प्रणाली विभिन्‍न युद्ध हथियारों को ले जाने में सक्षम है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री ने सूरत में भीषण आग दुर्घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया   

https://www.fatehnagarnews.com DELHI प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत में भीषण आग दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने गुजरात सरकार और स्थानीय अधिकारियों से इस त्रासदी से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सूरत में भीषण आग दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। मैंने गुजरात सरकार और स्थानीय अधिकारियों से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कहा है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

खसरा-रूबेला अभियान 22 जुलाई से शुरु

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 25 मई। राज्य सरकार द्वारा 22 जुलाई से खसरा-रुबेला अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा इस बीमारी की रोकथाम के लिए समस्त जिला कलक्टरों को राज्य स्तर की तरह जिलों में भी कोर ग्रुप का गठन करने के निर्देश दिये गए हैं। इस कोर गु्रप में सहयोगी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। कोर ग्रुप की बैठक प्रति सप्ताह शुक्रवार तक आयोजित की जाएगी ताकि समस्याओं तथा मुद्दों पर चर्चा कर उनका समाधान किया जा सके। राज्य सरकार द्वारा जिले के काजी अथवा प्रमुख इमाम को भी टीकाकरण जिला टास्क फोर्स में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अभियान शुरु होने से पहले सभी सरकारी विद्यालयों में आयोजित होने वाली बाल सभाओं के दौरान खसरा-रूबेला के संबंध में जानकारी भी दी जाएगी।

Read More
फतहनगर - सनवाड

मुख्य सचिव ने बालसभाओं के आयोजन को बताया अभूतपूर्व 

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 25 मई। राज्य के मुख्य सचिव श्री डी. बी. गुप्ता ने 9 मई को प्रदेश के 65 हजार से अधिक राजकीय विद्यालयों के 50 लाख से अधिक विद्यार्थियों एवं लगभग 20 लाख अभिभावकों द्वारा सामुदायिक बालसभाओं में निभाई गई सहभागिता को अभूतपूर्व बताते हुए इसके लिए शिक्षा विभाग को ‘टीम राजस्थान’ के सहयोग से शिक्षा की नींव मजबूत बनाने और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु इस पहल की प्रशंसा की है। उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को लिखे पत्र में प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण में आयोजित सामुदायिक बालसभाओं के कदम को ऎतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि राज्य, जिला एवं रूट लेवल अधिकारी एवं कर्मचारी मिलकर शत-प्रतिशत नामांकन के साथ ही राज्य को शिक्षा क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाएं। श्री गुप्ता ने शिक्षा को सभी के लिये चिन्तन का विषय बनाये जाने पर जोर देते हुए बालसभाओं के

Read More
फतहनगर - सनवाड

पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 25 मई। भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कारों (वर्ष 2020) के लिए नामांकन प्रस्ताव ऑनलाइन माध्यम से आमन्ति्रत किए जा रहे है। जिसकी अन्तिम तिथि केन्द्र सरकार द्वारा 15 सितम्बर 2019 तय की गई है। शासन सचिव, मण्डल सचिवालय श्री राजेश शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट www.padmaawards.gov.in के माध्यम से ही किया जा सकेगा। इस वेबसाइट से निर्धारित पात्रता और मापदंड की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। इन पुरस्कारों के लिए योग्य व्यक्ति अपना नामांकन प्रस्ताव ऑनलाइन निर्धारित प्रपत्र में संबधित जिला कलेक्टर की अनुशंसा के साथ  31 अगस्त, 2019 तक जमा कर सकते है। साथ ही आवेदक को आवेदन की सॉॅफ्ट एवं हार्ड कॉपी मंत्रीमण्डल सचिवालय में भी जमा करानी होगी ताकि राज्य सरकार द्वारा अपनी अनुशंसा निर्धारित तिथि

Read More
फतहनगर - सनवाड

भगवान श्री परषुराम सर्व ब्रह्म समाज समिति एवं विप्र फाउण्डेषन के संयुक्त तत्वाधान में स्व. श्री महन्त मुरली मनोहर जी शरण शास्त्री एवं स्व. श्री भानु कुमार जी शास्त्री की स्मृति में संस्कार षिविर 26 मई से 8 जुन तक व

https://www.fatehnagarnews.com 9 जुन से 12 जुन तक ’’आवासीय संस्कार षिविर’’ दिनांक 12 जुन को गंगादषमी पर बटुको का उपनयन संस्कार उदयपुर । 24 मई, 2019। भगवान श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज एवं विप्र फाऊण्डेशन उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी दिनांक संस्कार षिविर 26 मई से 8 जुन तक व 9 जुन से 12 जुन तक ’’आवासीय संस्कार षिविर’’ दिनांक 12 जुन को गंगादषमी पर बटुको का उपनयन संस्कार होगा । इस अवसर विफा के प्रदेष अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कार षिविर उक्त तिथियों अनुसार प्रारंभ किया जा रहा है, वही इस वर्ष प्रथम बार तीन दिन का आवासीय ंसस्कार षिविर प्रारंभ किया जा रहा है जिसकें विप्र बंधुओं को इस षिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कई संस्कारों को जानने का अवसर मिलेगा । श्री शर्मा ने बताया कि इस वर्ष आगामी 12 जुन को गंगादषमी के पावन उपलक्ष में सर्वबह्म समाज

Read More
फतहनगर - सनवाड

इस शनिवार को टाउनहॉल में होगी 6वीं वार्षिक श्याम भजन संध्या

https://www.fatehnagarnews.com अलौकिक अद्भुत अविस्मरणीय बन रहा श्याम दरबार मेवाड धाम मे सजेगा खाटू धाम का ’’ष्याम दरबार’’ श्याम सज धज कर यूं बिराजेगें मेवाड धाम में भ्रम होगा आ गये खाटू धाम में ये श्याम का जादू है सर चढ के बोलेगा .......... ’’जो देखेगा दरबार निराला वो होगा किस्मत वाला’’’ उदयपुर। 23 मई । धर्मनगरी उदयपुर 25 मई शनिवार को रात्रि सवा आठ बजे से प्रभु इच्छा तक खाटू श्याम धाम के रंगो में रंग जायेगा । टाउन हॉल प्रांगण में जहां तक नजर जायेगी चहुंँओर जित देखो तेह राधे श्याम कान्हा सुदामा की छवि धारण किये बाल गोपाल युवक युवतियां विचरण करते नाचते गाते झुमते लहराते नजर आयेगें । रात के 11 बजते बजते तो यह बाल कलाकार पुरे जोष उमंग उर्जा से लबरेज हो विषाल ’’भव्य निषान यात्रा’’ को विषेष आकर्षण के रूप में प्रस्तुत करेगें । ट्रस्टियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ वेषभुषा नृत्य करने वालो को चयनित कर

Read More
फतहनगर - सनवाड

सी.पी.जोशी की जीत पर मनाया जश्न

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। केन्द्र में पुनः भाजपा नीत एनडीए की वापसी एवं चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से सी.पी.जोशी के दुबारा भारी मतों से विजयी होने से प्रफुल्लित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज शाम जीत का जश्न आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण के साथ मनाया। मैन चौराहा पर आतिशबाजी एवं मोदी के समर्थन में नारेबाजी की गई। इस मौके पर विधायक धर्मनारायण जोशी,विधानसभा संयोजक दिनेश कावड़िया,पालिकाध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी,उपाध्यक्ष राजेश चपलोत,भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेशचन्द्र सोनी,महामंत्री अशोक मोर,पूर्व नेता प्रतिपक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,वरिष्ठ नेता कल्याणसिंह पोखरना,जिला मंत्री रीतु अग्रवाल,सचिन खटीक,पार्षद नीतिन सेठिया,मुकेश खटीक,रामदेव खटीक,राधेश्याम बागला,अमित बंसल,संतोष प्रजापत,अभिषेक अग्रवाल,विनोद धर्मावत,लोकेश आचार्य,शैलेष मीणा समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

शिवपुरी गोस्वामी को पितृ शोक

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। पत्रकार शिवपुरी गोस्वामी के पिता गोवर्धनपुरी गोस्वामी का बुधवार को निधन हो गया। गोस्वामी की अंतिम यात्रा बुधवार शाम को निकाली गयी। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने शिकरत की। दिवंगत पुरी बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उठावणा शुक्रवार सायं 4.15 बजे उनके निवास स्थान पर रखा गया है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

12वीं कला परीक्षा परिणामः सरकारी स्कूलों का सुधरा परीक्षा परिणाम

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम इस मर्तबा बेहतरीन रहा। घोषित परिणामों के अनुसार महुड़ा,लोपड़ा,साकरिया खेड़ी,लदानी,बडियार,सांगवा, बांसलिया,जेवाणा,आसोलिया की मादड़ी,फलीचड़ा,बालिका मावली,बालिका सनवाड़ का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जबकि रा.उ.मा.वि.चंगेड़ी का 88.23 एवं मोरठ का 85.71 प्रतिशत रहा। चंगेड़ी के परीक्षा परिणाम में 11 प्रथम श्रेणी एवं 4 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जबकि दो बालिकाएं पूरक रही। इस तरह गुणात्मक दृष्टि से चंगेड़ी का परिणाम बेहतर रहा।

Read More
फतहनगर - सनवाड

लोकसभा चुनावः2019 मतगणना का काम शुरूः शुरूआती रूझानो में भाजपा को मिली बढ़त

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। लोकसभा 2019 के चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए हैं तथा शुरूआती रूझानों में भाजपा नीत एनडीए ने बढ़त बना ली है।

Read More