फतहनगर - सनवाड

मावली से उदयपुर के मध्य प्राईमरी ट्रोमा सेन्टर स्थापना की स्वीकृति जाँच के पश्चातः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

फतहनगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि वर्ष 2020-21 व 2021-22 में समर्पित सड़क सुरक्षा कोष से राज्य में 40 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रोमा सेन्टर स्थापित करने की घोषणा की गई थी। जिनमें से 74 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्राईमरी ट्रोमा सेन्टरों पर सिविल कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मावली से उदयपुर के मध्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्राईमरी ट्रोमा सेन्टर स्थापित करने के लिए पहले जाँच व परीक्षण करने के बाद आवश्यकतानुसार स्वीकृति दी जाएगी। चिकित्सा मंत्री प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक श्री धर्मनारायण जोशी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में 40 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में से 39 सामुदायिक स्वा...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर क्षेत्र में तेजी से पांव पसार रहा आई फ्लू,ऐसे करें बचाव

फतहनगर। आई फ्लू फतहनगर में तेजी से पांव पसार रहा है। बच्चों से लेकर युवाओं तक में यह फ्लू हो रहा है। सम्पर्क के जरिए पांव पसार रहीं इस बीमारी के अस्पताल में भी मरीज बढ़ चले हैं। नगर के राजकीय चिकित्सालय में सोमवार को 360 का ओपीडी था जिसमें से 60 मरीज आई फ्लू के पाए गए। चिकित्सकों का मानना है कि यह फ्लू पांच-सात दिन परवान पर रहेगा तथा धीरे-धीरे कम हो जाएगा।डाॅ. विजय जैन ने आई फ्लू को लेकर कहा है कि आई फ्लू को कंजेक्टिवाइटिस या पिंक आई भी कहते है।आई फ्लू के लक्षण -आंखों का लाल होना,आंखों में कीचड़ आना,आंखों से पानी बहना,आंखों में जलन होना,आंखों का चिपकना आदि हैं।बचाव के लिए क्या करें- चश्मे का उपयोग करें या अपने हाथों को आंखों पर बार-बार ना लगाएं। आंखों को साफ पानी से धोएं या सूती कपड़े से साफ करे और किसी भी आई फ्लू वाले मरीज के ज्यादा पास ना जाएं। टीवी एवम मोबाइल का कम से कम उपयोग करे या ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

जोशी की मांग पर मंत्री का आश्वासन,फतहनगर में खुलेगा ट्रोमा सेंटर

उदयपुर, 24 जुलाई। चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने आज कहा कि फतहनगर में इसी वर्ष ट्रोमा सेंटर स्वीकृत होगा।मंत्री मीणा ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। जोशी ने कहा कि फतहनगर में ट्रोमा भवन पहले ही बना हुआ है, उसमें ट्रोमा सेंटर स्वीकृत होना चाहिये। मंत्री मीणा ने कहा सरकार मामले की जानकारी करके इसी वर्ष स्वीकृति देगी। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

हरियाली अमावस्या पर किया हरियाले हिण्डोलने का विशिष्ट मनोरथ

फतहनगर। यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में सोमवार को हरियाली अमावस्या पर हरियाले हिण्डोलने का मनोरथ किया गया। मनोरथ का आयोजन एकादशी से ही शुरू हो गया था। आज हरियाली अमावस्या होने से ठाकुरजी को नवनीत प्रियाजी के संग फूल पत्तियों से बनाए गए मनमोहक हिण्डोलने में विराजित किया गया। आज दिनभर इस विशेष मनोरथ को लेकर मंदिर में भक्तों द्वारा तैयारी की गई। मंदिर के गर्भगृह के सामने ही आयोजित इस मनोरथ के तहत ठाकुरजी को स्वर्णाभूषण धराए गए। गुलाब के पुष्पों के बीच विराजित ठाकुरजी एवं नवनीत प्रियाजी का मनमोहक श्रृंगार किया गया। ठाकुरजी के मुख पर बांसुरी,हाथों में शंख,चक्र एवं गदा तथा सिर पर स्वर्ण मुकुट धराया गया। ठीक इसके सामने ही मंदिर परिसर में गौ चारण का दृश्य भी दर्शाया गया। शाम सवा सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर के कपाट खोले गए। कीर्तनकारों द्वारा साज बाज के साथ कीर्तन किया गया। महिला मण्ड...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सोमवती अमावस्या पर शिवालयों में रही भोले के भक्तों की भीड़

फतहनगर। 47 वर्ष बाद ऐसा योग बना है कि सोमवती अमावस्या व हरियाली अमावस्या एक ही दिन मिली है। श्रावण मास में इसका योग बना है। इस अवसर पर ईंटाली स्थित शिवालयों में और प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर नांदोली ढूंढिया में दिनभर भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर बिलपत्र, केसर, चंदन आदि चढ़ाया तथा पुण्य कमाया। ईंटाली निवासी मधुसूदन पारीक ने बताया कि राणेरा महादेव के स्थान पर आज आसपास के गांव ईंटाली, चांयला खेड़ा, बड़गांव, उदाखेड़ा, मन्ना खेड़ा, रोहिडा, भीला खेड़ा, कल्याणपुरा, नांदोली, ढूंढिया, वाना, बरोडिया, अगोरिया, चंदाखेड़ा, छपरा, रुंडेडा आदि गांवों से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष पहुंचे तथा महादेव के दर्शन किए। श्रावण मास के इस सोमवार फतहनगर के शिवालय भी भक्तों से आबाद रहे तथा पूजा अर्चना का दौर दिन भर चलता रहा। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

माॅडल स्कूल में 6 दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

फतहनगर। मंगलवार को माॅडल स्कूल में ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले समस्त राजकीय विद्यालयों में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का 06 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। मॉडल स्कूल मावली के नवीन परिसर में चार समूहों में एक साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रत्येक समूह में दो-दो दक्ष प्रशिक्षक शिक्षकों को पढ़ाने की नवीनतम तकनीकों को प्रोजेक्टर द्वारा एवं अनेकों उदाहरणो, प्रयोग द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। एबीएल किट कक्षा 1-2 व कक्षा 3-5 के द्वारा भी नवीन विधाओं से प्रशिक्षित किया जा रहा है। दक्ष प्रशिक्षको को उक्त प्रशिक्षण हेतु जिला एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया था। 06 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में 200 शिक्षको का लक्ष्य था। 175 शिक्षकों को प्रथम चरण में 18 से 23 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार के निर्देशन में प्रकाशचंद्र चैधरी एसीबीईओ प्रथम...

Read More
फतहनगर - सनवाड

आखिर जिदंगी की जंग हार गया अनिल गाडरी,अहमदाबाद के सिविल हाॅस्पीटल में ली अंतिम सांस

फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंगेड़ी की आठवीं कक्षा का बालक अनिल गाडरी आखिर आज जिदंगी की जंग हार ही गया। अहमदाबाद के सिविल हाॅस्पीटल में उसने अंतिम सांस ली।मंगलवार को दोपहर बाद बालक का पार्थिव शरीर चंगेड़ी गांव पहुंचने पर शोक छा गया। बालक की अंतिम यात्रा में भी जन सैलाब उमड़ पड़ा। अनिल पिता हजारीलाल गाडरी गत 10 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे उदयलाल गुर्जर के मकान की छत पर 11केवी बिजली की लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसका एक हाथ तो मौके पर ही अलग हो गया तथा वह बुरी तरह झुलसने के साथ ही अचेत हो गया था जिसे फतहनगर एवं वहां से उदयपुर तथा उदयपुर से अहमदाबाद ले जाया गया था। बालक सिविल अस्पताल में उपचाररत था जहां उसके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होती रही तथा आज उसने अंतिम सांस ली। इस मामले को लेकर दूसरे ही दिन परिजनों ने फतहनगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

हरियाली अमावस्या पर गुलाब ग्लोरी स्कूल में किया प्रतियोगिताओं का आयोजन

फतहनगर। स्थानीय विद्यालय गुलाब ग्लोरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाली अमावस्या पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए इसे ग्रीन डे के रूप में मनाया गया। नन्हे मुन्ने बालक बालिका हरे रंग के वस्त्र पहन कर आए तथा साथ ही भोजन में भी सारे व्यंजन सलाद आदि ग्रीन कलर के ही बना कर लाए। छात्र-छात्राएं कोई वृक्ष बन कर आया तो कोई आम तो कोई केले आदि। इसी के साथ विद्यालय के बालक बालिकाओं ने वृक्षारोपण करते हुए पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि जिस प्रकार अभी प्रकृति ने हरियाली चुनरी धारण कर रखी है उसी तरह से आपका जीवन हरा भरा रहे,सुंदर रहे। संस्था के डायरेक्टर सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि जैसे अभी प्रकृति हरी-भरी है उसी तरह आपके जीवन में उमंग उत्साह का भरपूर संचार रहे। आप सब सहनशीलता से सहनशक्ति की ओर सुंदर विचार के साथ आगे बढ़े कि जीवन में कोई नकार...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सिद्ध हनुमान मंदिर पर गुरू पूजन का किया आयोजन,पालिका उपाध्यक्ष सेठिया ने भी किए गुरू दर्शन

फतहनगर। हरियाली अमावस्या के अवसर पर सोमवार को गुरू पूजन एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।स्वर्ण कलश आरोहण के विशाल आयोजन के बाद पहली बार पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री मनमोहनदास महाराज, श्री राधे राधे बाबा, इंदौर का रविवार को नगर में पदार्पण हुआ जिनका आज सानिध्य, आशीर्वाद एवं गुरु पूजन का अवसर प्राप्त हुआ। रविवार को इसके तहत पाठ प्रारंभ किया गया। सोमवार को प्रातः 11 बजे महा आरती की गयी। गुरू पूजन के बाद शाम को ब्रह्मभोज किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरू दर्शनों का लाभ लेने के लिए शाम को पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया भी पहुंचे तथा गुरू का आशीर्वाद लिया। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

उदयपुर जिले में जनजाति वर्ग के किसानों को सौर ऊर्जा द्वारा सिंचाई सुविधा से जोड़ने के लिए 3 कार्यों की स्वीकृति जारी -जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री

उदयपुर. जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा के अन्तर्गत टीएसपी क्षेत्र के उदयपुर जिले में जनजाति वर्ग के 765 किसानों को सौर ऊर्जा से सिंचाई से लाभान्वित करने का लक्ष्य है। श्री बामनिया प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक श्री प्रतापलाल भील (गमेती) के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री ने कहा कि इस बजट घोषणा के अन्तर्गत टीएसपी क्षेत्र के जनजाति वर्ग के कृषकों को सौर ऊर्जा से सिंचाई के लिए योजना की घोषणा की गई थी। इस योजना के अन्तर्गत उदयपुर जिले में 3 कार्यों की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं तथा वर्तमान में कार्य प्रगतिरत है और कार्य पूर्ण होने पर कुल 253 कृषक लाभान्वित होंगे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

बोयणा में कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन, पुष्पेन्द्रसिंह राव बने अध्यक्ष

फतहनगर। मावली तहसील के बोयणा ग्राम पंचायत कांग्रेस की इकाई का गठन किया जाकर पुष्पेन्द्रसिंह राव को इकाई का अध्यक्ष बनाया गया।मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू के सानिध्य में धर्मराज बावजी देवरा परिसर आसोलियो की मादड़ी में आयोजित मीटिंग में गठन किया गया। बोयणा के चारों बूथों की कार्यकारणी बनाई गई। चारो बूथों सडिया रेल से फतह लाल भील, असोलिया की मादड़ी से भरतसिंह आमेला, बोयणा दाएं भाग से कालू सिंह राव, बोयणा बांया भाग से नाथूलाल मेघवाल को बुथ अध्यक्ष बनाया गया।बैठक में ब्लाॅक महासचिव हरिसिंह राव, ब्लॉक सचिव खुशालसिंह चुंडावत, संरक्षक रोडसिह राव, भोपाल सिंह राव,नाथूलाल मेघवाल, रूपसिंह राव, अनोपसिंह राव, भवानीसिंह राव, हमेरसिंह राव, महेंद्र सिंह राव, पूर्व सेवादल मुख्य संगठक शंकर सिंह राव, पूर्व इकाई अध्यक्ष नरपतसिंह राव, शक्ति सिंह चुंडावत, गजेंद्र सिंह राव, देवेंद्र सिंह ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

संयुक्त निदेशक शर्मा ने किया फतहनगर के उच्च माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन

फतहनगर। संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा माध्यमिक पुष्पेन्द्र शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन किया। शर्मा ने अभिभावक कमेटी एवं नगर के भामाशाहों के द्वारा करवाए जा रहे रंगरोगान एवं मरम्मत कार्य को देखा। करीब 5 लाख की लागत के इस कार्य की शर्मा ने प्रशंसा करते हुए भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय में रिक्त पड़े डेढ़ दर्जन से भी अधिक पदों की सूची शर्मा को दी गयी तथा रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया गया। शर्मा ने विभागीय कार्यवाही कर पदों को भरने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भामाशाह सत्यनारायण अग्रवाल,बिहारीलाल अग्रवाल,विनोद धर्मावत,गिरिजा मीणा, हेमलता देवड़ा,गजेन्द्रसिंह रावल,हमीदा बानु,सुनील कुमार,शैलेष पालीवाल, प्रकाश देवड़ा,ओमप्रकाश टेलर सहित विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनवारी लाल पारीक एवं स्टाफ उपस्थित था। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने किया शिक्षा बचाओ पदयात्रा का आयोजन

फतहनगर। प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मावली अ द्वारा शनिवार को दोपहर 2 बजे से मावली मुख्यालय पर शिक्षा बचाओ पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा का शुभारंभ श्री सत्यनारायण मंदिर मावली से हुआ। पदयात्रा का मुख्य बाजार, मैन चैराया होते हुए उपखंड कार्यालय के सामने समापन हुआ। संगठन के 11 सूत्री माँग पत्र में शामिल समस्याओं शिक्षकों को बीएलओ सहित गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, सभी कैडर की समय पर पदोन्नति, 3तक ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर एवं नई घोषित ओपीएस में जीपीएफ के एकाउंट नंबर जारी करवाना सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित नारों लिखी तख्तियों के साथ शिक्षक नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। चरणबद्ध आंदोलन के बावजूद भी शिक्षक समस्याओं का समाधान नही होने से अगले चरण के रूप में पदयात्रा निकालनी पड़ी। पदयात्रा का उद्देश्य शिक्षक समस्याओं के प्रति जनस...

Read More
फतहनगर - सनवाड

लघु उद्योग भारतीः कैलाश अग्रवाल अध्यक्ष, बाबूलाल उनिया सचिव,कैलाश खण्डेलवाल कोषाध्यक्ष एवं पालिका उपाध्यक्ष सेठिया बने संरक्षक

फतेहनगर। लघु उद्योगों के हितों के लिए समर्पित विश्व में लघु उद्योगों के सबसे बड़े संगठन लघु उद्योग भारती फतेहनगर इकाई के चुनाव चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा के मार्गनिर्देशन में संपन्न हुए। उदयपुर जिला अध्यक्ष मनोज जोशी तथा वरिष्ठ उद्यमी भारत सिंह ने फतेहनगर इकाई के चुनाव संपन्न कराए। सर्वसम्मति से कैलाश अग्रवाल अध्यक्ष चुने गए जबकि बाबुलाल तातेड सचिव तथा कैलाश खण्डेलवाल कोषाध्यक्ष चुने गए।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कैलाश अग्रवाल ने नितिन सेठिया को इकाई संरक्षक मनोनीत किया तथा बताया कि शीघ्र ही अपनी इकाई की संपूर्ण कार्यकारिणी मनोनीत करेंगे। साथ ही उद्योगों को हो रही विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा सरकारी विभागों से चर्चा व समन्वय हेतु समितियों का भी गठन करेंगे। उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने लघु उद्योग भारती के गठन तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश भर में 50...

Read More
फतहनगर - सनवाड

शोक संदेश:शंकुतला जी कौशिक का स्वर्गवास

अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री विष्णुदत्त जी कौशिक की धर्म पत्नी श्री प्रमोद जी,विक्रम जी,पंकज जी की भाभी ,श्री विवेक की माता जी हर्षित,अथर्व की दादी जी श्री मति शंकुतला जी का आज स्वर्गवास हो गया है . जिनकी अंतिम यात्रा दिनाक 14 जुलाई 2023 को सुबह 10 बजेनिज आवास से मोक्ष धाम को रवाना होगी. ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

पार्षद सुनील मून्दड़ा को मातृ शोक

फतहनगर। नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ के पार्षद सुनील कुमार मून्दड़ा एवं प्रमुख व्यवसायी अनिल कुमार मून्दड़ा की माताजी एवं स्व. श्यामलालजी मून्दड़ा की धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमदेवी मून्दड़ा का 12 जुलाई,2023 बुधवार को आकस्मिक देहावसान हो गया। स्वर्गीय मून्दड़ा की महाप्रयाण यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत कर उन्हें अंतिम विदाई एवं श्रद्धांजलि अपिैत की।पारिवारिक जानकारी के अनुसार उठावणा 14 जुलाई शुक्रवार को सायंकाल 4.30बजे महेश सेवा संस्थान में रखा गया है। नियमित बैठक सायं 3 से 7 बजे तक रहेगी। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सांसद सी.पी.जोशी की अनुशंसा पर वल्लभनगर को मिली एफएम स्टेशन की सौगात

फतहनगर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के उदयपुर जिले में स्थित वल्लभनगर के लिए सांसद सी.पी.जोशी की अनुशंसा पर एफएम स्टेशन की सौगात दी है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बिण्ड ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एवं नेटवर्क डेवलपमेंट स्कीम के तहत देशभर में दूरदर्शन एवं ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से प्रसारण को सुदूर गांवों तक पहुंचाने तथा उसको बढ़ाने व उसके नेटवर्क के विस्तार का कार्य कर रहा है।इसी के तहत वल्लभनगर क्षेत्र के लिए 1000 वाट का एफएम ट्रांसमीटर की स्वीकृति प्रदान की गई है, इससे वल्लभनगर व आसपास क्षेत्र में वल्लभनगर, भिंडर, कानोड, कुराबड़, मावली, फतहनगर, भूपालसागर, डूंगला आदि क्षेत्रों में बेहतर रेडियो कनेक्टिविटी की पहुंच हो सकेगी।इसके साथ ही सुदूर जनजाति व ग्रामीण अंचलों में भी समाचार, सूचना सहज पहुंच पाएगी व मनोरंजन में भी वृद्धि होग...

Read More
फतहनगर - सनवाड

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा मावली ब की बैठक संपन्न

शिक्षा बचाओ पदयात्रा को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की,उपशाखा ब की यात्रा खेमली में निकालने का निर्णयफतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा मावली ब की बैठक गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुलसीदास जी की सराय में दोपहर 1 बजे आयोजित की गई। उपशाखा ब के अध्यक्ष भीम सिंह राव की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगमी 15 जुलाई को शिक्षकों की विभिन्न 11 सूत्रीय मांगो एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर आम जनता के बीच जाने के उद्देश्य से उपशाखा स्तर पर पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पदयात्रा को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। पदयात्रा का उद्देश्य शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को आम जनता के बीच में पहुंचाना ताकि आम जनता को यह पता लग सके कि सरकार ने शिक्षकों को कई गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाकर उन्हें उन कार्यों को करने के लिए बाध्य कर रखा है और इससे श...

Read More
फतहनगर - सनवाड

ईंटाली में गुरू पूर्णिमा पर किए विविध आयोजन

फतहनगर। ईटाली गांव में भी विभिन्न देवस्थान मंदिरों में पूजा अर्चना व हवन किए गए एवं गुरुजनों का पूजन कर आशीर्वाद लिया गया। गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर में बड़े बुजुर्गों के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर हनुमान अखाड़ा पर भी पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं द्वारा महंत का पूजन कर आशीर्वाद लिया गया। चारभुजा मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं हनुमान मंदिर में दर्शनार्थी पूर्णिमा के दिन दर्शन करते रहे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

अखाड़ा मंदिर में मनाया गुरू पूर्णिमा महोत्सव

फतहनगर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को नगर के अखाड़ा मंदिर पर सुबह 8 बजे गुरू पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अखाड़ा मंदिर के महन्त शिवशंकरदास का भक्तों ने चरण वंदन कर उनसे आशीर्वाद लिया। यहां दस बजे से महा प्रसादी का कार्यक्रम भी चलता रहा। भजन मण्डली द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गयी। दिन भर गुरू भक्तों का आना जाना लगा रहा। इसी प्रकार से उदासी आश्रम एवं जनता काॅलोनी में गुरू पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ...

Read More