फतहनगर। शहरी क्षेत्र ही नहीं अपितु ग्रामीण इलाकों में भी पानी का संकट चल रहा है। मावली तहसील के ईंटाली गांव में अगोरिया रोड़ स्थित मोहल्ले के लोगों को पिछले 15 दिनों से पानी नहीं मिला है।लोगों का कहना है कि पहले नलों से हवा भी आती थी मगर अब तो वह भी सुनने को नहीं मिलती। ऐसे में पानी का आना तो दूर की बात हो गयी है। अगोरिया रोड स्थित नौगांव बावजी से आगे तक करीबन 20-25 उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिल रहा है। जिस पर मोहल्ले वासियों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को भी अवगत कराया मगर अभी तक पानी नहीं मिल पाया है। मोहल्ले वासियों को अंदेशा है कि अगोेरिया रोड पर भी पाइप लाइन में किसी पेड़ की जड़ हो सकती हैं। लगभग एक माह पूर्व नौगांव बाबजी के पास लाइन से भी करीब 20 फीट लंबी पेड़ की जड़ निकली। 75 वर्षीय शंकर लाल मालवीय ने बताया कि इस उम्र में पानी का मटका भरकर दूर से लाना पड़ रहा है,वहीं जैन मोहल्ले के धनराज...
Read MoreCategory: फतहनगर – सनवाड
फतहनगर। शुक्रवार को मावली ब्लॉक संदर्भ कक्ष में तीन ब्लॉक के संभागियो का दृष्टि बाधित एवं अल्प दृष्टि बाधित विद्यार्थियों के अभिभावकों को एक दिवसीय सोशल एनिमेटर का प्रशिक्षण दिया गया। भीण्डर, वल्लभनगर व मावली के संभागियो ने इसमें भाग लिया। सोशल एनिमेटर के रूप में सुनील कुमार जिला परियोजना समन्वयक साइट सेवर उदयपुर ने प्रशिक्षण दिया। राज्य मॉडल संदर्भ कक्ष से भगवत प्रसाद एवं नानगराम द्वारा राज्य मॉडल संदर्भ कक्ष पर संचालित विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को देय सुविधाएं एवं उपलब्ध संसाधन व आरपीडब्लूडी एक्ट 2016 की सम्पूर्ण जानकारी संभागियो को दी। प्रशिक्षण का पंजीयन पंकज कुमार ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति ने किया। अतिथियों का स्वागत ब्लॉक संदर्भ व्यक्तियों ने किया। संभागियो को साइट सेवर द्वारा किराया भुगतान, अल्पाहार, एवं भोजन पश्चात् अपने लक्ष्य हेतु विदा किया गया। आभार व्यक्त संदर्भ व्यक्ति...
Read Moreफतहनगर। गुरुवार को मावली ब्लॉक के लोपड़ा गाँव में सेवा निवृत्ति पूर्व प्रधानाचार्य पन्ना लाल मेघवाल का स्वागत अभिनन्दन किया गया। गुरूवार को विद्यालय समय पश्चात् रा.उ.मा.वि. लोपड़ा नवीन विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।ग्रामवासियों, शिक्षाविद, भामाशाह नागरिकों की उपस्थिति में तिलक लगाकर, उपरणा ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर, मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर सेवा निवृत्त होने वाले पीईईओ का स्वागत अभिनन्दन किया गया। ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में सेवारत शिक्षक, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य, पीईईओ/यूसीईईओ,शा.शिक्षक,शिक्षक संघों के पदाधिकारियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों की उपस्थिति में स्वागत अभिनन्दन किया गया। 31 मई 2024 को सेवा निवृत्त होने वाले है पन्नालाल मेघवाल। सम्मान समारोह में मंचासीन अतिथियों ने सेवा निवृत्त होने वाले पन्नालाल के स्थानीय विद्यालय एवम् ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में सेवा के दोर...
Read Moreहिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट बेसिक/एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर शुरू
फतहनगर। जिला कलेक्टर,संयुक्त निदेशक और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर के आदेश से हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट गाइड, कब मास्टर, फ्लॉक लीडर का बेसिक/एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को महावीर जैन कॉलेज विद्यालय संस्थान कीर की चैकी भींडर में शुरू हुआ। प्रथम दिन पंजीकरण का कार्य किया गया। शिविर में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त(स्काउट)प्रदीप मेघवाल, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) चित्रलेखा शुक्ला, जिला सचिव मदन लाल वर्मा, जिला ऑर्गेनाइजर गाइड शांता वैष्णव, डाइट व्याख्याता एवं बीएसटीसी दल उदयपुर के प्रभारी गिरीश कुमार चैबीसा, जिला मुख्यालय आयुक्त (जनसंपर्क) गोपाल मेहता मेनारिया,मंत्तम बीएसटीसी महाविद्यालय के प्रभारी कृष्ण गोपाल जोशी,अरावली कॉलेज के प्रभारी लक्ष्मी लाल स्वर्णकार, पहुंचे। जिले के समस्त विद्यालयों में स्काउटिंग प्रवृत्ति का अनिवार्य...
Read Moreफतहनगर। स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में चार दिन से चल रहे इंटर हाउस कॉम्पिटीशन का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रताप,पन्ना,विवेकानंद, लक्ष्मीबाई, कल्पना एवं टैगोर हाउस के बीच शानदार प्रतिस्पर्धा देखी गई। कॉम्पिटीशन में प्रेजेंटेशन, डांस, रेप, सॉन्ग, वाद-विवाद, गेम्स, फूड स्टॉल्स आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा तीन से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान पन्ना हाउस प्रथम एवं टैगोर हाउस द्वितीय रहे। निदेशक अजय जैन ने विजेता हाउस की कप्तान प्राची तातेड एवं उपविजेता हाउस के कप्तान कृष्णपाल सिंह को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता एवं उपविजेता हाउस के सभी प्रतिभागियों को विद्यालय स्टाफ द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभी ग्रुप इंचार्ज की भूमिका अहम रही। कार्यक्रम में नि...
Read Moreफतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बे में भी इन दिनों पानी का संकट है। 72 घंटे के अंतराल में भी लोगों को पीने के लिए पूरा पानी मुनासिब नहीं हो रहा है। इसको लेकर कुछ लोग पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया से भी मिले तथा उनको स्थिति से अवगत कराया।बताया गया कि पालिका क्षेत्र के इस कस्बे में पानी की आपूर्ति सनवाड़ खारियावाला से हो रही है। खारिया वाला में जलदाय विभाग के 7 बोर लगे हैं जिनमें भी पानी की कमी हो चली है। इन जल स्त्रोतों से सनवाड़ में लगी टंकी को दिन में दो बार भरा जा रहा है। टंकी के जरिए 6 लाख लीटर एवं एक लाख लीटर पानी बुस्टिंक के जरिए लोगों के घरों में पहुंचाया जा रहा है फिर भी लोगों को पानी पूरा नहीं मिल रहा है। बताया गया कि वार्ड 5 में पहले फतहनगर से आपूर्ति होंती थी लेकिन जब से अण्डरपास बना है उसे सनवाड़ की लाइन से जोड़ दिया गया। ऐसे में सनवाड़ पर दोहरा भार पड़ गया तथा उपर से इन दिनों खार...
Read Moreफतहनगर। भीषण गर्मी का दौर शुरू होने के साथ ही नगर में पेयजल संकट गहराने लगा है। नगर में एक दिन के अंतराल में जलापूर्ति की जा रही है वह भी महज 15 मिनिट के लिए। ऐसे में लोगों को पीने का पानी भी पूरा नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं गली मोहल्लों में लगी पनघट तक वाटर लेवल डाउन होने से जवाब दे गयी है। सक्षम लोग पानी के टेंकर मंगवा कर काम चला रहे हैं तो निर्धन एवं मध्यम तबके के लोग पानी के लिए परेशान हैं।जोयड़ा लाइन काफी समय से बंद पड़ीः फतहनगर को आपूर्ति करने के लिए जोयड़ा में नदी किनारे जलदाय विभाग का कुआ है। यह कुआ बड़गांव बांध से निकलने वाली नदी के किनारे होने से इसमें पानी इस वक्त पर्याप्त मात्रा में भी है लेकिन जोयड़ा से आने वाली पाइप लाइन दो वर्ष पूर्व सड़क के काम के दौरान क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसे अब तक ठीक नहीं किया गया है। वहां से इस वक्त पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में फतहनगर के ...
Read Moreफतहनगर। सनवाड़ के विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय का सत्रांत समारोह राजेन्द्र कुमार उनिया के मुख्य आतिथ्य एवं बलवंत पाराशर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मांगीलाल बडालमिया थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया गया। तत्पश्चात स्वागत एवं परिचय स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने करवाया। मुख्य अतिथि द्वारा आशीर्वाद स्वरूप उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। संस्था प्रधान तुलसीराम लोहार ने पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के परीक्षा परिणाम की घोषणा की। पूर्व प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान सुश्री वैदेही पाराशर ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान प्रतिक सालवी ने प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान जयचंद जाट ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान मोहित रजक ने प्राप्त किया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान भव्यम शर्मा ने प्राप्त कि...
Read Moreफतहनगर। हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को नगर में जुलूस समेत विभिन्न आयोजन किए गए।जुलूस प्रातः 11 बजे श्री हनुमान मंदिर, संजय कॉलोनी, इंटाली चैराहा से बैंडबाजों के साथ रवाना हुआ जो कि इंटाली चैराहा, मैन चैराहा, प्रताप चैराहा, हिमाड़िया बावजी, नीलकण्ठ महादेव मंदिर होते हुए श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुआ जहां पर महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर सिद्ध हनुमान मंदिर पर प्रातः 06.30 बजे पूजा, अर्चना, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया एवं प्रातः 08.30 बजे सामुहिक सुन्दरकाण्ड पाठ, आरती का कार्यक्रम किया गया। यहां बालाजी महाराज की प्रतिमा को रजत श्रृंगार धराया गया। मैन चैराहा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के सामने स्थित बालाजी महाराज के मंदिर पर प्रातः 6 बजे भव्य श्रृंगार,पूजा,दर्शन एवं महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। यहां भी बालाजी का विशिष्ट श्रृंगार किया...
Read Moreफतहनगर। मंदिरों में छप्पनभोग के आयोजन तो सुने हैं लेकिन गायों के लिए छप्पन भोग का आयोजन कहीं भी देखने को नहीं मिला। नगर के एक गौ भक्त ने गायों के लिए छप्पनभोग का आयोजन कर अनूठी पहल की है। यह पहल नगर की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में मंगलवार को जगदीश मून्दड़ा-मनीष मून्दड़ा परिवार की ओर से की गयी। इसके तहत विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री के थाल सजाए गए। खाद्य सामग्री के साथ ही परिवार द्वारा गौ शाला की गायों के लिए हरा चारा डाला गया एवं लापसी खिलाई गयी। मून्दड़ा परिवार की ओर से गौ शाला में लगभग 4.25 लाख की लागत का एक नवीन शेड का निर्माण कर भेंट किया गया। इस अवसर पर गौ शाला का विकास एवं काम देख कर इनके साथ आए भामाशाह मनीष-हरीश भट्टड़ द्वारा एक लाख की सहयोग राशि गौ शाला संचालकों को भेंट की। इसके अलावा परिवारजन, शुभचिन्तक व रिश्तेदारों ने भी गौ शाला में आर्थिक सहयोग दिया। गौ शाला अध्यक्ष कैलाश अग...
Read Moreफतहनगर। हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को नगर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।बजरंग मंडल श्री सिद्ध हनुमान मंदिर फतहनगर के कन्हैयालाल अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर पर प्रातः 06.30 बजे पूजा, अर्चना, आरती एवं प्रसाद वितरण होगा जबकि प्रातः 08.30 बजे सामुहिक सुन्दरकाण्ड पाठ, आरती एवं प्रसाद वितरण एवं प्रातः 11 बजे श्री हनुमान मंदिर, संजय कॉलोनी, इंटाली चैराहा से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का मार्ग इंटाली चैराहा, मैन चैराहा, प्रताप चैराहा, हिमाड़िया बावजी, नीलकण्ठ महादेव मंदिर होते हुए श्री सिद्ध हनुमान मंदिर रहेगा। दोपहर बाद 03.00 बजे शोभायात्रा समापन पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा। मैन चैराहा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के सामने स्थित बालाजी महाराज के मंदिर पर प्रातः 6 बजे भव्य श्रृंगार,पूजा,दर्शन एवं महा आरती के बाद प्रसा...
Read Moreफतहनगर। आवरीमाता शक्तिपीठ के पाटोत्सव पर रविवार को विधि विधान से ध्वज परिवर्तन किया गया। सुबह 10 बजे आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंदिर के शिखर पर ध्वज परिवर्तन किया गया। इसी स्थान पर स्थित चन्द्र मोलेश्वर महादेव मंदिर पर भी ध्वज परिवर्तन किया गया। मातेश्वरी का मनोहारी श्रृंगार किया गया तथा महाआरती पुजारी अम्बालाल,हीरालाल द्वारा की गयी। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर विकास कमेटी के अध्यक्ष घनश्यामलाल अग्रवाल,मुकुन्दसिंह राणावत,कमेटी के ललित पालीवाल,संजय गोयल,निर्मल मोर,महेश अग्रवाल,गोपाल बंसल,पं.ओम शर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल,रतनलाल मीणा समेत अन्य लोग उपस्थित थे। ...
Read Moreफतहनगर। सकल जैन समाज के तत्वावधान में रविवार को महावीर जयन्ती धूमधाम से मनाई गयी। सुबह 5 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसके बाद बैंडबाजों के साथ जुलूस निकाला गया। प्रातः 9 बजे जुलूस श्वैताम्बर जैन मंदिर बस स्टेण्ड से रवाना हुआ। इस जुलूस में पुरूष शुभ्र वेश में एवं महिलाएं चुन्दड़ परिधान में शामिल हुई। जुलूस सब्जी मण्डी,मैन चैराहा,पुराना बाजार,मैन बाजार, दिगम्बर जैन मंदिर होते हुए प्रताप चैराहा पहुंचा जहां पर महावीर इन्टरनेशनल की स्थानीय शाखा की ओर से गन्ने के रस की स्टाॅल लगी। जुलूस में शामिल लोगों ने रस पान किया। यहां मतदान अवश्य करे को लेकर भी शाखा सदस्यों ने बेनर के जरिए लोगों को जाग्रत करने का प्रयास किया। जूलूस नया बाजार होते हुए पुनः बस स्टेण्ड पहुंच कर सम्पन्न हुआ। यहां पर समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त तहसीलदार प्रभूलाल जैन थे जबकि पारितोषिक व...
Read Moreभारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा ने भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में किया सघन जनसंपर्क
फतहनगर।अनुसूचित जाति मोर्चा लोकसभा प्रभारी संजय चंदेल एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक ने मावली विधानसभा की अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्ती काली घाटी डबोक के लोगो से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में जन संपर्क किया।घर घर सम्पर्क में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाओं से मुलाकात की गई। चंदेल ने उनसे मोदी सरकार की महिलाओं को समर्पित लोक कल्याणकारी योजनाओं को साझा किया और साथ ही उन योजनाओं के लाभार्थियों से उनके अनुभव भी पूछे।साथ ही बस्तियों में नव मतदाता जो कि पहली बार अपने मत का उपयोग करेंगे उनसे मोदी की भारत के युवाओं के लिए चलाई गई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक ने आने वाली 26 तारीख पर मतदान उत्सव में सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया। साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग को मजबूत बनाने के लिए केंद्र द्वारा चलाई ...
Read Moreफतहनगर। समीपवर्ती बड़गांव पंचायत के चुंडावत खेड़ी गांव में गुरूवार को स्वीप टीम मावली द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इनमें पोस्टर प्रतियोगिता,मेहंदी प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया गया। बच्चों के हाथों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे लिखी तख्तियां एवं बैनर थे। गली मोहल्लों में बच्चों ने नारे लगाकर गांव में मतदान करने के प्रति माहौल तैयार करने में कसर नहीं रखी। स्वीप टीम सदस्य प्रेम शंकर सालवी द्वारा हाल ही लांच किए गए मतदाता जागरूक गीत को सुमधुर आवाज में सुनाकर मतदाताओं से बूथ पर जाकर मत देने के लिए अपील की। स्वीप कार्यक्रम में स्वीप मावली के टीम प्रभारी सुभाष चंद्र सुथार ने स्वीप के बारे में जानकारी दी। प्रहलाद राय बडगुजर के द्वारा दो बैलेट यूनिट के बारे में बताया और शांतिलाल मीणा ने एक मत की कीमत का...
Read Moreफतहनगर। श्री लक्ष्मीनारायण अखाड़ा मंदिर पर चल रहा नवाह्नपारायण रामायण पाठ का समापन बुधवार को राम नवमी के अवसर पर होगा।कार्यक्रम संचालक कन्हैयालाल अग्रवाल के अनुसार सामुहिक श्री नवाह्नपारायण रामायण पाठ के आठवें दिन मंगलवार को अङ्गद रावण संवाद, लक्ष्मण मुर्छा, कुंभकर्ण, मेघनाद, रावण वध, भरत हनुमान मिलन के प्रसंगों का उत्साह के साथ पाठ किया गया। पाठ में नगर के पुरुष एवं महिला पाठकों ने भक्तिमय प्रसंगों में डूबते हुए सामुहिक रूप में एक साथ बैठकर पाठ किया। पूजन, आव्हान सुबोध पाराशर द्वारा मंत्रोच्चार के साथ करवाया गया। मुख्य व्यासपीठ से आज मानस पाठक वयोवृद्ध मोहनसिंह भाटी, बाबूलाल अग्रवाल (दरीबा वाला) एवं नटवर अग्रवाल ने सस्वर पाठ करके आयोजन में सभी को अतिआनन्द प्रदान किया। विश्राम के बाद रामायण जी एवं हनुमानजी की आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। रामनवमी पर बुधवार को प्रातः 7 बजे पाठ शु...
Read Moreमतदान कार्मिकों ने किया उत्साहपूर्वक मतदान,लिया द्वितीय प्रशिक्षण में प्रायोगिक ज्ञान
फतहनगर। मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों ने मंगलवार को प्रशिक्षण स्थल श्रमजीवी महाविद्यालय,उदयपुर में बैलेट के जरिए उत्साहपूर्वक मतदान किया। मावली विधानसभा क्षेत्र में निवासरत कार्मिकों के काउंटर पर कार्मिकों ने कतारबद्ध बारी-बारी से बेलेट के जरिए मतदान किया। इन कार्मिकों ने प्रथम सत्र में सैद्धान्तिक प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा मध्यान्ह में मतदान का काम निपटाया। इसके बाद द्वितीय सत्र प्रायोगिक रहा जिसमें कार्मिकों ने मशीनों का उपयोग एवं सीलिंग की प्रक्रिया समझी। इसके बाद सभी कार्मिकों ने आॅन लाइन टेस्ट दिया। आज प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कार्मिकों को 25 तारीख को अंतिम प्रशिक्षण एवं मतदान दल में नियुक्ति के पत्र प्रदान किए गए। ...
Read Moreफतहनगर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी रविवार की देर शाम चंगेड़ी जाते वक्त फतहनगर होकर गुजरे जहां पर नाकोड़ा नगर एवं आदर्श काॅलोनी के बाशिन्दों ने भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार के नेतृत्व में स्वागत किया। सी.पी.जोशी ने अल्प समय के लिए रूक कर सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए 26 अप्रेल को मोदी सरकार के हाथ मजबूत करने हेतु अपना अमूल्य मत देने का आग्रह किया। ...
Read Moreफतहनगर। समाजसेवा में लगातार अग्रणी स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा फतहनगर एवं सकल जैन समाज नवयुवक मंडल फतहनगर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन साधना सदन, फतहनगर में किया जाएगा। कार्यक्रम में सर्वसमाज के रक्तदान करने वाले युवाओं को आमन्त्रित किया गया है। रक्तदान कार्यक्रम प्रातः 09 बजे से 03.30 बजे तक चलेगा। शाखा के अध्यक्ष अजय जैन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रक्तदान के दौरान रक्तदाता की बी.पी., ब्लडग्रुप आदि जाँच की जावेगी। रक्तदान से पहले जूस व बाद में अल्पाहार करवा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किया जावेगा। ...
Read Moreसामुहिक श्री नवाह्नपारायण रामायण पाठः सीता हरण के मार्मिक प्रसंग पर भाव विभोर हुए पाठी
फतहनगर। नगर के रामायण पाठकों की सहभागिता से श्री लक्ष्मीनारायण अखाड़ा मंदिर पर चल रहे नो दिवसीय सामुहिक श्री नवाह्नपारायण रामायण पाठ के छठें दिन रविवार को भरत मिलाप, सती अनुसूईया प्रसंग, सुतीक्ष्ण प्रेम, पंचवटी निवास, खर दूषण वध एवं सीता हरण के मार्मिक प्रसंगों का भावविभोर होते हुए पाठ किया गया। पाठ में नगर के पुरुष एवं महिला पाठकों ने करुणामय प्रसंगों में डूबते हुए सामुहिक रूप में एक साथ बैठकर पाठ का लाभ प्राप्त किया। पूजन, आव्हान सुबोध पाराशर द्वारा मंत्रोच्चार के साथ करवाया गया। मुख्य व्यासपीठ पर आज रामायण पाठक किशनपुरी एवं नटवर लाल अग्रवाल ने सुशोभित होकर सस्वर पाठ किया। आरती के बादप्रसाद का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का समापन 17 अप्रेल को होगा। कार्यक्रम अखाड़ा के महन्त शिवशंकरदास के सानिध्य में चल रहा है। ...
Read More