फतहनगर। सनवाड़ हाइवे सर्किल पर क्षतिग्रस्त सड़क लोगों को परेशान कर रही है।
सनवाड़ की ओर से आते समय सर्किल के पास ही बड़ा गढ्ढा हो गया जिसके कारण वाहनचालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश के समय पानी भर जाने के बाद तो हालात और भी खराब हो जाते हैं। वाहन चालक गढ्ढे की गहराई का अनुमान नहीं लगा सकते जिससे वाहनों को झटकों को सामना करना पड़ता है। ऐसे में वाहनों में नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। यह सड़क हाइवे ऑथोरिटी के अधीन है।
फतहनगर के मैन चौराहा से उदयपुर की ओर बाजार में सड़क का पिछले दिनों पेचवर्क किया था लेकिन इन दिनों पुनः पेचवर्क की आवश्यकता है। पिछले दिनों बारिश के कारण पेचवर्क उखड़ गया तथा पुनः पहले वाली स्थिति हो गई है। ऐसा ही प्रताप चौराहा अण्डरपास के आगे सनवाड़ की ओर भी है जहां सड़क की खराब हालत के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।