Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्वीप मेगा इवेंट्स में उपखंड अधिकारी के साथ कर्मचारियों ने हाथ पर मेहंदी रचाकर मतदाताओं को दिया जागरूकता का सन्देश
फतहनगर - सनवाड

स्वीप मेगा इवेंट्स में उपखंड अधिकारी के साथ कर्मचारियों ने हाथ पर मेहंदी रचाकर मतदाताओं को दिया जागरूकता का सन्देश

फतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बे में शनिवार को स्वीप के तहत मेगा इवेंट्स कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर थे जबकि अध्यक्षता नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्णगोपाल माली ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में चंगेड़ी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार,सनवाड़ कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेशचंद्र खटीक,शिवशंकर आमेटा,सुरेश कुमार देशबंधु,संजय गहलोत आदि उपस्थित रहे। स्वीप मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि सर्वप्रथम सभी अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया गया। समस्त विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में पोस्टर, मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया गया। प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मतदान केन्द्र पर अच्छा कार्य तथा मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान करवाने में सहयोग पर बूथ लेवल अधिकारियों,आंगनवाडी कार्यकर्ताओं,साथिन एवं कर्मचारियों को भी प्रशंसा पत्र और मोमेंटों से पुरुस्कृत किया गया। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डामोर ने मतदाताओ में जागरूकता लाने को लेकर सभी को शपथ दिलवाई और कहा कि लोकतन्त्र में आस्था बनाए रखते हुए सभी कर्मचारी अधिकारीगण ने अपने अपने हाथो पर मेहंदी से वोट देना अनिवार्य है लिखवा कर अपील की। डामोर ने बताया कि मतदान दिवस का समय प्रातः 7बजे से सांयकाल 6 तक रहेगा। 26 अप्रेल को मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान करने की मतदाताओ से उन्होने अपील की। इसी क्रम में सुरेश देशबन्धु ने कहानी,नाटक एवं संजय गेहलोत ने मोबाईल एप, वोटर हेल्पलाइन,बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान देने के लिए जागरुक किया। सुरेश टांक ने बूथ अवेयरनेस ग्रुप की जानकारी दी और महेशचंद्र विजयवर्गीय ने स्वीप शब्द के बारे मे विस्तार से बताया। इस दौरान स्वीप दल सदस्य सुभाषचंद्र सुथार,शांतिलाल मीणा,प्रहलाद बडगुर्जर, संजय रेगर, देवी काठात, उम्मेद खान, योगेश आमेटा, बीएलओ भंवरलाल तेली, छोगालाल गाडरी, मुरारीलाल मीणा, सत्यवान, गोपाल गर्ग, भगवती लाल शर्मा, किशनलाल प्रजापत, ललित वैष्णव, रामलाल, अनिल व्यास, विजय मीणा, जितेन्द्र, मोहन प्रजापत, राधा गुर्जर,लता सालवी एवं समस्त कर्मचारी,आंगनबाड़ी सदस्य, विद्यालय के बालक बालिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश टांक द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!