Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्काउट एक आंदोलन है जिसमें बच्चों से बड़ों तक में उच्च कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास किया जाता हैः नरेंद्र ओदिच्य
फतहनगर - सनवाड

स्काउट एक आंदोलन है जिसमें बच्चों से बड़ों तक में उच्च कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास किया जाता हैः नरेंद्र ओदिच्य

लूणदा के शिविर में सरकारी और निजी विद्यालयों से चयनित 250 स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण ले रहे
फतहनगर। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के द्वारा देश के किशोर वय एवं युवा बालक बालिकाओं का मानसिक ,शारीरिक एवं आध्यात्मिक विकास करके उन्हें परिवार, समाज और देश सेवा के लिए तैयार किया जाता है ताकि वे बाहरी और अस्तित्व कौशल पर मजबूती से ध्यान देने के साथ ही समाज में रचनात्मक भूमिका निभा सके। स्काउट गाइड का मूल मंत्र समाज व राष्ट्र सेवा है। स्काउट का मतलब सेवा, प्रतिबद्धता,एकता, अवसर और टीम होता है। यह एक आंदोलन है जिसमें बच्चों से बड़ों तक में उच्च कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास किया जाता है। स्काउट हमें अनुशासन के साथ लीडरशिप क्वालिटी,भाईचारा,वातावरण से तालमेल बिठाना एवम जिम्मेदार नागरिक बनाना सीखता है। सेवा कार्य अपने घर से शुरु करते हुए माता-पिता की सेवा करनी है, घर में उनके घरेलू कामों में अपना सहयोग देने से करें। स्काउट गाइड का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं की में छिपी हुई वास्तविक प्रतिभा को निखारना है। 1998 में शुरू हुए हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड में छः लाख सत्तर हजार सदस्यों ने जुड़कर नए आयाम स्थापित किया है। उक्त विचार हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राज्य सचिव और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन कमीशन के सदस्य नरेंद्र ओदिच्य ने लूणदा में जिला स्तरीय ध्रुपद एवं निपुण प्रशिक्षण शिविर में निरीक्षण के दौरान शिविर में उपस्थित स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कही । ओदिच्य ने कहा कि आज भारत के लगभग समस्त प्रदेशों में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड एवं गाइड्स बालक बालिकाओं के लिए उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। वर्ष 2001 में भारत सरकार द्वारा एवं 2015 में राज्य सरकार द्वारा इसे भारत स्काउट एवं गाइड के समानांतर मान्यता प्रदान की गई। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा हिंदुस्तान स्काउट गाइड को राजकीय माध्यमिकध् उच्च माध्यमिक के 4630 विद्यालयों में स्काउट गाइड की गतिविधियां संचालित करने हेतुआवंटित किए गए हैं ,इसके अलावा कई निजी विद्यालय एवं महाविद्यालय को भी गतिविधि से जोड़ा गया है। ओदिच्य किंजल पब्लिक स्कूल लुनदा (भींडर) में चल रहे पांच दिवसीय ध्रुवपद एवं निपुण प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण करने आए थे।
जिला सचिव मदनलाल वर्मा ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसमें जिले भर के सरकारी और निजी विद्यालयों से चयनित 250 स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिला ऑर्गेनाइजर गाइड शांता वैष्णव ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में स्काउट गाइड को स्काउटिंग नियम, प्रार्थना ,ध्वज गीत, प्रतिज्ञा, स्काउटिंग इतिहास, पायनियरिंग नोटिंग, ब्रिज, लेसिंग, हाइक ,एडवेंचर आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस अवसर पर आयोजक किंजल पब्लिक स्कूल द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्कूल के निदेशक मांगीलाल सालवी का शिविर आयोजन करने के लिए राज्य सचिव नरेंद्र ओदिच्य द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र चैबीसा, मोहनलाल मेहरिया ,सीपी रावल, प्रदीप कृष्णावत, दौलत सिंह चुंडावत, निर्भय सिंह चुंडावत, चेतन कुमार जैन ,युवराज पचोरी ,गिरीश जोशी,जिला मीडिया प्रभारी राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ एवं राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) गोपाल मेहता मेनारिया,शिविर प्रभारी जिला सचिव स्काउट एंड गाइड मदन लाल वर्मा, डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव, स्कूल शिक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष दिलीप आमेटा ,कुशाल सिंह शक्तावत, अनिल शर्मा,कुंदनसिंह अनिल स्वर्णकार , तुलसी चंडात,संपतलाल जैन, संतोष सालवी, भावना सेन, प्रियंका सेन, कविता खटीक ,खुशी ,राहुल माली सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मांगी लाल सालवी निदेशक किंजल पब्लिक स्कूल ने की। शिविर के मास्टर ट्रेनर सुनील महेश्वरी शिवराज प्रजापत कमल यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन उदय सिंह गुर्जर ने किया। आयोजक विद्यालय की ओर से आगंतुक मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!