Home>>फतहनगर - सनवाड>>सी.पी.जोशी के समर्थन में महन्त राजुदास (हनुमान गढ़ी अयोध्या) ने किया रोड़ शो
फतहनगर - सनवाड

सी.पी.जोशी के समर्थन में महन्त राजुदास (हनुमान गढ़ी अयोध्या) ने किया रोड़ शो

फतहनगर। चित्तोड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सी.पी.जोशी के समर्थन में शनिवार को महन्त राजुदास महाराज हनुमानगढ़ी अयोध्या ने रोड़ शो किया। महन्त के आज फतहनगर पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वाहन रेली के जरिए महन्त का फतहनगर एवं सनवाड़ में रोड़ शो का आयोजन किया गया जिसमें महन्त एक खुली जीप में सवार हुए तथा लोगों का अभिवादन करते हुए सी.पी.जोशी के पक्ष में मतदान कर सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने की अपील की। रोड़ शो के दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील डांगी, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संतोष प्रजापत,सचिन खटीक,दीपक गुर्जर,पूर्व मण्डल महामंत्री फूलचंद कुमावत,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन सोनी, भाविन जैन, जगदीश पुरोहित,पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश देवड़ा,विनोद चावड़ा समेत कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे। महन्त का अखाड़ा मंदिर फतहनगर पर मंदिर विकास कमेटी द्वारा जोरदार स्वगत किया गया। इस अवसर पर महन्त का मंदिर विकास कमेटी अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल,कैलाश खण्डेलवाल,मनीष पालीवाल सहित मंदिर मण्डल के सदस्यों ने उपरना पहनाकर स्वागत करते हुए महन्त का आशीर्वाद लिया। इधर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा लोकसभा प्रभारी संजय चंदेल और मोर्चा के उदयपुर देहात अध्यक्ष मुकेश खटीक ने कार्यकर्ताओं के साथ चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की अनुसूचित जाति की प्रमुख बस्तियों में प्रबुद्ध जनों से सम्पर्क किया। बैठकों के उपरांत उन्हीं बस्तियों में सभी ने सी पी जोशी के समर्थन में घर घर जा कर लोगो से संपर्क कर उनसे सीपी जोशी को लोकसभा से प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर नाहरमगरा भारतीय जनता पार्टी बूथ अध्यक्ष शोभालाल खीची, मिठालाल, खेमराज खटीक, लक्ष्मी लाल खींची, चंपालाल, शंकरलाल, राजू, निर्मल,रोशन,श्यामलाल, गोपीलाल, प्रिंस, दिनेश,भूपेश खींची, जमनालाल, जय,विशाल, करण,गोपाल,पीयूष, पूर्व वार्डपंच लक्ष्मीबाई खटीक, दुर्गा देवी, रेखा, प्रेम, ममता, नीता, सुमित्रा, सुमन, काजल, कोमल, सोनु, काकु विद्या तरुणा खटीक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!