Home>>फतहनगर - सनवाड>>शैक्षिक उन्नयन पर मंथन,चिंतन के साथ सत्रांत वाकपीठ सम्पन्नःबच्चों की नींव मजबूत करने पर अधिक फोकस की जरूरतः विधायक डांगी
फतहनगर - सनवाड

शैक्षिक उन्नयन पर मंथन,चिंतन के साथ सत्रांत वाकपीठ सम्पन्नःबच्चों की नींव मजबूत करने पर अधिक फोकस की जरूरतः विधायक डांगी

फतहनगर(शंकरलाल चावड़ा)। शैक्षिक उन्नयन को लेकर मंथन एवं चिंतन के साथ ही मंगलवार को मावली ब्लाॅक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ गीतांजलि इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज डबोक के सभागार में सम्पन्न हुई। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली विधायक पुष्करलाल डांगी थे जबकि अध्यक्षता मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जगदीशराज श्रीमाली,मावली ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गौखरू,अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रकाशचन्द्र चौधरी,शिक्षक नेता खेमराज कड़ेला,सुरेश कुमार देशबंधु,धुलीराम डांगी, गोपाल मेहता मेनारिया,गिट्स वित्त नियंत्रक बाबुलाल जांगिड़,कपिल पगारिया,श्रीमती मिथिलेश बापना आदि बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। वाक्पीठ अध्यक्ष संजय बड़ाला,सभाध्यक्ष आशा सोनी मंचासीन थे। अतिथियों के हाथों द्वीप प्रज्जवलन के बाद आकाशवाणी कलाकार मंजुला गमार द्वारा श्रीमान आपका अभिनंदन है…प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरूआत की। अतिथि स्वागत वाक्पीठ कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया। इसके बाद लोक कलाकार मंजु गमार ने राजस्थानी लोक गीतों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। शब्दों द्वारा अतिथि स्वागत सीबीईओ प्रमोद सुथार ने किया तथा राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस नवाचार को लेकर समय पर कार्य करवाने की अपेक्षा की। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पुष्करलाल डांगी ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मावली अग्रणी है। उन्होने कहा कि सभी संस्था प्रधान नीचे की कक्षाओं के बच्चों की नींव मजबूत करने पर अधिक फोकस करें तो शिक्षा के क्षेत्र में और विकास कर पाऐंगे। विद्यालयों में सुविधाओं की कमी नहीं हो इसके लिए विधायक डांगी ने हर संभाव मदद का भरोसा दिलाया। विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली ने कहा कि जिसके पास नाॅलेज पावर है वही विजेता है। हम बच्चों में इस पावर को विकसित करने में पूरे मनोयोग से लगें। अतिथियांें के हाथों आगामी दिनों सेवानिवृत्त हो रहे डाॅ.बनवारीलाल पारीक एवं पन्नालाल मेघवाल का शाॅल,सरोपा एवं अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मान किया। बनवारीलाल पारीक की पुस्तक का विमोचन किया गया। प्रतिवेदन श्रीमती इन्दु हाड़ा ने प्रस्तुत किया। वाक्पीठ की निवर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। समापन से पूर्व सुबह डाॅ.हर्षिता श्रीमाली ने नई शिक्षा नीति को लेकर वार्ता प्रस्तुत की। डाॅ.राजीव पाण्डेय,डाॅ.अभय मेहता आदि ने भी माॅटीवेशनल वार्ताएं प्रस्तुत की। सूचना का अधिकार अधिनियम समेत अन्य अधिनियम की जानकारी एडवोकेट मिथिलेश पगारिया ने दी। राजवीर चौधरी ने स्काउट के संदर्भ में पंजीकरण की सूचनाओं सम्बन्धी जानकारी दी। समापन कार्यक्रम पर आभार संजय बड़ाला ने ज्ञापित किया जबकि संचालन मोहनलाल स्वर्णकार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!