Home>>फतहनगर - सनवाड>>विद्युत ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार,करीब 30 ट्रांसफार्मर से निकाला तेल
फतहनगर - सनवाड

विद्युत ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार,करीब 30 ट्रांसफार्मर से निकाला तेल

फतहनगर। विद्युत ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी के मामले में पुलिस ने 4 माह से फरार चल रहे आरांेपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेसी कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार ऑयल चोरी के मामले में 26 सितम्बर,23 को टेक्नीशियन प्रवीण कुमार धोबी ने लिखित रिपोर्ट देते हुए बताया कि विद्युत उपखण्ड के खरताणा गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी हो गया है जिससे उपभोेक्ताओं की सप्लाई बंद है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर ग्रामीण डॉ.प्रियंका, आईपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत मावली मनीष कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधिच के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल पर मिले भौतिक साक्ष्य एवं मुखबीर तंत्र व तकनीकी सहायता से 4 माह से फरार ऑयल चोर अभियुक्त के बारे में जानकारी कर एंव साक्ष्य एकत्र कर अभियुक्त किशन लाल पिता देवजी उर्फ देवीलाल जाट,उम्र 32 साल निवासी जैवाणा पुलिस थाना फतहनगर जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ के दौरान बताया कि उसके अन्य साथी भेरूलाल,पवन उर्फ कालु खटीक,मोहन सालवी जिनको पुलिस ने पूर्व में गिरफतार कर लिया था, ये सभी मिलकर एक साथ तीन से चार विद्युत ट्रांसफार्मर के जम्फर काट देते थे और एक साथ तीन से चार विद्युत ट्रांसफार्मर का ऑयल नली की सहायता से 50-60 लीटर ऑयल निकाल लेते थे। चोरी किया गया विद्युत ट्रांसफार्मर ऑयल को घरेलु कृषि कार्य करने के लिए अपने ट्रेक्टर में उपयोग करना बताया। अभियुक्त द्वारा जैवाणा,खरताणा,कंुचोली, फतहनगर, वासनी कलां,खेमपुर,चुण्डावत खेडी से 25-30 ट्रांसफार्मर का ऑयल निकालना व 4-5 ट्रांसफार्मर का ताम्बा चुराना स्वीकार किया है। अभियुक्त किशन लाल जाट के कब्जें से करीबन 40 लीटर ऑयल बरामद किया गया तथा बाकी ऑयल को अपने टेक्ट्रर में उपयोग करना बताया है। अभियुक्त किशन लाल जाट खाने-पीने व मोज मस्ती करने का शोकिन है जो नियमित वारदात/ घटना (विद्युत ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी) करता रहता है व अन्य चोरी करने की भी प्रबल सम्भावना है। किशन लाल जाट को एडीजे नं0 01 उदयपुर में पेश कर जेसी कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!