Home>>देश प्रदेश>>मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन का काम जारी दूसरी तिमाही में अब तक जुड़े 1.43 लाख नए मतदाता
देश प्रदेश

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन का काम जारी दूसरी तिमाही में अब तक जुड़े 1.43 लाख नए मतदाता

जयपुर, 4 मई। प्रदेश में मतदाता सूची को अद्यतन करने का काम निरन्तर जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में अब तक एक लाख 43 हज़ार 638 नये मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। इनमें से 67 हज़ार 311 महिलाएं तथा 76 हज़ार 308 पुरूष मतदाता हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि नाम हटाने के लिए प्राप्त आवेदनों में से 68,043 आवेदकों के नाम निर्वाचक नामावली से हटा दिए गये हैं एवं एक लाख 90 हजार 263 मतदाताओं के विवरण में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरक सूची विभाग की वेबसाइट एवं संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास देखी जा सकती है। 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 5 जनवरी, 2023 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है परंतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधन कराने के लिए अद्यतन कार्यक्रम जारी है। उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा एवं सुगमता को देखते हुए ऑनलाइन पोर्टल एनवीएसपी, वोटर हेल्पलाइन एप तथा बीएलओ एप के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 
17 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम –
श्री गुप्ता ने 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6 में अग्रिम रूप से अपना आवेदन प्रस्तुत करें ताकि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने पात्रता दिनांक जो पूर्व में प्रत्येक वर्ष की एक जनवरी थी अब उसके स्थान पर 4 पात्रता दिनांक, प्रत्येक वर्ष की एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर कर दी है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहली तिमाही में एक जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 के मध्य 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लगभग एक लाख 10 हजार युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा चुका है। निर्वाचन विभाग द्वारा मुहिम स्तर पर नव मतदाताओं का पंजीकरण 18 वर्ष की आयु पूरी करने के 100 दिवस के भीतर किया गया है।——-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!