Home>>फतहनगर - सनवाड>>भटेवर व भींडर में स्काउट एंड गाइड वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण शिविर संपन्न,हर बूथ पर दो-दो वॉलिंटियर्स नियुक्त किए गए, परिचय पत्र जारी,हिंदुस्तान व भारत दोनों स्कॉउट संगठनों का संयुक्त शिविर आयोजित
फतहनगर - सनवाड

भटेवर व भींडर में स्काउट एंड गाइड वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण शिविर संपन्न,हर बूथ पर दो-दो वॉलिंटियर्स नियुक्त किए गए, परिचय पत्र जारी,हिंदुस्तान व भारत दोनों स्कॉउट संगठनों का संयुक्त शिविर आयोजित

फतहनगर। निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर उदयपुर द्वारा गत दिनों जारी आदेशों की पालना के तहत स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण के शिविरों का आयोजन किया गया। निर्देशों के मुताबिक लोकसभा आम चुनाव के दौरान मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को आदर पूर्वक अभिवादन करते हुए बूथ पर सुगमता पूर्वक ले जाने के लिए प्रत्येक बूथ पर कम से कम दो दो स्काउट एंड गाइड्स वॉलिंटियर्स की सेवाएं ली जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के 20 अप्रैल से पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लेने के निर्देशों की पालना के तहत ही आज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वल्लभनगर द्वारा हिंदुस्तान व भारत दोनों स्कॉउट संगठनों का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। जिसमें पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण शिविर से कारणवश वंचित रहे स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण देने हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटेवर के पुराने चैराहे पर स्थित पुराने भवन में प्रातः 10 बजे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें वल्लभनगर ब्लॉक के 35 वॉलिंटियर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त प्रशिक्षित स्काउट मास्टर एवं भारत स्काउट के वल्लभनगर ब्लॉक सह सचिव प्यारचंद जाट, हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला सचिव मदनलाल वर्मा व स्काउट मास्टर विकास कुमार मिश्र ने प्रशिक्षण दिया। शिविर में पहुंचे हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला मुख्यालय आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता ने शिविर में स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स को मतदान दिवस के दिन पूर्ण सेवा भाव से कार्य करते हुए आचार संहिता के पूर्ण रूप से पालन करने की हिदायत दी गई।
इसी प्रकार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भींडर द्वारा हिंदुस्तान व भारत दोनों ही स्कॉउट संगठनों का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भींडर में शनिवार को 12.15 बजे आयोजित किया। जिसमें भींडर ब्लॉक के 128 मतदान बूथ पर लगाए गए स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट ,व राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े 256 वॉलिंटियर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में वॉलिंटियर्स को मतदाता पंजीकरण में सहयोग, आयोग की विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देते हुए व्हीलचेयर का उपयोग, हैंडलिंग तथा दिव्यांगजनों की सहायता हेतु व्यवहारिक ज्ञान एवं बेसिक सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण दिया गया। मतदान बूथ पर नियुक्त किए जाने वाले वॉलिंटियर्स को उसके बूथ नामजद एलोट कर दिए गए तथा उनको पहचान पत्र जारी किए गए। प्रशिक्षण में मतदान दिवस पर वॉलिंटियर्स को करने योग्य और नहीं करने योग्य दोनों ही कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। किसी भी वॉलिंटियर्स द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया जाने की हिदायत दी गई। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता भैरव उच्च माध्यमिक विद्यालय भींडर के प्रधानाचार्य रोहित दवे ने की। मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भींडर कार्यालय के आरपी सुनील आमेटा थे। विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट के एल टी स्काउट एवं प्रधानाचार्य राधेश्याम मेनारिया,हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला मुख्यालय आयुक्त जनसम्पर्क गोपाल मेहता मेनारिया एवं हिंदुस्तान स्काउट के जिला सचिव मदनलाल वर्मा थे।
वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण भींडर ब्लॉक कार्यालय द्वारा नियुक्त किए गए भारत स्काउट गाइड के भींडर ब्लॉक सचिव गणपत लाल मेनारिया, भारत स्काउट के हिमालय बूट्स बैज पवन कुमार चैबीसा, भूपेंद्र कुमार जोशी ,मदनलाल चैबीसा , और दशरथ सिंह चैहान ने दिया। इस अवसर पर शिविर को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट के एल टी राधेश्याम मेनारिया एवं हिंदुस्तान स्काउट के जनसंपर्क आयुक्त गोपाल मेहता मनोरिया ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण में बताए गए सभी नियमों का पालन पूर्ण सेवा भाव से करना है एवं निर्वाचन आयोग ने जो भरोसा स्काउट गाइड संगठनों पर जाता है उस पर सभी को खड़ा उतरना है । इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट के स्काउट मास्टर विकास कुमार मिश्र, पवन कुमार जनवा सहित भींडर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से अपने बच्चों को शिविर में लेकर आए स्काउट मास्टर एंड फ्लॉक लीडर अध्यापक अध्यापिकाए उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!