Home>>फतहनगर - सनवाड>>निःशुल्क साइकिल वितरणः मावली सीबीईओ ने जारी किया शैड्यूल
फतहनगर - सनवाड

निःशुल्क साइकिल वितरणः मावली सीबीईओ ने जारी किया शैड्यूल

फतहनगर। सरकारी विद्यालयों की 9वीं कक्षाओं में अध्ययनरत बालिकाओं को इन दिनों साइकिलें वितरित की जा रही है। साइकिले मावली नोडल स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सुपुर्द की जा रही है। इसी क्रम में मावली मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने नोडल स्कूल मावली से निःशुल्क साइकिलें पंचायत प्रभारियों को सुपुर्द करने का शैड्यूल जारी किया है।
तय शैड्यूल के अनुसार नगरपालिका मावली व नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ क्षेत्र के प्रभारी 9 मार्च को साइकिलें प्राप्त कर सकेंगे। 9 मार्च को दोपहर 1.30बजे बाद साइकिलें प्रदान की जाएगी। इसी तरह से 11 मार्च को विजनवास,वीरधोलिया, वासनीकलां,वारणी,तुलसीदासजी की सराय,थामला,सिन्दू, सांगवा,सालेरा कलां, साकरोदा,साकरिया खेड़ी,रख्यावल,पलाना कलां,पलाना खुर्द क्षेत्र के पीईईओ को साइकिलें प्रदान की जाएगी। इस दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक साइकिलें दी जाएगी। 12 मार्च को नउवा,नूरड़ा,नांदवेल,नामरी,मोरठ,मांगथला व मेड़ता क्षेत्र के पीईईओ साइकिलें प्राप्त कर सकेंगें। इसके लिए समय रहेगा दोपहर 12 से 5 बजे तक। 13 मार्च को महुड़ा,लोपड़ा,लदानी,खेमपुर,खेमली,खरतांणा व जेवाणा के पीईईओ साइकिलें प्राप्त कर सकेंगे। इस दिन भी दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक साइकिलें प्राप्त की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!