Home>>फतहनगर - सनवाड>>देश भर से 50 को डिजिटल ब्रांड एंबेसडर का मिला सम्मान, ’स्वच्छ पर्यावरण, समृद्ध भारत राष्ट्रीय पुस्तक का किया विमोचन,’कंपोस्टेबल पर्यावरण रक्षक राष्ट्रीय पुस्तक का वितरण
फतहनगर - सनवाड

देश भर से 50 को डिजिटल ब्रांड एंबेसडर का मिला सम्मान, ’स्वच्छ पर्यावरण, समृद्ध भारत राष्ट्रीय पुस्तक का किया विमोचन,’कंपोस्टेबल पर्यावरण रक्षक राष्ट्रीय पुस्तक का वितरण

फतहनगर। नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के मार्गदर्शन में फॉस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी और राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच द्वारा राष्ट्रीय लेखन सम्मान समारोह में देशभर से 50 प्रतिभागियों को डिजिटल ब्रांड एंबेसडर सम्मान पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कॉलेज सभागार पेसिफिक यूनिवर्सिटी, उदयपुर में इजी फ्लक्स पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर के सौजन्य से संपन्न हुआ।
नेशनल कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल माध्यम से समाज को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए देशभर से हजारों युवाओं जोड़ा गया। डिजिटल माध्यम से देश के वर्तमान समस्या का समाधान एवं जनजागृति के लिए एक दर्जन राष्ट्रीय पुस्तकें का प्रकाशन कर देशभर में जनजागृति में प्रमुख भूमिका रही है। इसमें प्रमुख कंपोस्टेबल पर्यावरण रक्षक सिंघल यूज प्लास्टिक से हानियां और उसका विकल्प के पर राष्ट्रीय पुस्तक का प्रकाशन कि गई।
फाॅस्टर संस्थान के वार्षिक सम्मान समारोह में देशभर से डिजिटल माध्यम लेखन एवं चित्रकला चैंपियन में श्रेष्ठ योगदान हेतु सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक बोहरा प्रबंधक इजी फ्लक्स पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड थे ।
आमेटा के अनुसार श्रेष्ठ साहित्य लेखन में पुणे महाराष्ट्र अर्पणा वर्मा, धौलपुर से रजनी शर्मा, टोंक अन्नपूर्णा से शंकर लाल सैनी चित्तौड़गढ़ से लाजवंती छतवानी, चंद्र प्रकाश जोशी, संध्या पंवार, नेहा जोनवाल एवं बड़वाई से भेरू लाल श्रीमाली ,राशमी से देवी शंकर सुखवाल, भोपाल सागर से राजेन्द्र सिंह चुण्डावत, जोधपुर से अनीता मेहता, सीताराम, जगदीश शोधार्थी, अलवर से डॉ जयप्रकाश चैहान अजनबी एवं पुष्पा सैनी, डॉ ओमप्रकाश किराड़, बीकानेर से प्रशांत जैन शोधार्थी, डॉ मोनिका रघुवंशी,एडवोकेट स्वरूप सिंह सोढा, अजमेर से पूजा शर्मा एवं हर्षिता अग्रावत, राजसमंद कांकरोली से प्रतिभा शर्मा एवं कुरज से विमला शर्मा, उदयपुर जिले से उदित चैबीसा, खुशी पंड्या, उषा शर्मा, जीवन कुंवर शक्तावत, प्रतिक्षा कुमारी चैबीसा, अंजली दवे, भुपेंद्र कुमार जैन पीयूष, एवं खेरवाड़ा से चंदूलाल मेघवाल, झाडोल से डॉ कोमल कुमारी पूर्बिया“कुमोद”, नाई से पुष्कर लाल चैधरी, भिंडर से अंबालाल चैबीसा, जहावी मेनारिया एवं उम्मेहानी ईटाली वाला बोहरा, कुण से मंगल कुमार जैन, बिछीवाड़ा फलासिया से एडिटर गजेंद्र मालवीय, नांदेशमा से मीना राजपूत, गोगुंदा से शाइस्ता बानु, ढुढीया मावली से गोविंद चैबीसा, वल्लभनगर से दर्शना आमेटा, मावली से तारा बैरागी, ईन्टाली से राहुल पुजारी आदि का साहित्य लेखन क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान के लिए साहित्य रत्न सम्मान से अलंकृत कर सम्मानित किया।
नेशनल चैंपियन चित्रकला में श्रेष्ठ बांसवाड़ा से शिवांगी डबगर, उदयपुर गुडली कुराबड़ से मिताली आमेटा एवं ईन्टाली से कविता जणवा आदि को चित्रकला में नेशनल चैंपियन सम्मान से अलंकृत कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में साहित्य रत्न सम्मान उपाधि से अलंकृत मोमेंटो एवं सिंगल युज प्लास्टिक से जीवन पर पड़ने वाली हानियां एवं विकल्प की राष्ट्रीय पुस्तक एवं डिजिटल प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में रमाकांत आमेटा सेवानिवृत्त उपनिदेशक राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद उदयपुर, डॉ सुनील दुबे पारिस्थितिक वैज्ञानिक, डॉ लक्ष्मीनारायण आमेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच आदि की उपस्थित में स्वच्छ पर्यावरण समृद्ध भारत राष्ट्रीय पुस्तक विमोचन किया जाएगा।
डॉ सुनील दुबे ने सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम के लिये सरकार को कठोर कदम उठाने एवं शक्ति से नियमित के पालन करने आवश्यकता है।
इस अवसर पेसिफिक परिसर मे स्वच्छ, हरित सर्वोच्च भारत निर्माण का संकल्प डॉ सुनील दुबे ने कराया। इस अवसर पर कैलाश जणवा, मेहुल आमेटा, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!