Home>>फतहनगर - सनवाड>>चंदेसरा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने स्वीप दल ने किया कार्यक्रम का आयोजन
फतहनगर - सनवाड

चंदेसरा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने स्वीप दल ने किया कार्यक्रम का आयोजन

फतहनगर। मावली विधानसभा क्षेत्र के चंदेसरा पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को विधानसभा स्तरीय स्वीप टीम ने मतदान का प्रतिशन बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
स्वीप मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनसुख राम डामोर के निर्देशानुसार मतदाताओ से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी विकास अधिकारी शैलेंद्र पी खींची और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार के सानिध्य में स्वीप कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदेसरा में आयोजित हुआ जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए पोस्टर, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। गांव में कुल चार बूथ 181,182,183 तथा184 है जिसमें मतादाता करीबन 3844 है। 183बूथ पर कम प्रतिशत मतदान होने पर विद्यालय परिवार एवं बूथ लेवल अधिकारियों ने संकल्प लिया कि इस बार शत प्रतिशत वोट देने के लिए आमंत्रण पत्र, मोबाईल फोन, पीले चावल,चिट्ठी लिखकर कर मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसी क्रम में मुख्य अतिथि स्वीप प्रभारी विकास अधिकारी शैलेंद्र पी खिंची, अति विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार थे जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य दिनेशचंद्र राव ने की। विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार देशबंधु,सुभाषचंद्र सुथार, प्रेम शंकर सालवी आदि का स्वागत उपरना व कुमकुम से तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम में महेश चंद्र विजयवर्गीय, शान्तिलाल, संजय रेगर, बीएलओ दीपक भावत, जुगल किशोर,दिनेश चंद्र जोशी, आंगनवाडी सदस्य लीला शर्मा,सुनीता, नरेगा मेट मांगीबाई,कमला देवी,कृषि विभाग के अमित कुमार,प्रकाश प्रजापत, सुमन,कविता कुंवर, मंजू डांगी, हिमांशु,गीता,हिना, मनीष कुमार,भोजाराम,प्रभावती, राज आदि विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!