फतहनगर। नवरात्रि महोत्सव का दस दिवसीय आयोजन पूरे परवान पर है। अखाड़ा मंदिर पर अखण्ड रामधुन एवं झांकी आयोजन को देखने के लिए रोजाना लोग जुट रहे हैं। सिद्ध हनुमान मंदिर पर अखण्ड सुन्दरकाण्ड एवं बालाजी का श्रृंगार निहारने भक्तों का तांता लगा रहता है। शनि मंदिर में अखण्ड शनि पाठ के अलावा रामलीला का आयोजन ग्रामीण लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। आवरीमाता मंदिर विकास कमेटी के तत्वावधान में चल रहा मेला जोरों पर है। यहां रोजाना 8-10 हजार लोग जुटते हैं। मेला रात 12 बजे तक चलता है। रात 11 बजे तक तो लोगों की काफी भीड़ रहती है। मेले में जहां लोग झूलने आदि का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं कई लोग जरूरी सामग्री का क्रय भी कर रहे हैं। माता के दरबार में मत्था टेकने वालों की कतारें लगी रहती है। नवरात्रि की पूर्णाहुति के साथ ही मेले का समापन होगा। ईंटाली में गरबा पूरे यौवन पर है।