Home>>देश प्रदेश>>कोविड़-19 ड्यूटी के दौरान राजकीय कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को 50-50 लाख रुपए सहायता राशि के सौंपे चैक
देश प्रदेश

कोविड़-19 ड्यूटी के दौरान राजकीय कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को 50-50 लाख रुपए सहायता राशि के सौंपे चैक

जयपुर, 20 दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अलवर दौरे के दौरान संवेदनशीलता दिखाते हुए कोरोना महामारी में ड्यूटी के दौरान मृतक राजकीय कर्मचारियों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि के चैक सौंपे। 
श्री सनित कुमार (नीमराणा, अलवर) एवं श्री रामेश्वर दयाल मीणा (रैणी, अलवर) पटवारी के पद पर कार्यरत थे। उक्त दोनों कार्मिक कोविड़-19 ड्यूटी करते समय संक्रमित हो गए तथा उपचार के दौरान श्री सनित कुमार की 9 मई, 2021 एवं श्री रामेश्वर दयाल मीणा की 16 मई, 2021 को मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री ने उक्त दोनों कार्मिकों के आश्रितों श्रीमती संजू पत्नी स्व. सनित कुमार एवं श्रीमती कान्ता बाई पत्नी स्व. रामेश्वर दयाल मीणा को 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि के चैक सौंपे। 
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत द्वारा कोरोना महामारी में राजकीय कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु होने पर 50 लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई थी। पूर्व में राज्य सरकार द्वारा श्रीमती संजू पत्नी स्व. सनित कुमार को कनिष्ठ सहायक एवं श्रीमती कान्ता बाई पत्नी स्व. रामेश्वर दयाल मीणा को प्रयोगशाला सहायक के पद पर अनुकम्पात्मक नियुक्ति भी दी जा चुकी है। इस दौरान राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, राजस्थान राज्य बीज निगम अध्यक्ष श्री धीरज गुर्जर, आरटीडीसी चेयरमेन श्री धर्मेन्द्र राठौड़, विधायक श्री राजेन्द्र पारीक, जिला कलक्टर अलवर श्री जितेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!