Home>>फतहनगर - सनवाड>>एसएमसी व एसडीएमसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
फतहनगर - सनवाड

एसएमसी व एसडीएमसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मावली ।
ग्राम पंचायत नांदवेल (मावली) के अंतर्गत आने वाले समस्त राजकीय प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक ,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समितियो की कार्यकारिणी सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर आज गुरुवार को संपन्न हुआ। कार्यालय पीईईओ द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदवेल में आयोजित प्रशिक्षण समिति के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत नांदवेल के सरपंच देवीलाल डांगी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ नांदवेल स्नेहलता सहलोत थी। प्रधानाचार्य स्नेहलता ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गोपाल मेहता मेनारिया व गोविंद सिंह द्वारा शिविर में उपस्थित सदस्यों को विभागीय मॉड्यूल के अनुसार अलग-अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक गोपाल मेहता ने एसएमसी व एसडीएमसी के मुख्य कार्यों,दायित्वों व भूमिका पर विस्तार पूर्वक समजाते हुए कहा कि सदस्यों को स्वच्छ विद्यालय, नामांकन, ठहराव ,उपस्थित ,मिड डे मील, जन सहयोग, विद्यालय विकास योजना का निर्माण ,क्रियान्वन व निरीक्षण के साथ ही सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम व अभिभावक शिक्षक वार्तालाप जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम तथा समितियां के गठन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उनके अधिकार भी बताये। दक्ष प्रशिक्षक गोविंद सिंह ने कहा कि समितियां के सदस्य पूरी साधारण सभा का नेतृत्व करते हैं उनके ऊपर पूरे विद्यालय के सभी विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है वह विद्यालय की हर गतिविधि में सीधे भाग लेकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपने महत्वपूर्ण भागीदारी निभावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!