Home>>फतहनगर - सनवाड>>इंतजार की घड़ियां खत्म हुई: बड़गांव बांध ओवरफ्लो हुआ
फतहनगर - सनवाड

इंतजार की घड़ियां खत्म हुई: बड़गांव बांध ओवरफ्लो हुआ

फतहनगर। आखिर सांझ ढलते-ढलते क्षेत्र का प्रमुख बड़गांव बांध छलक ही गया। 25.5फीट भराव क्षमता वाला उक्त बांध 2006 के बाद पहली मर्तबा ओवरफ्लो हुआ है। सुबह से ही लोग इसके छलकने का इंतजार कर रहे थे। बांध की पाल पर दिन भर रेलमपेल रही। आज पौने तीन बजे हवा के झौंकों से बांध छलका। हवाओं के साथ बांध में उठती लहरें लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। बड़गांव निवासी माधवलाल जाट ने बताया कि बांध पौने तीन बजे लबालब हो चुका था। शाम 6बजकर 50 मिनिट पर बांध की रपट पर से सामान्य रूप से पानी बाहर निकला। इस दृश्य को मौके पर मौजूद कई लोगों ने मोबाइल फोन से अपने केमरे में कैद किया। बड़गांव बांध में वल्लभनगर के सरजणा बांध से लगातार पानी की आवक जारी है। बड़गांव बांध छलकने के साथ ही चित्तौड़ जिले में स्थित बेड़च नदी भी चल पड़ी है। बेड़च पहले से ही भरी पड़ी थी। ओवरफ्लो के बाद नदी को लोगों ने प्रवाहमान होते देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!