Home>>देश प्रदेश>>आधार सीडिंग हेतु विशेष शिविर में अनुपस्थित मिले बीएलओ
देश प्रदेश

आधार सीडिंग हेतु विशेष शिविर में अनुपस्थित मिले बीएलओ

श्रीगंगानगर, 4 सितम्बर। निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विवरण को जोडने और प्रमाणिकरण के लिए स्वैच्छिक आधार डाटा मतदाताओं से आधार संग्रहण का कार्य समयबद्व रूप से सम्पादित किया जा रहा है। इस संबंध में 4 सितम्बर 2022 रविवार को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आधार सीडिंग हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
 अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) श्री मनोज कुमार मीणा द्वारा निरीक्षण करने पर सुपरवाईजर भाग संख्या 1 से 11, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राउमावि मल्टीपर्पज श्रीगंगागनर के बीएलओ श्री राजेन्द्र कुमार भाग संख्या 6, नगर परिषद श्रीगंगानगर के क.लि. बीएलओ श्री पवन कुमार भाग संख्या 7, नगर परिषद के क.लि. एवं बीएलओ श्री अमित कुमार भाग संख्या 54, जेवीवीएनएल श्रीगंगानगर के कार्मिक अधिकारी एवं सूचना सहायक बीएलओ श्री राहुल कटारिया भाग संख्या 62, सहायक निदेशक उद्यान विभाग के क.नि.् सहायक एवं बीएलओ श्री हरीश कुमार भाग संख्या 76 तथा जिला उद्योग केन्द्र के क.लि. एवं बीएलओ श्री लालचन्द प्रताप मेघवाल अनुपस्थित मिले। उन्होने बताया कि उक्त कार्मिक आधार सीडिंग हेतु आयोजित विशेष शिविर में अनुपस्थित पाए गए, जिनके विरूद्व इस संबंध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के प्रावधानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
———

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!