Home>>फतहनगर - सनवाड>>अमृत भारत स्टेशनः फतहनगर में समारोह का होगा आयोजन,प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअली शिलान्यास,कार्यक्रम के शुरू में होंगे सांस्कृतिक आयोजन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी फतहनगर के कार्यक्रम में रहेंगे बतौर मुख्य अतिथि
फतहनगर - सनवाड

अमृत भारत स्टेशनः फतहनगर में समारोह का होगा आयोजन,प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअली शिलान्यास,कार्यक्रम के शुरू में होंगे सांस्कृतिक आयोजन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी फतहनगर के कार्यक्रम में रहेंगे बतौर मुख्य अतिथि

फतहनगर। फतहनगर का रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया था। इस योजना में नगर के इस स्टेशन पर कई विकास के कार्य होने हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार की सुबह इस स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। स्टेशन परिसर में इसके लिए समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर रविवार को भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,रेलवे के अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया तथा स्टेशन पर एक बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी के अलावा कई जनप्रतिनिधि एवं रेलवे के अधिकारी भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के वर्चुअली शिलान्यास के सम्बोधन से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। कार्यक्रम सुबह 10.30बजे शुरू हो जाएगा। सी.पी.जोशी के हाथों सीवरेज सफाई के लिए पालिका में आई रोबोट मशीन का भी लोकार्पण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री के इस वर्चुअली कार्यक्रम में अजमेर मंडल के 06 अमृत भारत स्टेशनों व 17 रेल पलाईओवर/अंडरपास का शिलान्यास होना है। रेलवे के अनुसार अजमेर मंडल के इन सभी 23 लोकेशन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुनील कुमार महला के अनुसार अजमेर मंडल के छः स्टेशनों में अजमेर, ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी और सोमेसर स्टेशन शामिल है जिन्हें अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर कई विकास कार्य किए जाएंगे। अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग, यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च, मुख्य प्रवेश द्वार पर पोर्च सहित नया स्टेशन भवन, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधायुक्त शौचालय, पानी बूथ, बेहतर साइनेज, प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, फर्नीचर तथा 12 मीटर चैड़े फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इस शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में विकसित भारतीय रेल के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए अजमेर मंडल पर विभिन्न स्कूलों में 2047 के विकसित भारत की विकसित रेल विषय पर ड्राइंग, निबंध एवं काव्य प्रतियोगिता के विजेता बच्चों का मण्डल के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले समारोह के दौरान पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते हुए बताया गया कि अजमेर स्टेशन पर लगभग 500 करोड़ की लागत से अजमेर स्टेशन का पुनर्विकास, पुराने स्टेशन भवन को तोड़कर नया 10 मंजिल (जी़10)ऊँचा भवन, अगले 40 साल तक की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर डिजाइन निर्धारण किया गया है। अमृत भारत योजना अंतर्गत अन्य स्टेशनों यथा ब्यावर 15.53 करोड़, सोमेसर में 19.35 करोड़, फतहनगर में 18.85 करोड़, जवाई बांध में 18.26 करोड़ और रानी स्टेशन पर 14.95 करोड़ रूपयों की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे।
अजमेर मंडल के 17 आरओबी/ आरयूबी/एलएचएस( सीमित ऊंचाई सबवे) व सबवे का शिलान्यास/लोकार्पण किया जा रहा है। ये इस प्रकार है-
(1) मदार-पालनपुर खंड पर आरओबी संख्या 1 व 50 (जोंस गंज फाटक ), 53, 74, 75 104 व 105,
(2) अजमेर -चित्तौड़गढ़ खंड पर आर ओ बी संख्या 03 व 72
(3) चित्तौड़गढ़ -उदयपुर खंड पर एलएचएस संख्या 2, 31, 48 व 50,
(4) अजमेर- चित्तौड़गढ़ खंड पर एलएस संख्या 66
(5) मदार- पालनपुर खंड पर सबवे संख्या 13, 164, 165
(6) अजमेर -चित्तौड़गढ़ खंड पर सबवे संख्या 61 शामिल हैं।
इनकी लागत एवं भौगोलिक स्थिति इस प्रकार हैः-

  1. एलएचएस संख्या 2- लागत 1.61 करोड़ रुपये, चित्तौड़गढ़ जिले के गणेशपुरा व घनेट के पास स्थित
  2. एलएचएस 31- लागत 1.62 करोड़, उदयपुर जिले के चित्तौड़- उदयपुर हाईवे पर
  3. एलएचएस 39- लागत 1.62 करोड़, उदयपुर जिले के कांकरवा रोड व पटोलिया रोड स्थित
  4. एलएचएस 48- लागत 1.61 करोड़ रुपए, उदयपुर जिले के चित्तौड़- उदयपुर हाईवे व तेरिया गांव स्थित
  5. एलएचएस 66 – लागत 1.62 करोड़, भीलवाड़ा जिले के जोधडास फाटक
  6. आरओबी संख्या 104 लागत 65.4 करोड़ सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में
  7. आरओबी संख्या 1 व 50 लागत 65.4 करोड़, अजमेर जिले का जोंसगंज फाटक
  8. आरओबी संख्या 03- लागत 59.34 करोड़, अजमेर जिले का विज्ञान नगर फाटक, 9. आरओबी संख्या 53- लागत 37.48 करोड रुपए, पाली जिले के सोजत -फुलाद रोड व स्टेट हाईवे 62 पर स्थित
  9. आरओबी संख्या 72- लागत 28.8 करोड़ , भीलवाड़ा जिले में रीको एरिया में स्थित
  10. आरओबी संख्या 74, लागत 36.31 करोड़ रुपए, पाली जिले में भगवानपुरा व बिजोवा नाडोल स्थित
  11. आरओबी की संख्या 75 लागत 42.78 करोड़, पाली जिले में रानी सिटी में स्थित
  12. आर यू बी संख्या 105- लागत 2.3 करोड़, सिरोही जिले के अजारी फाटक, नेशनल हाईवे 62 पर स्थित
  13. सबवे संख्या 13- लागत 1.61 करोड़, अजमेर जिले के दौलत खेड़ा व जेठाना गांव स्थित
  14. सबवे संख्या 164- लागत 2.3 करोड रुपए, बनासकांठा जिले के करजोड़ा स्थित
  15. सबवे संख्या 165- लागत 2.3 करोड रुपए, बनासकांठा जिले के आबूरोड पालनपुर हाईवे पर स्थित
  16. सबवे संख्या 61- लागत 1.2 करोड रुपए, भीलवाड़ा जिले में नीम का खेड़ा फाटक, धुवाला स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!