फतहनगर .संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी के चलते मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है .अब तक वर्ल्ड रिपोर्ट के अनुसार 23000 से भी अधिक मौतें कोरोना से हो चुकी है इतना ही नहीं संक्रमित लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है अब तक 500000 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं .संक्रमण दुनिया के 198 देशों में फैल चुका है .इटली में एक ही दिन में 712 लोग मारे गए हैं. जबकि स्पेन में 498 लोगों की मौत हुई है. इटली में क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर जेल की घोषणा की गई है. पोप फ्रांसिस का करीबी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है .ब्रिटिश राजनयिक की हंगरी में कोरोना से मौत हो गई. भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में भी निरंतर इजाफा देखने में आया है अब तक 719 लोग संक्रमित पाए गए हैं वही 16 लोगों की इस से मौत हो गई है. आज 62 नए मामले सामने आए .राहत की खबर यह है कि इन लोगों में से 45 लोग स्वस्थ भी हुए हैं .पूरी दुनिया में 122000 से कुछ अधिक लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं.
यहां इतनी हुई मौतें:
इटली में अब तक 8215
चीन में 3287
फ्रांस में 1100
ब्रिटेन में 470
जर्मनी में 239
स्पेन में 4145
ईरान में 2234
अमेरिका में 1100
नीदरलैंड में 434
स्विट्जरलैंड में 191
भारत में 16