फतहनगर - सनवाड

श्रीराम मंदिर (रामलला) प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर कवि गोष्ठी 22 को

उदयपुर, 19 जनवरी। राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर श्री राम मंदिर (अयोध्या) प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर 22 जनवरी को कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि यह कवि गोष्ठी साहित्यिक संस्था काव्य मंच, जोधपुर एवं नवकृति की सहभागिता में 22 जनवरी को अपराह्न 3 बजे अकादमी पुस्तकालय सभागार में आयोजित होगी। डॉ. सोलंकी ने बताया की नगर के मूधर्न्य, वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक इस अवसर पर काव्य पाठ करेंगे। इस महोत्सव पर अकादमी में रंगोली, दीपदान एवं भवन पर विद्युत सज्जा भी की जाएगी।--000-- ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

भर्ती परीक्षाओं को लेकर बरतें पूर्ण गंभीरताःमुख्य सचिव

सूचना सहायक भर्ती परीक्षा को लेकर वीसी के माध्यम से बैठकउदयपुर, 19 जनवरी। आगामी 21 जनवरी को प्रस्तावित सूचना सहायक भर्ती परीक्षा तथा आने वाले दो माह में होने वाली अन्य भर्ती परीक्षाओं को लेकर मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक हुई। इसमें सभी संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक तथा संबंधित जिला कलक्टर्स एवं एसपी ने भाग लिया। उदयपुर में डीओआईटी वीडियो कांफ्रेन्सिंग सभागार से जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एसपी डॉ भुवन भूषण यादव, एडीएम प्रशासन शैलेश सुराणा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।मुख्य सचिव श्री पंत ने सभी संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर्स को भर्ती परीक्षाओं को लेकर एसओपी तैयार करने तथा समय-समय पर उसे अपडेट करते हुए उसके अनुरूप चाक चैबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में भर्ती परीक्षाओं के दौरान हुई घ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

एस डी एम व प्रधान का किया बार एसोसिएशन ने स्वागत

मावली। उपखंड मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर के बार एसोसिएशन सभागार में शुक्रवार को मावली के नव पदस्थापित उपखंड अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा एवं मावली पंचायत समिति के प्रधान नरेंद्र जैन का स्वागत समारोह बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया।बार एसोसिएशन मावली प्रवक्ता जगपाल सिंह बगावत ने बताया कि बार एसोसिएशन मावली के सरंक्षक भँवरलाल ओस्तवाल एवं देवराम डांगी ने उपखंड अधिकारी शर्मा का मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरना पहना कर स्वागत किया। अधिवक्ता कमलेश कपीश पगारिया ने प्रधान जैन का मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरना पहना कर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन बार एसोसिएशन मावली की अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश कुमारी बापना ने किया। संचालन महासचिव जितेंद्र नागदा ने किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कमलेश हिनोनियाँ, सचिव शैलेश मीणा, कोषाध्यक्ष सुश्री लाजवंती जैन, पुस्तकालय सचिव सूरज लोहार, प्रवक्ता भोजपुरी गोस्वा...

Read More
फतहनगर - सनवाड

पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर महाराणा प्रताप को किया याद

फतहनगर। वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को प्रताप चैराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया।महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान एवं नगर के गणमान्य लोगों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए महाराणा प्रताप का स्मरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, प्रताप संस्थान संरक्षक भोमसिंह चुंडावत,अध्यक्ष पर्वतसिंह राणावत,महामंत्री महेंद्रसिंह झाला, नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश चपलोत, पार्षद विनोद धर्मावत,गजेंद्रसिंह रावल, घनश्याम मेघवाल, करणी सेना के भगवतसिंह राठौड़,पूर्व सरपंच अमरसिंह, शेर सिंह सादड़ी,कुबेरसिंह राठौड़, भगवतसिंह गौड़, पूर्व महामंत्री प्रहलाद सिंह राणावत,रामसिंह,देवेंद्रसिंह सादड़ी, निर्मल पाराशर,देवराज सिंह, रतन कुमावत, शक्तिसिंह, महेंद्रसिंह, रायसिंह, कानसिंह झाला, जोधसिंह, भारतसिंह, करणसिंह,गुणवत्त सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, सु...

Read More
फतहनगर - सनवाड

एपेक्स ग्लोबल एजुकेशन स्कूल विशनपुरा का झंकार कार्यक्रम आयोजित

फतहनगर। एपेक्स ग्लोबल एजुकेशन स्कूल विशनपुरा का झंकार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें खेलकूद् प्रतियोगिता रखी गई जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय को विद्यालय द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट दिए गए। प्रतियोगिता में जलेबी रेस, चम्मच रेस, बैलून ब्लास्ट रेस, रिले रेस, 100 मीटर रेस इत्यादि करवाई गई। कक्षा नर्सरी से एलकेजी कक्षा एवं ग्रुप के अनुसार एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चुन्नीलाल अहीर व भंवर लाल जाट थे। इस कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई एवं अतिथि द्वारा चयनित विद्यार्थियों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। स्कूल के बच्चों ने डी भारत स्काउट एंड गाइड्स में नेशनल लेवल एनवायरमेंट अवेयरनेस कम डेजर्ट ट्रैकिंग प्रोग्राम डी आई सी बीकानेर राजस्थान में भाग लिया। जिसमे लविषा कुंवर, पायल डांगी, ललिता लोहार, पूजा जाट, खुशबू गु...

Read More
फतहनगर - सनवाड

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरः विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवे दिन शुक्रवार को प्रथम सत्र में विशेष सेमीनार का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य वक्ता डाॅ. मोनिका जैन थी। जैन ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में रोजगार के अवसर विषय पर विचार प्रस्तुत किए। आज मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें निर्णायक श्रीमती पूर्णिमा मेहता समन्वयक सम्यक ज्ञान पीठ, उदयपुर, श्रीमती हर्षिता मेहता तथा श्रीमती सोनल पोखरना रहे। मेहन्दी प्रतियोगिता प्रभारी पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती रेखा मेहता के अनुसार प्रतियोगिता परिणाम में प्रथम स्थान पर संतोष लोधा,द्वितीय स्थान पर पूजा यादव द्वितीय वर्ष कला तथा तृतीय स्थान पर दिव्या नागदा तृतीय वर्ष वाणिज्य रही। द्वितीय सत्र में अंतःकक्षा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान संकाय की टीम विजेता तथा तृतीय वर्ष कला उपविजेता रही। प्रतियोगिता मे...

Read More
फतहनगर - सनवाड

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन होंगे भजन कीर्तन

फतहनगर. धार्मिक नगरी फतहनगर में अयोध्या में भव्य राम मंदिर श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में नगर के ठाकुर जी श्री द्वारकाधीश जी मंदिर फतहनगर में भव्य आयोजन आकर्षक सजावट व विशेष श्रृंगार किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी नगरवासी सादर आमंत्रित हैं. दिनांक 22 जनवरी 2024 सोमवार को सुबह 9 से 12 बजे तक भव्य भजन कीर्तन का आयोजन होगा. दोपहर 12 बजे नगर के ठाकुर श्री द्वारिकाधीश जी को छप्पन भोग लगाया जाएगा. महाप्रसाद वितरण किया जायेगा व ठाकुरजी की महाआरती की जाएगी. सभी नगरवासियों से निवेदन है कि 22 जनवरी की संध्या पर दीपावली की तरह अपने घरों में व मंदिरों में दीपक की सजावट करें. ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

शिक्षकों का जत्था जोधपुर के लिए हुआ रवाना

उदयपुर. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रांतीय अधिवेशन शुक्रवार को जोधपुर में शुरू होगा. इस अधिवेशन में भाग लेने के लिए राजस्थान के विभिन्न क्षेत्र से शिक्षकों के दल जोधपुर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उदयपुर के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला के नेतृत्व में आज शाम एक जत्था जोधपुर के लिए रवाना हुआ. शिक्षकों का यह दल राजसमंद जिले के चारभुजा पहुंचा. यह दल अधिवेशन के वक्त जोधपुर पहुंच जाएगा. शिक्षक संघ राष्ट्रीय मावली शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्य भी जोधपुर के लिए रवाना हो गए हैं. ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

नाव पलटने से 6 विद्यार्थियों की मौत

अहमदाबाद. गुजरात के वडोदरा में हरनी झील में एक नाव पलट जाने से 6 विद्यार्थियों की मौत हो गयी है। नाव पर एक निजी स्कूल के 23 विद्यार्थियों और चार शिक्षकों सहित 27 लोग सवार थे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अग्निशमन दल की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

डूंगरपुर। राजयसभा सांसद एवं भरत्तीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व राजस्थान प्रभारी अरुनसीह आज डूंगरपुर पहुचे यहां सर्किट हॉउस मे भाजपा ज़िलाध्यक्ष प्रभु पंड्या के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने उपरना ओढ़कर स्वागत किया। इसके उपरांत अरुणसिंह ग्रामपंचायत माडा मे विकसित भारत संकल्प भारत शिविर मे भाग लिया वहाँ पर ग्राम पंचायत माडा के रमेश लबाना, प्यारचंद लबाना, चम्पालाल लबाना, पूनमचंद लबाना, कल्याण, अम्बालाल सहित ग्रामवासियो ने उनका व मंचसीन अतिथियों का पगड़ी पहनाकर एवं ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।अपने उधबोधन मे अरुणसिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के नेतृत्व मे देश नई उचाईयो पर पहुच रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन को हर तरह का लाभ मील सके इसके लिए पुरे देश मे इस तरह के शिविर लगाए जा रहे है इन शिविर मे सरकार की सभी विभाग द्वारा इन योजनाओं का सीधा लाभ अमजन तक प...

Read More
फतहनगर - सनवाड

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाः पालिका क्षेत्र में मंदिरों,बाजारों की होगी भव्य सजावट,पूर्व तैयारी के लिए बैठक का किया आयोजन

फतहनगर। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को ऐतिहासिक बनाने को लेकर नगर में भव्य आयोजन को अंतिम रूप देने नगरपालिका परिसर में आज पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील एवं उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया एवं पार्षदों के सानिध्य में एक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में पालिका क्षेत्र मे भव्य आयोजन हेतु उपस्थित पालिका सदस्यगण, नगर के प्रबुद्धजन, नगर के विभिन्न मंदिरो के ट्रस्ट सदस्यो, विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी एवं आमजनो द्वारा सुझाव एवं विचार विमर्श किया गया। नगर मे प्रमुख मार्गो,चैराहो पर लाईटिंग, नगर के मंदिरो मे भव्य साज-सज्जा, नगर के मंदिरो मे प्रसाद वितरण एवं प्रत्येक वार्ड मे घर-घर दीपक व श्रीरामजी के झण्डे का वितरण करने का निर्णय नगरपालिका के तत्वावधान मे सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक मे पालिका पार्षद शिव शर्मा, जगदीश जाट, विनोद यादव, डुंगर मीणा, रतन खटीक, सोहनलाल खटीक, मनीष पालीवाल, ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सामाजिक उत्थान में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्णः प्रो. श्याम कुमावत

फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सत्र 2023-24 के सप्त दिवसीय शिविर का चतुर्थ दिवस पूर्ण हुआ। शिविर कार्यक्रम में विशेष सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक काॅलेज शिक्षा विभाग, उदयपुर संभाग प्रो. श्याम एस. कुमावत रहें जिन्होने स्वयंसेवकों से अपने अनुभव साझा किये तथा बताया कि शिक्षा का उद्देश्य जनसमुदाय को साथ जोड़कर चलते हुए जीवन में उच्च लक्ष्य तय करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय मातृ संस्था सम्यक ज्ञान पीठ, उदयपुर के सदस्य नकुल मेहता ने की जिन्होने स्वयंसेवकों को संस्कृति से जुड़े रहकर लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा दी। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत द्वारा विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताए। पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती रेखा मेहता ने अतिथियों हेतु स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के अगले चरण में महावि...

Read More
फतहनगर - सनवाड

गन्दोली खेड़ा में अक्षत निमंत्रण पत्र एवं श्री राम मंदिर फोटो वितरण

फतहनगर। बुधवार को लदानी ग्राम पंचायत के गन्दोली खेड़ा में घर -घर पहूंच कर अयोध्या से आये पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्र एवं श्री राम मंदिर फोटो वितरण किया गया।अक्षत वितरण प्रेमदास वैष्णव एवं माधुदास वैष्णव ने किये। निमंत्रण पत्र वितरण में शांतिलाल मीणा एवं चुन्नीलाल अहीर का सहयोग रहा। श्री राम मंदिर फोटो वितरण में चतुर्भुज गाडरी ने सहयोग दिया। मुकेश डांगी, बाबुलाल डांगी, रमेश डांगी, करण डांगी, विष्णु डांगी, विक्रम डांगी, मोहित डांगी, धर्मेन्द्र डांगी, गोपाल डांगी, सुरज डांगी, गौरव डांगी, रमेश डांगी, पुष्कर डांगी, दिनेश डांगी सहित बाल गोपाल उपस्थित रहे एवं प्रत्येक मोहल्ले में जुलूस के साथ जय श्री राम के नारे लगाते, झूमते नाचते निमंत्रण पत्र बांटे। समस्त ग्राम वासियों ने 22 जनवरी को दोपहर में बालाजी मंदिर गन्दोली खेड़ा महाआरती में भाग लेने व सायंकाल प्रत्येक घरों में दिपक जला कर दिपावली मनान...

Read More
फतहनगर - सनवाड

अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए कार्यवाही जारी,14 प्रकरण दर्ज कर 1643400 रुपये की शास्ती लगाई

उदयपुर। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को हुई कार्यवाही में अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण के कुल 14 प्रकरण दर्ज कर अवैध खनन की शास्ती राशि 16 लाख 43 हजार 400 रुपएआरोपित की गई।खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व पुलिस अधीक्षक महोदय भुवन भूषण यादव के निर्देशों की पालना में एसआईटी टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना गोगुन्दा में 7 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध खनिज बजरी व 1 डम्पर खनिज मार्बल खण्डा, पुलिस थाना झाडोल में 2 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज बजरी, पुलिस थाना सुखेर में 1 डम्पर खनिज बजरी व पुलिस थाना खैरवाडा में 2 ट्रेलर खनिज चाईना क्ले एवं पुलिस थाना ऋषभदेव में 1 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज मैसेनरी स्टोन (गिट्टी) का जब्त किया...

Read More
फतहनगर - सनवाड

उदयपुर सीमेंट मजदूर संघःइंटक की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

फतहनगर। उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ सदस्यों की गत दिनों हुई आमसभा में उपस्थित समस्त सदस्यों ने सर्वसम्मति से जगदीश राज श्रीमाली को सरंक्षक,नारायण गुर्जर व गौतम लाल आमेटा को सलाहकार,मांगी लाल प्रजापत को अध्यक्ष,हरिसिंह सोलंकी को महामंत्री और भंवर लाल बंजारा को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया। तदुपरांत राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने संघ कार्यसमिति का विस्तार किया जिसमें शराफत हुसैन(मेकेनिकल),राजेश कुमार यादव(यूटिलिटी) व नारायण लाल भील(किलन) को उपाध्यक्ष,भगवान सिंह शेखावत(एयर कंप्रेसर),कान सिंह राव(स्टेकर) व कालु सिंह भागरोत(माइंस) को संगठन मंत्री,भारत सिंह देवड़ा(इंस्ट्रूमेंट) को कार्यालय मंत्री,तखत सिंह देवड़ा(क्वालिटी कंट्रोल) को सूचना व प्रचार मंत्री,लच्छीराम जाट(पैकिंग प्लांट),शान्ति लाल जटिया(प्रोसेस-किलन) व खुशवंत पालीवाल(माइंस) को मंत्री,धनराज डांगी(पी.एंड ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

बिलानाम जमीन पर खड़े पेड़ बेचने पर कलक्टर को शिकायत

फतहनगर। आमली ग्राम पंचायत के सैगड़िया गांव के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बिलानाम जमीन पर खड़े पेड़ों को कतिपय ग्रामीणों द्वारा बेचे जाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।ज्ञापन में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि पंचायत के एक राजस्व गांव के कतिपय ग्रामीणों ने सरकारी जमीन के पेड़ों को एक ठेकेदार को 3लाख 50 हजार में बेच दिया। इन ग्रामीणों एवं ठेकेदार के मध्य लिखा-पढ़ी का पत्र भी कलक्टर को ज्ञापन के साथ सौंपा है। जिस ठेकेदार को पेड़ बेचे गए हैं वह ठेकेदार धड़ल्ले से पेड़ों को काट रहा है। लोगों ने अविलम्ब इसे रोके जाने का आग्रह किया है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

जिला परिषद साधारण सभा की बैठक संपन्न, जनहित के कार्य प्राथमिकता से पूरा करें: जिला प्रमुख

उदयपुर, 16 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख श्रीमती मंमता पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद अर्जुनलाल मीणा, सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, लसाड़िया विधायक थावरचंद मीणा, मावली विधायक पुष्कर डांगी, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती पंवार ने कहा कि विभागीय अधिकारी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में जारी विकास कार्यों एवं समस्याओं के बारे में संबंधित विभागों के साथ फीडबैक लिया और कार्य को तय समयावधि में पूरा कराने की बात कही। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचा...

Read More
फतहनगर - सनवाड

राजकीय विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार का बड़ालमिया परिवार द्वारा किया गया लोकार्पण

फतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का भामाशाह बड़ालमिया परिवार द्वारा लोकार्पण किया गया। विद्यालय के इस प्रवेश द्वार का निर्माण भामाशाह मांगीलाल,अनिल कुमार,पुष्पेन्द्र कुमार बड़ालमिया द्वारा स्व. रंगलाल एवं स्व. हुलासबाई बड़ालमिया की स्मृति में करवाया गया। समारोह में पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया एवं बड़ालमिया परिवार मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता संस्था प्रधान भानसिंह ने की जबकि मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार,भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील डांगी अति विशिष्ट अतिथि थे। पीटीए अध्यक्ष पारस तातेड़,एसडीएमसी अध्यक्ष मदन तेली,शांतिलाल चण्डालिया,बाबुलाल उनिया,मुकेश खटीक,पार्षद विनोद यादव,राजेश गर्ग,उ.मा.वि. प्रधानाचार्य सुरेशचन्द्र खटीक,राजेन्द्र उनिया,गोपाल सोन...

Read More
फतहनगर - सनवाड

गिरधारीपुरा में स्कूली बच्चों को किया स्वेटर वितरण: विशेष व्यंजन का लिया लुत्फ़

गिरधारीपुरा में स्कूली बच्चों को किया स्वेटर वितरण,नन्हों को कराया विशिष्ट भोजफतहनगर। समीपवर्ती मोरठ पंचायत के गिरधारीपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को स्व.नंदलाल वेश की स्मृति में सुपुत्र कैलाशचन्द्र वेश द्वारा 150 से भी अधिक बालक-बालिकाओं को स्वेटर वितरण किए गए।इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी छगनलाल मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर संस्था प्रधान द्वारकेश जोशी एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा ने 5100 रूपए,राकेश चावड़ा व भैरूलाल चंदेरिया ने 1100-1100 रूपए विद्यालय विकास के लिए प्रदान किए। वेश परिवार द्वारा बच्चों को इस अवसर पर विशिष्ट भोज दिया गया। विद्यालय परिवार ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। समारोह में मोरठ के पूर्व सरपंच भैरूलाल वेश...

Read More
फतहनगर - सनवाड

श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन, अंतिम दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

फतहनगर। समीपवर्ती चुण्डावत खेड़ा में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सोमवार को विभिन्न प्रसंगों के प्रस्तुतीरण के साथ ही सम्पन्न हो गयी।9 जनवरी से शुरू हुई इस कथा के अंतिम दिन सोमवार को भागवत कथा मर्मज्ञ पूज्य श्री लालगोविंद प्रभु ने कथा के सातवें दिन कहा कि भागवत का मुख्य उद्देश्य श्री कृष्ण प्रेम है। श्री कृष्ण प्रेम की प्रतिमूर्ति है। दुर्लभ मनुष्य जीवन का लक्ष्य ईश्वर भजन एवं प्रभु प्रेम है अन्यथा यह देह भी भार लगने लगती है। हनुमान चालीसा का पाठ करके संक्षिप्त में सुंदरकांड चरित्र का वर्णन करते हुए कहा हनुमानजी सर्वत्र व्यापक है।कृष्ण का बृज से मथुरा गमन का वर्णन करते हुए कुब्जा उद्धार, कंस वध, जरासंध वध, श्री कृष्ण उध्दव वार्ता के साथ गोपी एवं गायों के विरह का करुणामय वाचन किया। उद्धव के गोकुल गमन पर बोलते हुए कहा कि पहला प्रेम माता पिता से होना चाहिए। उन्हें कभी द...

Read More