भटेवर। स्वामी विवेकानंद परिषद भींडर ने सभी के आराध्य भगवान श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार शाम सूरजपोल चैपाटी पर भव्य आतिशबाजी करते हुए रघुनाथ द्वारा मंदिर के बाहर भक्त प्रहलाद सुंदरकांड मंडल भींडर द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान कार सेवकों का तिलक,उपरना,मोठडा,शाॅल,अभिनंदन पत्र(स्मृति चिन्ह) से सभी का अभिनंदन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी को प्रसाद के रूप में मोदक वितरण किए गए। कार सेवकों में अर्जुन सिंह शक्तावत, किरण कुमार नागोरी, कैलाश सोनी, गोपाल व्यास, नटवर लाल सुथार, सत्यनारायण मंदावत, स्वर्गीय ललित शंकर आमेटा के प्रतिनिधि, स्वर्गीय किशनसिंह शक्तावत के प्रतिनिधि, हीरालाल पंड्या, मगनीराम रेगर,मधुकर भट्ट,सोहन लाल बिजावत,मीठा लाल भोजावत का सम्मान किया गया। स्...
Read MoreArchives
शिक्षकों के स्थायीकरण अनुमोदन को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रतिनिधि मंडल मिला जिला प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी से
फतहनगर। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थाईकरण प्रकरण का अनुमोदन कराने के लिए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रतिनिधि मंडल जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ से मिला और शिक्षकों के स्थाईकरण प्रकरण का जिला परिषद से अनुमोदन करने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्रसिंह झाला, जिला मंत्री वगतलाल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन, प्रा.शि. समिति सदस्य राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, पूर्व मंडल संयुक्त मंत्री जसवंत सिंह पंवार शामिल थे। जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने बताया कि विगत माह में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा द्वारा जिला परिषद कार्यालय में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थाईकरण प्रकरण का अनुमोदन करने के लिए जिला परिषद कार्यालय में भेज रखे थे जिनका स्थाईकरण अनुमोदन जिला परिषद द्वारा शीघ्र कराने के लिए मुख्य कार...
Read Moreफतहनगर। स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा फतहनगर के सदस्यों ने श्री राम मंदिर भव्य अभिषेक एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्रीकृष्ण महावीर गौशाला में गायों को गुड़ लापसी खिलाकर मनाया। इस दौरान शाखा के अध्यक्ष अजय जैन, सचिव अभिषेक भण्डारी, कोषाध्यक्ष नरेश मंडोवरा,निलेश पोखरना, शुभम चपलोत, अखिलेश बाबेल, शुभम जैन आदि सदस्य उपस्थित थे। ...
Read Moreउदयपुर. नीमज माताजी शक्तिपीठ के मुख्य पुजारी एवम शक्तिपीठ देवालय विकास ट्रस्ट,हवाला खुर्द के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल गमेती द्वारा रोपवे से प्रथम बार असम के राज्यपाल श्री गुलाब चन्द कटारिया,विधायक ताराचंद जेन,विधायक फूलचंद मीणा एवम जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के श्री नीमज माताजी मंदिर में पधारने पर तिलक कर पगड़ी ओढ़ा स्वागत किया गया। सभी अतिथियों को माता का दर्शनलाभ प्राप्त हुआ।महंत लक्ष्मी लाल गमेती ने बताया कि उनका सपना था कि मंदिर पर बुजुर्ग, विकलांग व बीमार सभी को दर्शनलाभ प्राप्त हो। ...
Read Moreफतहनगर। लदाना में शिव परिवार मूर्ति स्थापना एवं साँवरियाजी मंदिर पर कलश स्थापना के तहत रविवार को यज्ञाचार्य पं. मांगीलाल शर्मा एवं उपाचार्य पं. कुलदीप दाधीच के सानिध्य में नूतन मूर्तियों का सभी भक्तजनों द्वारा जलाभिषेक कर वस्त्राधिवास किया गया। इस अवसर पर लदाना समेत आस पास के गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे तथा धर्म लाभ लिया। सोमवार 22 जनवरी को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा, साँवरियाजी मंदिर पर कलश स्थापना एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा। ...
Read Moreफतहनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला भीण्डर के तत्वावधान में आयोजित वीर सुभाष पराक्रम गुणवत्ता पथ संचलन एवं शारीरिक प्रदर्शन का आयोजन नगर के जन मानस में राष्ट्र प्रेम की अलख जगा गया।नगर के इतिहास में यह पहला विशाल संचलन एवं शारीरिक प्रदर्शन का कार्यक्रम रहा जिसमें शनिवार से ही स्वयंसेवक जुट गए। शनिवार एवं रविवार को दिनभर शारीरिक प्रदर्शन समेत विभिन्न कार्यक्रम चले। स्वयंसेवकों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का समापन संचलन के साथ किया गया जिसमें सायं 4.44 बजे घोष वादन के साथ स्वयंसेवक कदमताल करते हुए नगर भ्रमण के लिए आगे बढ़े। स्वयंसेवकों का संचलन आयोजन स्थल से रवाना होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनः स्कूल प्रांगण पहुंच कर सम्पन्न हुआ। घोष वादन के साथ संचलन जिन मार्गों से होकर गुजरा वहां लोगों...
Read Moreउदयपुर. रोपवे के शुभारंभ पर श्री लक्ष्मी लाल गमेती करेंगे भव्य आयोजन. श्री नीमज माताजी मंदिर,दीवाली के दर्शन हेतु रोपवे शुभारंभ पर मंदिर के परम्परागत पुजारी एवम श्री शक्तिपीठ देवालय विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल गमेती द्वारा तिलक कर पगड़ी व उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया जाएगा।मंदिर में भगवान राम के पर्व को देखते हुए भव्य साजसज्जा का भी आयोजन श्री शक्तिपीठ देवालय विकास ट्रस्ट द्वारा कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया जायेगा।
Read Moreफतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का रविवार को समापन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उप प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि.फतहनगर के डाॅ बनवारी पारीक ‘नवल‘ रहे। जिन्होने साहित्य का वर्तमान जीवन में प्रभाव विषय पर वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् तथा समाजेवी मांगीलाल सांखला रहे जिन्होने विद्यार्थियों को समर्पण भाव से सेवा करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन राजनीति विज्ञान व्याख्याता अमन जयपाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.ललित कुमावत द्वारा की गयी। सात दिवसीय कार्यक्रम के प्रतिवेदन का प्रतिरूप राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. शारदा जोशी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसके अन्तर्गत शिविर में सातों दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओ...
Read Moreअम्बेडकर शिक्षक संघ का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन संपन्न,शिक्षकों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रख करेंगे निदानः डॉ.कड़ेला
मावली। घासा कस्बे की शिव वाटिका में राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ का दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन के दूसरे दिन सर्वप्रथम भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर फूलमाला एवं दीपक प्रज्वलित किया गया तथा शिक्षक समस्याओं के लिए खुला मंच का आयोजन हुआ। इसमें पूरे राज्य के जिलों से आए शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए। बाद में 21 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष भंवरलाल जीनगर थे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. खेमराज कड़ेला ने की। विशिष्ट अतिथि अजा मोर्चा महिला अध्यक्ष रंजीता मेघवाल रही। कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद सालवी ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। प्रांतीय महामंत्री डॉ.मदन मेघवाल ने संघ की सदस्यता अभियान पर जोर दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामलाल मेघवाल ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। प्रदेश मंत्री रतनलाल खटीक एवं रामलाल रेगर ...
Read Moreमावली। नगर पालिका के राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मावली में फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ जिसकी अध्यक्षता भूपेंद्रसिंह गुर्जर ने जबकि मुख्य अतिथि गोवर्धन सिंह चैहान एवं विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल गुसर, प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु, मोहम्मद इकराम, पारसमल डागलिया, राजेन्द्र गुसर,जसराज गुसर उपस्थित रहे।मैच फाइनल मैच वार्ड नंबर 10 का वार्ड 11 के बीच हुआ। मुख्य निर्णायक रेफरी मनोज कुमार गुसर के अनुसार फाइनल मुकाबले में वार्ड नंबर 10 ने 1 गोल से बढ़त बनाकर फाइनल जीता। बेस्ट डिफेंडर जतिन गुसर, गोलकीपर अनिल गुसर, बेस्ट गोल स्कोर चिन्मय वसीटा एवं हीमांक गुसर, विशाल चैधरी रहे। शारीरिक शिक्षक कुलदीप सोनवाल, दीपक कुमार गुसर,अरुण कुमार गुसर द्वारा 21 टीमों को रेफरी के रुप मे भागीदारी सुनिश्चित की गई। इस कार्यक्रम में दिव्यांशु,रणवीर, इंद्र, विशाल आदि ने भागीदारी निभाई। संचाल...
Read Moreमावली। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मावली बार मे मंगलवार को सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया जाएगा। बार एसोसिएशन मावली की अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश बापना ने प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को संपूर्ण भारत वर्ष के लिए एक गौरवशाली क्षण बताया व इसी निमित बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित भव्य सुंदरकांड में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर त्योहार के रूप मनाने का अनुरोध किया। सुंदरकांड कार्यक्रम के पश्चात अधिवक्तागणों व कोर्ट स्टाफ एवं स्टांपवेंडरों टाइपिस्ट के भोजन प्रसाद का भी आयोजन रखा हैं। उक्त जानकारी बार एसोसिएशन मावली के प्रवक्ता जगपाल सिंह बगावत ने दी। ...
Read Moreफतहनगर। विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय सनवाड़ में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के सचिव बलवंत कुमार पाराशर,मुख्य वक्ता जिला सचिव ओमप्रकाश सुखवाल, विशिष्ट अतिथि दिनेशचंद्र गर्ग वरिष्ठ अध्यापक (महात्मा गांधी रा.उ. मा.वि. सनवाड़) थे। अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती,मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि परिचय एवं स्वागत प्रधानाचार्य तुलसीराम लोहार ने कराया। भैया बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य वक्ता ओमप्रकाश सुखवाल ने शैक्षणिक,सहशैक्षणिक गतिविधियों,आचरण पक्ष, स्वास्थ व शारीरिक शिक्षा और हमारी संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति सजगता हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिनेश गर्ग ने संपूर्ण देश में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजनों में सक्रिय भाग लेने हेतु न...
Read Moreफतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान शनिवार को खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिसमें शिविरार्थियों ने पूरे दमखम के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।आज प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.शारदा जोशी ने सामाजिक कार्यों में सर्वेक्षण की भूमिका विषय पर व्याख्यान देते हुए सर्वेक्षण के विभिन्न घटकों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने की। प्रथम सत्र में ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। केरम प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से यश पुजारी तथा कुलदीप शर्मा क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। छात्रा वर्ग में पूजा यादव तथा वंशिका जैन क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। शतरंज प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से कुलदीप शर्मा तथा ललित सेठ क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। छात्रा वर्ग में निकिता सेठ तथा ममता खण्डेलवाल क्रमशः प्रथम एवं ...
Read Moreमावली। शिव परिवार मूर्ति स्थापना एवं साँवरियाजी मंदिर पर कलश स्थापना के तहत गाँव लदाना में पंचकुंडीय शिव महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। समस्त ग्रामवासियों की ओर से आयोजित इस पाँच दिवसीय आयोजन के तहत प्रतिदिन यज्ञाचार्य पं. मांगीलाल शर्मा एवं उपाचार्य पं. कुलदीप दाधीच के सानिध्य में शिव महायज्ञ में 25 जोड़ों द्वारा आहुति देकर हवन किया जा रहा है। प्रतिदिन रात्रि को भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है। सोमवार 22 जनवरी को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं साँवरियाजी मंदिर पर कलश स्थापना और महाप्रसादी के साथ ही इस आयोजन का समापन होगा। ...
Read Moreफतहनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीण्डर जिला द्वारा रविवार को वीर सुभाष पराक्रम गुणवत्ता पथ संचलन एवं शारीरिक प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में शारीरिक प्रदर्शन के तहत नियुद्ध,दण्ड,पद्विन्यास,गोपुरम,गण समता,सामूहिक समता,व्यायाम योग,दण्ड योग,तिष्ठ योग,घोष,सामूहिक सुळााषितम्,सामूहिक अमृत वचन,सामूहिक गीत आदि का आयोजन किया गया।संघ के जिला संघचालक के अनुसार कार्यक्रम रविवार को दोपहर 2.30बजे शुरू होगा तथा पथ संचलन सायं 4.44 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से रवाना होगा जो कि बस स्टेण्ड,मण्डी प्रांगण,कन्याशाला,पीपली चैक,द्वारिकाधीश मंदिर,बजाज शोरूम,महर्षि दयानन्द विद्यालय,प्रताप चैराहा,मुख्य चैराहा,शांतिपथ मार्केट होते हुए पुनः स्कूल मैदान पर पहुंच कर सम्पन्न होगा। ...
Read Moreशिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेकर उदयपुर लोटे शिक्षक,शिक्षक, शिक्षा और राष्ट्रहित पर हुआ चिंतन,शिक्षा मंत्री दिलावर ने शिक्षकों की मांगे सुनने के बाद शिक्षकों के सामने रखी शिक्षकों से सरकार की मंशा
फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के दो दिवसीय प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन का समापन जोधपुर के डांगियावास में शनिवार को हुआ। उदयपुर जिले के 19 उप शाखा के शिक्षकों ने जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला,सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला मंत्री वगत लाल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन के नेतृत्व में जोधपुर सम्मेलन में भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर थे। प्रदेश अध्यक्ष रमेश पुष्करणा ने सम्मेलन में शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रातः कालीन खुले सत्र में प्राप्त शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को समापन समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री दिलावर के समक्ष रखा और बीएलओ एमडीएमए, दूध सहित समस्त गैर शिक्षण कार्य बंद कराने, तीन वर्षों से लम्बित समस्त डीपीसी शीघ्र कराने, स्थाई स्थानान्तरण नीति बनाकर शीघ स्थानांतरण कराने, शिक्षक संघ राष्ट्रीय को सरकार से मान्यता दिलाने, रिक्त पदो...
Read Moreपिछोला के रामघाट पर स्थापित होगा 22 फिट लंबा और 9 फिट ऊंचा शिव धनुष, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन उदयपुर के पिछोला पर होगी शिव धनुष की स्थापना,निकलेगी धनुष यात्रा
उदयपुर। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उदयपुर शहर में विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों और आम जन द्वारा विविध आयोजन किए जा रहे है वही इस दिन श्री दाईजी जोधसिह जी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 22 फिट लंबे और 9 फिट ऊंचे शिव धनुष की धनुष यात्रा और प्राण प्रतिष्ठा भी मुख्य आकर्षण रहेगा ।धनुष यात्रा एवं धनुष प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक श्री दाईजी जोध सिंह जी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डा.चंद्रगुप्त सिंह चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन दो दिवसीय होगा।21 जनवरी को धनुष यात्रा सर्व समाज के भक्त जनों ,संत जनों की उपस्थिति में सुखेर से दोपहर 2 बजे रवाना होकर भुवाणा,आर के सर्कल,फतेहपूरा सहेली मार्ग, यूआईटी,चेतक सर्कल, हाथी पोल से मोती चोहट्टा,घंटाघर,जगदीश चोक होते हुए गाड़िया देवरा पहुंचेगी जहा शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा।22 जनवरी को प्रातः 8 बजे से वैदिक आचार्यों के द्वारा...
Read More02 से अधिक संतानोत्पति के फलस्वरूप पूर्व में प्रभावी नियमों में विहित प्रावधानों के कारण पदोन्नति से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन का अंतिम अवसर
उदयपुर। उदयपुर मण्डल के अधीनस्थ जिलों में कार्यरत तृतीय वेतन श्रृंखला के ऐसे अध्यापक, शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक एवं विशेष शिक्षक जिनके 01.06.2002 एवं इसके पश्चात 02 से अधिक संतान होने से वरिष्ठ अध्यापक समान्य व विशेष शिक्षा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक, वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर पदोन्नति में आने पर पूर्व के नियमानुसार 05 अथवा 03 वर्ष के लिये अपात्र कर दिया गया हो तो राज्य सरकार के नवीन परिपत्रानुसार इनका चयन रोके गये पदोन्नति वर्ष से ही किया जाना है। ऐसे समस्त कार्मिक अपना उक्त आशय का आवेदन संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय-माध्यमिक/प्रारम्भिक के माध्यम से इस कार्यालय को प्रस्तुत करें ताकि राज्य सरकार की मंशानुसार उक्त कार्यवाही समय पर सम्पादित की जा सके।कार्मिक अपना आवेदन दिनांक 23.01.2024 तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत ...
Read Moreरामलला प्राण प्रतिष्ठा: प्रताप गौरव केन्द्र में आज से शुरू होगा अखण्ड राम चरित मानस पाठ
उदयपुर, 20 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में रविवार से राम चरित मानस का अखण्ड पाठ शुरू होगा जो सोमवार 22 जनवरी को सम्पन्न होगा। इसके साथ ही, 22 जनवरी को गौरव केन्द्र में विविध आयोजन होंगे। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन का आरम्भ रविवार को केन्द्र परिसर में स्थित भक्तिधाम में सुबह 9 बजे राम चरित मानस के अखण्ड पाठ से होगा। प्रताप गौरव केन्द्र से जुड़े सदस्यों सहित समीपवर्ती क्षेत्रवासियों की टोली अखण्ड राम चरित मानस पाठ करेगी। अखण्ड पाठ की पूर्णाहुति 22 जनवरी सुबह 9 बजे होेगी। इसके बाद भजन-कीर्तन शुरू होंगे जो 11 बजे तक चलेंगे। इसके बाद 11 से एक बजे तक अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जाएगा। इसके...
Read Moreअवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए कार्यवाही जारी,3 प्रकरण दर्ज कर 263700 रुपये की शास्ती लगाई’
उदयपुर 19 जनवरी। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को हुई कार्यवाही में अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण के कुल 3 प्रकरण दर्ज कर अवैध खनन की शास्ती राशि 2 लाख 63 हजार 700 रुपए आरोपित की गई।खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशों की पालना में एसआईटी टीम ने कार्यवाही करते हुए सुखेर में 1 डम्पर अवैध खनिज मेसेनरी स्टोन व पुलिस थाना डबोक 1 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज मेसेनरी स्टोन जब्त व 1 प्रकरण खनिज बजरी 4 मै.टन की एफआईआर पुलिस थाना टीडी में दर्ज की गई। ...
Read More