फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अषोक गहलोत को पत्र लिखकर मावली विधानसभा के छ हजार प्रवासियों, श्रमिकों व उनके परिजनों की वापसी के लिये विधायक मद से बसों का प्रबन्ध कराने की स्वीकृति देने की मांग की है। विधायक जोशी ने पत्र मे लिखा है कि मावली विधानसभा के प्रवासियों की बडी संख्या को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा रेल व अन्य साधनों से जो व्यवस्था की जा रही है, वो अपर्याप्त है। इसलिये राज्य सरकार विधायक मद का उपयोग लोगों की सुरक्षित घर वापसी में करें, तो यह कार्य सुगम हो सकेगा। उन्होनें पत्र में यह भी मांग की है कि जो प्रवासी बन्धु व श्रमिक अपने साधनों से अपने निवास स्थान या कार्यस्थल पर लौटना चाहते है, उन्हैं शीघ्र स्वीकृति मिलें। जोशी ने पत्र मे लिखा है कि लाॅक डाउन में मावली विधानसभा क्षैत्र के प्रवासी राजस्थानियों की देष के विभिन्न क्षैत्रों से वा...
Read MoreArchives
फतहनगर। राज्य सरकार द्वारा 5 मई को अधिसूचना जारी कर मण्डी क्षेत्र में लाई गई या क्रीत-विक्रीत की गई कृषि उपज पर मण्डी समितियों द्वारा 2 रूपये प्रति सैकडा की दर से कृषक कल्याण फीस उद्रग्रहित किये जाने के प्रावधान किये गये है। स्थानीय मण्डी सचिव ने बताया कि संकलित फीस राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कृषक कल्याण कोष में जमा होगी, जिसका उपयोग केवल कृषक कल्याण की गतिविधियों/योजनाओं के संचालन हेतु किया जावेगा। राजस्थान में अधिसूचित कृषि जिन्सों की मण्डी शुल्क की अधिकमत दर 1.60 प्रतिशत तक है जबकि समीपस्थ राज्य पंजाब में 3 प्रतिशत, हरियाणा में 2 प्रतिशत तक व उत्तर प्रदेश में 2 प्रतिशत तक है। पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में मण्डी शुल्क के अतिरिक्त विकास शुल्क पूर्व से ही लिया जा रहा है जो क्रमशः 3 व 2 प्रतिशत है। कृषक कल्याण फीस का भार किसानों व व्यापारियों पर नही पडेगा। कृषक कल्याण फीस का उपयो...
Read Moreफतहनगर. सनवाड़ निवासी अशोक कुमार चपलोत के सुपुत्र अतिराग चपलोत को सूरत शहर के सहायक कलक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अतिराग को यह जिम्मेदारी बतौर ट्रेनी के रूप में दी गई है. अतिराग के सहायक कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने पर फतहनगर सनवाड़ के लोगों में प्रसन्नता की लहर है. लोगों ने अति राग को इसके लिए बधाई दी है.
Read Moreफतहनगर। कोरोना के चलते यहां के खाद्य व्यापारियों ने एक दिन के अंतराल में दुकाने खोले जाने का निर्णय लिया है। प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा के बाद मंगलवार से ही उक्त व्यवस्था लागू हो रही है। प्रतिष्ठान एक दिन के अंतराल में भी सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान लोक डाउन के नियमों का पालन करते हुए व्यापार किया जा सकेगा। व्यापारी ग्राहकों से एवं एक दूसरे ग्राहक से दूरी बनाते हुए व्यापार करेंगे। ग्राहक एवं दुकानदार का मास्क लगाना अति आवश्यक है। बिना मास्क ग्राहक से व्यापार नहीं करें एवं लोक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सरकारी आदेशों का पालन करेंगें। यह व्यवस्था अग्रिम आदेशों तक चलती रहेगी। ...
Read Moreकोरोना संक्रमण काल में उत्पन्न स्थिति तथा जनहित के अन्य विषयो को लेकर मुख्यमंत्री को सांसद जोशी ने लिखा पत्र
फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी ने कोरोना से उत्पन्न स्थिति एवं जनहित के विषयों को लेकर मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है। सांसद ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि गर्मी के कारण चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं उदयपुर जिले में पेयजल की किल्लत प्रारम्भ हो गई हैं। इसलिए सरकार टैंकर परिवहन से लेकर पेयजल स्त्रोतो को पुर्नजीवित कर एवं नए टयूबवेल,हेडपम्प लगाने की व्यवस्था युद्व स्तर पर की जाये। रसद सामग्री का वितरण जरूरतमंद व्यक्तियो तक बिना भेदभाव के पहुंचाने का कार्य हो। कोरोना संक्रमण काल में चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं उदयपुर जिले में दवाईयो एवं खाद्य वस्तुओ की कालाबाजारी चरम सीमा पर है,इस पर प्रभावी अंकुश लगे और सरकार आमजन को उचित मूल्य पर दवाईयाँ एवं खाद्य सामग्री सुगमता से उपलब्ध करवाये। सरकार कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश की जनता के लिए प्रारम्भ की गई गरीब कल्याण योजना की प्रभावी रूप से मोनिटरिंग करे...
Read Moreफतहनगर . प्रदेश की अनाज मंडीया अब 15 मई तक बंद रहेगी. प्रदेश की अनाज मंडी के अध्यक्षों और राज्य सरकार में हुई वार्ता में कोई निर्णय नहीं निकल पाया है . ऐसे में कालाबाजारी होने की संभावना बढ़ गई है .जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने कृषि उपज पर 2% कर लगा दिया और कृषक कल्याण कोष बना दिया इसके विरोध में प्रदेश की सभी अनाज मंडियों ने आक्रोश व्यक्त किया और सभी मंडियां 10 मई तक के लिए बंद कर दी गई रविवार को मंडे के पदाधिकारियों और राज्य सरकार के बीच वार्ता हुई इस वार्ता में कोई निर्णय नहीं होने पर अब 15 मई तक प्रदेश की मंडियों बंद रखने का निर्णय लिया गया है बताया जा रहा है कि यदि 15 मई बाद भी सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं निकलता है तो इस बंद को आगे भी बढ़ाया जा सकता है
Read Moreनई दिल्ली . कोरोनावायरस लॉक डाउन के कारण 25 मार्च से बंद यात्री ट्रेनें 12 मई से फिर से रफ्तार पकड़ेंगी. इस दौरान दूसरे राज्यों में फंसे लोग और जरूरी काम से दूसरी जगहों पर जाने वाले लोग यात्रा कर सकते हैं. भारतीय रेलवे शुरुआत में केवल 30 यात्री ट्रेनों की ही संचालन करेगी. इनमें से अधिकतर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होकर देश के विभिन्न भागों में यात्रियों को लेकर जाएगी. पहले चरण में नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ ,अगरतला, हावड़ा ,पटना, बिलासपुर ,रांची ,भुनेश्वर ,सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम ,मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन होगा.
Read Moreफतहनगर। लायन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन फोटोग्राफर ने सपरिवार आज ण्मोकार महामंत्र का जाप किया तथा कोरोना से बचाव को लेकर कामना की गई। जैन के साथ पत्नी,पुत्र एवं पुत्र वधुएं भी इसमें शामिल हुई तथा महामंत्र का जाप किया। इस दौरान सोशल डिस्टंेंस का ध्यान रखा गया एवं सभी ने मास्क का उपयोग किया। ...
Read Moreफतहनगर। कई दिनों से अनवरत कोविड-19 की डयूटी कर रहे शिक्षकों को अब मुक्त करने की मांग करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उदयपुर के प्राथमिक शिक्षा के सचिव योगेश जैन ने कहा कि गांव या शहर की सरकार के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा कोविड-19 की ड्यूटी करवाने के लिए शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर बताया है कि अब यह ड्यूटी चुने हुए प्रतिनिधियों एवम स्वयं सेवकों से करवाये। शिक्षक लगातार कोविड-19 की ड्यूटी करने से अवसाद में आने लगे है। अब उनको आराम की जरूरत है। शिक्षकों को अपने मूल कार्य को करने के लिए अपडेट रहने की जरूरत है,इसलिये शिक्षकों तो तुरंत इस ड्यूटी से मुक्त करे। ...
Read Moreजयपुर, 10 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के संबंध व अन्य बिन्दुओं पर सांसद एवं विधायकगणों से संवाद किया गया जिसमें श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने अलवर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में पहुंचकर संवाद में भाग लिया। श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने श्रम विभाग का फीडबैक देते हुए अवगत कराया कि श्रम विभाग द्वारा भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल के पास उपलब्ध सैस राशि में से श्रमिकों के खातों में एक हजार रूपये प्रति खाते में तत्काल सहायता राशि के रूप में हस्तांतरित कराए जा रहे हैं। उन्होंने बाहरी राज्यों के श्रमिकों को उनके गृह राज्य में पहुंचाने के लिए किए गए रजिस्ट्रेशन और राजस्थान के निवासी श्रमिक जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनके द्वारा किए गए अब तक के रजिस्ट्रेशन के बारे में अवगत कराया। उन्होंने अलवर ज...
Read MoreDelhi प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल, 11 मई, 2020 को अपराह्न 3 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दोपहर 3 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 5 वीं बार बैठक करेंगे।' ...
Read Moreजयपुर, 10 मई। ट्विटर पर महिलाओं की उठक बैठक लगाने का वीडियो जारी कर उसे राजस्थान पुलिस का बताकर ट्वीट करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ट्विटर पर महिलाओं से उठक बैठक लगवाने का वीडियो जारी होने पर तत्काल इस मामले की जांच करवाई गई।जांच से यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित वीडियो भीलवाड़ा जिले के एक ग्राम का है। करीब 20 दिन पूर्व वन क्षेत्र में अवैध रूप से लकड़ियां काटने वाली महिलाओं से लकड़िया जप्त कर वनपाल ने उठक बैठक लगवाई थी और यह वीडियो बनाया गया था ।इस वीडियो को राजस्थान पुलिस द्वारा महिलाओं से उठक बैठक लगवाने की कार्यवाही बताकर ट्विटर पर झूठी जानकारी दी गई है । पुलिस की सोशल मीडिया इकाई को झूठा वीडियो जारी कर भ्रम फैलाने के मामले में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। ...
Read Moreफतहनगर.शनिवार को महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर *नगर सुधार मंच* के कार्यकर्ताओं द्वारा *फतहनगर के प्रताप चौराहे* पर *सोशियल डिस्टेंस और धारा 144* का पालन करते हुए प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप को फूलो के हार और पुष्प अर्पित किये! उपस्थित कार्यकर्ताओं मे दीपक पालीवाल, गजेन्द्र सिंह रावल, मनीष पालीवाल, लोकेश पालीवाल, नितेश पुरी गोस्वामी, महेश मीणा, महेन्द्र प्रजापत, सिद्धार्थ टेलर, नितेश वैष्णव, कालू बंजारा ,हरीश पंचोली, शशिकांत अग्रवाल और भी नगरवासी थे! सभी ने संकल्प किया कि महाराणा प्रताप के पदचिन्हों पर चलकर *धर्म की ध्वजा* को पुरे भारतवर्ष में फहरायेंगे! ये जानकारी नगर सुधार मंच के दीपक पालीवाल ने दी!
Read Moreफतहनगर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते रोजाना बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों के कारण कोरोना होने का भय अब नगर वासियों को सताने लगा है. यही कारण रहा है कि नगर के व्यापारियों ने स्वविवेक का इस्तेमाल करते हुए आज पूर्णता लॉक डाउन किया है . रोजाना खाद्य व्यापारी सुबह 7:00 से 12:00 तक दुकानें खोलकर व्यवसाय करते हैं. अब इन व्यापारियों ने कोरोना के भय के चलते पूर्णता लोक डाउन का पालन प्रारंभ कर दिया है. आज यहां के मेन चौराहा,नया बाजार,पुराना बाजार,प्रताप चौराहा,अस्पताल रोड,उदयपुर रोड सहित गली मोहल्लों में स्थित खाद्य व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर अपनी एकता का परिचय दिया है. उदयपुर में कोरोना के शताधिक मरीजों के सामने आने के बाद यहां भी लोग एहतियात बरतने लगे हैं. प्रशासन भी अब सख्ती के मूड में दिखने लगा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों से बाहर नहीं निकले तथा लॉक डाउन का पालन करें! घरो...
Read Moreफतहनगर. शनिवार की शाम नगर में चली तूफानी हवाओं ने चंगेरी मार्ग पर अग्रसेन वाटिका के ठीक सामने एक पेड़ को गिरा दिया. यह विशालकाय पेड़ सड़क पर आ गिरा तथा इसने बिजली की लाइन को भी चपेट में ले लिया जिससे बिजली गुल हो गई. जिस वक्त यह पेड़ सड़क पर गिरा उस वक्त आसपास कोई नहीं था अन्यथा जनहानि हो सकती थी. पेड़ गिरने की एवं बिजली बंद होने की सूचना पाकर बिजली विभाग से कर्मचारी पहुंचे तथा उदासी आश्रम से आगे की बिजली बंद करके पुनः विद्युत आपूर्ति प्रारंभ की. पेड़ सड़क पर पड़ा रहा तथा लोग मार्ग बदलकर निकलते रहे. रविवार सुबह तक भी यह पेड़ सड़क पर पड़ा रहा. अब तक इसे हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई.
Read Moreफतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने कोविड-19 की महामारी के दौर में राज्य सरकार द्वारा किसानों पर दो प्रतिशत मंडी कर व पेट्रोल पर दो व डीजल पर एक प्रतिशत वेट की बढोत्तरी पर रोष व्यक्त करते हुये इसे जनविरोधी निर्णय बताया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में विधायक जोशी ने कहा है कि राज्य सरकार के इस निर्णय से जनता पर भार बढेगा । राज्य सरकार इस विषमकाल में जनता को राहत देने के बजाय उन पर करों का बोझ बढा रही है। जोशी ने कहा है कि राज्य सरकार ने 21 मार्च और 15 अप्रेल के बाद अब यह तीसरी बार वेट बढाया है, इसके साथ ही अब पेट्रोल पर वेट 38 प्रतिशत व डीजल पर 28 प्रतिशत हो गया है। विधायक जोशी ने प्रदेश की सीमा पर राज्य सरकार द्वारा पासधारी लोगों को रोके जाने व उन पर बल प्रयोग की निंदा की है। उन्होनें कहा कि सरकार क्षैत्र की स्थिति देखकर पास जारी करे, यह सही होगा, लेकिन राज्य सरकार की ...
Read Moreफतहनगर। सनवाड़ रोड़ स्थिति क्षेत्र के लोग पिछले चार सप्ताह से गंदा पानी पीने को मजबूर हें। पूर्व पार्षद सुनील कुमार वैष्णव ने बताया कि उनके मकान के समीप ही गंदा पानी का नाला गुजर रहा है तथा इस नाले के पास ही जलापूर्ति की लाइन भी है। लिकेज के कारण नाले का पानी जलापूर्ति वाली लाइन में मिल रहा है तथा लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को अवगत भी कराया गया। अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिससे लोग परेषान हैं। ...
Read Moreफतहनगर। सांसद सी.पी.जोषी ने वित्त एवं काॅरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर अफीम तौल की शीघ्र पुरी होने वाली प्रक्रिया अपनाने का आग्रह किया है। जोषी ने सीतारमण को अवगत कराया कि लोक डाउन के दौरान भी सरकार किसान हितैषी होने के कारण अफीम तौल का कार्य प्रारंभ कर चुकी है। परन्तु सोशल डिस्टेंसिगं के कारण अभी बहुत लम्बा समय इसको पुरा होने में लग जायेगा। समय लगने के कारण अगले महिने तक यह प्रक्रिया पुरी होगी। अफीम की फसल को निकाले हुए कई समय हो गया धीरे-धीरे यह सूख रही है। इस फसल का तौल शीघ्र पूर्ण होना आवश्यक है। इसलिए यदि किसानों की फसल लंबी प्रक्रिया ना अपनाकर जल्दी ले ली जाए और प्रतिदिन आने वाले किसानों की संख्या को बढ़ा दिया जाए तो अच्छा रहेगा। क्योंकि तौल केंद्र पर प्रत्येक किसान की अफीम तौलने की प्रक्रिया बहुत लंबी होती है एवं इसके पश्चात तौल केन्द्र में अफिम की तौल ए...
Read Moreफतहनगर। क्षेत्रीय सांसद चन्द्रप्रकाष जोषी ने आगामी फसल के लिए किसान हित में पूर्व तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री अषोक गहलोत को पत्र लिखा है। जोशी ने पत्र में बताया कि किसान वर्तमान में अपनी फसल निकालकर आगामी फसल की तैयारी कर रहा है। अपने खेत तैयार करने से लेकर अन्य सभी तैयारियां वह समय पर पूर्ण कर लेगा, परंतु उसकी इस तैयारी में हमारा योगदान समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराना है। इसके लिए अभी लोक डाउन के समय में इसकी पूरी तैयारी करना बहुत जरूरी है। राज्य सरकार को राज्य के किसानों की मांग के अनुसार बीज की उपलब्धता और विशेषकर खाद की उपलब्धता स्टॉक द्वारा निश्चित करनी चाहिए। सरकार को आवश्यक खाद का स्टॉक कर लेना चाहिए। उपरोक्त स्टाॅक मांग के अनुसार प्रत्येक जीएसएस पर इसका पूर्व में स्टाॅक कर लिया जाना चाहिए, ताकि आवश्यकता के समय किसानो को तुरंत उपलब्ध हो सके। समिति के माध्यम व अन्य माध्यम से सरक...
Read Moreफतहनगर। दिव्यांश जैन मारवाड़ी ने कैट में 99.64 परसेंटाइल बनाने के पश्चात भारत की सर्वोच्च आईआईएम अहमदाबाद संस्थान में साक्षात्कार के बाद चयन हो गया। पूर्व में आईआईटी रुड़की से पास आउट हो कर सिटी बैंक ऑफ अमेरिका की कंपनी में कार्यरत रहते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। दिव्यांश के पिता योगेश जैन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलीचड़ा में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है। पूरे परिवार में इस चयन की खुशी से हर्ष का माहौल है। ...
Read More