फतहनगर - सनवाड

श्रमिकों का पैदल चलना पीड़ादायक : मुख्यमंत्री,व्यवस्थाओं के लिए एसडीएम होंगे जिम्मेदार

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों का पैदल अपने गंतव्य के लिए रवाना होना अत्यंत पीड़ादायक है। राज्य सरकार वे सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी, जिनसे इन श्रमिकों को घर जाने के लिए पैदल चलने की पीड़ा नहीं झेलनी पडे़। उन्होंने इसके लिए सभी जिला कलेक्टरों को तत्काल प्रभाव से तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऎसे श्रमिकों के लिए विशेष शिविर खोले जाएं और इन शिविरों में भोजन, पेयजल एवं शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। इन व्यवस्थाओं के लिए उपखण्ड अधिकारी जिम्मेदार होंगे। श्री गहलोत ने रोडवेज के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि वे जिला कलेक्टरों की मांग के अनुरूप बसें उपलब्ध कराएं ताकि इनके माध्यम से श्रमिकों को आसानी से निर्धारित स्थान तक पहुंचाया जा सके। जिला कलेक्टर यह भी सुनिश्चित करें कि महत्वपूर्ण मार...

Read More
उदयपुर

उदयपुर से उत्तरप्रदेश के प्रवासियों को लेकर गोरखपुर रवाना हुई ट्रेन, एक हजार 434 प्रवासी हुए अपने घर के लिए रवाना

उदयपुर. कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उदयपुर जिले में प्रवासरत उत्तरप्रदेश के एक हजार 434 व्यक्तियों को उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार शाम उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना किया गया। इनमें बड़ी संख्या में श्रमिक और विद्यार्थी शामिल थे। रवाना होने से पूर्व समस्त प्रवासियों को जिले के विभिन्न स्थानों से बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन लाया गया और इनका पंजीकरण करते हुए समस्त लोगों की मेडिकल परीक्षण व स्क्रीनिंग करवाई गई। इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड 19 से संबंधित कोई लक्षण नहीं पाए गए।  इस दौरान जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने इन प्रवासियों की रवानगी से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से प्रवासियों को भोजन के पैकेट्स उपलब्ध कराए गए और शाम को यहां से रवाना किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री ओ.पी. बुनकर सहित बड़ी संख्या में व...

Read More
फतहनगर - सनवाड

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने शिक्षक समस्याओं को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

*मावली। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मावली 'अ' की ऑनलाइन बैठक का आयोजन 14 मई गुरुवार को किया गया। बैठक में कोरोना आपदा में सेवा दे रहे शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में ग्रीष्मावकाश में सेवा देने वालों को उपार्जित अवकाश देने, स्वेच्छा से सेवा देने वाले कार्मिकों की प्राथमिकता से ड्यूटी लगाने, ड्यूटी में लगे कार्मिकों को मास्क, सेनिटाईजर आदि उपलब्ध करवाने, लगातार कोरोना ड्यूटी देने वाले कार्मिकों को राहत प्रदान कर मुख्यालय त्याग की स्वीकृति प्रदान करने, विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन अध्यापन की सुचारू व्यवस्था करने, कार्मिकों की ड्यूटी यथासंभव पदस्थापन वाले गाँव मे ही लगाने एवं पंचायत कार्यालय में प्रतिदिन उपस्थिति देने की अनिवार्यता समाप्त करने, बार-बार ड्यूटी नहीं बदलने आदि बिन्दुओं पर चर्चा कर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन ज्ञापन दिया गया। बैठक में उपशाखा अध्यक्ष...

Read More
मावली

पूर्व विधायक एवं अधिकारियो ने गांवों का दौरा कर लोगों को किया जागरूक

फतहनगर. आज  covid19 को लेकर पूर्व विधायक पुष्कर डाँगी, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा  मावली विधानसभा के विभिन्न  गांवों का दौरा कर सभी विधानसभावासियो को कोरोना की बीमारी से बचने के लिए अवगत कराया गया। डांगी के साथ युथ काँग्रेस मावली विधानसभा अध्यक्ष रौनक  गर्ग और ब्लॉक अध्यक्ष मावली अशोक वैष्णव द्वारा लोगो को सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया।

Read More
देश प्रदेश

ओड़ा सहकारी समिति में गेहूं की खरीद का हुआ शुभारंभ

  रेलमगरा क्षेत्र में चने की बंपर पैदावार हुई है लेकिन खरीद नहीं होने से किसान निराश रेलमगरा (प्रहलाद गोठवाल)। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओड़ा के सहकारी समिति में गुरुवार से सरकार के आदेशानुसार गेंहू की खरीद तय दाम पर शुरू कर दी गयी। पहले दिन में करीब 53 क्विंटल गेंहू की खरीद की गयी। तौल केंद्र का शुभारंभ शुभ मुहूर्त में किसानों को तिलक लगाकर एवं अतिथियों को गुड़ खिलाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ किया गया । साथ ही ग्राम पंचायत ओड़ा के सरपंच विष्णु कुमार ने बताया कि रेलमगरा क्षेत्र में इस बार चने की अच्छी पैदावार होने से एक तरफ किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को नजर आई तो दूसरी और अभी तक किसानो के चने घर में ही पड़े होने से निराश भी हुवे है जानकारी के अनुसार किसानों ने बताया कि ई मित्र पर साइट बंद होने से एवं टोकन नहीं मिलने से खरीद शुरू नहीं हो पायी है। जबकि क्ष...

Read More
फतहनगर - सनवाड

कल से मण्डी में कृषि जिसं का होगा क्रय-विक्रय

फतहनगर। कल से ही यहां की कृषि मण्डी प्रांगण में कृषि जिन्सों का क्रय विक्रय प्रारम्भ होगा। मण्डी सचिव के अनुसार जो किसान भाई मण्डी प्रांगण में कृषि जिन्सं विक्रय हेतु लाना चाहता है, वह किसान भाई मण्डी समिति द्वारा स्थापित कन्ट्रोल रुम 02955-220052, 9460507048, 8003575386 पर रजिस्ट्रेषन प्रातः 09ः00 ए0 एम0 से 06ः00 पी0 एम0 तक करवा दें। रजिस्टेªषन के बाद आपको कन्ट्रोल रुम से कृषि जिन्सं मण्डी लाने की नियत तिथी ंआवंटित की जायेगी। उस आवंटित तिथी को ही किसान भाई को कृषि जिन्सं मण्डी में विक्रय हेतु लाना होगा। बिना रजिस्टेªषन कराये मण्डी में आने वाले को प्रवेष नही दिया जावेगा। मण्डी प्रांगण में जिन्सं लाने वाले किसान के साथ अधिकतम 02 व्यक्ति से अधिक का प्रवेष मण्डी प्रांगण में वर्जित होगा। मण्डी में जिन्स प्रातः 06ः00 से 10ः00 तक ही प्रवेष दिया जावेगा। मण्डी में आने वाले किसान मास्क अनिवार्य ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

नंगे पैर चलने वाले मजदूरों के लिए नायब तहसीलदार की नायाब पहल

फतहनगर। सनवाड़ नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा ने बाहरी राज्यों एवं शहरों से अपने घरों को लौट रहे लोगों की मदद के लिए नायाब पहल की है। एक आॅडियो संदेष के जरिए शर्मा ने नगरपालिका क्षेत्र के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि इन दिनों बाहरी राज्यों एवं शहरों से प्रवासी मजदूर पैदल भी आ रहे हैं। भीषण गर्मी में इन मजदूरों के बच्चे एवं स्वयं मजदूर नंगे पैर भी चल रहे हैं। ऐसे में यदि घर पर अनुपयोगी जूते-चप्पल पड़ें हो तो पालिका के एक टेम्पों में डाल दें। साथ ही कोई खाद्य सामग्री के रूप में बिस्कुट इत्यादि भी देना चाहें तो वे टैम्पों में रखे बाॅक्स में डालकर जन सेवा का कार्य कर सकते हैं। कोई यदि अधिक मात्रा में ऐसी सामग्री देना चाहें तो वे नगरपालिका में आकर जमा करवा सकते हें। जूते-चप्पल एवं ऐसी खाद्य सामग्री यहां से गुजरने वाले जरूरतमंद मजदूरों एवं उनके बच्चों को देकर उन्हें राहत देने का प्रयास किया...

Read More
देश प्रदेश

पेयजल पर जिला कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस,सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरे हों कंटीन्जेंसी प्लान के कार्य,जनप्रतिनिधियों से भी करें निरंतर संवाद – मुख्यमंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि गर्मी में बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए कंटीन्जेंसी प्लान के कार्योें को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर तीन दिन में सांसदों-विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप योजना तैयार कर कार्यवाही करें। श्री गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर पेयजल आपूर्ति के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर एवं जलदाय विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में पेयजल को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके लिए आरओ, हैंडपम्प एवं ट्यूबवैल मेंटीनेंस, पाइपलाइनों की मरम्मत एवं विस्तार, टैंकर से आपूर्ति सहित अन्य कामों में तेजी से लाएं। साथ ही जिन जिलों में पेयजल परिवहन की आवश्यकता हो, वहा...

Read More
फतहनगर - सनवाड

चंगेडी व सनवाड़ खारिया वाला में बंद रहेगी बिजली

फतहनगर. विद्युत लाइनों के रखरखाव को लेकर किए जा रहे कार्य के तहत आज सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चंगेड़ी में बिजली बंद रहेगी. इसी तरह से सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सनवाड़ खारिया वाला क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी.

Read More
फतहनगर - सनवाड

लॉक डाउन में बिना मास्क घूमने वालों की अब खेर नहीं

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. वैश्विक महामारी कोरोना के लोक डाउन के दौरान अब फतहनगर सनवाड़ में बिना मास्क घूमने वालों की खैर नहीं. बिना मास्क घूमने वालों के लिए प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है . कल ही नायब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा के नेतृत्व में थाना अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल एवं अन्य कार्मिकों के दल ने नगर का दौरा किया तथा बिना मास्क घूम रहे लोगों समेत सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले 46 लोगों का चालान बनाया. जिन लोगों ने मास्क नहीं लगा रखे थे उन्हें पुलिस ने मास्क प्रदान कर मास्क लगाने की सीख दी.

Read More
देश प्रदेश

कोरोना: प्रवासियों का आना जारी,इंदौर से गवारडी आए 21 महिला पुरुष

रेलमगरा (प्रहलाद गोठवाल). रेलमगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गवारडी में मंगलवार को देर शाम  इंदौर से 21 जने पुरुष व महिलाएं बच्चो सहित टेम्पो के माध्यम से सीधे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कोरोटेन सेंटर पहुँचे । सरपंच बाबू लाल  ने बताया कि बाहरी प्रवासी गवारडी के लड़पचा गांव के मूल निवासी है जो कि बाहर इंदौर अपना व्यवसाय संभालते थे लेकिन लॉकडाउन चलते आयी समस्याओं से वह अपने परिवार के साथ दो दिन पूर्व ही इंदौर से रवाना हो गये थे . इस दौरान वह अपने गाँव पहुँचे और अपने घर ना जाकर पहले अपने परिवार सहित कोरोटेन सेंटर पहुँचे जहाँ पर परिवार को सेनेट्रेज किया गया । जानकारी अनुसार सेंटर प्रभारी गोपाल मंत्री ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के डर से बाहरी प्रवासियों ने पूरे रास्ते मे भूखे ही अपने परिवार सहित रास्ता तय करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचे इससे पूर्व विद्यालय में कोरोटेन सेंटर प्रभारी एवं ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में मौसम का बिगड़ा मिजाज

फतहनगर. क्षेत्र में आज दोपहर बाद मौसम का मिजाज बिगड़ गया. दोपहर तक अच्छी खासी धूप रही तथा लोग तपिश महसूस कर रहे थे. दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छाए तथा तूफानी हवाएं चलने लगी. हल्की बूंदाबांदी भी हुई. इसके बाद मौसम ठंडा हो गया तथा सूर्य बादलों की ओट में छिप गया.क्षेत्र के आसपास के गांव में भी बादल छाए रहे तथा शाम तक ठंडक बनी रही. मौसम का मिजाज बदलने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की. हालांकि अभी मई माह चल रहा है लेकिन गर्मी इतनी महसूस नहीं हुई जितनी प्रति वर्ष होती है.

Read More
फतहनगर - सनवाड

मुर्गी दाने के अभाव में सनवाड़ पोल्ट्री फार्म पर सैकड़ों मुर्गियों ने तोड़ा दम

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. कोरोना वायरस लोक डाउन के बाद मुर्गियों के लिए दाने की व्यवस्था नहीं होने से सनवाड़ स्थित एक पोल्ट्री फार्म पर 1000 से भी अधिक मुर्गियों ने अब तक दम तोड़ दिया है. पोल्ट्री फार्म संचालक जगदीश पहाड़िया ने बताया कि 1 वर्ष पहले उसने 11000 मुर्गियों से अपना व्यवसाय शुरू किया था. पिछले दिनों हुए लोक डाउन के बाद पोल्ट्री फार्म को काफी नुकसान पहुंचा है. लोक डाउन के चलते मुर्गी दाना नहीं आ रहा है. दाना नहीं मिलने से रोजाना मुर्गियां दम तोड़ रही है. अब तक 1000 मुर्गियां दाने के अभाव में दम तोड़ चुकी है. अंडो का स्टॉक भी नहीं उठ रहा है जिससे अंडे सड़ रहे हैं. लोक डाउन के बाद रोजाना 25 से 35000 का नुकसान हो रहा है. संचालक ने बताया कि मुर्गी दाना ब्यावर से आता था. यदि मुर्गी दाना लाने की अनुमति नहीं मिली तो यह उद्योग तबाह हो जाएगा. सरकार से भी आग्रह है कि प

Read More
देश प्रदेश

राज्य में लौट रहे श्रमिकों को भी दिया जायेगा मनरेगा में रोजगार,जॉब कार्ड बनवाने और काम दिलवाने की प्रक्रिया को सरल किया जायेगा- उप मुख्यमंत्री

जयपुर, 13 मई। उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट ने कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों से प्रदेश में लौट रहे लाखों श्रमिकों को भी ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाकर कार्य करने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों से रोजगार हेतु मांग पत्र ‘‘प्रपत्र-6‘‘ भरवाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा तथा आवश्यकतानुसार प्रवासी श्रमिकों के नये जॉब-कार्ड भी जारी किये जायेंगे।श्री पायलट ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 25 लाख से अधिक लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाकर राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण रोजगार के अभाव में विभिन्न राज्यों से प्रदेश में लौटे श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवा...

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रदेश के सांसदों-विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस,सभी के सहयोग से कोरोना को हराने में कामयाब होंगे,क्वारंटीन हमारा टॉप एजेण्डा, विधायकों की बड़ी भूमिका -मुख्यमंत्री

जयपुर, 13 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश के अन्य राज्यों से लाखों की तादाद में लोग राजस्थान लौट रहे हैं, ऎसे में गांवों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए क्वारेंटीन हमारा टॉप एजेंडा रहेगा। इसमें जिला प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों खासकर विधायकों की बड़ी भूमिका रहेगी। वे इसे चुनौती के रूप में लें और हमारे प्रदेश को सुरक्षित रखने का दायित्व निभाएं।श्री गहलोत कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में सभी को साथ लेकर चलने तथा सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों से संवाद की कड़ी में मंगलवार को जयपुर और अजमेर संभाग के सांसदों एवं विधायकोें से वीडियो कॉन्फें्रसिंग के जरिए चर्चा कर रहे थे। दो दिन तक कुल 21 घंटे तक यह मंथन चला। इस दौरान लगभग सभी जनप्रतिनिधियों ने अतिरिक्त गेहूं के आवंटन, पेयजल समस्याओं, सभी प्रकार की दुकानों को खुलवाने, मजदूरों के शीघ्र एवं सुगम आवागमन, मनरेगा की तर्ज प...

Read More
फतहनगर - सनवाड

गेहूं चने की खरीदी सीमा का वास्तविक उत्पादन के आधार पर पुनः निर्धारण हो : किरण माहेश्वरी

कोटडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के साथ किसानों ने चने खरीद की मांग । रेलमगरा(प्रहलाद गोठवाल)। राजसमन्द जिले में इस बार चना का कीर्तिमानी उत्पादन हुआ है। राजसमन्द व रेलमगरा तहसील में ही लगभग 1200 मेट्रिक टन चना होने का अनुमान है। इन दोनों तहसीलों में 7 खरीद केेन्द्र बनाए गए है किन्तु कई केन्द्रों पर तो चने का एक दाना भी नहीं खरीदा गया है। पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री व विधायक किरण माहेश्वरी ने आज राजसमन्द, कुंवारिया, रेलमगरा सहित ग्राम पंचायत कोटड़ी के ग्राम सेवा सहकारी समिति का भ्रमण कर किसानों से सरकारी खरीद एवं अन्य अभाव अभियोगों पर किसानों से विधायक ने चर्चा की। किसानों ने बताया कि कम पानी की आवश्यकता होने के कारण क्षेत्र में चना एक मुख्य फसल है। इस बार चने की अच्छी उपज हुई है, किन्तु सरकार खरीदी नहीं कर रही है। सरकारी खरीद के लिए पंजीयन सेवा भी बंद हो गयी है। किरण माहेश्वरी ने राज...

Read More
फतहनगर - सनवाड

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने जाने निराश्रित बच्चों के हाल

फतहनगर. लविना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम,ओगना के बालको के हाल विधानसभा अध्यक्ष श्री सी पी जोशी ने जाने। वे बालको से बात कर बेहद खुश हुए।उन्होंने बताया कि वे कोरोना महामारी समाप्ति के बाद बालको को मिलने आयेंगे।उनके द्वारा संस्थान निदेशक पूर्बिया को अनुदान पत्रावली भिजवाने के निर्देश दिए।उनके द्वारा व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया,स्टाफ भीमराज मीणा, होमिबाई व मोनिका से बात कर सेवा भावना से कार्य करने की सलाह दी।उनके द्वारा बालको को कोरोना से बचाव सम्बंधित टिप्स दिए गए।वे संस्थान के सेवा कार्यों से बेहद खुश हुए।

Read More
फतहनगर - सनवाड

इंटाली गांव में किया सैनिटाइजर का छिड़काव

प्रशासन व स्वयंसेवक कर रहे मास्क लगाने के लिए प्रेरित फतहनगर. समीपवर्ती इंटाली गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया जिसमें प्रशासन अधिकारी व सरपंच महोदया अनु मेनारिया उपसरपंच दिनेश नाथ व साथ ही गांव के स्वयंसेवक द्वारा पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. इसी के साथ प्रशासनिक अधिकारी व सचिव भगवती लाल मीणा द्वारा समस्त ग्राम वासियों को मुंह पर मास्क लगाने का भी आह्वान किया गया व बाहर से आ रहे हैं यातायत वाहनों के ड्राइवर को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया. गांव में भी स्वयंसेवक रोजाना बाहर से आ रहे राहगीरों से पूछताछ कर सतर्कता निभा रहे हैं. समस्त ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया.यह जानकारी राहुल पुजारी ने दी.  

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना से मौतों का आंकड़ा 300000 के पास पहुंचा

फतहनगर. वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे विश्व में 42 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि 290442 लोगों की मौत हो चुकी है सर्वाधिक मौतें 82855 अमेरिका में हुई है. ब्रिटेन में 32692 इटली में 30911 स्थान में 26920 फ्रांस में 26643 एवं ब्राजील में 11980 लोगों की मौत हो चुकी है पिछले 24 घंटों के दौरान भी अमेरिका में 760 ब्रिटेन में 627 ब्राजील में 355 एवं स्पेन में 176 लोगों की मौत हुई. इधर कोरोना को लेकर भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शाम देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. उन्होंने कोरोना संकट को अभूतपूर्व जंग बताते हुए कहा कि इससे निपटने का एकमात्र विकल्प देश को आत्मनिर्भर बनाना है और सरकार इसके लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कुल मिलाकर 2000000 करोड रुपए का विशेष आर्थिक पैकेज देगी.

Read More
फतहनगर - सनवाड

अण्डरब्रिज का कार्य प्रगति पर,पाइप लाइन दुरस्त कर की जलापूर्ति

फतहनगर। प्रताप चैराहा के समीप स्थित रेल समपार फाटक के यहां अण्डरब्रिज निर्माण का काम इन दिनों जोंरों पर चल रहा है। रेल लाइन के दोनों ओर सड़क को जेसीबी के जरिए खोदा जा रहा है। इस कार्य के दौरान जलापूर्ति की लाइन भी गत दिनों फूट गई थी। क्षेत्र निवासी हरीश सोलंकी ने बताया कि लाइन फूट जाने से महेश कॉलोनी, हीरावास, सनवाड़ रोड तरफ के निवासी भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान होना पड़ा। पानी की किल्लत को लेकर क्षेत्र के लोगों ने 181 पर भी तीन बार शिकायत डाली। सोमवार की शाम जलदाय विभाग द्वारा लाइन को दुरस्त करवा आपूर्ति की गई। अण्डरब्रिज का लम्बे अरसे से था इंतजारः इस समपार फाटक के यहां अण्डरब्रिज का लम्बे समय से इंतजार था। अण्डरब्रिज के अभाव में लोग काफी परेशान हो रहे थे। सांसद सी.पी.जोशी ने इस कार्य की स्वीकृति करवाई थी लेकिन कुछ लोगों के विरोध पर यह कार्य स्थगित कर दिया था। बाद में परेशानियों के...

Read More