फतहनगर. कोरोना वायरस महामारी से अब तक अछूते रहे गांव में भी कोरोना का आगमन शुरू हो गया है. प्रवासियों के अपने गांव लौटने से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. यह बीमारी अब तक शहरों में ही थी लेकिन प्रवासियों के अपने गांव की ओर लौटने के बाद इस बीमारी का संक्रमण गांव में भी शुरू हो गया है.इन दिनों हॉटस्पॉट मुंबई एवं अहमदाबाद से बड़ी तादाद में प्रवासियों का अपने गांव की ओर आना हो रहा है.ऐसे लोगों को उनके घरों पर ही क्वॉरेंटाइन किया जाकर पाबंद किया जा रहा है. प्रवासियों के अपने गांव लौटने से गांव में लोग इस महामारी से दहशत महसूस कर रहे हैं. हालांकि होम क्वॉरेंटाइन लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं फिर भी अनचाही बीमारी होने का भय ग्रामीणों को सता रहा है. चिकित्सा विभाग के लोग बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार ...
Read MoreArchives
फतहनगर. सोमवार को फतेहनगर में समस्त रेस्टोरेंट व्यपारियो द्वारा सनवाड़ नायब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा को ज्ञापन दिया गया जिसमें नगर में स्थित रेस्टोरेंट को छूट देने का आग्रह किया व व्यपारियो द्वारा कहा गया कि वो अपने रेस्टोरेंट से जो भी खाद्य सामग्री देगे वो केवल पेकिंग के माध्यम से देगे ओर लोक डाउन पालन के साथ व्यवसाय करेगे. ज्ञापन देने वालों में प्रकाश चन्द्र साहू,मुकेश प्रजापत, मदन साहू,लोकेश साहू,,कैलाश साहू,लोकेश खींची ,जगदीश साहू,बलूदास वैष्णव आदि उपस्थित थे.
Read Moreईंटाली. मावली उपखंड की ईन्टाली ग्राम पंचायत मे आयुर्वेदिक औषधालय एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी और आयुर्वेद विभाग के निर्देशन में राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस से मानवीय रोग प्रतिरोध सहजीवनी काडा सोशल डिस्टेंंस के साथ वितरण हुआ । फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार काढ़ा का निर्माण हनुमान बालाजी अखाड़ा में कम्पोडर कांति लाल मीणा एवं परिचालक रमेश चंद्र वैष्णव ने निर्माण किया । काढ़े में गोजिवादी क्वाथ , सुदर्शन क्वाथ, वातश्लेल्मित्म क्वाथ, दशमूल क्वाथ निमगिलोय,गुड, अदरक आदि के द्वारा 40 लीटर काडा निर्माण कर बड़ा मंदिर प्रांगण में आमजन को सोशल डिस्टेंस से वितरित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामविकास अधिकारी भगवती लाल मीणा ,भरत मेनारिया, केशुराम पुष्करना( एडवांस पेस्टिसाइड्स )लोकेश सेन, नरेश आमेटा आदि की सानिध्य में वितरण किया गया।
Read Moreफतहनगर. सोमवार को कपड़ा व्यापार संघ फतहनगर द्वारा उप तहसीलदार उप तहसील सनवाड को ज्ञापन दिया गया कि उदयपुर से फतहनगर 60 किलोमीटर पर है एवं हमारे आसपास कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं है. हम आप के सभी नियमों का पालन करते हुए कपड़ा व्यापार को चालू करने के लिए प्रस्तुत हुए एवं सभी व्यापारी बंधुओं ने श्रीमान से निवेदन किया कि हम आप के नियमों का पालन करते हुए हमारा व्यापार चालू करना चाहते हैं. इसलिए आप हमें स्वीकृति प्रदान करे . अध्यक्ष मुकेश चपलोत, मंत्री प्रकाश देवड़ा, कोषाध्यक्ष धर्मेश चपलोत, एवं गोविंद मित्तल, रमेश मारू, दिनेश हेड़ा ,शांतिलाल छिपा,सत्यनारायण छिपा ,अशोक चपलोत प्रदीप भंडारी, कांतिलाल खटवड़ ,हस्ती राका, कपिल अग्रवाल, मनीष भंडारी, बाबूलाल सांखला, सागर पुरी ,प्रहलाद सोनी, पवन अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे.
Read Moreवित्त मंत्री ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत सात सेक्टरों में सरकारी सुधारों और सहायक उपायों की घोषणा की
फतहनगर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मई 2020 को भारत की जीडीपी के 10ः के बराबर 20 लाख करोड़ रुपये के एक विशेष आर्थिक और व्यापक पैकेज की घोषणा की। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान का आह्वान किया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभों यथा अर्थव्यवस्था, अवसंरचना, प्रणाली, युवा आबादी या शक्ति और मांग को भी रेखांकित किया। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कोविड-19 से लड़ने के लिए घोषित किए गए प्रोत्साहन या राहत पैकेज पर आज यहां आयोजित पांचवीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने आरंभिक संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 मई 2020 को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में व्यक्त किए गए विजन का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री को उद्धृत करते हुए श्रीमती सीतारमण ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हम अत्यंत अहम मोड़ पर हैं। कोविड-19...
Read Moreफतहनगर। थोक एवं खुदरा व्यापार संघ ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि फतहनगर में सोमवार से अग्रिम आदेष तक अनुमति प्राप्त जिंस के व्यापारी अपनी दुकानें सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक खोल कर व्यापार कर सकेंगे। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अनुमति प्राप्त जींस के व्यापारी जिन्हें अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलकर व्यापार करने की अनुमति है वह व्यापारी अगली सूचना तक प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक प्रतिदिन व्यापार कर सकेंगे। व्यापारी मास्क लगाने व ग्राहक द्वारा मास्क लगाकर आने वालों से ही व्यापार करें। लोकल डिस्टेंस का पालन किया जावे। लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए व्यापार करें। ...
Read Moreफतहनगर। रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा फतहनगर सनवाड़ मंडल द्वारा पुलिस थाना फतहनगर पर पूर्व सांसद रघुवीर मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पत्र सौपा गया। पत्र में बताया कि पूर्व सांसद रघुवीर मीणा द्वारा उनके लेटर हेड पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ का प्रयोग कर रखा है जबकि पूर्व सांसद इसका प्रयोग अपने लेटर हेड पर नहीं कर सकते हैं। यह कानूनन गलत है। थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल को रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए निवेदन किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, महामंत्री फूलचंद कुमावत,अशोक मोर, जिला मंत्री सचिन खटीक, पार्षद रामदेव खटीक,एसटी मोर्चा अध्यक्ष शैलेश मीणा, महामंत्री संतोष प्रजापत, भाजयुमो अध्यक्ष दीपक कुमार बडगुर्जर आदि उपस्थित रहे। ...
Read Moreफतहनगर. रविवार को भारतीय युवा कांग्रेस और राजस्थान युवा कांग्रेस के मास्क पहनो इंडिया कार्यक्रम के तहत यूथ कांग्रेस मावली विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग के नेतृत्व में लोपडा पंचायत में महेश पालीवाल , उदयलाल गाडरी ,युवा कांग्रेस महासचिव राहुल पालीवाल ,हितेश एवम् युवा साथीगण ने 201 मास्क बाटे। सरपंच लोगर भील को मास्क सुपर्द किये .साथ ही युवाओ को संदेश दिया कि कोविड19 से लडने के लिए आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने में प्रशासन की पूरी मदद करें।
Read Moreराजसमन्द जिले से 423 प्रवासी मजदूर उत्तप्रदेश के लिये रवाना, प्रशासन ने किए बेहतरीन इंतजाम
राजसमन्द 17 मई । राजस्थान सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुँचाने के लिये की जा रही व्यवस्था के क्रम में रविवार को राजसमन्द जिले से 423 मजदूरों को उदयपुर से ट्रेन द्वारा रवाना किया गया। जिला कलेक्टर श्री अरविंद पोसवाल के मार्गदर्शन में राजसमन्द उपखंड अधिकारी और राजसमंद तहसीलदार स्वयं उदयपुर रेलवे स्टेशन तक साथ जाकर रेलगाड़ी में बैठाकर मजदूरों को रवाना किया। तहसीलदार श्री ध्यानचंद दलाल ने बताया कि धोईन्दा से सभी 13 बसें नाथद्वारा में मिराज के पास स्थित जगदम्बा होटल पहुंची। वहां पर भोजनं व्यवस्था प्रभारी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति राजसमंद श्री भुवनेश्वर सिंह चौहान द्वारा व्यवस्था की गई और मेवाड़ का प्रसिद्ध भोजन लापसी, दो तरह की सब्जियां तथा रोटियां एवं चावल के पैकेट सभी मजदूरों को देकर गंतव्य उदयपुर रेलवे स्टेशन के लिए भेजा। विकास अधिकारी श्री भुवनेश्वर सिंह चौ...
Read Moreघर रवाना हुए 553 प्रवासी श्रमिक, प्रशासन को कहा शुक्रिया,कोटडा पत्रकार कॉलोनी से 13 बसों में मध्यप्रदेश के लिए किया रवाना
जयपुर, 17 मई। कोटडा पत्रकार कॉलोनी, अजमेर में पिछले 50 दिनों से घर जाने का इंतजार कर रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए शनिवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया। अजमेर जिला प्रशासन द्वारा कई दिन से किए जा रहे प्रयासों के बाद 553 श्रमिकों को मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया । इन्हें राजस्थान रोडवेज की 13 बसों से भेजा जा रहा है। जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन की शुरूआत के कुछ दिन बाद ही कोटडा क्षेत्र में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा लगातार इनकी भोजन तथा चिकित्सा आदि की व्यवस्था की जा रही थी। पिछले दिनों लॉकडाउन में छूट एवं मध्यप्रदेश सरकार से स्वीकृति मिलने के पश्चात प्रशासन द्वारा इन्हें भेजे जाने के प्रयास किए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आज शनिवार को कोटडा से 553 प्रवासी श्रमिकों को 13 रोडवेज बसों से मध्य प्रदेश भेजा गया है। श्रमिकों के किराए का सारा भा...
Read Moreआत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा
New delhi. मोदी सरकार प्रवासी मजदूरों और गरीबों की दुर्दशा के प्रति संवेदनशील है और खाद्य और उपभोक्ता कार्य मंत्रालय यह सुनिश्चित करने की हर संभव कोशिश कर रहा है कि कोई भी भूखा न रहे। केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान ने कृषि भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मीडिया से आज बातचीत के दौरान यह बात कही। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 12मई 2020को 20लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक और विस्तृत पैकेज की घोषणा की थी। आर्थिक उपायों (आत्म निर्भर भारत अभियान) के अंतर्गत वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने प्रवासी कामगारों सहित गरीबों की सहायता के लिए अनेक छोटे और दीर्घकालिक उपायों की घोषणा की। इनमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून या राज्य सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) कार्ड व्यवस्था में शा...
Read MoreUDAIPUR. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर से नीट के ऑनलाइन आवेदन औऱ परीक्षा के सेंटर में बदलाव करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है | अब नीट अभ्यर्थी 31 मई तक अपने आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार कर पाएंगे | करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की इसके पहले आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु करेक्शन विंडो को 3 मई तक के लिए ही खोला गया था, जिसके बाद लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया जिसकी वजह से एनटीए ने फैसला किया है कि त्रुटि सुधार की अंतिम तारीख को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया जाए, पुनः करेक्शन विंडो शुरू करने का उद्देशय है की विद्यार्थी अपने पास का ही शहर परीक्षा केंद्र हेतु चयन करे ताकि कोरोना के चलते किसी विद्यार्थी को कोई परेशानी ना हो |नीट यूजी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 31 मई को शाम 5 बजे से पहले अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन फीस जमा कराने का समय 31 मई को ...
Read Moreचित्तौड़गढ़ .ग्रीष्मकाल में चित्तौड़गढ़ के कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों और वहां कार्यरत् कर्मचारियों की सुविधा के लिए हजारेश्वर महादेव के महंत चन्द्रभारती द्वारा संजीव संग ज्योति के विवाह के उपलक्ष्य में उन्हें प्रेरित कर वाटर कुलर भेंट किया गया जिसका शनिवार को जिला कलक्टर चेतनराम देवडा ने अतिरिक्त कलक्टर मुकेश कलाल अरविंद व्यास, श्रवण सामवेदी, योगेश पुरी आदि के सानिध्य में विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर महंत द्वारा जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त कलक्टर को सेनेटाइजर भी भेंट किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने महंत द्वारा कोरोना महामारी के दौरान की गई जनसेवा के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनसे स्थानीय भामाशाहो को भी प्रेरणा देनी चाहिए। इस अवसर पर महंत ने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में आवश्यकता पडने पर जरूरतमंदो को भोजन एवं खाद्य सामग्री भी उनके प्रयास से सुलभ कराई जा सकेगी। ...
Read Moreराज्य में खिलाडियों को लोकडाउन के दौरान विभिन्न खेलो के खेलने हेतु रियायत दिये जाने राजस्थान के खेल मंत्री से मांग
उदयपुर। राजस्थान ताइंक्वांडो एसोसियेशन के प्रदेश प्रतिनिधि भैरूलाल गायरी ने राज्य में खिलाडियों को लोकडाउन के दौरान विभिन्न खेलो के खेलने हेतु रियायत दिये जाने राजस्थान के खेल मंत्री से मांग की है। इस अवसर पर गायरी ने बताया कि संपूर्ण विश्व आज कोरोनो जैसी महामारी से ग्रसित है इसी कडी कई क्षैत्रो में आमजन को छूट देकर लोकडाउन के तहत दैनिक कार्य करने हेतु विशेष रियायत दी गई है। श्रीमान् जी से निवेदन है कि राज्य में कई खिलाडी अपने खेल की प्रेक्टिस नहीं कर पा रहे है जिससे खिलाडियों को विशेष रियायत दी जावे ताकि खिलाडी अपने खेल की पे्रेक्टिस कर सके, चूंकि खिलाडी पिछले लम्बे वर्षो से अपने खेलो में प्रेक्टिस कर रहे एवं इन दिनो खेलो की प्रेक्टिस नहीं होने की वजह से अपनी प्रतिभा का ह्ास हो रहा है। श्री गायरी ने राज्य सरकार से नियमानुसार विशेष प्रतिभा वाले खिलाडियों को रियायत दी जावे ताकि वह अपने...
Read Moreमावली। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मावली ने कोरोना ड्यूटी की विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर शनिवार को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रीष्मावकाश में सेवा देने वालों को उपार्जित अवकाश देने, स्वेच्छा से सेवा देने वाले कार्मिकों की प्राथमिकता से ड्यूटी लगाने, ड्यूटी में लगे कार्मिकों को मास्क, सेनिटाईजर आदि उपलब्ध करवाने, लगातार कोरोना ड्यूटी देने वाले कार्मिकों को राहत प्रदान कर मुख्यालय त्याग की स्वीकृति प्रदान करने, कार्मिकों की ड्यूटी यथासंभव पदस्थापन वाले गाँव में ही लगाने, पंचायत कार्यालय में प्रतिदिन उपस्थिति देने की अनिवार्यता समाप्त करने, बार-बार ड्यूटी नहीं बदलने, जनप्रतिनिधियों का निगरानी कार्य मे सहयोग लेने, विकल्प उपलब्ध होने पर महिला एवं वृद्ध शिक्षकों को ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग ...
Read Moreजयपुर, 16 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया है कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग सुविधा विकिसित की जायेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उन जिलों में प्राथमिकता से कोरोना टेस्टिंग सुविधा विकसित की जाएगी जिन जिलों में बाहर से अधिक संख्या में प्रवासी आ रहे हैं।डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पाली में कोरोना जांच क्षमता दुगनी करने एवं सिरोही, जालौर, बांसवाड़ा, चितौडगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर और अलवर में कोरोना की टेस्टिंग सुविधा शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।चिकित्सा मंत्री ने बताया कि हालांकि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना जांच की सुविधा विकसित की जानी हैं, लेकिन अभी हालात को देखकर कुछ जिलों में जांच की सुविधाएं तुरंत विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा जांच के आधार पर यह तय किया जाएगा ...
Read Moreजयपुर, 16 मई। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2019 में आधार मिसमैच के कारण बीमित होने से वंचित रहे किसानों के लिए राष्ट्रीय पोर्टल 16 से 26 मई तक खोला है।कृषि आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि बैंकों ने खरीफ 2019 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषक प्रीमियम कटौती कर ली है, लेकिन कुछ किसानों के आधार नम्बर किन्हीं कारणों से पोर्टल पर मिस मैच हो रहे हैं। उन्होंने ऎसे सभी काश्तकारों से अनुरोध किया है कि वह सम्बंधित बैंक शाखा से सम्पर्क कर 25 मई तक अपना आधार नम्बर अपडेट करवाना सुनिश्चित कर लें जिससे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल पर बैंकों की ओर से पॉलिसियों का सृजन किया जा सके। ...
Read Moreफतहनगर। चाहे सरकार बिजली बचाने को लेकर जागरूकता के लिए कितने ही अभियान चला लें लेकिन जब तक लोग बिजली के नुकसान को स्वयं का नुकसान मानकर काम नहीं करेंगे तब तक बिजली बचाना दूर की कौड़ी है। बिजली को लेकर अव्यवस्था का आलम यहां के वार्ड 14 व 15 में देखा जा सकता है। इस क्षेत्र में कई बार 24 घंटे स्ट्रीट लाइटें जलती देखी गई है। दरअसल यहां की स्ट्रीट लाइट जलाने का स्वीच एक खंभे पर दे रखा है जिसे चालू व बंद करने पालिका को कोई कार्मिक नहीं आता बल्कि क्षेत्र के लोग आकर अपनी मनमर्जी से इसे चला जाते हैं। स्ट्रीट लाइटों की ही लाइन से क्षेत्र में स्थित पनघट भरी जाती है। पनघट भरने के लिए दिन में लोग आकर लाइन चालू कर जाते हैं तथा पनघट भरने के बाद लाइन को बंद करने तक नहीं आते जिससे दिन भर स्ट्रीट लाइटें जलती रहती है तथा पालिका को आर्थिक नुकसान होता है। लोगों का कहना है कि पनघट के कनेक्शन अलग करके स्ट्रीट ल...
Read Moreफतहनगर। सर्राफा एसोसिएषन फतहनगर और स्वर्णकार संघ फतहनगर ने मावली उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी को ज्ञापन सौंप कर इस व्यवसाय के लिए छूट का निवेदन किया है। ज्ञापन के जरिए संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि फतहनगर में 90फीसद सर्राफा व्यापारी गढ़ाई एवं रिपेयरिंग करते हैं। ये कारीगर हैं। लोक डाउन लंबा चलने की वजह से इनकी रोजी-रोटी पर संकट उत्पन्न हो गया है। ज्ञापन में संघ ने सुबह 7 से 12 बजे तक व्यापार मंडल की तरह छूट प्रदान करने का निवेदन किया है ताकि अपना जीवन यापन कर सकें। सोशल डिस्टेंस की पालना व सरकार के सभी नियम मानने के तहत इन कारीगरों को छूट प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों में सर्राफा संघ के संरक्षक बद्रीलाल सोनी,अध्यक्ष मनोहर लाल सोनी, महामंत्री पहलाद सोनी, मीडिया प्रभारी मुकेश पाराशर,दिलीप सोनी, ओम प्रकाश सोनी,जगदीश सोनी आदि सर्राफा मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे। फोटोः3 फतहनगर। मावली उपखण्ड...
Read Moreफतहनगर। कोरोना ने प्रत्येक व्यवसाय की कमर ही तोड़ कर रख दी है। सब्जी व्यवसाय भी इससे अछूता नहीं है। कोरोना से पहले यहां से हरी सब्जियों का निर्यात एवं आयात होता था लेकिन जब से कोरोना लाॅक डाउन हुआ है तब से बाहरी सब्जियों का आना एवं यहां से निर्यात भी पूर्णतया बंद हो गया। फतहनगर के आस पास के गांवों में कई लोग सब्जियों का बहुतायत से उत्पादन करते हैं। लाॅक डाउन से सब्जियां इसी क्षेत्र में बिक रही है। हालांकि यहां खपत भी होती है लेकिन कोरोना संक्रमण के भय के कारण कई लोगों ने हरी सब्जियों से किनारा कर लिया है। ऐसे में गली मोहल्लों में औने-पौने दामों पर सब्जियां बेचने के बावजूद कोई खरीददार नहीं मिल रहा है। टमाटर के भाव इन दिनों 40-50 रूपए किलो हुआ करते थे वे अभी महज 10 रूपए किलो से बेचे जा रहे हैं। इस पर भी खरीददार नहीं मिल रहा। कमोबेश सभी हरी सब्जियों के भाव जमीन पर हैं लेकिन फिर भी उठाव देखने...
Read More