फतहनगर. मावली में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. यह कोरोना पॉजिटिव पिछले दिनों ही बाहर से आया था. आज प्राप्त 313 में से 300 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई जबकि 13 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 446 तक पहुंच गया है.
Read MoreArchives
http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर . पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पोस्टर प्रतियोगिता का विषय कोरोना वैश्विक महामारी था. कोरोना लोक डाउन,कोरोना संक्रमण एवं उससे बचाव को लेकर मावली तहसील क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के बच्चों ने नन्ही कूची से रंग भरते हुए पोस्टर तैयार किए. विविध प्रकार के पोस्टर शिक्षकों के मार्फत अधिकारियों को प्राप्त हुए.इन सभी पोस्टर में बच्चों ने अपने मन की भावनाओं को व्यक्त किया. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के स्तर पर व्हाट्सएप एवं ईमेल के जरिए पोस्टर प्राप्त कर जिला अधिकारियों को भेजे गए.उक्त पोस्टर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. राज्य स्तर पर निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ पोस्टर चयनित कर प्रतिभागियों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. वैश्विक महामारी कोरोनावायरसको लेकर प्रशासन किसी भी प्रकार की चूक नहीं चाहता. यही कारण है कि अधिकारी आज दिन भर मुंबई के कोरोना हॉट स्पॉट धारावी से गांवों में आने वाले लोगों की जानकारी एकत्र करते रहे . धारावी मुंबई का एक ऐसा स्थान है जहां बड़ी तादाद में लोग रहते हैं तथा यहीं पर कोरोना का प्रकोप भी अधिक है . धारावी से आने वाले लोगों के मार्फत कहीं इस क्षेत्र में भी कोरोना न फैल जाए इसके लिए विशेष रूप से धारावी से आए लोगों की पल पल निगरानी कर जानकारी ली जा रही है. धारावी से आने वाले लोगों को लेकर क्षेत्र के लोग मानते हैं कि हॉट स्पॉट से आने वाले ऐसे लोगों की सीधे ही कोरोना जांच होनी चाहिए. जांच के उपरांत ही नेगेटिव आने पर इन लोगों को होम आइसोलेट करने की इजाजत देनी चाहिए.
Read Moreफतहनगर. क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में टिड्डी दल के प्रकोप को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में सांसद सीपी जोशी ने मंत्री को अवगत कराया कि क्षेत्र में बड़ी तादाद में टिड्डी दलों ने आक्रमण कर दिया है. इससे क्षेत्र में फसलों को नुकसान हो सकता है. जोशी ने टिड्डी दल नियंत्रण के लिए दवा छिड़काव एवं अन्य उपाय करवाने का आग्रह किया है .
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि एवं कोविड -19 वैश्विक महामारी के चलते पशु धन सेवार्थ लापसी ओर रचका सेवा फतेहनगर गौशाला और सनवाड़ गौशाला में नगर कांग्रेस व यूथ कांग्रेस संबंधित अग्रिम इकाइयों के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर कांग्रेस अध्य्क्ष थावरचंद बाफना संघटन महामंत्री सुनील मूंदड़ा ,नारायण मोर , वरदीशंकर बुनकर , सरंक्षक परसराम सोनी , कैलाश अग्रवाल , नेताप्रतिपक्ष शैलेश पालीवाल ,पूर्व अध्य्क्ष सत्यनारायण अग्रवाल , पार्षद शरीफ शैख , इब्राहिम मसूरी , हमीदा जी , शरीफ मंसूरी , कैलाश खंडेलवाल ओमप्रकाश अग्रवाल डेडी ,महासचिव धर्मेश चपलोत , ओमप्रकाश सैन , गोरधन पहाड़िया , ओमप्रकाश प्रजापत ,राकेश गर्ग , यूथ कांग्रेस अध्य्क्ष मावली विधानसभा रौनक गर्ग , प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस मेकेशखान ,शिवप्रकाश दाधीच , संजय गोस्वामी ,
Read Moreकैबिनेट ने प्रवासियों,फँसे हुए प्रवासियों के लिए खाद्यान्नों के आवंटन हेतु ‘आत्म निर्भर भारत’ पैकेज को स्वीकृति दी
दिल्ली. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने करीब 8 करोड़ प्रवासियों,फँसे हुए प्रवासियों के लिए केन्द्रीय भंडार से दो माह (मई और जून, 2020) तक प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम निःशुल्क खाद्यान के आवंटन को पूर्वव्यापी स्वीकृति दे दी है। इससे करीब 2,982.27 करोड़ रूपए की खाद्य सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अंतराराज्य परिवहन और लदाई-उतराई प्रभार और डीलरों की अतिरिक्त राशिध्अतिरिक्त डीलर लाभ के लिए दिए जाने वाले करीब 127.25 करोड़ रूपए का वहन पूरी तरह से केन्द्र सरकार के द्वारा किया जाएगा। इसके फलस्वरूप, भारत सरकार से मिलने वाली कुल अनुमान खाद्य सब्सिडी करीब 3,109.52 करोड़ होगी। यह आवंटन से कोविड-19 के कारण हुए आर्थिक व्यवधान से प्रवासियों,फँसे हुए प्रवासियों के द्वारा सामना की जा रही कठिनाईयों को कम किया जा सकेगा। ...
Read Moreजयपुर, 20 मई। राजस्थान सरकार द्वारा लॉकडाउन अवधि में राज्य के विभिन्न जिलों में फंसे श्रमिक- कामगारों को देश में उनके गंतव्य राज्यों तक पंहुचाने की कड़ी के अन्तर्गत बुधवार को सायं राजस्थान रोडवेज की 9 श्रमिक स्पेशल बसों से 285 श्रमिकों को उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार जिले के लिए रवाना किया गया।स्थानीय सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड से रवाना हुए सभी श्रमिकों के चेहरे पर खुशी और संतुष्टि स्पष्ट नजर आ रही थी। उत्तराखण्ड राज्य के पिथौड़ागढ़ जिले की मुन्सिमारी तहसील के कमल प्रसाद अपने परिवार के साथ लगभग दो माह बाद अपने घर जा रहे थे। प्रसन्नता और उत्साह के साथ उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के प्रयासों से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं। पूरी हैल्थ गाइड लाइन की पालना करते हुए बिना किराया वसूले सरकार हमें अपने राज्य सुरक्षित भेज रही है। जयपुुर में होटल में कार्य करने वाले उत्तरकाशी के युवा संदीप नानटा ने...
Read Moreफतहनगर। कोविड-19 के संग ही हमारा जीवन चलेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां के तिरूपति राॅयल काॅटन शाॅ रूम पर एक ऐसा हैंण्ड सैनेटाइजर लगाया गया है जिसकी कीमत 850 रूपए है तथा पैर से ही उसे दबाकर हाथ सैनेटाइज किए जा सकते हैं। इस दुकान के मालिक ने इसके अलावा ग्राहकों के लिए निःशुल्क माॅस्क की व्यवस्था भी कर रखी है। सोशल डिस्टेंस के साथ ही सेनेटाइजर अथवा हैंण्ड वाॅश की सुविधा अब प्रत्येक दुकानदार को करनी होगी तभी कोविड-19 के साथ आदमी जंग लड़ सकेगा। वैसे तो यहां के एटीएम के बाहर एक कैंपर व हैंडवाॅश के लिए लिक्विड रखा गया है जहां व्यक्ति एटीएम में जाने से पहले एवं निकलने के बाद हैंडवाॅश करता है। एहतियातन बैंकों के भीतर भी हैंडवाॅष एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है। ...
Read Moreफतहनगर। आज शाम साढ़े पांच बजे एक टिड्डी दल फतहनगर क्षेत्र के मोरठ गांव से गुजरते देखा गया। मोरठ क्षेत्र राजसमन्द जिले के बाॅर्डर से सटा गांव है जहां से उक्त दल में शामिल टिड्डयों का जैसे ही गांव के उपर से गुजरना हुआ लोगों ने डिब्बे एवं थालियां बजाकर उन्हें भगाया। यह टिड्डी दल मोरठ के उपर से होता हुआ फलासिया एवं वहां से कांकरवा की ओर निकल गया। कृषि विभाग ने पहले ही किसानों को सूचित कर रखा था कि किसी भी वक्त टिड्डी दलों का क्षेत्र में आना हो सकता है। इसी के मद्देनजर गांवों में किसान सजग हैं तथा उन्हें भगाने का यत्न कर रहे हैं। क्षेत्र में हालांकि अभी फसलें खेतों में नहीं है लेकिन जहां कहीं भी फसलें खड़ी है उन्हें ये चट कर सकते हैं। ...
Read Moreफतहनगर। लोकडाउन प्रथम से लोकडाउन तृतीय तक जो शिक्षक कोरोना वारियर्स बनकर अपनी लगातार ड्यूटी बखूबी निभाते आये है उन शिक्षकों को अब शिथिलन देने की मांग करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उदयपुर के सचिव योगेश जैन ने कहा है कि शिक्षा मंत्री एवं निदेशक के निर्देशानुसार लगातर ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को शिथिलन देना चाहिए। कई पीईईओ ने तो उनके निर्देश मानते हुए लगातार ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को कार्य मुक्त कर दिया पर कई पीईईओ ने ऐसा नही किया जिससे शिक्षको में मतभेद एवं असमंजस की स्थिति बन रही है। जबकि सिर्फ जिन शिक्षको ने पूर्व में ड्यूटी नही दी एवं जो स्वेच्छा से देना चाहे उन्ही शिक्षको को लगाकर पूर्व में लगे सभी शिक्षकों को कार्य मुक्त कर विश्राम देने की मांग की। ...
Read Moreउदयपुर.जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशन संभाग के विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्य भेजने के क्रम में मंगलवार सायं एक ट्रेन उदयपुर व आसपास के जिलों से 1434 प्रवासियों को लेकर उदयपुर सिटी स्टेशन से उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन बस्ती, गाजियाबाद, बरेली होते हुए सीतापुरा पहुंचेगी।इन प्रवासियों को अलग-अलग जिलों से बसों के माध्यम से यहाँ लाया गया था। उदयपुर रेलवे स्टेशन पर इन समस्त यात्रियों को भोजन पैकेट्स, बिस्किट पैकेट्स और पानी की बोतल देकर रवाना किया गया। इससे पूर्व इन समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई।इन समस्त प्रक्रियाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई। ट्रेन रवाना होने के अवसर पर पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, समाजसेवी दिनेश दवे सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पूर्व सांसद मीणा ने ट्रेन रवानगी से पूर्व प्रशासन द्वारा की गई...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतेहनगर. भीषण गर्मी का दौर प्रारंभ हो चुका है ऐसे में हर और पेयजल की डिमांड भी चरम पर है. नगर पालिका क्षेत्र के फतहनगर ,सनवाड़, ओगना का खेड़ा ,डीपी खेड़ा इत्यादि क्षेत्रों में जल विभाग की जलापूर्ति के अलावा पालिका प्रशासन की पनघट योजनाएं लोगों की प्यास बुझा रही है. फतहनगर के वार्ड 14 की जनता कॉलोनी में भी चार स्थानों पर पनघट योजनाएं लगी है. इनमें से एक पनघट योजना सामुदायिक भवन में पिछले 1 वर्ष से बंद पड़ी है. यहां आंगनवाड़ी भी चलती है तथा आयोजित होने वाले सामुदायिक कार्यक्रमों में भी इस पनघट योजना के पानी का उपयोग होता है. पनघट योजना बंद पड़ी होने से इन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है. आसपास के घरों में भी पानी दूर से लाना पड़ रहा है.इसी कॉलोनी में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के पास सड़क किनारे पनघट योजना काफी समय से बंद पड़ी है तथा ट्यूबवेल खुली पड़ी है. यहां भी र
Read Moreफतहनगर. स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा फतहनगर ने इस संकट के समय कोरोना महामारी से बचाव के लिए मंगलवार को प्रशासन को 1000 सर्जिकल मास्क भेंट किये। संस्थान के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सभी सदस्य उपस्थित ना होकर केवल विशाल सामोता, अजय जैन एवं ऋषभ सेठिया की उपस्थिति में नायाब तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा को उपतहसील कार्यालय में यह मास्क भेंट किए।
Read Moreभारतीय रेलवे ने 19 दिन में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिये कुल 21 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाकर एक और उपलब्धि हासिल की
नई दिल्ली.विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की स्पेशल ट्रेनों से आवाजाही के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद, भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया। 19 मई 2020 तक (1600 बजे तक), देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 1595 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों को चलाया गया है। अब तक 21 लाख से अधिक यात्री अपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं। इन 1595 ट्रेनों को आंध्र प्रदेश, बिहार, संघ शासित चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, संघ शासित पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल जैसे विभिन्न राज्यों से चलाया गया। साथ ही, इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों ने विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीस...
Read Moreघर जाने वाले मजदूरों के लिए ‘श्रमिक स्पेशल बस सेवा’ वरदान बनी-राजस्थान रोडवेज की बस में बैठे मजदूर बोले, ‘शुक्रिया राजस्थान सरकार’
जयपुर, 19 मई। थके-हारे मजदूर छोटे-छोटे बच्चों के साथ सैंकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर चुके थे और कोई पांच सौ-हजार किलोमीटर की मुश्किल राह तय करना उनके लिए अभी बाकी थी। अपने घर पहुंचने की इच्छा वाले ऎसे लोगों के लिए राजस्थान सरकार की ‘श्रमिक स्पेशल बस सेवा’ सुकून लेकर आई है।मध्यप्रदेश के भिंड के रमेश बाथम और छविराम, छतरपुर के अखिलेश, मुरैना के बलू, जबलपुर के सहदेव जैसे लोगों ने अपने घर पहुंचने के लिए सैकड़ों-हजारोंं किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करने की ठानी और सामान उठाकर चल पड़े। भिंड के रमेश बाथम बताते हैं कि वह परिवार के साथ किशनगढ़ (अजमेर) में गोलगप्पे का ठेला लगाकर परिवार को पाल रहे थे। इसी बीच लॉक डाउन होने से उनका काम बंद हो गया। दो महीने बिना काम गुजारने के बाद पत्नी और बच्चों के साथ पैदल ही घर के लिए रवाना हो गए। रास्ते में कहीं पैदल तो कहीं किसी साधन से वह जैसे-तैसे सौ किलो...
Read Moreउदयपुर.जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशन संभाग के विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्य भेजने के क्रम में सोमवार को एक और ट्रेन दोपहर उदयपुर व आसपास के जिलों से 965 प्रवासियों को लेकर उदयपुर सिटी स्टेशन से झारखण्ड के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन झारखण्ड हांेते हुए डालटनगंज पहुंचेगी।इन प्रवासियों को अलग अलग जिलों से बसों के माध्यम से यहाँ लाया गया था। उदयपुर रेलवे स्टेशन पर इन समस्त यात्रियों को भोजन पैकेट्स, बिस्किट पैकेट्स और पानी की बोतल देकर रवाना किया गया। इससे पूर्व इन समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई। इन समस्त प्रक्रियाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई। ट्रेन रवाना होने के अवसर पर पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर, यूआईटी ओएसडी विनय पाठक सहित पंकज औदिच्य, जब्बर सिंह व अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पूर्व...
Read Moreविफा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय मृत्युभोज बंद, होगा आध्यात्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार
श्री धर्मनारायण जोशी व महंत श्री घनश्याम बावजी ’’सराडा’’ बने विफा के राष्ट्रीय संरक्षक व श्री लक्ष्मीकान्त वैष्णव-विफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री कृष्णकान्त शर्मा विफा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनित उदयपुर। विफा की इस ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में ब्राह्मण समाज की 22 संवर्गों के 217 लोगों ने देश के 69 स्थानों से भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि - ब्राह्मण समाज ने मृत्युभोज बंद कर आध्यात्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार की परंपरा शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। विप्र फाउंडेशन के सदस्य इसकी पहल करेंगे। विफा के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने बताया कि मृत्यु पर भोज जैसी कुप्रथा को बंद कर पुराने धार्मिक एवं आध्यात्मिक केन्द्रों के जीर्णोद्धार के पीछे सोच है कि समाज और मानव हित में हमारी सनातन संस्कृति अक्षुण्ण रहे। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी परम...
Read Moreलॉकडाउन 4.0 राज्य,केंद्र शासित प्रदेश गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील नहीं दे सकते हैं, वे केवल उन्हें और भी अधिक सख्त बना सकते हैंः गृह मंत्रालय
फतहनगर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए 17.05.2020 को लॉकडाउन प्रतिबंधों के बारे में संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए। चूंकि लॉकडाउन को 31.05.2020 तक बढ़ा दिया गया, इसलिए प्रतिबंधों में व्यापक छूट दी गई। आज से प्रभावी नए दिशा-निर्देशों के तहत, अब राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ही 17.05.2020 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन का परिसीमन या निर्धारण करेंगे। रेड,ऑरेंज जोन के भीतर कंटेनमेंट (सील) और बफर (नियंत्रित) जोन की पहचान करने का काम स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा ही स्थानीय स्तर की तकनीकी जानकारियों एवं सूचनाओं और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन के भीतर पहले की तरह अब भी सख्त परिधि या दायरे को बनाए रखा जाएगा और केवल आवश्यक गतिविधियों या कार्य...
Read Moreफतहनगर।. सांसद सी.पी.जोशी ने चना और सरसों की केपिसिटी बढ़ाकर किसानों से उनकी उपज एम.एस.पी. मूल्य पर क्रय करने के संबंध में गहलोत को पत्र लिखा है। सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस सीजन में चना एवं सरसों की अच्छी उपज हुई हैं। सरकार ने किसानों से नाम मात्र की खरीद करते हुए पोर्टल को बन्द कर दिया हैं। बाजार मूल्य एवं एम.एस.पी. मूल्य में काॅफी अन्तर होने से किसान काफी परेशान हैं, उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा हैे। विगत समय हुई विडियों कान्फ्रेसिंग के दौरान भी हमने इस बारे में आपसे आग्रह किया। अतः खरीद केपिसिटी बढ़ाकर किसानों से उनकी चना और सरसों की खरीद सरकार द्वारा की जाये जिससे उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो सकें। ...
Read Moreकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी।
UDAIPUR.सीबीएसई 12वीं की परीक्षा जो की पूरे भारत के छात्रों को देनी है -1 जुलाई को होम साइंस का पेपर, 2 जुलाई को हिन्दी इलेक्टिव/हिन्दी कोर, 7 जुलाई को इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिस (ओेल्ड/न्यू) / इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी / कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड/न्यू), 9 जुलाई को बिजनेस स्टडीज, 10 जुलाई को बायोटेक्नोलॉजी, 11 जुलाई को ज्योग्राफी, 13 जुलाई को सोशोलॉजी का पेपर होगा। करियर कॉउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की सीबीएसई ने बची हुयी परीक्षाओ का टाइम टेबल जेईई मेन और नीट एग्जाम की तिथियों को ध्यान में रखकर तय किया है। जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होगी। वहीं, नीट यूजी का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा।इस बार छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए सीबीएसई द्वारा दिए आवश्यक निर्देश का पालन करना होगा -सभी विद्यार्थी को एक पारदर्शी बोतल में हैंड सेनेटाइजर अपने साथ ले जाना होगा और मास्क...
Read More