http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। साइबर क्राइम के जरिए आज फ्राॅड का समय रहते पता चलने से प्रयास विफल हो गया। हैकर ने आज स्थानीय निवासी शंकरलाल चावड़ा की फैसबुक आईडी को हैक कर लिया तथा मैसेज के जरिए चावड़ा के मित्रों से उसके खाते में पैसा डालने की गुजारिश की। ऐसा किए जाने पर मित्रों ने सीधे चावड़ा को फोन किया तो इस फ्राॅड का पता लगा। तत्काल आईडी हैक की जानकारी मित्रों को देकर फ्राॅड का शिकार होने से बचा लिया गया। पार्षद मुकेश खटीक ने जब हैकर को कड़क जवाब दिया तो हैकर ने चेतावनी देते हुए पार्षद की फैसबुक आईडी भी हैक कर ली। इसके बाद सभी से सोशल मिडिया के जरिए अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार का लेन देन नहीं किया जावे। इधर पूर्व पार्षद प्रकाश मंगल का भी गत दिनों अकाउंट हैक कर हैकर ने रिश्तेदारों को मैसेज कर पैसा डालने को कहा। रिश्तेदारों ने मंगल को काॅल कर इसकी जानकारी दी तथा फ्राॅड स
Read MoreArchives
http://www. fatehnagarnews.com फतहनगर. महाराणा प्रताप जयंती पर आज पहली बार न शोभायात्रा निकलेगी और नाही समारोह का आयोजन होगा. कोरोना महामारी के चलते महाराणा प्रताप क्षत्रीय सेवा संस्थान ने अपने कार्यक्रम में तब्दीली की है. सेवा संस्थान के भोम सिंह चुंडावत ने बताया कि आज सुबह 9:00 से 10:00 के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोग प्रताप चौराहे पर पहुंचकर महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने घरों को लौटते रहेंगे. पुष्पांजलि कार्यक्रम में अधिक लोग नहीं जुटे इसके लिए संस्थान ने अनुरोध भी किया है .
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com उदयपुर | नगर निगम, उदयपुर द्वारा आयोजित 3 दिवसीय ई-प्रतियोगिता एवं ई-योग शिविर आज से प्रारम्भ होने जा रहा है | उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया की तीन दिन का ई-योग शिविर में योगनिद्रा, मुद्रा-विज्ञान योग-आसन विशेषज्ञ एवं योगाचार्य श्रीवर्द्धन जी के निर्देशन में रहेगा | योग शिक्षक के रूप में प्रभात आमेटा सहयोग करेंगे | कल आसान समूचय, सूक्ष्म योग, मुद्रा विज्ञान, योग निद्रा का विषय रहेगा, जिसमे शहरवासी मायउदयपुरडॉटकॉम पर जाकर प्रातः 7 से 8 बजे तक लाइव योग लाभ ले सकते है | योग शिविर के लिए दैनिक कर्म से निवृत होकर पांच मिनिट पूर्व जुड़े, योग के लिए सुविधाजनक वस्त्र धारण करे आज महाराणा प्रताप जयंती पर होने वाली ई-चित्रकला प्रतियोगिता का विषय महाराणा प्रताप या उनके जीवन से सम्बंधित - जैसे भीलू राणा, झाला मन्ना, हकीम खां सुरी, भामाशाह, हल्दी घाटी युद्व
Read Moreराज्य सरकार के प्रयासों से देश के अलग-अलग राज्यों से राजस्थान के प्रवासी श्रमिक पहुंच रहे हैं राजस्थान
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम देश के विभिन्न राज्यों से राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को राजस्थान लाने के लिए बसों की व्यवस्था कर रहा है। निगम की बसों से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात से राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को राजस्थान लाने के लिए बसें विभिन्न राज्यों के लिए रवाना की गईं हैं। ये बसें राज्य के प्रवासी श्रमिकों को लेकर राजस्थान पहुंच रही हैं। राजस्थान सरकार की इस अभिनव पहल के कारण राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों के चेहरों पर मुस्कान है और वे कह रहे हैं शुक्रिया राजस्थान।छत्तीसगढ़ से आएंगे श्रमिकउदयपुर से एक बस झालावाड़ के लिए 20 मई को रात 10 बजे रवाना की गई। झालावाड़ में बस को बदलकर वहां से झालावाड़ आगार की बस छत्तीसगढ़ के रायपुर भेजी गई। रायपुर में यह बस 23 मई को सुबह 3 बजे पहुंची। श्रमिकों को उतारने के बाद 23 मई को रात्रि 10 बजे रायप...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com मावली तहसील के उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया को जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर द्वारा सौंपा गया. प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया की विनोद कुमार शर्मा प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तलाला देव में कार्यरत हैं जिनकी ड्यूटी कोरोना सर्वे में लगा रखी दिनांक 22 मई 2020 को अपने निवास स्थान से ड्यूटी के लिए निकले जगदीश चौक क्षेत्र चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और शिक्षक द्वारा कोरोना में ड्यूटी और अपना परिचय पत्र बताया. अध्यापक होने की जानकारी दी . इसके बावजूद पुलिस कर्मियों द्वारा शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की गई जिससे शिक्षक का हाथ फैक्चर हो गया . जिससे समस्त शिक्षकों में आक्रोश है उदयपुर जिले में जोश व उत्साह से वह पूर्ण निष्ठा से मुक्ति दे रहे शिक्षकों का मनोबल गिरा है . उनक
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com उदयपुर 23 मई : भाजपा उदयपुर देहात ने फतहनगर नगरपालिका चेयरमेन ज्ञानचंद जी पाटौदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है । भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भवर सिह पवार , जिला महामंत्री चन्द्रगुप्त सिह चौहान ,महेंद्र औदीच्य , जिला उपाध्यक्ष शांतिलाल मेघवाल , दलीचंद दांगी ,रमेश जोशी ,कैलाश गांधी ,रामकृपा शर्मा ,जिला मंत्री मोहब्बत सिह राव ,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धनजी अहीर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष गजपाल सिह राठौड़ ,भाजयुमो देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी , जिला उपाध्यक्ष सज्जन सिह राव , जिला मंत्री महेंद्र कितावत , मण्डल अध्यक्ष दीपक बड़गुर्जर समेत पार्टी पदाधिकारियो एवं मोर्चा पदाधिकारियो ने पाटौदी के निधन को पार्टी के लिये अपूरणीय क्षति बताया है । जिलाध्यक्ष भवर सिह पवार ने कहा उनके लंबे राजनीतिक अनुभवों ,प्रबन्धन ,कुशल संगठन नीति से भाजपा को सदैव मजबूती व् मार्गदर्शन मिला उ
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com उदयपुर, 23 मई । मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की भावना के अनुरुप प्रदेश में लॉकडाऊन अवधि के पानी बिजली के बिल माफ करने की मांग की है । पत्र में विधायक जोशी ने कहा कि वैसे लॉक डाऊन अवधि के पूरे बिल माफ किये जाने चाहिये, लेकिन राज्य की वित्तीय स्थिति में यह संभव न हो तो कृषक, छोटे दुकानदार व एक सौ युनिट तक उपभोग वाले धरेलू उपभोक्ताओं का बिल माफ किया जाये और एक सौ यूनिट से अधिक उपभोग वाले घरेलू उपभोक्ताओं से केवल युनिट का प्रभार वसूला जाये और मीटर किराया, स्थाई शुल्क व सर चार्ज सहित अन्य भार मुक्त किये जाये । जोशी ने मुख्यमंत्री गहलोत से आग्रह किया है कि वे प्रियंका द्वारा की गयी मांग को पूराकर अन्य प्रदेशों के समक्ष राजनीतिक व प्रशासनिक आदर्श प्रस्तुत करें।
Read Moreफतहनगर। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि देश में कोई भी परिवार बिना छत के नहीं रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.67लाख की छूट का प्रावधान भी कर रखा है लेकिन लाॅक डाउन के बाद गृह निर्माण की सामग्री की कीमतों में इतना उछाल आ गया है कि मकान बनाने का गरीब व मध्यम वर्ग का सपना ही चकनाचूर होता दिखाई दे रहा है। लाॅक डाउन से पूर्व सामेंट के एक बैग की कीमत जहां 320 रूपए हुआ करती थी इन दिनों वही सीमेंट का बैग 360से380 तक पहुंच चुका है। यों भी लोकसभा चुनाव के वक्त सीमेंट के भावों में 60 रूपए का उछाल आया था जो कि अभी तक भी बरकरार था। इतना ही नहीं जो बजरी का डम्पर ब्लैक में भी 13हजार से 15 हजार के बीच मिल रहा था उसकी कीमत अब 20 हजार पहुंच गई है। लाॅक डाउन से पहले बजरी का डम्पर 13500 में मिल रहा था जो अब 20 हजार में मिल रहा है। इसके अलावा ईंटें प्रति 2 हजार के 9 हजार 500 रू...
Read Moreउदयपुर । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ’’इंटक’’ व हिन्दुस्तान जिंक कर्मचारी कल्याण फैडरेषन, राजस्थान ग्रामीण मजदूर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सेटेलाईट स्थित श्री सांई मंदिर पर इंटक नेता व श्रम हितेषी स्व. श्री. चैधरी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्व. श्री बी. चैधरी की पुण्य तिथि मनाई गई, गरीब, असहाय, जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट वितरित किये गये। इस अवसर पर केन्द्रीय इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.के.शर्मा ने स्व. बी. चैधरी की तस्वीर पर माला अर्पित की व सम्बोधन में बताया कि स्व. श्री बी. चैधरी राजस्थान के मजदूरो के मसीहा के रूप में जाने जाते है, आपने मजदूरों के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, एैसे महान मजदूर नेता को इस मौेके पर याद करना एवं उनके बताये रास्ते पर चलना सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर हिन्दुस्तान जिंक के वरिष्ठ महामंत्री श्रम रत्न मेवाड राधेष्...
Read Moreमावली. वाल्मीकि समाज के नवयुवक मंडल द्वारा उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र सीरवी पुनाडिया को ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि चमनपुरा वाल्मीकि कॉलोनी में आए दिन रात को बिजली गुल हो जाती है जबकि इधर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जंग लड़ाई वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों द्वारा लड़ी जा रही है परंतु रात को बिजली गुल होने से कुछ वाल्मीकि समाज केबुजुर्ग एवं वयस्क पुरुष महिलाएं बच्चों की तबीयत स्वास्थ्य खराब इस ग्रीष्म ऋतु में बिजली रात को जाने से लोगों कि तबीयत खराब हो सकती है. इस कारण बिजली प्रशासन के अधिशासी अभियंता श्रीमान को भी सूचित किया की बिजली कार्मिक बिजली कार्मिकों द्वारा ऐसी ग्रीष्म ऋतु मैं रात को बिजली सप्लाई बंद ना हो इसके लिए आप बिजली नियमित रात को देवे अगर नहीं देने पर किसी की स्वास्थ्य बिगड़ने पर या कोई अनहोनी घटना होने पर बिजली प्रशासन जिम्मेदार होगा क्योंकि कोरोनावायरस में यह समाज आगे आकर ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com गोगुन्दा।लवीना विकास सेवा संस्थान के अठारहवें स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण गोगुन्दा तहसीलदार श्री विमलेंद्र राणावत द्वारा किया गया।उसके बाद उनके द्वारा माँ सरस्वती के तिलक व दीप प्रज्वलित की गई।श्री राणावत द्वारा सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क लगा बालको को उच्च पदों पर जाने की प्रेरणा भी दी गई।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा श्री नीमच माताजी की तसवीर भेंट की गई।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया व भीमराज मीणा द्वारा श्री राणावत जी का पगड़ी व उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।संस्थान निदेशक पूर्बिया द्वारा संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी गई।तहसीलदार द्वारा होम के आवास कक्ष, रसोई घर, पुस्तकालय,कम्प्यूटर कक्ष, आइसोलेशन कक्ष,शौचालय एवम स्नानागार आदी को देख सन्तोष प्रकट किया गया।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर 23 मई, डबोक एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही सोमवार से प्रारंभ हो रही है । सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन एवं सांसद सीपी जोशी 25 मई से लोक डाउन के बाद मेवाड़ को पुन: वायु मार्ग द्वारा पूरे देश से जोड़ने की कड़ी में प्रारंभ की जा रही फ्लाइट की तैयारी का जायजा लेने के लिए डबोक एयरपोर्ट पहुंचे ।अभी मुंबई ,अहमदाबाद, जयपुर और नई दिल्ली के लिए नियमित उड़ाने उपलब्ध होंगी। इनका धीरे धीरे विस्तार होगा ।उपस्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी अधिकारी एवं सुरक्षा अधिकारियों ने सांसद जोशी को अवगत कराया कि अब एयरपोर्ट पर अधिक सावधानी बरतकर एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर ही संचालन होगा ।सभी यात्रियों को सुरक्षा उपाय ध्यान में रखकर ही यात्रा करनी चाहिए। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग ,सेनेटाईजेशन, मास्क आदि चिकित्सीय उपाय भी होगे। इस
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने यहां के प्रताप चौराहा के समीप चल रहे अंडर ब्रिज निर्माण कार्य का शुक्रवार की शाम निरीक्षण किया. सांसद जोशी यहां पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी के अंतिम संस्कार में शिरकत करने के लिए पधारे थे. सांसद सीपी जोशी ने आसपास के व्यापारियों एवं आमजन की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही रेलवे के उच्च अधिकारियों एवं ठेकेदार से दूरभाष के जरिए समस्या का समाधान किया. मौके पर भाजपा मावली विधानसभा के प्रभारी दिनेश कावड़िया ,भाजपा मंडल फतहनगर सनवाड़ के अध्यक्ष नितिन सेठिया, पार्षद मुकेश कुमार खटीक, महामंत्री रोशन लाल खटीक ,पार्षद गोरधन सोनी और युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक बडगुजर,मावली मंडल के अध्यक्ष रोशन लाल सुथार एसटी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शैलेश मीणा एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे !
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. कोरोना महामारी से इन दिनों संपूर्ण विश्व जूझ रहा है. वैश्विक आंकड़ों पर नजर डालें तो स्थिति बहुत ही भयावह दिखाई देती है . विश्व में अब तक कोरोना से 337000 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 53 लाख पहुंच गया है. अमेरिका में सर्वाधिक 97 हजार से भी अधिक लोग मौतों का शिकार हो गए हैं. इटली में 32616,ब्रिटेन में 36 393 इटली में 32616 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान अमेरिका में 748 लोग कोरोना से मौत के शिकार हुए हैं. कोरोनावायरस संक्रमण भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में अब तक सवा लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 3712 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में रिकवरी रेट 41% होने से अब तक 51000 से भी अधिक लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. देश में सर्वाधिक हालात महाराष्
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने मार्च से मई माह के स्थगित विद्युत बिलों पर विलंब शुल्क वसूलने के विद्युत निगमों के आदेशों को अनैतिक बताया . उन्होंने कहा कि भुगतान स्थगित करने का तात्पर्य सामान्य भाषा में भुगतान अवधि बढ़ाना होता है. जब सरकार ने ही भुगतान अवधि में छूट दी है तो फिर इन बिलों पर विलंब शुल्क की वसूली कैसे हो सकती है. किरण माहेश्वरी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक से बात करके विलंब शुल्क वसूली पर विरोध व्यक्त किया. उन्होंने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री को भी इस संबंध में पत्र लिखकर विलंब शुल्क वसूली रोकने एवं स्थाई शुल्क में राहत देने का अनुरोध किया.
Read Moreलंदन से पहली फ्लाइट में 148 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे,14 दिन के क्वारंटाइन अवधि में होटल में रहेंगे – एसीएस उद्योग
जयपुर, 22 मई। लंदन से 148 प्रवासी राजस्थानियों की पहली उड़ान शुक्रवार को दोपहर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरी। कोरोना महामारी में अपनों से दूर रह रहे प्रवासी अपने घर वापसी पर बेहद खुश और उत्साहित दिखाई दिए। एयरपोर्ट पर सीएमडी आरवीपीएनएल श्री दिनेश कुमार व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करवाते हुए अपनी देखरेख में सारी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवा रहे थे। एयरपोर्ट पर आरोग्य सेतु और राजकोविड एप डाउनलोड करवाया गया। सीएमडी आरवीपीएनएल श्री दिनेश कुमार ने बताया कि लंदन से जयपुर आई फ्लाइट में 148 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की एडवाइजरी और सुरक्षा प्रोटोकॉल की पालना कराते हुए उनके आते ही 20-20 की संख्या में थर्मल स्केनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए मेेेडिकल चेक अप कराने, सीआईएसएफ अधिकारियों द्वारा लगेज कलेक्शन, कस्टम क्लियरेंस और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराकर बसों के माध्य...
Read Moreकोरोना ड्यूटी जाते शिक्षक के साथ पुलिसकर्मी ने की मारपीट,शिक्षक संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उदयपुर. कोरोना ड्यूटी जाते समय उदयपुर में एक पुलिसकर्मी ने शिक्षक विनोद शर्मा के साथ मारपीट की जिससे शिक्षक का हाथ फैक्चर हो गया. इस घटना को लेकर शिक्षकों में खासा रोष व्याप्त है. शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उदयपुर शाखा के पदाधिकारियों ने दोषी पुलिस कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मावली अ एवं ब के अध्यक्ष शंकर लाल जाट एवं अर्जुन सिंह चुंडावत आदि ने भी नला फला के शिक्षक श्री विनोद शर्मा के साथ पुलिसकर्मी द्वारा की गई मारपीट की निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की है. बताया गया कि विनोद शर्मा बतौर निगरानी दल में लगे हुए थे तथा पुलिसकर्मी को शर्मा ने ड्यूटी का पास भी दिखाया लेकिन इसे भी ना मानते हुए पुलिसकर्मी ने शर्मा के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी. इस घटना से समूचा शिक्षक समाज उद्वेलित है.
Read Moreपालिकाध्यक्ष पाटोदी को पुत्रों ने दी मुखाग्नि,पार्टी ध्वज ओढ़ा कर पाटोदी को दिया सम्मान
फतहनगर। पालिकाध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी की अंतिम यात्रा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निकाली गई। पाटोदी की पार्थिव देह पर पार्टी का ध्वजा ओढ़ाकर उन्हें सम्मान दिया गया। अंतिम यात्रा सायं 5 बजे निवास स्थान से रवाना हुई। अंतिम संस्कार में क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी,पूर्व विधायक दलीचंद डांगी,मावली विधानसभा प्रभारी दिनेशचन्द्र कावड़िया,भाजपा फतहनगर-सनवाड़ मण्डल अध्यक्ष नीतिन सेठिया,मावली मण्डल अध्यक्ष रोशन सुथार,पूर्व पालिकाध्यक्ष कल्याणसिंह पोखरना,सुनिल डांगी,पालिका उपाध्यक्ष राजेश चपलोत,राजसमन्द के पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सिंघवी,पालिका नेता प्रतिपक्ष शैलेष पालीवाल,पावनधाम कोषाध्यक्ष बाबुलाल उनिया समेत पालिका पार्षदों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी शिरकत करते हुए पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान शिरकत करने वालों ने सोशल डिस्टेंस का भी पालन करते हुए अंतिम संस्कार का कार्य सम्पन्...
Read Moreफतहनगर। शुक्रवार को राष्ट्रीय व प्रदेश इंटक के निर्देश पर केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों,मजदूर हितों के कानूनों को बदल कर उद्योगपतियों के पक्ष में कानून बनाने,सार्वजनिक उपक्रमों व देश की रक्षा व हित वाले क्षेत्रों को निजी हाथों में सौंपने व केंद्र सरकार का प्रवासी मजदूरों के प्रति नकारात्मक रुख रखने और उद्योगपतियों को खुश करने के लिए लोक डाउन अवधि का वेतन देने के आदेश को वापस लेने के खिलाफ कोविड-19 के बचाव को ध्यान में रखते हुए सोसिअल डिस्टेंसिङ्ग की पालना करते हुए उदयपुर सीमेंट वर्क्स के गेट पर राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के आव्हान पर उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ अध्यक्ष गौतम लाल आमेटा व महामंत्री मांगी लाल प्रजापत के नेतृत्व में मजदूरों ने केंद्र सरकार व बीजेपी शासित राज्य सरकारों के खिलाफ काली पट्टी बांध कर व नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।अध्यक्ष व महामंत्री ने ...
Read Moreफतहनगर सनवाड़ पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी का निधन, आज पांच बजे निकलेगी अंतिम यात्रा
फतहनगर. नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ के अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी का आज निधन हो गया. पाटोदी काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे. पाटोदी का मुंबई में उपचार भी चला. पिछले करीब 10 दिनों से पाटोदी का स्वास्थ्य अधिक खराब चल रहा था. आज पाटोदी ने अंतिम सांस ली. पाटोदी के निधन का समाचार सुनते ही नगर में शोक की लहर छा गई. पालिका अध्यक्ष के रूप में पाटोदी का कार्यकाल आगामी अगस्त माह में समाप्त होने वाला था.पाटोदी की अंतिम यात्रा उनके निवास फतहनगर के वार्ड 12 से आज शाम पांच बजे मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी। लाॅक डाउन के चलते नगर के कई लोगों ने दिवंगत पाटोदी को सोशल मिडिया के जरिए श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। क्षेत्रीय विधायक धर्म नारायण जोशी ने ट्वीट कर नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी के असामयिक निधन पर कहा कि मैं इस सूचना से स्तब्ध हूं। परसों उनकी कुशलक्षेम पूछने उनके निवास पर गया था। उनसे बात की तब लग रहा ...
Read More