फतहनगर - सनवाड

मावली में पत्रकारों का किया सम्मान

मावली। मावली कस्बे के डाक बंगले पर पत्रकार दिवस पर सभी पत्रकारों को सम्मानित किया। प्रदीप वैष्णव, मनोज गुर्जर, मनीष दाधीच जिन्होंने मावली तहसील में पत्रकारिता निष्पक्ष एवं सराहनीय कार्य करने पर सभी को बहुत-बहुत बधाइयां दी गई। इनको विश्वव्यापी कोरोना जंग में एक योद्धा के रूप में अपनी भूमिका मानव जीवन के लिए समय-समय पर सभी नागरिकों को देश,गांव,नगर ,विश्व की खबर प्रसारित की। पत्रकारों का हमेशा मनोबल बढ़ाने के लिए इन्हें सम्मानित किया जाए। मावली के पत्रकारों को कुमकुम तिलक लगाकर उपरणा,पगड़ी श्रीफल देकर सम्मान किया गया जिसमें अखिल संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष श्याम लाल आमेटा, प्रदेश मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर आदि शिक्षक संगठनों ने बधाइयां दी। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

संयुक्त निदेशक रीना शर्मा ने की विडियो कॉन्फ्रेंस

फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना के बालको के हाल बाल अधिकारिता विभाग जयपुर की जोइन्ट डायरेक्टर रीना शर्मा ने जाने। उन्होंने बालको को उनकी उम्र अनुसार खेल खिलवाने व बालको को मूवी दिखाने की बात बोली। उनके द्वारा सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी बालको से पूछ सन्तोष प्रकट किया गया। उनके द्वारा होम के आवास कक्ष, रसोई घर, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, आइसोलेशन कक्ष, बाल कल्याण समिति कक्ष, स्नानागार एवम शौचालय का निरीक्षण किया गया। साथ ही बालको द्वारा लगाए प्लांटेशन को भी सराहा गया। व्यवस्थापिका प्रमिला पूर्बिया, भीमराज मीणा, अनिता व मोनिका से वार्तालाप किया गया। संस्थान निदेशक पूर्बिया को अच्छी सेवा भावना से कार्य करने के लिए बधाई दी गई। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

ईंटाली में महिलाओं को किया गेहूं वितरण

फतहनगर। महिला एवं बाल विकास विभाग मावली की तरफ से आंगनवाड़ी केंद्र चांयलाखेडा एव ईन्टाली प्रथम एव द्वितीय पर गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिला को 3 किलो गैहु एवं 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को 2 किलो गेहूं का वितरण किया गया। इसके साथ दाल भी वितरण की जानी थी परन्तु आगे से उपलब्ध नही होने के कारण वितरण नही हुई। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती अनु मेनारिया के सानिध्य में एव पंचायत प्रतिनिधि भरत मैनारिया व सोशल डिस्टेंस से गेहूं का वितरण किया गया। यह पोषाहार 25 दिन के लिए दिया गया। इसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करना, कान्ता मेनारिया,लीला खटीक एवं सहायिका कौशल्या प्रजापत,दिपिका सालवी,भावना एवं गांव के राज कुमार मेनारिया एवं केशुराम पुष्करना मौजूद थे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सहायता सूची में वंचित पात्र श्रेणियों को जुडवाने के लिए सांसद ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी ने सहायता सूचि में वंचित पात्र श्रेणियों को जुड़वाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। अपने पत्र में सांसद जोशी ने कहा कि विश्वव्यापी कॉरोना महामारी के कारण देश में लगभग 2 माह से भी अधिक समय से लॉकडाउन चल रहा है। जिसके चलते समस्त देश एवं प्रदेश में मजदूर एवं दिहाडी कार्य करने वाले लोग बेरोजगार हो गए हैं और वर्तमान में उनके सामने परिवार को दो वक्त के भोजन की उपलब्धता भी कठिन हो रहा है। हांलाकि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा उक्त वर्ग को चिन्हीत कर विशेष श्रेणी के परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश में दिशा निर्देश जारी कर इन्हें सरकार की जन कल्याणकारी एवं आर्थिक सहायता योजनाओं में सम्मिलित कर लाभान्वित कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे निश्चित ही उक्त पीडित विशेष वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में कोविड 19 की परिस...

Read More
देश प्रदेश

फतहनगर का लाल करेड़ा में दे रहा दिन रात सेवा

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. अगर मन में सेवा भाव हो तो समर्पण अपने आप प्रकट होता है। तन, मन और जीवन समर्पित कर करेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फतहनगर का लाल डॉ. विजय जैन पिता श्री डॉ. जैनेंद्र कुमार जैन अपनी सेवाएं लगभग ढाई महीने से दिन-रात समर्पण भाव से बगैर घर आए लगे हुए हैं। इस समयावधि में लगभग 5000 मरीजों की कोरोना स्क्रीनिंग की एवं लगभग इसके दोगुने आउटडोर में मरीज देखे, अभी तक भी प्रवासियों का आना जारी है। डॉ. विजय के ढाई वर्ष के बेटे ने पापा से पूछा पापाजी आप कब आ रहे हो तो डॉ. विजय ने बोला बेटा लाॅकडाउन खत्म हो जाएगा तब आऊंगा तो बेटे ने तपाक से पूछा पापा जी लाॅकडाउन क्या होता है? बेटा कोरोना जाएगा तब आऊंगा। तब से 1 दिन में 10 बार गो कोरोना गो कोरोना करता है। डॉ. विजय ने बताया कि यह महामारी का युद्ध है इसमें अगर लक्ष्मणरेखा ना लांगी गई तो हम निश्चित ही विजय होंगे। ढा

Read More
चित्तौडगढ़

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का निधन अपूरणीय क्षति – जोशी

http://www.fatehnagarnews.com       चितौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री भंवर लाल शर्मा का निधन प्रदेश के लिए अपूर्णणीय क्षति है। उक्त बात सांसद सी.पी.जोशी ने उनके दुखद निधन के समाचार पर व्यक्त की। सांसद जोशी ने कहा कि वह आमजन के सरकार में बहुत बड़े पैरोकार थे। उन्होंने जिस विभाग का नेतृत्व किया उसमें अपनी अलग ही पहचान छोड़ी। शहरों के विकास के मंत्रालय में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका जाना स्वच्छ राजनीतिक युग के एक अध्याय समाप्त होना है। उन्होंने अपने द्वारा राजनीति में एक आदर्श जनप्रतिनिधि के मापदंड निर्धारित किए थे। वह सलरता एवं सहजता की  प्रतिमूर्ति थे। --

Read More
उदयपुर

भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवरलाल शर्मा के निधन पर विधायक जोशी ने दी श्रद्धांजलि

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है । जोशी ने कहा कि पार्टी की भारतीय जनसंघ से भाजपा तक की यात्रा के साक्षी व प्रमुख सहभागी, वयोवृद्ध नेता भंवरजी हवामहल विधानसभा क्षैत्र से छ: बार चुनाव जीते, सातवें चुनाव में स्वयं चुनाव न लड़कर अपने सहयोगी सुरेन्द्र जी पारीक का नाम प्रस्तावित कर उन्हें विधायक बना दिया । संगठननिष्ठता व राजनीति शुचिता के प्रतीक भँवरजी का निधन राजस्थान में भाजपा की संगठन यात्रा के एक युग का अंत है।

Read More
मावली

लदाना में हत्या की आशंका पर शव निकाल कर किया पोस्टमार्टम

फतहनगर। फतहनगर थाना क्षेत्र के लदाना गांव में 3 दिन पहले एक व्यक्ति के उसके ही खेत पर संदिग्ध अवस्था में शव मिलने और परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किए बिना उसे दफनाए जाने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों ने फतहनगर थाने में मामला दर्ज कराते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करने की मांग की थी। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक सोहनपुरी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। ग्रामीणों की रिपोर्ट के बाद गुरुवार को नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस तरह से मृतक के चेहरे पर घाव के निशान हैं और गर्दन को जबरदस्ती मरोड़ा गया हो ऐसे भी निशान दिखाई देने से यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। फतहनगर थाना अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल के साथ मावली डिप्टी बोराजसिंह भाटी, नायब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा,आरआई कालुसिंह, पटवारी अभ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

लू के थपेड़ों ने कराया भीषण गर्मी का अहसास

फतहनगर। आज क्षेत्र में लोगों को गर्मी तथा लू का अहसास हुआ। यों तो मंगलवार को भी भीषण गर्मी थी लेकिन उससे भी अधिक गर्मी का अहसास आज हुआ। दिन में बिना लाॅक डाउन के भी नगर की गलियां पूरी तरह से सूनी रही। गर्मी के कारण कूलर,पंखे असरहीन हो गए। दिन में बिजली गुल होते ही घरों में कैद लोगांे की हालत खराब हो गई। पौन घंटे के बाद बिजली आने पर सभी ने राहत की सांस ली। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

बालको के हितैषी है ध्रुव कुमार

फतहनगर। वर्तमान जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री ध्रुव कुमार कविया बालको के हितैषी है। लोकडाउन के समय भी वे हर होम में निवासरत बालको की जानकारी लेते है। प्रतिदिन बालको को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेरणादायक प्रसंग सुनाते है। फिर एक सामान्य ज्ञान का प्रश्न भी पूछते है। सही उत्तर देने वाले बालक को वे अपनी तरफ से मोमेंटो देने की घोषणा भी करते है। चैबीस घण्टे बालको की सेवा के प्रति समर्पित रहते है। जहां भी बाल श्रमिक दिखता है उसके उचित प्रबंधन को तैयार रहते है। अध्यक्ष कुमार में धार्मिक भावना कूट कूट कर भरी है इसलिए बालक भी उनको देख खिलखिला उठते है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

नगर का एक कोरोना योद्धा अहमदाबाद में कर रहा सेवा

फतहनगर। कोरोना (कोविड-19) महामारी के बीच राष्ट्र व्यापी लोक डाउन मे घनश्याम जीनगर (पिंटू) पुत्र मांगीलाल जीनगर आईसीयू नर्सिंग स्टाफ जो घर से 300 किमी दुर रहकर स्वस्थ जीवन में अपनी व परिवार की चिन्ता किये बिना 14 अक्टूबर2019 से सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल अहमदाबाद (गुजरात) मे 18 मार्च से 65 दिन की सेवाएं दी जो कर्तव्यनिष्ठा व सेवा को राष्ट्रीय प्रेरणा देती है। इस समय यह सेवाएं अतुल्य व अनुकरणीय है। इस प्रेरणा को देखते हुए अहमदाबाद (गुजरात) के पत्रकार हितेश सोनगरा अखिल भारत हिंदू सभा युवा मोर्चा जीनगर युवा सेना विद्यार्थी सेना से सम्मानित किया गया और कोरोना कर्मवीर योद्धाओ केे इस जज्बे को सैल्यूट करते हुए आकोला विद्यालय स्टाफ व इ-न्यूज चैनल ने कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया। यह जानकारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पूर्व अध्यक्ष भावेश गोयल ने दी। फोटोः1 कोरोना योद्धा घनश...

Read More
फतहनगर - सनवाड

लाॅक डाउन में लाखों कमा गए,आज भाव गिरे धड़ाम

फतहनगर। गुटखों एवं बीड़ी का व्यापार करने वाले लाॅक डाउन के दौरान लाखों कमा गए। लाॅक डाउन के दौरान इन पर रोक लग जाने से माल की आवक बंद हो गई तथा चोरी छिपे जो लोग माल लेकर आ रहे थे उन्होने चार गुने से भी अधिक भाव में माल बेचा तथा लाखों कमाए। बीड़ी का जो बण्डल लाॅक डाउन से पहले 20 रूपए में मिल रहा था वह लाॅक डाउन के दौरान 100 रूपए तक पहुंच गया। इनकी यहां खूब ब्लैक मार्केटिंग हुई लेकिन जैसे ही प्रतिबन्ध हटा आज इसके भाव धड़ाम से नीचे आ गिरे। बीड़ी का शीट जो कि लाॅक डाउन से पूर्व 350 में मिल रहा था वह लाॅक डाउन के दौरान 1400 से भी उपर जा पहुंचा तथा आज इसके भाव 400 रूपए आ गिरे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

डिजीटल माध्यम से भाजपा महिला मोर्चा की बैठक आयोजित

फतहनगर। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा,प्रदेश महामंत्री अलका मूंदड़ा, जिला अध्यक्ष गोपाल कंुवर ने देहात जिला की डिजिटल मीटिंग ली। आईटी सेल जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल ने बताया कि इस मीटिंग में सभी जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष मौजूद रही। प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा ने वैश्विक महामारी के दौरान अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों की सहायता करने एवं माॅस्क वितरण का सुझाव दिया जबकि महामंत्री अलका मून्दड़ा ने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके अपना व परिवार का बचाव करने का सुझाव दिया। जिलाध्यक्ष गोपाल कंुवर ने सभी पदाधिकारियों को अपने स्वयं के परिवारजनों के मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की बात कही। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतह एकेडमी में आयोजित ई-योगा कॉम्पिटिशन में नन्हों ने दिखाई प्रतिभा

फतहनगर। स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में ई योगा कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया। 7 दिन तक चले इस कॉम्पिटिशन में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया व अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। कॉम्पिटिशन में बेस्ट योगा पोज देने वाले विद्यार्थियों को चयनित किया गया व उन्हें विद्यालय प्रारंभ होने पर सम्मानित किया जाएगा। इस कॉम्पिटिशन का उद्देश्य वर्तमान महामारी के समय योग कर अपनी इंम्यूनिटी को बढ़ाना संदेश देना भी था। कॉम्पिटिशन में अपने-अपने सेक्शन में शौर्या माहेश्वरी,तन्वी सेठिया, चेतना पालीवाल, उन्नति पालीवाल, टीशा जैन व दिशा जैन प्रथम रहे तथा शिवांगी लौहार, रिद्धि अग्रवाल, मनन सेठिया, दिव्यांशी खंडेलवाल व कुलदीप लौहार द्वितीय रहे। ...

Read More
मावली

डिजीटल वार्ता आयोजन कर चिकित्सक ने दी कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी

फतहनगर। मावली उपखंड की ईन्टाली ग्राम पंचायत में आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी के साझे मे चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशन मे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव पर आमजन को डिजिटल माध्यम से वार्ता का आयोजन कर केंद्र परिसर को सेनेटाइज किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार सोशल डिस्टेंस के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. अभिषेक चैबीसा द्वारा संवाद में राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार संवाद किया गया। बीमारी का प्राथमिक लक्षण पर चर्चा करते हुऐ समुदाय को कैसे बचाने की आमजन अपील की गई। इस बीमारी से स्वयं तथा दूसरों को बचाव के लिऐ भारत सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर केसराम पुष्करना ( एडवांस पेस्टिसाइड्स) द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर को सेनेट्राइस किया ...

Read More
देश प्रदेश

लॉक डाउन में हनुमानगढ़ में फंसे बिहार के 1225 मजदूरों और प्रवासियों को स्पेशल ट्रेन से निशुल्क रवानगी दी

जयपुर .लॉकडाउन के चलते हनुमानगढ़ में फंसे बिहार के 1225 मजदूरों और प्रवासियों को उनकी घर वापसी के लिए हनुमानगढ़-पूर्णिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए सोमवार को रवानगी दे दी गई। हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा और नगर परिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल ने हरी झंडी दिखाकर दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर रवाना किया। जिला कलक्टर ने बताया कि ट्रेन 27 मई की रात 8 बजे पूर्णिया पहुंच जाएगी। इस बीच केवल एक दरभंगा स्टेशन पर रेल रूकेगी। खास बात ये कि राज्य सरकार ने मजदूरों और प्रवासियों को बिहार निशुल्क भेजा है। रेलवे की ओर से प्राप्त डिमांड नोटिस के अनुसार प्रति यात्री 715 रूपए का टिकट राज्य सरकार का लगा है। राज्य सरकार ने रेलवे को इसके लिए 11 लाख 44 हजार का भुगतान किया है। जिला कलक्टर ने बताया कि ट्रेन में हनुमानगढ़ ब्लॉक से 5...

Read More
देश प्रदेश

भारत में भी बढ़े कोरोना के केस,24 घंटों में 148 ने तोड़ा दम

फतेह नगर. कोरोना के चलते भारत में भी कई राज्यों में केस बढ़े हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 148 लोगों ने कोरोना दम तोड़ा है. इसी तरह से अमेरिका में 261 ब्राजील में 249 एवं मेक्सिको में 215 लोगों ने दम तोड़ा है. अब तक सर्वाधिक मौतों का आंकड़ा अमेरिका में एक लाख के करीब पहुंच चुका है जबकि संपूर्ण विश्व में 348247 लोग कोरोनावायरस से मौत का शिकार हुए हैं. छप्पन लाख लोग अभी विश्व में कोरोना संक्रमण का सामना कर रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमण आंकड़ा 144877पहुंच चुका है. भारत में अब तक 4172 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 60698 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 272 नए पॉजिटिव के सामने आए. यहां अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है.

Read More
देश प्रदेश

पहले दिन 532 फ्लाइट से 39231 यात्रियों ने भरी उड़ान

नई दिल्ली.  देश में 62 दिन बाद घरेलू उड़ानें सोमवार से शुरू हो गई . दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 4:45 मिनट पर पुणे के लिए सबसे पहली फ्लाइट रवाना हुई और यह 7:30 पर पुणे पहुंच गई. इसमें सवार यात्रियों ने कहा हम यात्रा के पहले नर्वस थे लेकिन सभी यात्रियों ने सावधानी बरती . फ्लाइट्स में कम लोग सवार थे वहीं एविएशन सेक्टर के सूत्रों के हवाले ने बताया कि सोमवार को कुछ राज्यों में पाबंदी के चलते करीब 630 फ्लाइट्स कैंसिल हुई जबकि पहले दिन 532 फ्लाइट से 39231 यात्रियो ने उड़ान भरी.

Read More
उदयपुर

शासन सचिव डॉ वीणा प्रधान वीडियो कांफ्रेंस से जाने होम के बालकों के हाल

फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना के बालको से बाल अधिकारिता विभाग, जयपुर की आयुक्त एवम शासन सचिव डॉ वीणा प्रधान द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंस से बात कर खुशी जाहिर की गई। उनके द्वारा होम के आवास कक्ष, कार्यालय,रसोई घर, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, आइसोलेशन कक्ष,बाल कल्याण समिति कक्ष, स्नानागार एवम शौचालय का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया। उनके द्वारा बालको को कोरोना से बचाव के टिप्स दिए गए। वे बालको की सोशियल डिस्टेंसिंग देख बहुत खुश हुई। उन्होंने बालको को खूब पढ़कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उनके द्वारा व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया, भीमराज मीणा, मोनिका व अनीता से वार्ता की गई। उनके द्वारा संस्थान निदेशक पूर्बिया को होम के व्यवस्थित संचालन के लिए बधाई भी दी I ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रताप जयंती: नहीं निकली शोभायात्रा,पुष्पांजलि अर्पित की

फतहनगर। वीर शिरोमणाी महाराणा प्रताप जयंती की 481 वीं जयन्ती पर पहली बार न शोभायात्रा निकली और न ही समारोह का आयोजन हुआ।  कोरोना महामारी के चलते महाराणा प्रताप क्षत्रिय सेवा संस्थान ने अपने कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए सोमवार प्रातः 9.00 बजे से 10.00 बजे के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया। लोग आते गए तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एवं सेनेटाइजर व हैंड वाॅश का उपयोग करते हुए पुष्प अर्पित किए। इस दौरान व्यापार मण्डल,विहिप,बजरंग दल,भारत विकास परिषद,शिव सेना,भाजपा मण्डल,महिला मोर्चा,नगर कांग्रेस कमेटी,युथ कांग्रेस,लायन्स क्लब,शिक्षक संघ राष्ट्रीय,आदि कई संगठनों ने भी इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष अभिमन्यु सिह सनवाड़, पंचायत समिति मावली प्रधान जीत सिह चुण्डावत,भौम सिह चुण्डावत, पालिका उपाध्यक्ष राजेश चपलोत, प्रतिपक्ष नेता शैलेष पालीवाल,पार्षद कल्याण सिह पोखर...

Read More