फतहनगर। उपखंड की इंटाली ग्राम पंचायत में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवम् जिला पर्यावरण समिति उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान तथा पर्यावरण विभाग के निर्देशन पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर परिंडा एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम की अध्यक्षता पदेन प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार समदानी ने की जबकि मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती अन्नु मेनारिया थी। अतिथियों के सानिध्य में पक्षियों के लिए परिंडा लगाया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रंगलाल धाकड़ तथा ग्राम विकास अधिकारी भगवतीलाल मीणा थे। संचालन डॉ.ओम प्रकाश किराड ने किया। इस अवसर पर युवा पर्यावरण प्रेमी भरत मेनारिया, केशुराम पु...
Read MoreArchives
क्षतिग्रस्त सड़क पर हादसा होने से बचा,विधानसभा में भी गूंजी आवाज लेकिन नहीं हो रहा समाधान
फतहनगर। सनवाड़ हाइवे सर्किल से टोल नाके तक सड़क की दुर्दशा का एक परिवार आज शिकार होते होते बच गया। बाइक पर एक दम्पति व उसका छोटा परिवार जा रहा था कि पार्क एवं पेट्रोल पम्प के बीच क्षतिग्रस्त सड़क के कारण बाइक गढ्ढे में गिर पड़ी तथा उस पर सवार सभी लोग नीचे आ गिरे। यह तो गनीमत रही कि और कोई वाहन आस पास नहीं था अन्यथा जनहानि हो सकती थी। यह घटना देख रहे प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों ने तत्काल गढ्ढे को सीमेंट कंकरीट से भरवाया तथा कंटीली झाड़ियां लगा दी। हाइवे सर्किल से सनवाड़ अस्पताल तक कई लोग गिर कर चोटिल हो चुके हैं लेकिन इस सड़क से जुड़ें अधिकारियों की अब तक नींद नहीं उड़ी है। पूर्व में लोग इसके लिए रास्ता जाम कर प्रशासन को चेतावनी भी दे चुके हैं। इतना ही नहीं इसकी गंूज राजस्थान विधानसभा में भी उठी। विधायक धर्मनारायण जोशी ने इस मामले को उठाया तथा सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया था। इस बात को छह माह का...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com इंटाली( राहुल पुजारी) . फतहनगर के समीपवर्ती इंटाली गांव में श्री आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोरोना महामारी के चलते गांव में गांव में सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं के स्कैनिंग कर व सैंपल लिए गए जिसमें करीब 25 सैंपल लिए गए इसमें गांव के सरपंच महोदया श्रीमती अनु मेनारिया, ग्राम पंचायत सचिव श्री भगवती लाल मीणा, प्रधानाचार्य मनोज समदानी, पटवारी सत्यवीर सिंह , डॉक्टर अभिषेक चौबीसा , देवीलाल पटेल, श्री भरत मेनारिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी उपस्थिति थे। बड़गांव आमली ढूंढिया पंचायत के लोगो के भी यही सेंपल लिए गए.गांव में सेवा दे रहे स्वयंसेवक के सैंपल लिए गए.
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. आज विश्व पर्यावरण दिवस पर युवा कांग्रेस मावली द्वारा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रौनक गर्ग के नेतृत्व में 51 पौधे लगाए गए . साथ ही मावली युवा साथियो ने पोधे लगा के लोगो मे पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का संदेश दिया ।वृक्षारोपन के वक़्त नितेश गोस्वामी,शुभम अग्रवाल,राहुल खटीक,रवि खटीक,शिवम,विनोद ,नितेश खटीक,राजकुमार भील ,अंकित खटीक ,आबिद ,राजू आदि मौजूद थे।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. कोविड-19 जनसेवा अभियान मोर्चा प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री डॉ अलका मूंदड़ा ने स्थानीय निवासी श्रीमती रितु अग्रवाल को उदयपुर देहात का प्रभारी मनोनीत किया है . श्रीमती अग्रवाल के इस मनोनयन पर भाजपा महिला मोर्चा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेशाध्यक्ष है मधु शर्मा एवं महामंत्री डॉ अलका मूंदड़ा का आभार जताया है. इधर उदयपुर भाजपा महिला मोर्चा देहात की ओर से शुरू किये गए अभियान के तहत देहात जिला अध्यक्ष उदयपुर गोपाल कंवर शक्तावत ने फ़तेह नगर मंडल अध्यक्ष श्री नितिन सेठिया के सानिध्य में गाव की महिलाओं को मास्क वितरण किये. इस दौरान देहात जिला प्रभारी ऋतु अग्रवाल एवं वर्तमान मंडल अध्यक्ष उमा देवड़ा आदि उपस्थित थे.
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर ! पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर जिले के मावली उपखंड इंटाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं जिला पर्यावरण समिति उदयपुर के साझे में पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशन पर राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंटाली में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पौधारोपण कर स्वच्छ ,हरित एवं सर्वोच्च भारत निर्माण का संकल्प लिया गया । फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार चिकित्सा केंद्र प्रांगण में वट वृक्ष का पौधा रोपण का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस से आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटर नेशनल ह्यूमन राइट काउंसलिंग चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष केशुराम पुष्करना थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक चौबीसा ने की। कार्यक्रम में मेल नर्स तुलसी राम जणवा, देवी लाल पटेल, एलएस रमा उन्नी ,एएनएम मोहिनी देव
Read Moreगुर्जर समाज की बैठक में मृत्यु भोज पर प्रतिबंध का लिया निर्णय,समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का व्यक्त किया संकल्प
http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. गुर्जर समाज चोकला मेवाड़ सोसाइटी 35 खेड़ा की बैठक गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल तथा चोकला अध्यक्ष संपत लाल किकावास की अध्यक्षता में फतेहनगर के लदाना स्थित मातेश्वरी कॉटन मिल परिसर में आयोजित की गई. इस बैठक में समाज में मृत्यु भोज पर प्रतिबंध का निर्णय लिया गया. इसके अलावा प्रमुख समारोह में पहरावनी को सीमित करने सहित समाज सुधार के तहत विभिन्न कुरीतियों को दूर करने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प व्यक्त किया गया. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णत: पालना की गई. बैठक में कोषाध्यक्ष तुलसीराम गुर्जर, सचिव भंवरलाल गुर्जर, खेमपुर पंचायत अध्यक्ष रूपलाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Read Morehttp://www. fatehnagarnews.com फतहनगर. भारतीय जनता पार्टी मंडल फतहनगर सनवाड़ के नेतृत्व में आज बीजेपी महिला मोर्चा फतहनगर सनवाड़ द्वारा जन सेवा अभियान के अंतर्गत कोरोना महामारी से बचाव और सोशल डिस्टसिंग के लिए जागरूक करने के साथ ही मास्क वितरण और साबुन वार्ड नंबर 19 आवरी माता जी क्षेत्र में भेट किया गया। साथ ही इस मौके पुलिस थाना फतहनगर में भी मास्क वितरण किया गया. इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री अलका मुंदड़ा ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, महामंत्री अशोक मोर,पार्षद मुकेश खटीक ,गोवर्धन सोनी पूर्व जिला मंत्री और जिला संयोजिका ऋतु अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष उमा देवड़ा, एस टी मोर्चा अध्यक्ष शैलेश मीणा, प्रभु देवड़ा, मंजू जीनगर,चेतना छिपा कविता कुमावत,आशा यादव,शाहिदा बेगम,सुमित्रा अग्रवाल, चित्रा शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Read Morehttp://www. fatehnagarnews.com फतहनगर . क्षेत्रीय विधायक धर्म नारायण जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डायलिसिस सुविधा उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है . जोशी ने इस पत्र में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उदयपुर जिले के मावली उपखंड मुख्यालय पर रोगियों के लिए डायलिसिस सुविधा उपलब्ध ना होने से किडनी रोगियों को अन्यत्र जाना पड़ रहा है जो आर्थिक व श्रम दृष्टि से रोगियों के लिए कष्ट कारक होता है. उन्होंने स्टाफ की स्वीकृति व उपलब्धता होने पर डायलिसिस मशीन व अन्य चिकित्सा संसाधन विधायक मद से उपलब्ध करवाने की मंशा व्यक्त करते हुए इसकी स्वीकृति का आग्रह किया है .
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com उदयपुर, 3 जून । भाजपा के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया के पोस्टर वि विवाद और सोशल मीडिया के जरिये वायरल किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये कठोर भर्त्सना की है। पूर्व जिलाध्यक्ष भट्ट ने वक्तव्य में कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे सिंधिया भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए झालावाड़ ही नही अपितु सम्पूर्ण राजस्थान पर अपनी बारीकी से नज़र बनाये रखे हुए है। श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राजस्थान के प्रत्येक जिले के आम नागरिकों से सीधे संवाद कायम रखते हुए एवं जरुरतमंदो को भाजपा कार्यकर्ताओं के जरिये सुखे राशन के पैकेट, भोजन के पैकेट, आवश्यक चिकित्सा सुविधा व अन्य आवश्यक जरूरत की सामग्री उपलब
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com उदयपुर : राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उदयपुर के सचिव( प्रारंभिक शिक्षा)योगेश जैन ने शिक्षा मंत्री ,राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि बहुत सारे शिक्षक भाई बहिन कई दिनों से इस भीषण गर्मी में लगातार ड्यूटी कर रहे है एवम निरंतर गांव में आ रहे प्रवासियों की देख रेख करते हुवे उन्हें क्वारेटाईन करवा रहे है। अब सभी शिक्षकों को आराम देने की सख्त जरूरत है . नए सत्र के लिए भी बहुत सारी तैयारियां करनी है । वैसे भी lockdown में राहत की वजह से सभी लोग इधर उधर आ जा रहे है एवम अब सभी लोग क्वारेटाइन के महत्व को समझ चुके है।अतः शिक्षको को कोविड 19 की डयूटी से कार्यमुक्त करे,एवम प्रवासियों के संपर्क में आने से उन्हें उन के घर पर ही 22 दिन क्वारेटाईन किया जाए। जिससे उनके संक्रमित होने का डर नही रहे।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. कनिष्ठ सहायक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के आवंटित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन, पदस्थापन एवं परिवेदना निस्तारण के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने समय सारणी जारी कर दी है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिला आवंटन हेतु विकल्प 3 जून से 12 जून तक रहेगा जबकि जिला आवंटन हेतु समय 13 जून से 27 जून तक दिया गया है जिले को फार्म आवंटन जिला स्तर पर काउंसलिंग की तैयारी करने का समय 28 जून से 4 जुलाई रहेगा जिला स्तर पर काउंसलिंग का समय 5 जुलाई से 14 जुलाई दिया गया है परिवेदना आमंत्रित करने का समय कार्य ग्रहण की अंतिम तिथि से रहेगा. शिक्षा विभाग में 5545 नॉन टीएसपी तथा 422 टीएसपी एरिया में नियुक्ति की जानी है. 14 जुलाई तक सभी को नियुक्ति आदेश जारी हो जाएंगे .
Read Moreउदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना के बालको के हाल बाल कल्याण समिति, उदयपुर के सदस्य सुरेशचंद शर्मा, शिल्पा मेहता एवं राजीव मेघवाल द्वारा जाने गए। उनके द्वारा बालको की व्यवस्था को देख सन्तोष प्रकट किया। सदस्यों द्वारा बालको से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। साथ ही संस्थान को शीघ्र होम की अनुदान राशि जारी करवाने का आश्वासन भी दिया गया। ...
Read Moreफतहनगर। एटीएम से राशि नहीं निकले तथा खाते से राशि कट जाने के मामले तो अमूमन सामने आते रहे हैं लेकिन यहां एसबीआई के एटीएम ने उपभौक्ता द्वारा डाली गई राशि में से कुछ राशि उगल दी तो कुछ राशि निगल ली। अपनी तरह का यह पहला मामला है। चंगेड़ी निवासी मोहनलाल मेघवाल ने एटीएम से दस हजार की राशि निकालने का प्रोसेस किया। प्रोसेस करते ही एटीएम ने राशि निकाली लेकिन महज तीन हजार की राशि उगल कर एटीएम थम गया। शेष सात हजार की राशि बाहर नहीं आई तथा खाते से दस हजार रूपए कम होने का मैसेज आ गया। उपभौक्ता काफी देर तक इंतजार करता रहा तथा बाद में आने वाले कई लोगों द्वारा की गई निकासी को भी देखता रहा। आखिर थक हार कर उपभौक्ता ने शाखा पहुंच कर अपनी वेदना दर्ज करवाई। ...
Read Moreफतहनगर। सनवाड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति में फसल रहन ऋण योजना का शुभारंभ आज किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग, प्रबंध निदेशक उदयपुर सीसीबी आलोक चैधरी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां उदयपुर प्रेम प्रकाश मांडोत, शाखा प्रबंधक बालमुकुंद खंडेलवाल, समिति व्यवस्थापक श्रवण त्रिपाठी, प्रभारी अधिकारी मधु बोयल, समिति अध्यक्ष डालूराम, समिति डायरेक्टर जय दर्शन जोशी, कमलाबाई जाट आदि उपस्थित थे। ...
Read Moreफतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर जिले के विधायकों के विकास मद से जिला परिषद में प्रस्तावित वातानुकुलित बडा़ सभागार व कक्षों का निर्माण इस विषम काल में स्थगित करने की मांग की है। विधायक जोशी ने पत्र में लिखा है कि जहां गांवों की जनता को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, वहीं कोविड़-19 की महामारी के दौर में राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति भी बहुत सुदृढ नहीं है। ऐसी स्थिति में विधायक मद का उपयोग ऐसी योजना में करना जनता व राज्य कोष दोनों के प्रति अन्याय होगा। जोशी ने बताया कि उन्हें जिला परिषद से ईमेल व दूरभाष पर अवगत कराया गया इस निर्माण के लिए सभी विधायकों की अनुशंषा आ गई है, केवल आपकी ही बाकी है। आप दिनांक 20 मई 2020 की तारीख में अनुशंषा भेज दीजिए। विधायक जोशी ने पत्र में लिखा है कि आपके कार्यालय द्वारा विधायक मद की अ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. लोक डाउन खोले जाने की कड़ी में सरकार ने कई प्रकार की रियायत हैं दी है लेकिन फतहनगर का व्यापार मंडल चाहता है कि बाजार खुलने का एवं बंद होने का समय कुछ समय के लिए यथावत रखा जाए. इसी को लेकर व्यापारियों ने विचार विमर्श किया तथा तय किया कि बाजार सुबह 7:00 बजे खुलेगा तथा दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा. व्यापार मंडल के जगदीश मूंदड़ा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते प्रशासनिक आदेशों को ध्यान में रखते हुए सभी व्यापारी भाइयों से व्यापार करने की समय सीमा के लिए राय ली गई . 98% व्यापारिक भाइयों की राय थी कि व्यापार पूर्व की भांति ही प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा जावे. समस्त व्यापारिक भाई अपना व्यापारिक धर्म एवं संगठन के प्रति आदर भाव रखते हुए समय का पूरा ध्यान रखते हुए अपने परिवार के लिए अपने नगर के लिए सुरक्षा के लिए व्यापार करें . प्रशासनि
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com भाजयुमो की वी सी से प्रदेश बैठक संपन्न चित्तौडगढ़़. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक निर्णयो वाला साल रहा। यह बात सांसद सीपी जोशी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान प्रदेश की प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षो की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की बैठक के दौरान आगामी 1 जून से 7 जून तक चलने वाले जनजागरण अभियान के युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी के रूप में कहीं ।सांसद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 1 साल में कई ऐतिहासिक निर्णय हुए जिन विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ चला था वह महत्वपूर्ण विषय इस वर्ष अंतिम निर्णय पर पहुंचे इसके साथ ही सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में विकास की जो मजबूत नींव रखीं थी अब उस पर विकास की विशाल इमारत खड़ी होगी। इसके साथ ही सरकार ने जो गरी
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर . राज्य सरकार ने राजस्थान में लोक डाउन 5.0 की गाइडलाइन जारी कर दी है. अब लॉक डाउन बहुत सारी छूट में कुछ बंदिशों के साथ अगले 1 महीने जारी रहेगी. रविवार को सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव ने नई गाइडलाइन जारी की जिसमें कई रियासतों की घोषणा की गई मगर कुछ बंदिशें पूर्ववत रखने की घोषणा की गई . फिलहाल सभी शैक्षणिक संस्थाएं, मॉल, धार्मिक स्थल जनता के लिए बंद रखे गए हैं. सभी दुकाने कुछ प्रतिबंधों के साथ ही खोली जा सकेगी .सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों को उनकी पूरी क्षमता से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि का विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए खोलने की अनुमति दे दी है. इसके अलावा एक और बड़ा फैसला हुआ है कि राज्य के अंदर और अंतर राज्य आवागमन के लिए अब किसी पास की जरूरत नहीं रहेगी. बसें भी राज्य में निर्धारित मार्गों पर चलेंगी. केवल
Read Moreजयपुर, 31 मई। विज्ञान एवं प्रौेद्योगिकी विभाग की सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने रविवार को कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिये हमें पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के द्वारा बताये गये विज्ञान और कठिन परिश्रम के रास्ते पर चलना होगा। यही आत्मनिर्भर भारत की कुंजी साबित होगी। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम का यह विचार ‘‘चिन्तन पूँजी है, उद्यम रास्ता है, कठिन परिश्रम समाधान है’’ आज भी समीचीन है। श्रीमती सिन्हा ने राजस्थान स्ट्राइड वर्चुअल कॉन्क्लेव के दूसरे दिन कहा कि हमें आमजन की आवश्यकताओं को समझ कर उन्हें वैश्विक मापदण्डों के अनुसार सुलभ कराने के लिये लगातार कार्य करना होगा। इसके लिये वैज्ञानिक चिन्तन करते हुये उद्यम स्थापित करना ही स्टार्ट अप है। उन्होेंने कहा कि आज का युवा रूढिवादी उद्यमशीलता से बाहर निकलते हुये नवीन व्यावसायिक क्षेत्रों में नये आयाम बनाने के लिये लगातार कार्य ...
Read More