फतहनगर - सनवाड

नगरपालिका के कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

फतहनगर। सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस, राजस्थान युवा कांग्रेस के हमे गर्व है कार्यक्रम के तहत नगरपालिका फतहनगर सनवाड़ में मावली युवा कांग्रेस अध्यक्ष रौनक गर्ग के सानिध्य में अधिशासी अधिकारी गणपतलाल खटीक और सभी नगरपालिका कर्मचारीयो को कोविड-19 कोरोना में सेवाएं देने पर सर्टिफिकेट देकर उनका स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्षवरदीशंकर बुनकर,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल,पूर्व पार्षद नारायण मोर,नेता प्रतिपक्ष शैलेष पालीवाल,पूर्व पार्षद विनोद यादव,गोवेर्धन खटीक,मदन प्रजापत, महावीर तातेड़,इरशाद, नितेश पूरी,लोकेश खटीक आदि ने कोविड-19 के दौरान पालिका कर्मचारियों की सेवाओं की सराहना की। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

राजेश चपलोत बने फतहनगर-सनवाड़ पालिका के चेयरमेन

फतहनगर। फतहनगर-सनवाड़ पालिका के चेयरमेन ज्ञानचंद पाटोदी के निधन के बाद रिक्त हुए पालिकाध्यक्ष के पद पर उपाध्यक्ष राजेश चपलोत को अध्यक्ष पद ग्रहण करने के स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश किए है।ं चपलोत के अध्यक्ष बनने के बाद पालिकाध्यक्ष को लेकर चल रहे सारे कयासों पर विराम लग गया है। चपलोत के अध्यक्ष बनने पर उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है। आगामी अगस्त माह में इस बोर्ड का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है तथा नवीन मतदाता सूचियां तैयार करने को लेकर सभी 25 वार्डों के लिए बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्तियां भी की जाचुकी है। ...

Read More
मावली

पेंशनरों ने दिए कोरोना के लिए सहायता कोष में 2.22 लाख

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. राजस्थान पेंशनर समाज मावली द्वारा कोविड-19 महामारी संक्रमण के चलते अध्यक्ष नाथू दास बैरागी के नेतृत्व में कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र सीरवी को ₹222000 का संयुक्त चेक दिया. प्रवक्ता बसंत कुमार त्रिपाठी के अनुसार ₹111000 मुख्यमंत्री सहायता कोष तथा ₹111000 प्रधानमंत्री सहायता कोष हेतु अलग-अलग चेक उपखंड अधिकारी को दिए गए.

Read More
फतहनगर - सनवाड

थाने में कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

फतहनगर। भारतीय युवा कांग्रेस और राजस्थान युवा कांग्रेस के हम गर्व है कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्य्क्ष रौनक गर्ग के नेतृत्व में फतहनगर थाना परिसर में थानाधिकारी भगवती लाल पालीवाल एवं थाना के सभी स्टाफ का युवा कांग्रेस द्वारा कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर कांग्रेस से धर्मेश चपलोत, पार्षद शरीफ शैख, मुकेश पहाड़िया, हेमंत गोयल, नितेश गोस्वामी, राहुल खटीक, विनोद मीणा, शिवम कृष्णावत उपस्थित रहे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सनवाड़ अस्पताल व थाने में सैनेटाइजर डिस्पेंसर किए भेंट

फतहनगर। मालवीय लौहार समाज नवयुवक मंडल सोलह चैखला उदयपुर संभाग की योजनानुसार पुलिस थाना फतहनगर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सनवाड़ पर सनवाड़ द्वितीय के अध्यक्ष देवीलाल लौहार एवं युवा अध्यक्ष ओम प्रकाश लोहार ने फतहनगर श्रमण संघ अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र कुमार जैन की उपस्थिति में थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ महेश प्रकाश वजूवावत को सैनिटाइजर डिस्पेंसर भेंट की। इस योजना की दोनों ही अधिकारियों एवं डॉ जैन ने भूरि भूरि प्रशंसा की एवं मालवीय लोहार समाज नवयुवक मंडल सोलह चैखला, उदयपुर संभाग का आभार व्यक्त किया। इस पहल को सराहनीय एवं उपयोगी बताया। इस अवसर पर तुलसी राम लौहार, मोहनलाल लौहार, पन्ना लाल लौहार , गणेश लाल लौहार, मनोहर लाल लौहार, हेम शंकर लौहार, शंकर लाल लौहार आदि कई गणमान्य उपस्थित थे। साथ ही इस वैश्विक महामारी के दौर में डॉ. जैन द्वारा यह भी अपील की ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

क्षतिग्रस्त सड़क दुरस्तीकरण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

फतहनगर। हाइवे सर्किल से सनवाड़ टोल नाका सड़क की दुर्दशा को सुधारने की मांग को लेकर सोमवार को लोगों ने नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर लोगों ने अधिकारी को अवगत कराया कि पांच माह पूर्व स्वयं विधायक धर्मनारायण जोशी ने स्थिति को देखा था तथा उन्होने जिला कलक्टर को भी अवगत कराया था बावजूद प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गत दिनों भी हादसा होते होते बचा था। ज्ञापन देने वालों में शामिल यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग, मुख्य संगठन महामंत्री सुनील मूंदड़ा, महासचिव ओम प्रकाश बारबर,नितेशपुरी गोस्वामी, देवीलाल तेली, ललित त्रिपाठी, आशुतोष दाधीच, अरुण यादव, पीयूष खटीक आदि ने जल्द सड़क ठीक नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी जिस पर नायब तहसीलदार ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

बद्रीलाल सोनी बने लायंस क्लब फतहनगर अध्यक्ष

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. रविवार को लायंस क्लब फतहनगर शाखा के चुनाव संपन्न हुए जिसमें वरिष्ठ लायन सदस्य बद्री लाल सोनी को अध्यक्ष बनाया गया. वर्ष 20-21 के लिए हुए चुनाव में विनोद धर्मावत को सचिव एवं दिनेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया. क्लब के तीनों ही पदाधिकारियों का क्लब सदस्यों ने मालाएं पहनाकर स्वागत किया.

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रदेश की रिकवरी रेट 73.24 तक पहुंची, अब तक 5 लाख कोरोना टेस्ट

जयपुर, 7 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में पॉजिटिव से नेगेटिव आने वाले मरीजों की रिकवरी रेट 73.24 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 10385 पॉजीटिव मरीजों में से 7606 लोग इस महामारी को हराकर नेगेटिव हो चुके हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि राजस्थान टेस्टिंग में देश में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। केवल तमिलनाडू और दिल्ली ही टेस्टिंग में आगे हैं। अब तक करीब 5 लाख टेस्ट  प्रदेश में किए जा चुके हैं। राज्य के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में अब तक 1.25 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में यदि पॉजिटिव केसेज बढ़ रहे हैं तो रिकवरी केसेज भी उसी अनुपात में बढ़ रहे हैं।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की डबलिंग 21 दिनों में हो रही है। प्रदेश में कोरोना की मृत्युदर भी 2.25 प्रतिशत ही है। कुछेक राज्यों को छोड़कर अ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

बंजारा समाज की आॅन लाइन बैठक में प्रतिभा सम्मान का लिया निर्णय

फतहनगर। शिक्षा के क्षेत्र में बंजारा समाज का पिछड़ापन किसी से छिपा नहीं है लेकिन तकनीकी युग में आज समाज के युवाओं ने आॅन लाइन बैठक कर प्रतिभा सम्मान समेत विभिन्न कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया। आॅन लाइन बैठक में प्रहलाद कच्छावा आकोला ने एजेंडा प्रस्तुत किया। इसके बाद शंकरलाल चावड़ा ने प्रतिभा सम्मान के तहत बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले समाज के बालक-बालिकाओं को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सव सम्मति से पास कर दिया गया। इसके अलावा मृत्युभोज एवं बालिका शिक्षा को लेकर समाज के युवाओं ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त किए। आॅन लाइन बैठक में बामणिया बंजारा समाज के अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा, उपाध्यक्ष गोपाल गरासिया आक्या,सचिव विनोद चावड़ा फतहनगर,दिनेश बंजारा चंदेरिया, नानालाल बैंश गिरधारीपुरा,गणेशलाल बंजारा लाखा खेड़ा,रतनलाल बंजारा आकोला, भगवतीलाल बंजारा धरियावद,विजय बंजा...

Read More
उदयपुर

जन्मदिन पर मजदूरों के लिए भेंट की सैनिटाइजर मशीन

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर. शनिवार को मालवीय लौहार समाज नवयुवक मंडल द्वारा ख्यालीलाल मालवीय के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सेनिटाइजर मशीन इंटक कार्यालय पर मजदूरों के लिए भेंट की। इस अवसर पर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष किशन लाल लौहार और प्रेमचंद लौहार,लोकेश  लौहार ने राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली और कोषाध्यक्ष ख्याली लाल मालवीय को उपरणा पहना कर बधाई दी। श्रीमाली  ने सेनिटाइजर मशीन भेंट करने के लिए नवयुवक मंडल को बधाई और साधुवाद देते हुए कहा कि लौहार समाज ने इस विपत्तिकाल में सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इंटक के खुशवेन्द्र  कुमावत, मोती सिंह ,रोशन  गायरी व मनोज जांगिड़ आदि उपस्थित थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना कटाक्ष : भारत फाइनल की ओर अग्रसर,अमेरिका को पछाड़ने की तैयारी

http://www.fatehnagarnews.com अब भारत ने फ्रांस व जर्मनी को लीग मैचों में हराकर *कोरोना विश्वकप* के क्वाटर फाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया। क्वाटर फाइनल में भारत का मुकाबला यूनाइटेड किंगडम व स्पेन से है परंतु ग्रुप मैचों में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए उसकी स्थिती मजबूत मानी जा रही है। गौरतलब है कि अमेरिका 19.66लाख अंको के साथ पहले ही कोरोना विश्वकप के फाइनल में जगह पक्की कर चुका है। भारत ने इस सप्ताह के दो मैचों सहित कुल 2.36लाख अंक अर्जित कर जर्मनी व फ्रांस को एक ही दिन में हरा दिया जो क्रमशः 1.85 लाख व 1.53 लाख का स्कोर ही बना पाए। भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में रूस व स्पेन के साथ है जो क्रमशः 4.50 लाख व 2.88लाख अंकों के साथ बढ़त बनाये हुए है। भारत के अब तक के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उसे फाइनल का पक्का दावेदार माना जा रहा है हालांकि रूस व ब्राज़ील भी फाइनल में पहुंचने की पूरी

Read More
मावली

मावली में कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

http://www.fatehnagarnews.com मावली. यहां के थाना परिसर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. यह आयोजन भारतीय युवा कांग्रेस और राजस्थान युवा कांग्रेस के हम गर्व है कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्य्क्ष रौनक गर्ग के नेतृत्व में किया गया. मावली थाना परिसर में थानाधिकारी एवं थाना के सभी स्टाफ का युवा कांग्रेस द्वारा कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान मावली व्यापार मंडल अध्य्क्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू , सुनील  मूंदड़ा , कपीस पगारिया , हेमंत गोयल , सत्यनारायण , भेरूलाल , बबलू , नितेशपुरी गोस्वामी , मनीष दाधीच आदि उपस्थित रहे ।

Read More
देश प्रदेश

मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा,धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी के कारण आमजन के लिए बंद किए गए धर्म स्थलों को पुनः खोलने के लिए शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी धर्मों के धर्म गुरूओं, संत-महंतों, धर्म स्थलों एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की। चर्चा में आए सुझावों के आधार पर उन्होंने धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया। श्री गहलोत ने कहा कि यह कमेटी धार्मिक स्थलों की स्थिति, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजेशन सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल के साथ संक्रमण से बचाव के विभिन्न उपायों पर विमर्श कर धर्म स्थलों को खोलने के संबंध में सुझाव देगी। कमेटी में पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही सभी धर्मों के धर्मगुरू, जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों के मुख्य महंत, ट्रस्टी एवं व्यवस्थापक सदस्य के रूप में शामिल हो...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में बारिश ने किया मौसम खुशनुमा

फतहनगर। आज नगर में शाम होते होते बारिश ने दस्तक देकर मौसम को खुशनुमा कर दिया। पांच बजे से हवाएं शुरू हुई तथा बादल घिर आए। सायं साढ़े छह बजे अचानक बादलों ने बरसना शुरू कर दिया तथा देखते ही देखते तेज बौछारों से सड़कें तर हो गई तथा मौसम में ठण्डक घुल गई। इस बारिश से लोगों को तपिश से राहत मिलेगी। बारिश के कारण फिलहाल किसानों को कोई फायदा नहीं है लेकिन जहां कहीं भी खेतों में अन्य फसलें खड़ी है उन्हें राहत मिलेगी। कुछ देर के लिए थमी बारिश पुनः साढ़े सात बजे प्रारंभ हो गई। ...

Read More
मावली

विद्युत निगम की लापरवाही से भैंस की मौत, ग्रामीणों ने किया रोष व्यक्त

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। निकटवर्ती गांव लदाना में विद्युत निगम की लापरवाही से एक किसान की मुर्रा नस्ल की भैंस की मौत हो गई। शनिवार को प्रातः 9 बजे स्थानीय किसान मांगीलाल जाट पिता लालुराम जाट अपनी भैंसों को लेकर खेत पर जा रहा था। राजफेड लदाना मुख्य सड़क पर गोरमा कुआ के पास लगे विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर के नीचे नाली में करंट फैला होने से भैंस को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर लाइनमैन किशनलाल रेगर ने मौके पर पहुंचकर देखा तो ट्रांसफार्मर के आसपास नाली, बाड़, तार की जाली सहित पेड़ों में करंट फैला हुआ था। ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सूचित करने पर फतहनगर कनिष्ठ अभियंता वेदप्रकाश वर्मा भी मौके पर पहुंचे और विद्युत लाइन को दुरुस्त करवाया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा विद्युत निगम को सूचित किया गया था लेकिन कोई ध्यान

Read More
मावली

पर्यावरण दिवस पर शिक्षा अधिकारी ने किया पौधारोपण

http://www.fatehnagarnews.com मावली.यहां मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी ने पौधारोपण किया. इस अवसर पर कार्यालय के कार्मिकों ने परिसर की सफाई कर पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदे एवं परिसर में चल रहे पौधों को सींचा. वृक्षारोपण एवं संरक्षण कार्यक्रम में सीबीईओ प्रकाश चन्द्र चौधरी,एसीबीईओ, आरपी, मंत्रालय स्टॉप कार्यालय के कार्मिक उपस्थिति रहे । चुन्नी लाल अहीर, सतीश कुमार झा,भगवत. प्रसाद बुनकर,रमेश बड़गुर्जर, शांति लाल मेघवाल प्रहलाद पुरी गोस्वामी ने वृक्षारोपण एवं संरक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया । उक्त जानकारी चुन्नी लाल अहीर ने दी ।

Read More
चित्तौडगढ़

केंद्र सरकार के फैसलो से मिलेगी राहत -जोशी

          चित्तौड़गढ़. केंद्रीय कैबिनेट की नई दिल्ली में बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं उनसे किसान, व्यापारी और आम आदमी को बहुत राहत मिलेगी। यह बात सांसद सी.पी.जोशी ने कल कैबिनेट में लिए गए निर्णय के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।         सांसद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कल कैबिनेट बैठक में किसानों को बहुत बड़ी राहत देते हुए 14 खरीब फसलों  के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिषत से 83 प्रतिषत तक की वृद्धि  की गई है। इसके साथ ही किसान अन्य राज्य की मंडी में भी अपनी फसल बेच सकेगा। इसके अलावा सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए सूक्ष्म ऋण वितरण योजना शुरू की है। सरकार ने 50000 करोड रुपए इक्विटी निवेश का ऐलान किया है। भारत में निवेश को आकर्षित करने के लिए एंपावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेट्रीज का गठन किया गया है। इसके इसके साथ-साथ सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव...

Read More
उदयपुर

संसद के मानसून सत्र में डी.एन.टी. आयोग-’’बाल कृष्ण रेनके आयोग’’ एवं ’’दादा ईदाते आयोग’’ की रिपोर्ट लागु करने के संबंध में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के नाम ए.डी.एम. सिटी उदयपुर को ज्ञापन प्रस्तुत

उदयपुर। अखिल भारतीय गायरी समाज युवा मंच के युवा नेता भैरूलाल गायरी ने संसद के मानसुन सुत्र मंे डी.एन.टी. आयोग-’’बाल कृष्ण रेनके आयोग’’ एवं ’’दादा ईदाते आयोग’’ की रिपोर्ट लागु करने के संबंध में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के नाम ए.डी.एम. सिटी उदयपुर को ज्ञापन प्रस्तुत किया । श्री गायरी ज्ञापन में मांग की कि - 1- केन्द्र सरकार बाल कृष्ण रेनके आयोग एवं दादा इदाते आयोग की रिपोर्ट को संयुक्त रूप से मानसुन सत्र में संसद में रखकर लागु करे । 2- केन्द्र सरकार सरकारी नौकरियों मंे विमुक्त व अर्द्धघुमन्तु जनजातियों के लिये 10 प्रतिशत सुरक्षित आरक्षण की रिपोर्ट तैयार कर संसद में प्रस्तुत करें । 3- केन्द्र सरकार वैश्विक महामारी से तबाह हुई विमुक्त घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु जनजातियों के लिये विशेष आर्थिक पैकेज (लगभग 1000 करोड) की घोषणा करें । इस अवसर पर ज्ञापन प्रस्तुत करन...

Read More
देश प्रदेश

सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिए एंबुलेंस सेवाओं के रेस्पॉन्स टाइम को कम करने की जरूरत-परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव

जयपुर। परिवहन विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त श्री रवि जैन ने परिवहन मुख्यालय में शुक्रवार को राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में किए जा रहे सड़क सुरक्षा कार्यों की समीक्षा की।श्री जैन ने बैठक में माननीय उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा प्रदान किए गए आदेशों एवं दिशा-निर्देशों की विभिन्न हितधारक विभागों द्वारा की जा रही अनुपालना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा लीड एजेंसी के जरिए समर्पित सड़क सुरक्षा कोष के माध्यम से प्रदेश में की जा रही सड़क गतिविधियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की।परिवहन आयुक्त ने मुख्यतः सड़क अभियांत्रिकी के क्षेत्र में किए जा रहे सुधार कार्यों जैसे गति नियंत्रण, पहाड़ी रास्तों व जल निकासों के निकट क्रैश बैरियर्स निर्माण, ब्लैक स्पॉट्स का दुरूस्तीकरण, गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की समय...

Read More
देश प्रदेश

शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा की पहल पर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश, गैर शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाए जाने के लिए आदेश जारी

जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की पहल पर राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर शिक्षकों को कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी राजकीय निर्देशों के अतिरिक्त अन्य गैर शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।उल्लेखनीय है कि शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के समक्ष प्रदेश के कतिपय  स्थानों पर शिक्षकों की गैर शैक्षिक कार्यों में ड्यूटी लगाए जाने के प्रकरण ध्यान में आये थे। श्री डोटासरा ने इस पर त्वरित प्रसंज्ञान लिया और शिक्षकों की जिला कलेक्टर्स एवं जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर जारी होने वाले आदेशों, शिक्षकों की कोरोना वारियर्स के अलावा अन्य शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाए जाने के लिए निर्देश जारी करने हेतु मुख्य सचिव श्री डी.बी.गुप्ता को आग्रह किया था।शिक्षा राज्य मंत्री श्री डोटासरा की पहल पर शुक...

Read More