देश प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता नहीं होगा

फतहनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत माता के वीर सपूतों ने गलवान वैली में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुये सर्वोच्च बलिदान दिया है। मैं देश की सेवा में उनके इस महान बलिदान के लिए उन्हें नमन करता हूं, उन्हें कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूँ। दुःख की इस कठिन घड़ी में हमारे इन शहीदों के परिजनों के प्रति मैं अपनी समवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। आज पूरा देश आपके साथ है, देश की भावनाएं आपके साथ हैं। हमारे इन शहीदों का ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। चाहे स्थिति कुछ भी हो, परिस्थिति कुछ भी हो, भारत पूरी दृढ़ता से देश की एक एक इंच जमीन की, देश के स्वाभिमान की रक्षा करेगा। भारत सांस्कृतिक रूप से एक शांति प्रिय देश है। हमारा इतिहास शांति का रहा है। भारत का वैचारिक मंत्र ही रहा है- लोकाः समस्ताः सुखिनों भवन्तु। हमने हर युग में पूरे संसार में शांति की, पूरी मानवता के कल्याण की कामना की है।...

Read More
देश प्रदेश

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस, तीनों सेना के प्रमुखों के साथ लद्दाख सीमा पर स्थिति की समीक्षा की

फतहनगर। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह दिल्ली के साउथ ब्लॉक में बैठक कर लद्दाख सीमा पर स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सैन्य मामलों के सचिव जनरल बिपिन रावत,थल सेनाध्यक्ष जनरल एम. एम. नरवणे,नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया ने भाग लिया। बैठक के बाद एक ट्वीट में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सीमा संघर्ष में जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि गलवान घाटी में हमारे जवानों की शहादत काफी परेशान करने वाला और दर्दनाक है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने सीमा पर तैनाती के दौरान अपने कर्तव्य पालन में अनुकरणीय साहस और वीरता का प्रदर्शन किया और भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं को कायम रखते हुए देश की सीमा की सुरक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह राष्ट...

Read More
मावली

मावली की अदालतों में सेनेटाइजर मशीन की भेंट

http://www.fatehnagarnews.com मावली. बार एसोशिएसन मावली की तरफ से आज मावली न्यायालय में कोरोना महामारी से बचाव के लिए हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन दोनों अदालतों में भेट की गई जिसमे अतिरिक्त मुख़्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री भारत भूषण पाठक और न्यायिक मजिस्ट्रेट  लोचन खिडिया देवल बार एसोशिएसन अध्यक्ष खुमान सिंह देवाली,बार सरक्षक भंवर लाल ओस्तवाल,चंद्रपुरी गोस्वामी,शैलेन्द्र सिंह राणावत, दिनेश पालीवाल,ओमप्रकाश डागलिया,सुशील ओस्तवाल, मदन नागदा,संपत सामोता,जयेश मारवाड़ी,कल्याण सिंह ,भेरूलाल जाट,दिलीप वैष्णव,सोहन सिंह राणावत, दसरथ सिंह पंवार, अशोक सेन,भेरूलाल खटीक,शैलेश मीणा, विकास सोनी,भोजपुरी,गोस्वामी,खुबिलाल रेगर,हेमलता राव आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

डबोक एयरपोर्ट पर लगी मेडिकल टीम को कोरोना योद्धा से किया सम्मानित

फतहनगर। महाराणा प्रताप डबोक हवाई अड्डे पर आज कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्थान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा तथा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने यहां लगी मेडिकल टीम एवं स्टाफ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डबोक एयरपोर्ट पर नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह राव, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. अनिल परमार, मेल नर्स सुरेंद्र चैधरी,भवानी शंकर वीरवाल, सुनील शर्मा तथा चंचल चैधरी लगे हैं जिन्होंने डबोक एयरपोर्ट पर 25 मई 2020 से 13 जून तक 1628 आने वाले यात्रियों एवं 917 उदयपुर एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की। कार्यक्रम में एयरपोर्ट स्टाफ से भावना सुथार, रामस्वरूप, सिद्धार्थ एवं जोयब माजिद को भी कोरोना यौद्धा से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद योजना को लग रहा पलीता

फतहनगर। क्षेत्र की सभी सहकारी समितियों में इन दिनों बारदान के अभाव में गेहूं की खरीद योजना बंद पड़ी है। किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई इस योजना को इससे पलीता लग रहा है तथा लोग मजबूरन अपनी उपज को बाजार में कम दाम में बेचने को विवश हो रहे हैं। बड़गांव के किसान उंकारलाल जाट ने तो परेशान होकर सहकारी समिति को एडवोकेट के जरिए नोटिस भी भिजवाया है। उंकार जाट ने बताया कि समिति द्वारा तय तारीख को उसने किराए पर ट्रेक्टर लेकर गेहूं भरवाए लेकिन गेहूं खाली नहीं हुए तथा उसे इससे नुकसान हो गया। ऐसे कई किसान हैं जो अपनी उपज बेचने के लिए तय तारीख निकल जाने के बाद बाजारों का रूख कर रहे हैं। कई तो ऐसे भी हैं जो गांव में ही आने वाले व्यापारियों को कम दाम में ही फसल बेचने को मजबूर हैं। कोरोना लाॅक डाउन के कारण किसानों की हालत पहले ही खराब है। नकदी का संकट झेल रहे किसानों के पास फसल बेचकर न...

Read More
देश प्रदेश

ओपन डिजिटल नृत्य प्रतियोगिता के लिए मांगे आवेदन

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली तहसील के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी द्वारा प्रदेश स्तरीय ओपन डिजिटल नृत्य प्रतियोगिता के लिए आवेदन मांगे गए हैं। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस को मध्य नजर रखते हुए प्रदेश स्तरीय ओपन डिजिटल नृत्य प्रतियोगिता हेतु संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में भारतीय लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्रावन माह के पूर्व बालिका शक्ति का विकास हेतु 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए ओपन नृत्य प्रतियोगिता डिजिटल माध्यमhttps://chat.whatsapp.co/CtExoSYaaSMBBGSHgFFIwg से आयोजन किया जाना है, प्रविष्टियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 25 जून है। प्रदेश स्तर पर नृत्य में श्रेष्ठ आने वाली बालिकाओं को श्रावण एम्बेसडर सम्मान से अलंकृत कर प्रशस्ति

Read More
फतहनगर - सनवाड

सनवाड़ अस्पताल में पालिका अध्यक्ष ने वाटर कूलर का किया उद्घाटन

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सनवाड़ में नगरपालिका फतहनगर सनवाड़ के चैयरमेन  राजेश चपलोत द्वारा वाटरकूलर का उदघाटन किया गया एवं चपलोत के न पा फ़ स के अध्यक्ष बनने के पश्चात चिकित्सालय में प्रथम बार आने पर डॉ महेश प्रकाश वजुवावत,डॉ नरेंद्र भाटी, रमेश पोखरना,  डाल चंद जाट व हरीश चंद्र विजयवर्गीय द्वारा उपरना व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । उदघाटन समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया,पार्षद मुकेश पहाड़िया,रोशन पहाड़िया,जितेंद्र गाडोलिया,भवानी सिंह,रमेश तेली,मनोहर गोस्वामी आदि गणमान्य उपस्थित थे।

Read More
मावली

फलीचड़ा में 49 यूनिट हुआ रक्तदान

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर । समीपवर्ती फलीचड़ा गांव में स्वर्गीय सुंदर लाल धाकड़ की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । फलीचड़ा के धाकड़ परिवार के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर वहां के जैन स्थानक में लगाया गया जहां पर 49 लोगों ने रक्तदान किया । धाकड़ परिवार के नेमीचंद धाकड़,महावीर धाकड़ तथा अन्य ने रक्तदान करने वालों एवं चिकित्सा दल के लोगों का सम्मान किया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

पालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत का किया स्वागत

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. नवनियुक्त फतहनगर सनवाड़ नगर पालिका के अध्यक्ष राजेश चपलोत का सनवाड़ चारभुजा मंदिर मंडल द्वारा स्वागत किया गया. मंदिर मंडल के अध्यक्ष दलाल कैलाश चंद्र खंडेलवाल, सचिव राजेंद्र कुमार उनिया ,कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र सेन, सत्यनारायण त्रिपाठी, हरीश सेन सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य नगर पालिका पहुंचे तथा पालिकाध्यक्ष के चेंबर में अध्यक्ष का साफा एवं ऊपरने द्वारा स्वागत किया गया. फतेह नगर में पालिका अध्यक्ष का बापना परिवार द्वारा स्वागत किया गया. बापना परिवार के संपत लाल बाफना एवं विजय बाफना सहित अन्य लोगों ने ऊपरना द्वारा स्वागत किया. अध्यक्ष का रावल परिवार द्वारा भी स्वागत किया गया.

Read More
देश प्रदेश

महिला मोर्चा देहात की वर्चुअल बैठक को सांसद दिया कुमारी ने किया सम्बोधित

फतहनगर। भारतीय जनता पार्टी देहात महिला मोर्चा ने प्रदेश कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार आज वर्चुअल संवाद बैठक का आयोजन किया जिसे राजसमन्द सांसद दिया कुमारी ने सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों को बताया। सांसद ने राम जन्म भूमि निर्णय,कश्मीर विवाद हल समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। आत्म निर्भर भारत पर चर्चा की। विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस वर्चुअल बैठक में वक्ता परिचय एवं स्वागत जिला प्रभारी रितु अग्रवाल ने किया। कार्यों का विश्लेषण जिला अध्यक्ष गोपाल कंुवर द्वारा दिया गया। संचालन एवं प्रस्तावना डॉ अलका द्वारा दी गई एवं समापन व धन्यवाद शीतल भंडारी द्वारा ज्ञापित किया गया। इस सम्मेलन में सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। ...

Read More
मावली

टिड्डी दलो ने कृषि अधिकारियों की नींद हराम की,नियंत्रण के लिए रात रात भर जाग रहे हैं अधिकारी

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. मावली क्षेत्र के कृषि अधिकारियों की विगत 2 दिनों से रातों की नींद गायब कर रखी है टिड्डीयो ने. वही ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी फसल को लेकर किसानों में चिंता हैं कि कहीं इसका उपचार नहीं हुआ तो पशुओं को क्या खिलाएंगे . इस क्षेत्र में कपास मूंगफली जवार बाजरा और रिजका के साथ-साथ बहुत से किसानों ने सब्जी भी लगा रखी है. जिस कारण टिड्डी दल 2 दिन से मावली तहसील के फतेह नगर क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं जो हवा के रुख परिवर्तन होने पर दूर निकल जाती हैं. वही हवा के रुख परिवर्तन से उन्हें तहसील क्षेत्र में आ जाती हैं। शनिवार को मावली तहसील के चंगेरी दुधालिया में रात्रि विश्राम रहा जिस पर काफी वनस्पति और फसलों को चट कर गई. रविवार को भी दिनभर इंटाली बड़गांव मोरजई उदा खेड़ा खेड़ा रोहिडा भीला खेड़ा आदि गांव के ऊपर घूमती रही. फसलें चट करती रही. किसान भरी दुपहरी में अप

Read More
फतहनगर - सनवाड

रक्तदान दिवस पर युवाओं ने इतिहास रच दिया,221 यूनिट हुआ रक्तदान

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. स्वर्गीय बंशीलाल सोनी(संनवाड़) की स्मृति में रविवार को युवा कांग्रेस मावली के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में 221 यूनिट रक्तदान किया गया. युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. नगर पालिका क्षेत्र में पहली बार सर्वाधिक रक्तदान हुआ है. शिविर के दौरान पूर्व विधायक पुष्कर लाल डांगी ,युवा विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग, निरंजन चौधरी ,लव कुमार पुरोहित,गोपाल सोनी, ओमप्रकाश बारबार, सुनील मुन्दड़ा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Read More
फतहनगर - सनवाड

सनवाड़ में कोरोना से बचाव को लेकर पिलाया काढ़ा

फतहनगर। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में स्व. श्रीमती मांगीबाई धर्मपत्नी शांतिलाल चंडालिया की पावन स्मृति में कोरोना एवं मौसमी बीमारियों के लिए नगरवासियों को काढ़ा पिलाया गया। काढ़े के प्रति जागरूकता देखेते ही बनी। बच्चे,महिलाएं, पुरूष भारी संख्या में आ आ कर काढ़ा पिया। इस अवसर पर नगरपालिका फतेहनगर-सनवाड़ के अध्यक्ष राजेश कुमार चपलोत, शान्ति लाल चंडालिया मौके पर मौजूद रह कर लोगो को प्रेरणा देते रहे। काढ़ा पिलाने तथा व्यवस्था में डॉ एम, पी, सिंह राठौड़ भा.वि.प.प्रांतीय प्रकल्प अधिकारी वैद्य महेश गर्ग,पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी, राजेन्द्र कुमार उनिया, राजू भील, हेमेंद्रसिंह राणावत, सुनील कुमार चपलोत, अशोक कुमार तातेड़, कुंदनमल सेठिया, फूलचंद्र चपलोत राजेश गर्ग समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ...

Read More
मावली

टिड्डी दल ने प्रशासन को हिलाया,फायर ब्रिगेड के जरिए किया छिड़काव

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर.शनिवार की शाम को आए टिड्डी दल ने प्रशासन को हिला कर रख दिया. दरअसल यह की दल जिसमें लाखों की संख्या में चिट्टियां शामिल थी फतहनगर क्षेत्र के आसपास ही मंडरा रहा था. इस पर कृषि विभाग के अधिकारी बराबर नजर बनाए हुए थे. रात को इस टिड्डी दल ने फतहनगर से सटे भांडावास गांव से लेकर दुधालिया तक अपना कहर बरपाया. टिड्डियों के दुधालिया में उतरने की जानकारी मिलने पर रात को ही कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके की नजाकत को देखा तथा पालिका की फायर ब्रिगेड के जरिए दवा का छिड़काव किया. सुबह भी फायर ब्रिगेड के जरिए दवा का छिड़काव कर टिडिडयो को नष्ट किया गया. क्षेत्र में जगह जगह मृत टिड्डियों को देखा जा सकता है.

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में कल होगा रक्तदान शिविर

फतहनगर। स्व.बंशीलाल सोनी(सनवाड़) की स्मृति में युवा कांग्रेस मावली विधानसभा के तत्वावधान में विश्व रक्तदान दिवस पर रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी एवं विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग की मौजूदगी में आयोजित होने वाला उक्त रक्तदान शिविर फतहनगर के सरदार पटेल स्टेडियम में सुबह 9 से दोपहर 2बजे तक चलेगा। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

विद्याभारती प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित

फतहनगर। विद्या निकेतन विद्यालय फतेहनगर में शाम को फतेहनगर संकुल के मा.विद्यालय फतेहनगर, प्रा.विद्यालय फतेहनगर व मा.विद्यालय सनवाड़ की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव रामलाल पाटीदार ने वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान वर्तमान परिस्थिति में विद्यालय की कार्ययोजना,कोरोना से बचाव के उपायों, ऑनलाइन शिक्षण में प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय को सहयोग करने का आग्रह किया। जिला सह सचिव ओम प्रकाश सुखवाल ने कोरोना महामारी की परिस्थिति में निर्बल एकल विद्यालयो को निर्बाध रूप से चलाने के लिए प्रबंध समिति व पूर्व छात्रों तथा समाज से धन संग्रह करने का आग्रह किया। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

बारदान के अभाव में इंटाली सहकारी समिति मे गेहू खरीद 26 मई से बन्द

फतहनगर। मावली तहसील के इंटाली सजीवन क्रय विक्रय सहकारी समिति में सरकार द्वारा गेहू की खरीद केंद्र लगा रखा है। इस केंद्र पर इंटाली समिति से जुड़े गांव जो इंटाली पचायत के इंटाली,चायला खेड़ा, ढुंढीया पचायत के उदाखेड़ा मनाखेड़ा रोहिड़ा भीलाखेड़ा नन्दोली कीर खेड़ा डांगी खेड़ा आदि गाव् के किसानो ने आॅनलाइन पजीयन कराया जिस में इंटाली के 44 किसानो के और ढूंढीया के 9 किसानो के ही गेहू खरीद हो पाई जबकि अभी तक कुल 51 किसानो का रजिट्रेशन किया हुआ है जिनका तोल करना है। जिसमें इंटाली के 29 और ढुढीया के 22 किसानो का तोल बाकी है। किसान बार बार समिति के चकर लगा रहे हैं, मगर उनको कोई संतोषप्रद जवाब नही मिल रहा है। उदाखेड़ा के किसान भैरूलाल जाट ने बताया कि बारिश बुवाई होने का समय आ गया मगर सरकार दारा बारदान समय पर नही देना किसानो के साथ धोखा है। बरसात का समय करीब होने से बहुत से किसान के पास भंडारण की कोई व्य...

Read More
फतहनगर - सनवाड

पालिकाध्यक्ष के 50 घंटे और 5 काम,लोगों को राहत दिलाने का संकल्प

फतहनगर। नगरपालिका अध्यक्ष के पदभार ग्रहण के मात्र 48 घण्टों में ही पालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत ने जता दिया है कि उनका 2 महिने का अल्प कार्यकाल यादगार रहने वाला है। शपथ ग्रहण के दिन ही उन्होंने जनता के कार्यों को शीघ्र निपटाने का संकेत दे दिया था। लम्बे समय से क्षतिग्रस्त फतहनगर सनवाड़ रोड़ की मरम्मत करने हेतु पदभार ग्रहण के दिन ही आरएसआरडीसी अधिशाषी अभियन्ता से बात की थी जिस पर 24 घण्टों में ही मरम्मत कार्य शुरू हो गया। नगरपालिका अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक में अध्यक्ष ने जनता के कार्यों यथा जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीयन, नल, बिजली अनापत्ति प्रमाण पत्र एक ही दिन में जारी करने, सफाई कार्य, पनघट रिपेयरिंग जैसे आवश्यक कार्यों को भी प्राथमिकता से निपटाने हेतु निर्देशित किया। जनता के कार्यांे में किसी भी कारण से देरी नही हो, इस हेतु अध्यक्ष ने शनिवार और रविवार को भी पालिका कार्यालय खुला रखने का...

Read More
फतहनगर - सनवाड

टिड्डियों ने फतहनगर क्षेत्र में फसलों को पहुंचाया नुकसान

फतहनगर। आज क्षेत्र में विशाल टिड्डी समूह नें दस्तक देकर फसलों को नुकसान पहुंचाया। दोपहर बाद दल फतहनगर में देखा गया। इसके हवा के साथ चलने के बाद आसपास के गांव में सूचना पहुंचते ही लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े। चंगेड़ी के काश्तकार बद्रीलाल जाट ने बताया कि फतहनगर से सूचना मिलते ही वह बच्चों के साथ खेत पर पहुंचा। इसी बीच टिड्डी दल भी आ पहुंचा। इनको पीपा,थाली बजाकर भगाने का यत्न किया जिससे उसके हाथ में छाले भी हो गए। बद्रीलाल ने जैसे-तैसे टिड्डयों से अपनी फसल को बचा लिया लेकिन जो लोग अपने खेतों पर नहीं पहुंच पाए उनके यहां इस दल ने काफी नुकसान किया। चंगेड़ी से यही दल बड़गांव,ईंटाली,मोरझाई आदि गांवों में भी पहुंचा तथा किसानों को परेशान कर दिया। इस क्षेत्र में टिड्डी दल का चैथी बार आगमन हुआ है। ईंटाली निवासी मधुसूदन पारीक ने बताया कि पहले ही वैश्विक महामारी कोरोना से लोग परेशान हैं उपर से टिड्डी दल ने ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

आॅन लाइन शिक्षण मार्गदर्शन को लेकर विद्याभारती के शिक्षकों की बैठक आयोजित

फतहनगर। विद्या निकेतन विद्यालय फतेहनगर में आज फतेहनगर संकुल के मा.विद्यालय फतेहनगर, प्रा,विद्यालय फतेहनगर व मा.विद्यालय सनवाड़ के आचार्य दीदी की बैठक हुई। बैठक में विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव रामलाल पाटीदार ने वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान विद्यालय की कार्य योजना व ऑनलाइन शिक्षण पर मार्गदर्शन किया। जिला सह सचिव ओम प्रकाश सुखवाल ने कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षा तथा धन संग्रह करने का आग्रह किया। बकाया शुल्क वसूल करने की विस्तार से चर्चा की। ...

Read More