फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में रथ यात्रा मनोरथ का आयोजन,सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धालुओं ने लिया दर्शन लाभ

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में मंगलवार को रथ यात्रा मनोरथ का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी सतनारायण पालीवाल एवं कमलनयन पालीवाल द्वारा इस मनोरथ का मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया गया। मंदिर के गर्भ गृह में ही ठाकुर जी व नवनीत प्रिया जी का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। सिर पर मोर पंखों से सजा मुकुट, गले में श्वेत दमकती मोतियों की मालाएं, मुख मंडल पर विराजित बांसुरी तथा पीले वस्त्र पहनने ठाकुर जी की छवि अति मोहित करने वाली थी। रथ यात्रा के निमित्त घोड़ों के साथ सुसज्जित रथ यात्रा मनोरथ में चार चांद लगाने वाला था। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धालुओं ने इस रथयात्रा का दर्शन लाभ लिया। रथयात्रा मनोरथ पर ठाकुर जी की महा आरती की गई।

Read More
चित्तौडगढ़

गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री चित्तौड़गढ़ जिले में विभिन्न योजनाओं कि वीसी के माध्यम से की समीक्षा

जयपुर। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री एवं चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी श्री भजन लाल जाटव एवं प्रभारी सचिव श्री रवि जैन ने डीओआईटी कक्ष से जिले में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से वीसी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए समीक्षा बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रभारी मंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन पुलिस तथा जनप्रतिनिधियों ने अच्छा काम किया है। कोरोना के खतरे को समझ कर राज्य सरकार ने सबसे पहले लॉकडाउन किया। कोरोना के दौरान कोई भूखा न सोए इसके लिए राज्य सरकार, भामाशाहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने महत्वपूर्ण कार्य किया। अधिकारियों ने विद्युत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखा। राजस्थान में नरेगा जीवनयापन का आधार बन गया । उन्होंने जिले के उपखंड अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे प...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मुखर्जी को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

फतहनगर। रोड़वेज बस स्टेण्ड स्थित श्यामामुखर्जी प्रतिमा स्थल पर आज सुबह 8.30बजे भाजपा कार्यकर्ता मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उक्त कार्यक्रम सुबह 8.30बजे आयोजित होगा। भाजपा मण्डल फतहनगर-सनवाड़ के तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम में विधायक धर्मनारायण जोशी भी शिरकत करेंगे। भाजपा मण्डल ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

भाजपा ओबीसी मोर्चा का वर्चुअल सम्मेलन आज

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। भाजपा ओबीसी मोर्चा उदयपुर देहात का वर्चुअल सम्मेलन आज सुबह 11:00 बजे प्रारंभ होगा। उक्त जानकारी देते हुए ओबीसी मोर्चा देहात के कोषाध्यक्ष सुरेश सोलंकी ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश महामंत्री,सभी जिलों के पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष एवं मंडल के पदाधिकारी भाग लेंगे। सम्मेलन के मुख्य वक्ता फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत होंगे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

जैन कॉलोनी के लोगों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर ।  वार्ड नं 19 जैन कॉलोनी में देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी । कार्यक्रम में  थाना अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल  एवं स्टाफ़ , क्षेत्रीय पार्षद कल्याणसिंह पोखरना , पारसमल बाफना , Ca यशवंत मंगल, पवन सांखला , सोहंन छिपा , सम्पत बाफना , रामकिशन  धुप्पर एवं समस्त जैन कॉलोनी वासी उपस्थित थे । आयोजनकर्ता श्रेयांस पोखरना , नितिन बाफना एवं समस्त युवा टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।

Read More
फतहनगर - सनवाड

बोर्ड परीक्षा केंद्र को सैनिटाइजर मशीन भेट की

फतहनगर। आज सीनियर सेकेंडरी विद्यालय फतहनगर में बोर्ड परीक्षा में कोरोना महामारी से बचाव के लिए नगर के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक बड़गुर्जर और अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष शैलेश कुमार मीणा की ओर से दो हैंड सेनेटाइजर मशीन और सेनेटाइजर विद्यालय को भेट किये । साथ ही भाजपा मंडल की तरफ से मास्क भी वितरित किये गए जिसमे भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया,पार्षद मुकेश खटीक,गोवर्धन सोनी, महामंत्री अशोक मोर ,रोशन खटीक,पूर्व जिलामंत्री सचिन खटीक,नटवर अग्रवाल संस्था प्रधान सोना टांक,मोहन सोनी आदि लोग मौजूद रहे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतेहनगर में चला झमाझम बारिश का दौर,बारिश ने वातावरण में घोली ठंडक

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सोमवार की शाम आई बारिश में मौसम में ठंडक घोल दी। इससे लोगों ने तपिश से राहत महसूस की। आज सुबह से ही भारी उम्र थी लेकिन आसमान साफ था। शाम होते होते आसमान में बादल की राय कथा हवाएं चलने लगी। श्याम 5:30 बजे हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरु हुई जो कुछ ही देर में तेज बारिश में बदल गई। तेज बारिश से नगर की सड़कों पर अच्छा खासा पानी बहकर निकला। तेज बारिश का दौर 1 घंटे तक चला तथा इसके बाद रिमझिम फुहारों का दौर देर शाम तक चलता रहा। आज की बरसात के बाद किसानों के खेतों में जुट जाने के आसार हैं।

Read More
उदयपुर

भाजपा उदयपुर देहात के वर्चुअल मंडल सम्मेलन श्रृंखला आज से होगी प्रारंभ

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सन्गठन के निर्देशानुसार भाजपा उदयपुर देहात के "वर्च्युअल मण्डल सम्मेलन " श्रृंखला सोमवार से प्रारंभ हो रही है  सोमवार को मावली विधानसभा के फतहनगर सनवाड़ ,मावली ,घासा व डबोक मंडलो का सम्मेलन सायंकाल 7 बजे होगा । मण्डल सम्मेलन के मुख्य वक्ता  जसबीर सिंह  ( पूर्व अध्यक्ष राजस्थान अल्प संख्यक आयोग)  होंगे. सम्मेलन में मावली ,फतहनगर सनवाड़ ,घासा एवं डबोक मण्डल की सहभागिता रहेगी। सम्मेलन शाम 7:00 बजे शुरू होगा।  सम्मेलन का माध्यम  आन लाइन वीडियो कांफ्रेस सिस्को वेबएक्स एप द्वारा होगा। सम्मेलन में अपेक्षित श्रेणी  सांसद ,विधायक , मंडल में रहने वाले राष्ट्रीय, प्रदेश ,जिला पदाधिकारी ,विधानसभा प्रभारी -सयोजक,मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री ,मंडल प्रभारी ,मण्डल कार्यसमिति ,समस्तमोर्चा मण्डल कार्यसमिति ,विभिन्न अभियान के सयोजक ,प्रभारी ,सरपंच

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्मृति दिवस पर गायों को खिलाई लापसी,पालिकाध्यक्ष का किया स्वागत

फतहनगर। स्व.विजयसिंह एवं स्व. माँगीबाई पोखरना की स्मृति में रविवार को यहां श्रीकृष्ण महावीर गो शाला में लापसी-गुड़ गायों को खिलाकर श्रदांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत,भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीतिन सेठिया व गौ शाला अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल का पोखरना परिवार की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पोखरना परिवार के सवाईलाल पोखरना,कल्याणसिंह पोखरना,पावनधाम कोषाध्यक्ष बाबुलाल उनिया,मनोहरलाल कावड़िया,बिहारीलाल अग्रवाल,पारसमल बापना,पूरणमल सिंयाल, प्रहलादराय खण्डेलवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे। ...

Read More
चित्तौडगढ़

ग्रहण पर हुए सेवा कार्य,भाजयुमो ने किया आयोजन

चित्तौडगढ़ 21जून, खगोलीय घटना एवं ग्रह परिवर्तन के स्वरूप होने वाले ग्रहण के अवसर पर प्राचीन परम्परा के अनुरूप दान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुवे भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल ने दुर्ग पर सेवा कार्य किये।         भाजयुमो नगर महामंत्री आशीष सिकलीगर ने बताया कि ग्रहण प्रारम्भ होने के पूर्व  प्रातः ही सासंद सी पी जोशी के सानिध्य में दुर्ग पर बंदर को बाटियां, गायों को हरी सब्जिया एवं मछिलयों को भी भोजन कराया गया।इस अवसर पर सांसद जोशी ने विश्वास प्रकट किया कि ग्रहण के पश्चात भगवान देश और दुनिया मे शांति और सदभाव बढ़ाएंगे।इसके साथ ही लोकडाउन में जीव सेवा करने वाले चित्तौड फोर्ट मैराथन क्लब और समाजसेवी मनोज वशिष्ठ की  भी सांसद जोशी ने सराहना की ।इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह रुद, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, भाजयुम...

Read More
फतहनगर - सनवाड

राजनीति में शुचिता, समर्पण व वैचारिक दृढता के प्रतिमान (पुण्यतिथि 22 जून) सुन्दर सिंह भण्डारी

राजनीति के क्षैत्र में सुन्दर सिंह भण्डारी ऐसा व्यक्तित्व है, जिसने अपने निजी जीवन में कठोर अनुशासन, सरलता, सहिष्णुता, सहनशीलता व मितव्ययिता को संजोकर कार्यकर्ताओं के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया। उनकी कार्यशैली भले ही कठोर थी, लेकिन उनका व्यवहार स्नेहिल व पथ प्रदर्शक रहा। मैं संगठन के उन कार्यकर्ताओं में सम्मिलित हुॅ, जिन्हें भण्डारी जी के संगठन कुशलता, लोकसंग्रहवृति, वैचारिक और सैद्धान्तिक दृढता को प्रत्यक्षतः अनुभव करने का अवसर मिला। उदयपुर में डाॅ. सुजान सिंह भण्डारी के घर में माॅं फूल कुंवर के कोख से बालक सुन्दर सिंह का जन्म हुआ। उदयपुर व सिरोही में अध्ययन के बाद में अग्रिम अध्ययन के लिए कानपुर गये। पं. दीनदयाल उपाध्याय उनके सहपाठी मित्र बने। 1937 में वे और दीनदयाल जी कानपुर के नवाबगंज में लगने वाली शाखा के स्वयंसेवक बने। 1942 में एम.ए. एल एल बी की शिक्षा प्राप्त कर लौटे। उदयपुर में...

Read More
मावली

ओमकार स्कूल में योग दिवस पर बच्चों ने किया योग

http://www.fatehnagarnews.com लदानी। कोरोना काल में अपने आप को शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ रखकर छात्रों को निरोगी जीवन व्यतीत करने के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से ओमकार इंटरनेशनल स्कूल लदानी द्वारा ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा अनुलोम- विलोम, दोलासन, चक्रासन, व्रकासन, ताड़ासन प्राणायाम आदि योगाभ्यास किए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल व्यास ने बताया कि इन दिनों ऑनलाइन समर कैंप भी चल रहा है जिसमें वेस्ट से बेस्ट मटेरियल्स , अार्ट एंड क्राफ्ट , कविता, स्कैच एंड ड्रॉइंग,फूड स्किल्स और मेहंदी आदि सिखाया गया और इनके बीच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर-सनवाड़ पालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत के काम करने का अंदाज लोगों को पसंद आया,लंबित पड़ी निर्माण एवं नामांतरण स्वीकृतियां हुई जारी

http://www.fatehnsgarnews.com फतहनगर। हाल ही पालिका अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले राजेश चपलोत के काम करने का अंदाज लोगों को पसंद आने लगा है। पालिका अध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए उन्हें सीधा संपर्क करने की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। पिछले लंबे समय से निर्माण एवं नामांतरण समेत कई फाइलें लंबित पड़ी है तथा लोग स्वीकृतियों के लिए इंतजार कर रहे हैं उनके लिए पालिका अध्यक्ष ने स्वयं पहल करते हुए फाइलों को तैयार कर आदेश जारी करवाने का प्रयास किया है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि निर्माण एवं नामांतरण की 120 फाइलें लंबित पड़ी है जिनमें से 59 फाइलें तैयार कर दी गई है तथा इनकी स्वीकृति सोमवार को लोग पालिका में आकर प्राप्त कर सकते हैं. पालिका अध्यक्ष ने पदभार संभालने के बाद ऐसे कामों को वरीयता से लिया है जिनकी और किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। पालिका अध

Read More
देश प्रदेश

झाडोल तहसील दार ने शेल्टर होम का किया निरीक्षण

http://www.fatehnagarnews.com झाडोल । तहसीलदार झाड़ोल आई ए एस प्रशिक्षु स्नेहल ने शेल्टर होम निरीक्षण किया। -लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम ओगना का निरीक्षण झाड़ोल तहसीलदार द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा बालको के भोजन व्यवस्था, आवास सुविधा एवम शौचालय, स्नानघर आदि का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया गया।मौके पर 28 बालक एवम समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। हाल ही में पकड़े गए गुजरात जाने वाले आठ बाल श्रमिक बालको के हाल भी जाने।

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रतियोगिता के माध्यम से दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 10 दिन तक चली इन प्रतियोगिताओं में प्लांटेशन, पॉट मेकिंग एवं पर्यावरण से संबंधित पेंटिंग बनाना मुख्य थे। बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया साथ ही समाज को वृक्षारोपण, पृथ्वी बचाओ, रीसाइक्लिंग आदि संदेश भी दिए। पेंटिंग में दक्ष सोनी व तन्वी सेठिया प्रथम तथा राघव पालीवाल, गर्वित लोहार द्वितीय रहे। पॉट मेकिंग में उन्नति पालीवाल प्रथम व कैलिक्स तंवर द्वितीय रहे तथा प्लांटेशन में आयुषी भाटी प्रथम एवं शिवांगी लोहार द्वितीय रहे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

योग दिवस पर किया योगाभ्यास, स्वस्थ शरीर के लिए जाना योग का महत्व

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। भाजपा मंडल फतहनगर सनवाड़ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को सनवाड़ रोड़ स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया पार्क में योगाभ्यास किया गया जिसमें सभी अतिथियो का स्वागत किया गया। इस दौरान चेयरमेन राजेश चपलोत, अध्यक्ष नितिन सेठिया, महामंत्री अशोक मोर, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार बडगूजर,फूलचंद कुमावत,रोशन खटीक, पार्षद मुकेश खटीक, गोरधन सोनी , मुख्य शिक्षक जीवन आर्यवीर, बबलू विश्लोत, बाबू रजक,लोकेश आचार्य, गोपाल, भाविन, मोहित,हिमांशु,अंकित,रोहित,दीपक, रोशन,सूरज आदि  उपस्थित रहे। योग शिक्षक जीवन लाल आर्यवीर के निर्देशन में सभी ने योगाभ्यास किया तथा स्वस्थ जीवन के लिए योग के महत्व को जाना। यह जानकारी लक्की आचार्य ने दी। योग दिवस पर लोगों ने अपने घरों पर परिवारजनों के साथ योग किया। विधायक धर्म नारायण जोशी ने उदयपुर में योग कार्यक्रम में शिरकत

Read More
फतहनगर - सनवाड

शहीदों की शहादत को नमन कर चाइना प्रोडक्ट का बहिष्कार करने का लिया संकल्प

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गत दिवस शाम 8 बजे प्रताप चौराहा फतहनगर पर गलवान में शहीद हुए *भारतीय सैनिको* को *भावपूर्ण श्रद्धांजलि* अर्पित की गयी एवम चाइना की बनी वस्तुओं का सम्पूर्ण रूप से विरोध कर बहिष्कार किया। इस दौरान भाजपा मंडलध्यक्ष नितिन सेठिया, नगरपालिका चेयरमेन राजेश चपलोत, पूर्व चेयरमैन सुनील डांगी,पार्षद कल्याण पोकरना, मुकेश खटीक, जिला उपाध्यक्ष गोरधन सोनी, महामंत्री अशोक मोर, फूलचंद कुमावत,रोशन खटीक, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक बड़गुज्जर, महिला मोर्चा अध्यक्ष उमा देवड़ा, पूर्व जिलामंत्री ऋतु अग्रवाल, एस.सी. मोर्चा देहांत जिलाध्यक्ष मंजू जीनगर,एस.टी. मोर्चाध्यक्ष शैलेश मीना, जिलाप्रभारी लोकेश आचार्य, बाबू गाडरी, प्रभु देवड़ा,श्रवण खटीक,सुरेश सोलंकी,पूरण जीनगर, लोकेश खटीक, हितेश उपाध्यय, भाविन जेन, दीपक अग्रवाल , समता टेलर, कविता कुमावत आदि मौजूद थे। यह जानकारी भाजपा मंडल

Read More
चित्तौडगढ़

2024 जल जीवन अभियान के तहत हर गांव में पहुंचेगा पानी -जोशी ,जहां फ्लोराइड युक्त पानी है वहां लगेंगे आरो प्लांट विभाग की रिपोर्ट के आधार पर

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। केंद्र परवर्तित  जल जीवन मिशन के तहत जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ो के प्रस्ताव तैयार किये गए हैं। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी के अनुसार इस योजना में 100 करोड़ से अधिक की लागत से चंबल नदी से 38 गांवों को एवं 46 करोड़ से अधिक की लागत से ओराई डेम से 62 गांवों को जोड़ने के प्रस्ताव तैयार हो कर प्रकिया तेज गति से स्वीकृति की ओर है। इसी प्रकार अजीतपुरा, करीमपुरा, कांकरिया, गुमानपुरा, खारोलो की झोपडिया, हडमतिया, गुलाबपुरा में प्रत्येक 21 लाख की लागत से आरओ प्लांट और इसी प्रकार लाम्बी छोटी व गरावला में भी प्रत्येक 19 लाख की लागत से आर ओ प्लांट लगाए जा रहे है। सांसद जोशी ने बताया कि प्रत्येक 15.37 की लागत से सोलर डीएफयू कल्याणपुरा, बाडी, भीमखण्ड, अनोपपुरा, सूरजपुरा, सुरजपुरा-रावतों का खेडा, रामाखेड़ा, लुणेरा, उसरोल, गण

Read More
फतहनगर - सनवाड

सेना के जवानों की शहादत को युवा कांग्रेस ने किया नमन

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। कल युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्य्क्ष रौनक गर्ग के नेतृत्व में फतहनगर-सनवाड़ चौकड़ी स्थित  सर्कल पर भारत चीन सीमा पर गलवान वेली में शहीद भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर सादर श्रधांजलि दी गयी । उक्त कार्यक्रम में गोपाल सोनी , ओमप्रकाश सैन , प्रदेस सचिव मेकेश खान माहीन , विनोद यादव , लोकेश  दाधीच , हेमंत गोयल , आशुतोष दाधीच , नितेश पूरी गोस्वामी , बंटी सैन , नितेश पहाड़िया ,विनोद मेघवाल किशोर त्रिपाठी , शुभम पूरी गोस्वामी , देवेंद्र  खटीक , रवि पहाड़िया , अंकित  पहाड़िया, संजय पहाड़िया, चेतन  पहाड़िया, विशाल पहाड़िया, चेतन खटीक , साहिल पहाड़िया आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर शहीदो को श्रधांजलि अर्पित की ।

Read More
फतहनगर - सनवाड

भारी भरकम सांप देखकर होश फाख्ता: गोविंद सुथार ने किया रेस्क्यू

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सांप को देखकर अच्छे अच्छों की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। छुटपुट बारिश होने के बाद क्षेत्र में सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज सुबह नगर के इंदिरा कॉलोनी स्थित पर्वत सिंह के मकान में भारी भरकम 8 फीट लंबा क्रेटर सांप निकला जिसे देखकर परिवार के लोग सिहर गए। सांप को देखकर स्नेक कैचर गोविंद लाल सुथार को कॉल किया गया जिसने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू करते हुए पकड़ा तथा उसे जंगल में छोड़ा। इस क्षेत्र में इस प्रजाति के सांप आए दिन निकलते हैं। सुथार ने बताया कि इस प्रजाति के सांप कम जहरीले होते हैं। सुथार ने बीती रात्रि को ही मेनार में एक कोबरा सांप को पकड़ा. सुथार सांप पकड़ने में माहिर माने जाते हैं तथा यह ऑन कॉल आस-पास के गांव में भी अपनी सेवाएं देने से परहेज नहीं करते।सांप का रेस्क्यू करना गोविंद सुथार के लिए बाएं हाथ का खेल है। गोवि

Read More