फतहनगर। वल्लभनगर विधायक गजेन्द्रसिंह शक्तावत ने आज वल्लभनगर थाने में स्वागत कक्ष का विधिवत् शिलान्यास किया। यहां विधायक ने पौधारोपण भी किया। विधायक का यहां स्वागत किया गया। इसके बाद राजकीय चिकित्सालय में शक्तावत ने कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं देने वाले चिकित्साकर्मियों एवं अन्य कार्मिकों को सम्मानित किया। अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। ...
Read MoreArchives
फतहनगर। पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत ने मंगलवार को फतहनगर के नया बाजार के समीप स्थित नेहरू बाल उद्यान का निरीक्षण किया। मनीष कुमार तम्बोली ने पार्क की मूलभूत समस्याएं बताई जिस पर चपलोत ने अधिकारियों को पार्क की सफाई करवाने एवं झूले इत्यादि ठीक करवाने के निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष के साथ पार्षद मुकेश खटीक एवं जुगल कुमार भी थे। लोगों ने पालिकाध्यक्ष को पार्क के रखरखाव के लिए स्थायी रूप से माली को लगाने का सुझाव भी दिया है। इधर पालिकाध्यक्ष ने तीन दिन पूर्व बंद पड़ी शिवम एजेंसीज के आगे की स्ट्रीट लाइटें भी एक शख्स के काॅल पर दूसरे ही दिन ठीक करवा दी। ...
Read Moreझाड़ौल। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम,ओगना के निराश्रित बालको को भामाशाह श्री महेंद्रसिंह राव व श्री भोपालसिंह राव रावमादरा द्वारा आटा बेग एक, जाझम दो, चावल कट्टा एक,साबुन पेटी दो,मिक्स दाल,बिस्किट, मास्क व पुराने कपड़े वितरण किये गए। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया, बंशीलाल, मोनिका व लक्ष्मी उपस्थित रहे। भामाशाह द्वारा होम की व्यवस्था के प्रति संतोष प्रकट किया गया। तहसीलदार कोटडा ममता यादव द्वारा बालको को लोवर टी शर्ट पहनाकर होम की व्यवस्था के प्रति संतोष प्रकट किया गया। ...
Read Moreप्रधानमंत्री ने की गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार की घोषणा,योजना का नवम्बर के अंत तक विस्तारः 80 करोड़ से अधिक लोगों को परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रति माह प्रति परिवार 1 किलोग्राम साबुत चने के साथ 5 किलोग्राम मु्फ्त गेहूं या चावल प्रदान किया जाएगा
दिल्ली. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर के अंत तक विस्तार करने की घोषणा की। गरीबों की तरफ मदद का हाथः प्रधान मंत्री ने जोर देकर कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन का प्रावधान देश की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा की गई, सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लाई, जिसके अंतर्गत गरीबों के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में, लगभग 20 करोड़ गरीब परिवारों के जन-धन खातों में 31,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं, 18,000 करोड़ रुपये 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित किए गए हैं और 50,000 करोड़ रुपये पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान पर खर्च किए जा रहे हैं, जिसे रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री ...
Read Moreफतहनगर। जीनगर समाज के क्रांतिकारी शहीद वीर बीरबल सिंह डालिया की पुण्यतिथि पर आज सनवाड़ में जीनगर समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व में बड़े स्तर पर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम प्रायोजित करने का था लेकिन कोरोनावायरस के कारण संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रद्धांजलि सभा हुई उसके पश्चात वीर बीरबल सिंह डालिया के जीवन पर मुख्य वक्ता मोहन जीनगर ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में माधुलाल जीनगर, बाबूलाल गोयल, कार्यक्रम संयोजक कैलाश गोयल, सहसंयोजक संजय गोयल, दिनेश गोयल, रमेश गोयल, नीरज गोयल, जयप्रकाश गोयल, कमलेश सांखला, देवेंद्र सांखला, निर्मल सांखला, गौरव गोयल, विकास गोयल आदि समाज जन उपस्थित थे। संचालन पूरणमल गोयल ने किया। ...
Read Moreफतहनगर(मधुसूदन पारीक)। मावली तहसील के इंटाली में आज महिला दूध उत्पादक सहकारी समिति के भवन निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, विशेष अतिथि मावली विधायक धर्मनारायण जोशी,अति विशिष्ट अतिथि उदयपुर डेयरी अध्यक्ष डॉ.गीता पटेल थी। इंटाली महिला दूध उत्पादक सहकारी समिति के सचिव देवीलाल जोशी एवं अध्यक्ष जानी देवी जनवा ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद भूमि पूजन कर अतिथियों द्वारा नीव का पत्थर रखा। कोरोना महामारी के चलते अधिक संख्या में ग्रामीणों को नहीं बुलाया गया। इस अवसर पर सांसद और विधायक ने भवन निर्माण की घोषणा की। भवन निर्माण में धन की कमी नहीं आएगी ऐसा आश्वस्त किया। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु डेयरी के माध्यम से कामधेनु योजना व पशुओं पर भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना चालू की है जिससे इस डेयरी...
Read Morewww.fatehnagarnews.com फतहनगर(राहुल चावड़ा)। सोमवार को कोरोना पाॅजीटिव युवक के सम्पर्क में आए 46 जनों के लिए गए सैंपल नेगेटिव आने से नगरवासियों ने राहत की सांस ली है। पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत ने उक्त जानकारी शेयर करते हुए खुशी व्यक्त की है। सनवाड़ के वार्ड 8 निवासी प्रवासी युवक के कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद एहतियातन बस्सी मोहल्ला एवं रावला चैक क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी गई थी। कोरोना पाॅजीटिव युवक 19 जून से अब तक रोजाना जैन उपासरे में जा रहा था जिससे कई लोग उसके सम्पर्क में आ गए। हालांकि इस युवक में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन उसकी रविवार की शाम आई रिपोर्ट पाॅजीटिव निकली। यह युवक पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से क्वारंटाइन रहने के बावजूद जैन उपासरे के अलावा पालिका कार्यालय एवं उप तहसील में भी घूम आया। 46 लोगों के सैंपल लिए गए जो उसके सम्पर्क में किसी न किसी रूप में आए। ...
Read Moreफतहनगर। आखिर लम्बे समय से कोरोना से अछूते रहे सनवाड़ में भी आज पाॅजीटिव केस आ गया। केस के पाॅजीटिव आने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हडकंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 8 निवासी 48 वर्षीय सुनील जैन जो कि मुंबई से आया था उसकी रिपोर्ट आज पाॅजीटिव मिली। जैसे ही इसकी जानकारी चिकित्सा विभाग के बुलेटिन में मिली प्रशासन हरकत में आ गया। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार दो पाॅजीटिव केस बताए गए लेकिन त्रुटिवश एक नाम उदयपुर का इसमें आ गया जिसकी प्रशासन ने पुष्टि की है। कोरोना पाॅजीटिव जैन को अभी उदयपुर ले जाया जा रहा है तथा जिस क्षेत्र में वह निवासरत है वहां गली को सील किया जा रहा है। परिवारजनों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है। ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। अंबेश पावन धाम फतहनगर के उपाध्यक्ष फलीचड़ा निवासी नेमीचंद धाकड़ का आज थामला में संतों की मौजूदगी में बहुमान किया गया। अवसर था संतों का चातुर्मास मंगल प्रवेश। पण्डित रत्न पुज्य श्री रितेशमुनिजी म.सा, पुज्य श्री प्रभातमुनिजी म.सा आदि ठाणा का पावन मंगल प्रवेश गुरू अंबेश की जन्मभुमि थामला मे आज आध्यात्मिक माहोल मे सादगीपूर्ण हुआ। थामला संघ -थामला मुंबई संघ के पदाधिकारी सदस्य के साथ राष्ट्रीय मंत्री मेवाड के लाल श्री नेमीचंद धाकड, नंदलाल डागलिया, ठाकुरद्वार मंत्री दिनेश राजावत, देलवाड़ा मित्र मंडल अध्यक्ष श्याम सिंघवी, मानव सेवा योजना राजस्थान मंत्री संपत लोढा, दीक्षा निर्माण मंत्री भीमराज मेहता, हिम्मत मेहता, गजेन्द्र सिंघवी, नाथद्वारा श्री संघ.अघ्यक्ष व सदस्य, भादसोडा के गुरू भक्त, मावली आदि के भक्तो ने अगवानी की।
Read Moreकोरोना से घबराएं नहीं, सावधान रहें – जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जयपुर, 27 जून। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग राज्य मंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर 30 जून तक चलाए जा रहे कोविड़-19 विशेष जागरूकता अभियान के उद्देश्य का अनुसरण करतेे हुए अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सावचेत रहते हुए इस पर अमल करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं बल्कि सावधान रहकर कोरोना बचाव के उपायों को अपनी जीवनशैली से जोड़ें। टीएडी मंत्री श्री बामनिया शनिवार को बांसवाड़ा में गोविन्दगुरु जनजाति विश्वविद्यालय सभागार में बांसवाड़ा पंचायत समिति के ब्लॉक स्तरीय जनजागरुकता अभियान के समारोह में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण के समय में ‘कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे’ का सफल प्रयास करते हुए पात्र व्यक्ति को समय पर खाद्य सामग्री व भोजन पैकेटों का वितरण करवाया और आर्थिक सहायत...
Read Moreभाजपा कार्यकर्ताओं ने राजस्थान जनसंवाद वर्चुअल रैली के जरिए जाने केन्द्र सरकार के काम एवं योजनाएं
फतहनगर। शनिवार को सायं 4 बजे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उदयपुर संभाग में वर्चुअल रैली को संबोधित किया। रैली में धारा 370 को हटाने,तीन तलाक,आतंकवाद, मनरेगा, आर्थिक पैकेज,सड़क मार्ग से पूरे राजस्थान को जोड़ने वाली सड़क योजनाओ के बारे में,भारत चीन विवाद को सुलझाने ,सिचाई ,पानी, किसानों के लिए योजनाओं उदयपुर जिले के विकास कार्यो के बारे में ,सम्पूर्ण राजस्थान में सड़क के विकास के लिए मेगा हाईवे निर्माण,आत्मनिर्भर भारत ,लोकल से वोकल स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने और कोरोना महामारी से बचाव देश हित मे भारत के स्वाभिमान,गौरव,को बनाये रखने का संकल्प ले शपथ दिलाई गई। वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव सुनने के लिए भाजपा की ओकर से यहां के पावनधाम में व्यवस्था की गई जहां पर कार्यकर्ताओं ने गडकरी समेत अन्य नेताओं को सुना। यहां कार्यक्रम में मावली विधायक धर्मनारायण जोशी,मंडल अध्यक्ष निति...
Read Moreफतहनगर। पालिकाध्यक्ष ने सनवाड़ रोड़ स्थित सिंधिया पार्क के कुछ काम त्वरित गति से करवाए। दरअसल योगा मंडली द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन विजयाराजे पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। नगरपालिका चेयरमेन राजेश चपलोत द्वारा मंडली के सदस्यों को पार्क की व्यवस्था के बारे में पूछा। मंडली द्वारा पार्क की सफाई व फाटक को बड़ी करवाने व पोल के लिये कहा गया। अध्यक्ष ने 10 दिन में दोनों कार्य पूर्ण हो जाने का वादा किया। उसी दिन नगरपालिका जाते ही सबसे पहले पार्क की सफाई का आदेश दिया गया। उसी दिन से सफाई होना शुरू हो गई। 7दिन में फाटक व पोल भी लग कर तैयार हो गया। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, पार्षद मुकेश खटीक,गोवर्धन सोनी एवम योग मंडली के सदस्य थे। योग मंडली ने काम त्वरित गति से होने पर अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। ...
Read Moreफतहनगर। बारिश का दौर शुरू होने के बाद प्रति वर्ष सड़कों पर होने वाले गढ्ढों से लोग परेशान हुआ करते थे लेकिन इस बार पालिकाध्यक्ष राजेश चपलांेत ने अधिकारियों को पाबन्द कर दिया है कि 15 जुलाई के बाद पालिका क्षेत्र में हाइवे की सड़कों को छोड़कर किसी पर भी गढ्ढे नजर नहीं आएं। पालिका के निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसके लिए जल्द काम शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। पालिकाध्यक्ष चपलोत ने शनिवार को सनवाड़ वार्ड 5 भील बस्ती में दौरा कर आमजन से मुलाकात की तथा उनके सामने आ रही समस्याएं सुनी। विशेषकर पानी की समस्या के बारे जानकारी ली एवं जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया। पालिकाध्यक्ष के साथ प्रदेश कार्यकारणी सदस्य लोकेश आचार्य भी थे। ...
Read Moreदिल्ली.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आज नई दिल्ली में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का उद्घाटन किया। इसके अंतर्गत पलायन करके आए कामगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ स्थानीय उद्यम को बढ़ावा दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली कठिनाइयों को पार करने में हर कोई सक्षम होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक इसका कोई टीका नहीं मिलता है, तब तक दो गज की दूरी को बनाए रखना, चेहरे को मास्क से ढंकना सबसे अच्छी सावधानी है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि किस तरह से उत्तर प्रदेश ने आपदा को अवसर में बदल दिया है, जिस तरह से लोग इस महामारी के दौरान लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों को भी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और इससे प्रेरित हों...
Read Moreसहकारितामंत्री ने चितौड़गढ़ में कोविड-19 जागरूकता सप्ताह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया शुभारंभ कोरोना से डरे नही, सावधानी बरते
जयपुर, 26 जून। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को चितौडगढ़ के इन्दिरा गांधी ऑडिटोरियम में कोविड-19 जागरूकता सप्ताह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सहकारिता मंत्री जिलेे की समस्त सहकारी संस्थाओं की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसानों को कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। श्री आंजना ने इस अवसर पर राजस्थान राज्य में कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु राज्य सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है, बल्कि सावधानी बरतते हुए इस बीमारी से लड़ा जा सकता है। सहकारिता मंत्री ने विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिककाश्तकारों को लाभान्वित किये जाने का आह्वान किया। सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम ...
Read Moreपेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेहताशा बढ़ोतरी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका मंत्री का पूतला
फतहनगर। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में आज शाम यहां नगर कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के तत्वावधान में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पूतला फूंका गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले तो पूतले की यात्रा निकाली और बाद में प्रताप चैराहे पर दहन किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का जो वर्तमान में जो मूल्य है उसे देखते हुए निश्चित रूप से यह कहा जा सकता है कि भारत वासियों को काफी कुछ राहत मिलनी चाहिए लेकिन राहत मिलने की बजाय केंद्र सरकार लगातार दिन-प्रतिदिन मूल्य में वृद्धि कर रही है। लगातार बेरोजगारी है,महंगाई है,बीमारी है उसके बावजूद किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार आम आदमी को राहत देने का कोई कदम नहीं उठा रही है। केंद्र सरकार को सचेत कराते हुए चेतावनी दी कि दामो में अगर कमी नही हुई तो पूरे देश,प्रदेश,शहर,गांव-गांव सरकार की नीत...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर जिले के मावली पंचायत समिति के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी द्वारा प्रदेश स्तरीय ओपन डिजिटल श्रावण नृत्य प्रतियोगिता में बालक- बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार राष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए श्रावण माह के पूर्व ओपन डिजिटल नृत्य प्रतियोगिता में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद,भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि जिलों से भारतीय लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में भारत सरकार,नेशनल यूथ अवार्ड विजेता भगवती जोशी एवं प्रेम शंकर भट्ट के निर्देशन में प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिनको द्वितीय एवं फाइनल चरण में महाकुंभ श्रावण नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रदेश स्तर प...
Read Moreफतहनगर। महिला एवं बाल विकास विभाग मावली की तरफ से आज आंगनवाड़ी केंद्र ईन्टाली प्रथम एव द्वितीय पर गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाओं को 3 किलो गेहूं एवं 1किलो दाल, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को 2 किलो गेहूं 1किलो दाल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गांव के उप सरपंच दिनेश नाथ वार्ड पंच डाडम भील के सानिध्य में सोशल डिस्टेंस के साथ वितरण किया गया। यह पोषाहार 25 दिन के लिये दिया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करना. कान्ता मेनारिया, आशा सहयोगिनी कल्ला आमेटा,सहायिका कौशल्या प्रजापत,दीपिका सालवी,राजकुमार मेनारिया, इंटरनेशनल हुमन राइट्स से केशुराम पुष्करना आदि मौजूद थे। ...
Read Moreकटारिया ने ली भाजपा पदाधिकारियों की बैठक,बूथ स्तर तक कार्यकर्ता को वर्चुअल सम्मेलन से जोड़ने को किया आह्वान
फतहनगर। शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यहां पावनधाम प्रांगण में भाजपा मण्डल फतहनगर-सनवाड़ के पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली। कटारिया ने इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए शनिवार को होने वाली वर्चुअल रैली से हर बूथ से हर भाजपा कार्यकर्ता को जोड़ने का आह्वान किया। कटारिया ने कहा कि मोदी सरकार के विकास कार्यो और योजनाओं को जन जन तक पहुचाने,कोरोना महामारी में केंद्र सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन,कोरोना महामारी से बचाव व देश के हर वर्ग के लिए आर्थिक योजनाओं को प्रारम्भ करने समेत सभी योजनाओं को हर घर तक पहुचाने के लिए हर भाजपा कार्यकर्ता को वर्चुअल सम्मेलन रैली के माध्यम से जोड़कर पूरी जानकारी दी जाएगी ताकि वह प्रत्येक व्यक्ति को अवगत करा सकें। बैठक में विधायक धर्मनारायण जोशी, पूर्व विधायक दलीचंद डांगी,मावली विधानसभा प्रभार...
Read Moreप्रदेश के अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में 12वीं कक्षा परिणाम की मेरिट के आधार पर प्रवेश देने का निर्णय
जयपुर। कोविड-19 के कारण JEE मुख्य परीक्षा के आयोजन व परिणाम में अनिश्चिता के चलते अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में प्रवेश 12वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर दिया जायेगा। यह निर्णय तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित अभियांत्रिकी महाविद्यालयों की बोर्ड ऑफ गवनर्स की बैठक में लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय बांसवाड़ा में 50 प्रतिशत सीटें राज्य अनुदानित सीटों द्वारा भरी जायेंगी ताकि जनजातीय क्षेत्र के छात्रों को निजी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के मुकाबले में आधी फीस में प्रवेश मिल सके।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय बांसवाड़ा को 3डी प्रिंटिंग कोर्स का सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स बनाया जायेगा जिसके द्वारा अभियांत्रिकी व पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के छात्रों को ऑनलाईन प्रशिक्षण निःशुल्क उपलब्ध होगा। इसके लिए राजकी...
Read More