फतहनगर। नगर के पंजाब नेशनल बैंक शाखा में आज प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत खाताधारक की मृत्यु होने पर मृतक के परिजन को दो लाख का चेक सौंपा गया।मुख्य प्रबन्धक देवेन्द्र कुमार मीणा मण्डल कार्यालय उदयपुर द्वारा खाता धारक पुष्पा बाई की दुर्घटना में मृत्यु होने पर नोमिनी पति बाबूलाल खटीक को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता के रूप में चैक सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक द्वारा उपस्थित समस्त ग्राहकों को सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा येजनाओ में बैंक के डिजिटल लोन उत्पाद,गोल्डलोन आदि के बारे जानकारी दी। शाखा प्रबंधक जितीन्द्र नागर ने मण्डल कार्यालय सें आये अधिकारीगण,ग्राहकों का आभार व धन्यवाद ज्ञज्ञपित किया तथा सभी ग्राहकों से संचालिव बीमा योजनाओं से जुड़ने का आहवान किया। इस अवसर पर मार्केटिंग अधिकारी सुभाष चैधरी, राजभाषा अधिकारी मोहनलाल जैमिनी, कृषि प्रबंधक शैलेश कुमार, अधिकारी...
Read MoreArchives
फतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को भामाशाह के कर कमलों से जल मंदिर का शिलान्यास किया गया।दोपहर में आयोजित इस संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार ने अतिथियों का तिलक द्वारा स्वागत किया। सोनी ने विद्यालय विकास के लिए ग्रामवासियों के सहयोग पर आभार जताया तथा अब तक किए गए कार्य से अवगत कराते हुए आगामी योजनाओं को भी सबके समक्ष रखा। किए गए कार्यों का अनुमोदन भी करवाया गया। जल मंदिर निर्माण की घोषणा गत गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भामाशाह रमेश चन्द्र सामोता ने की थी। सामोता ने आज सपत्नीक भूमि पूजन कर जल मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। भूमि पूजन का कार्य पं.कमलाशंकर दाधीच ने वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर गत दिनों 4.50 लाख की लागत से मुख्य द्धार का निर्माण करवाने वाले भामाशाह चम्पालाल जाट,ओम शंकर द्धिवेदी,वि...
Read Moreकेबिनेट मंत्री खराड़ी ने किया पोपल्टी में पंचायत भवन और पुलिया का लोकार्पण,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में भी की शिरकत:मंत्री खराड़ी ने की विद्यालय में 5 कक्षा-कक्ष बनवाने की घोषणा
उदयपुर, 2 फरवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी शुक्रवार को उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पोपल्टी के दौरे पर रहे। केबिनेट मंत्री खराड़ी ने यहां ग्राम पंचायत के नवीन भवन तथा आड़ अलसीगढ नदी पर बनी पुलिया का लोकार्पण किया। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोपल्टी के वार्षिकोत्सव में भाग लेकर मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया।पंचायत समिति गिर्वा की ग्राम पंचायत पोपल्टी में शुक्रवार को दिन उत्सवी रहा। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के आगमन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह नजर आया। मंत्री खराड़ी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित अन्य अतिथि करीब 1 बजे पोपल्टी पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने नरेगा तथा ग्राम पंचायत मद में तकरीबन 32 लाख रूपए की लागत से निर्मित नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर केबिनेट मंत्री...
Read Moreउदयपुर, 2 फरवरी। विद्युत विभाग की ओर से 220 केवी आरएपीपी-बी लाइन के रखरखाव के लिए सुबह 8 से 5 तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अधीक्षण अभियंता गिरीश जोशी ने बताया कि इस वजह से भीण्डर, वल्लभनगर, कुराबड़, कानोड़, भटेवर, मावली व लसाड़िया उपखण्ड से संबंधित कृषि उपभोक्तओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान रीको गुडली इंडस्ट्रीयल एरिया में भी बिजली बंद रहेगी।--000-- ...
Read More10 फरवरी से फतहनगर में होगी संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा,गढ़बोर से चारभुजा नाथ की फतहनगर होगी पदरावणी
फतहनगर। धर्म नगरी फतहनगर की श्री द्वारिकाधीश मंदिर भूमि पर आगामी 10 फरवरी से 16 फरवरी तक संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।नगर के बागला परिवार द्वारा करवाई जा रही इस कथा में रामद्वारा चित्तौड़ के संत दिग्विजयरामजी महाराज के मुखारविंद से कथा श्रवण का सौभाग्य मिलेगा। बागला परिवार के राधेश्याम बागला ने बताया कि 10 फरवरी को कलश एवं शोभायात्रा का आयोजन होगा। शोभायात्रा अखाड़ा मंदिर से सुबह 10.30 बजे रवाना होगी। कथा दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक चलेगी। कथा प्रसंग के तहत ही 12 फरवरी को शाम 7 बजे से गौ ऋषि प्रकाशदास महाराज की भजन संध्या होगी। 13 फरवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक प्रभु चारभुजा नाथ की गढ़बोर से फतहनगर पदरावणी होगी। 14 फरवरी को सायं 7.30 बजे से सुन्दरकाण्ड परिवार अयोध्या के कलाकारों के मुखारविंद से सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा। 16 फरवरी को कथा समापन पर शाम 5 बजे से महा प्रसादी होगी। ...
Read Moreफतहनगर। शुक्रवार को क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मावली गाँव में सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस पर ब्लॉक के कक्षा 6 से 8 में पढ़ाने वाले शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण में आरएससीईआरटी, उदयपुर से कमलेन्द्र सिंह राणावत, उपनिदेशक, ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि उदयपुर जिले के बच्चों की सेल्फ एस्टीम को बेहतर करने हेतु आधाफुल कोमिक्स तैयार की गई है। इन कॉमिक के माध्यम से बच्चों के साथ उनकी जिंदगी से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों और जीवन कौशलों पर काम किया जाना है। जीवन कौशलों पर काम कर बच्चों को सोचने-समझने वाले व्यक्ति बनाने की ओर अग्रसर करें। कार्यक्रम की स्टेट कोर्डिनेटर डॉ. शालिनी शर्मा ने बताया कि आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा विद्यालयों में आधाफुल की कॉमिक के सेट और शिक्षक मार्गदर्शिका वितरित की गई है। इस ब्लॉक स्तरीय इस प्रशिक्षण ...
Read Moreजन समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण, काम की हो दैनिक समीक्षा: मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से ली समीक्षा बैठक, दिए निर्देश,संभागीय आयुक्त, आईजी व जिला कलक्टर ने सरकार के आदेशों की अक्षरशः पालना के दिए निर्देश
उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार शाम प्रदेश के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। इसमें जनसुनवाई, राजस्व प्रकरण निस्तारण, बिजली सप्लाई, जल जीवन मिशन, विभागीय कामकाज की दैनिक व साप्ताहिक समीक्षा, विकसित भारत संकल्प अभियान, कानून व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उदयपुर से संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, पुलिस अधीक्षक भुवनभूषण यादव, सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी सहित सभी विभागीय अधिकारी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी हॉल में मौजूद रहकर बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सरकार बदली है तो आमजन को यह बदलाव महसूस होना चाहिए। हर अधिकारी के ...
Read Moreआयड़ नदी पेटे का नए सिरे से होगा सीमांकन, अतिक्रमण करेंगे चिन्हित:जिला कलक्टर, शहर विधायक और महापौर ने अधिकारियों के साथ किया दौरा,नदी पेटे के दोनों छोर पर अतिक्रमण की शिकायतों पर लिया जायजा,एसडीएम गिर्वा के नेतृत्व में बनेगी कमेटी
उदयपुर, 01 फरवरी। आयड़ नदी पेटे में लगातार अतिक्रमण किए जाने तथा इससे नदी की चौड़ाई सिकुड़ने की शिकायतों पर गुरूवार को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, शहर विधायक ताराचंद जैन और महापौर गोविन्दसिंह टांक अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे। पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया। जिला कलक्टर ने गिर्वा एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए नदी पेटे का सीमांकन करने के निर्देश दिए। सीमांकन के आधार पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।जिला कलक्टर श्री पोसवाल जनप्रतिनिधियों के साथ गुरूवार सुबह करीब 10.30 बजे आयड़ पुलिया पहुंचे। वहां पुलिया से कच्चे रास्ते पर होते हुए नदी पेटे में उतरे। आमजन ने अवगत कराया कि नदी की चौड़ाई करीब 200 फीट है, लेकिन जगह-जगह लोगों ने अतिक्रमण कर लिए हैं। जिला कलक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने नदी पेटे में पैदल चलते हुए दोनों छोर की स्थिति का जा...
Read Moreफतहनगर। कृषि विज्ञान केन्द्र उदयपुर (द्वितीय) के प्रभारी व वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर. एल. सोनी ने ईन्टाली गांव के प्रगतिशील किसान प्रेमशंकर पुष्करणा के खेत पर अफीम की फसल का निरीक्षण किया। अफीम फसल में आ रहे रोग व बिमारियों से जुड़ी जानकारी दी। इस अवसर पर राजेश पुष्करना, गोपाल पुष्करना आदि उपस्थित थे। ...
Read Moreफतहनगर। मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यलय द्वारा महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मावली गाँव में शिक्षकों का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान सीबीईओ प्रमोद कुमार सुथार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सेल्फ एस्टीम और बॉडी कॉन्फिडेंस के विषयों पर चर्चा करने से बच्चों को सर्वांगीण विकास के अवसर मिलते है। साथ ही जानकारी दी कि आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में कक्षा 6 से 8 में पढ़ने वाले बच्चों के आधाफुल की कॉमिक बुक्स विद्यालयों में वितरित की गई। इन कॉमिक के माध्यम से बच्चों के साथ आत्म सम्मान एवं आत्मविश्वास के कौशल विकसित किए जाएगे। इस हेतु आरएससीईआरटी से प्रशिक्षित यूनिसेफ वाणी के संदर्भ व्यक्ति पदमचंद, विजय शर्मा, सलमा और कार्तिक जोशी ने भाग लिया। प्रशिक्षक व्यवस्थापक महेश विजयवर्गीय ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 में पढ़ाने...
Read Moreसामाजिक सरोकार के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ महावीर इंटरनेशनल का विशेष वित्तीय अनुबन्ध
फतहनगर। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल द्वारा झंडारोहण व सामाजिक कल्याण कार्यक्रम में उपस्थित महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन ने संस्था का चयन सामाजिक उत्थान हेतु करने पर आभार व्यक्त किया व कहा कि देशव्यापी यह संस्था सर्वधर्म समभाव के साथ सम्पूर्ण देश में जन सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी सामाजिक संस्था है और अनेकों लाभकारी योजनाओं के माध्यम से जन जन की सेवा कर रही है।जयपुर मंडल के मुख्य महा प्रबन्धक राजेश कुमार मिश्रा ने झंडारोहण किया और अपने संबोधन में कहा कि बैंक हमेशा देश के विकास में भागीदार रहा है और विकसित भारत संकल्प को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर एसबीआई जयपुर मंडल द्वारा सीएसआर के तहत महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट को रुपए 40.61 लाख का चेक का प्रदान किया गया।अंतरराष्ट्रीय निदेशक डॉ रश्मि ...
Read Moreस्काउटिंग विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाकर उस के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है – जैन,विद्यार्थी जीवन में स्काउटिंग एक महत्वपूर्ण सह शैक्षणिक गतिविधि
भटेवर।राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ वल्लभनगर के तत्वावधान यहां पुराने स्कूल भटेवर में चल रहे द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को संघ सचिव वासुदेव आमेटा ने ध्वजारोहण किया। शिविर संचालक मंगल कुमार जैन हिमालय वुडबैज स्काउटर ने शिविर ध्वजारोहण के अवसर पर स्काउट बालचरों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में स्काउटिंग एक महत्वपूर्ण सह शैक्षणिक गतिविधि है, जो विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाकर उस के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दूसरे दिन के प्रथम प्रशिक्षण सत्र के दौरान राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पूण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर शिविर संचालक मंगल कुमार जैन ने स्काउट्स व गाइड्स को गांधी जी के जीवन से शिक्षा लेकर सत्य, अहिंसा व स्वावलंबन के गुण को जीवन में उतारकर श्रेष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा दी। महात्मा ग...
Read Moreफतहनगर। श्रीराम फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल की ओर से बुधवार को चंगेड़ी में हाइब्रिड सरसों श्रीराम 1666 की फसल का प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह फसल प्रदर्शन किसान बद्रीलाल जाट के खेत पर आयोजित किया गया जहां पर फसल की कटाई से पहले कम्पनी के अधिकारियों ने आस पास के सैंकड़ों किसानों को मौके पर आमन्त्रित कर फसल दिखाई। किसानों ने सरसों की इस उन्नत फसल का अवलोकन किया तथा सराहना की। स्थानीय विक्रेता के अलावा कम्पनी के रीजनल बिजनेसमेनेजर कमलेश राय,रीजनल मार्केटिंग डवलपमेंट मेनेजर डा.झाबरमल यादव,टेरीटेरी बिजनेस मेनेजर सुनील कुमार सैनी तथा मार्केटिंग ग्राॅथ आॅफिसर डलीचंद जाट उपस्थित थे। ...
Read Moreराजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघः प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा
फतहनगर। राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक जयपुर में आयोजित हुई जिसमें प्रांतीय सम्मेलन में तैयार किए गए 21 सूत्रीय मांग पत्र एवं अन्य शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. खेमराज कडेला ने की। मुख्य अतिथि अंबेडकर विचार मंच के चित्तौड़ के जिलाध्यक्ष छगनलाल चावला थे। बैठक के बाद सभी पदाधिकारी राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मिलने पहुंचे। इस अवसर पर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर का अभिनंदन किया गया। मौके पर उन्हें शिक्षकों की मांगों से अवगत कराया गया। बैठक का संचालन उदयपुर जिलामंत्री कैलाश चंद्र खटीक ने किया। इस दौरान प्रांतीय महामंत्री डॉ. मदन मेघवाल, प्रदेश मंत्री रतनलाल खटीक, प्रदेश मंत्री छगन लाल अरनाय सांचैर, किशनलाल खटीक चित्तौड़गढ़, वसराम मेघवाल सांचैर, हजारीमल पारीक सांचैर, गोपाल सिंह मीणा चित्तौड़गढ़, जवान सिंह मीणा चित्तौड़गढ़...
Read Moreबारां जिले में शिक्षिका द्वारा मां सरस्वती के अपमान पर शिक्षक संघ( राष्ट्रीय) उदयपुर ने जताया कड़ा विरोध,अपशब्द एवं मां सरस्वती के विरोध का एक वीडियो वायरल, वीडियो तर्कहीन बुद्धिहीन एवं समाज में दुर्भावना फैलाने वाला, विद्यालय में ही ग्रामीणों एवं बच्चों के सामने विद्या की देवी का घोर अपमान करना कठोर निंदनीयःपुष्पेंद्रसिंह झाला
फतहनगर। गत दिनो 75वे गणतंत्र दिवस पर बसरा जिले के किशनगंज तहसील के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लकड़सई मे शिक्षिका हेमलता द्वारा कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती की पूजा को लेकर मां सरस्वती एवं हिंदूओ के लिए कहे गए अपशब्द एवं मां सरस्वती के विरोध का एक वीडियो वायरल हो रहा है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला शाखा उदयपुर एवं प्रदेश पदाधिकारी ने इसे तर्कहीन बुद्धिहीन एवं समाज में दुर्भावना फैलाने वाला बताया है। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह राठौड़, उदयपुर जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला, जिला मंत्री वगतलाल शर्मा, जिला सह मंत्री डॉ. हेमंत मेनारिया, कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन, वंदना शर्मा, मोहन बंजारा, राकेश मेनारिया पूर्व कोषाध्यक्ष,पूर्व जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह पवार,जिला संयुक्त मंत्री शैलेश कोठारी,पूर्व संभाग संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, लीला जाट सहित अनेक ...
Read Moreफतहनगर कच्ची बस्ती के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
फतहनगर। पालिका क्षेत्र की संजय काॅलोनी कच्ची बस्ती स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को नन्हें बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। अवसर था स्कूल के वार्षिकोत्सव का जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने बच्चों को स्वेटर वितरण किए। स्वेटर पाकर बच्चों ने प्रसन्नता व्यक्त की जबकि विद्यालय परिवार ने इस पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि भैरूलाल बैरवा,आशीष कोठरी, चिराग चंडालिया,मोरठ पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी छगनलाल मेघवाल,महेन्द्र कुमावत सहित काॅलोनी के प्रमुख लोग उपस्थित थे। वार्षिकोत्सव के तहत नन्हें बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुतियों पर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। ...
Read Moreफतहनगर। नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोज्यारी व आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड नंबर 7 के बच्चों को फतहनगर निवासी प्रभात, विनोद सिंयाल की ओर से स्वेटर व जूते वितरित किए गए। बच्चे स्वेटर व जूते पाकर प्रसन्न हुए तथा कहा कि वे रोजाना स्कूल आएंगे। संस्था प्रधान पवन कुमार खटीक ने सियाल परिवार के इस पुनीत कार्य की सराहना की। इस अवसर पर रविशा जोशी, ललिता जीनगर, विमला जीनगर, रचना लोढा, सुंदर बाई माली आदि उपस्थित थे। ग्राम पंचायत ईटाली आंगनवाड़ी केंद्र भील बस्ती पर नन्हें बालकों को पुष्करलाल गणेशलाल टेलर की ओर से ड्रेस वितरण की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच अनु मेनारिया,सरपंच प्रतिनिधि भरत मेनारिया,केसुराम पुष्करना,नरेश आमेटा, कैलाश जणवा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करना एवं कौशल्या प्रजापत उपस्थित रही। ...
Read Moreफतहनगर। मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर फलीचड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल बच्चों एवं शिक्षकों ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को लेकर बापू को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।विद्यालय स्टाफ एवं बालक-बालिकाओं द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया। शिक्षक नेता देशबंधु ने बापू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए असहयोग आंदोलन,सत्याग्रह आन्दोलन आदि की जानकारी दी। इसी क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी महात्मा गांधी को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान लाड कुंवर,सुनीता मीणा,काजल श्रीमाली,सुरेश कुमार देशबंधु,प्रेमसिंह राजपूत,समसूदीन मंसूरी,उदयलाल सालवी,देवीलाल जाट,लीला खटीक,लहरीलाल जाट,फतेहलाल यादव, राहुल,सुनील, कालूसिंह,राजेश सालवी,महेशचंद्र लूनिया आदि उपस्थित थे। ...
Read Moreफतहनगर। ग्राम पंचायत चंगेडी के अधीनस्थ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दूधालिया में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फतहनगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाश चन्द्र अग्रवाल थे जबकि अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार ने की। इस अवसर पर धर्मेश चपलोत,राजेंद्र गोखरू,पार्षद सुनील मूंदडा,प्रो.दिनेश शर्मा, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शंकरलाल जाट,मावली उप शाखा अ अध्यक्ष चंद्र शेखर चैधरी, शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु,सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट, धनराज, पूर्व प्रधान जीतसिंह चुंडावत,पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह चुंडावत अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आरपी चुन्नीलाल अहीर सीबीईओ प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां ...
Read Moreमंदिरों,देवस्थान विभाग की जमीनों पर कब्जे और अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए प्रशासनःडा. चंद्रगुप्त सिंह,मंदिरों,देवस्थान विभाग की जमीनों पर हो रहे कब्जो के खिलाफ कार्यवाही को लेकर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर से मिलकर जताई चिंता,जिलाध्यक्ष ने मंदिरों देवस्थान विभाग की जमीनों पर हो रहे कब्जो को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
फतहनगर। उदयपुर देहात जिले में मंदिरों और देवस्थान विभाग की जमीनों पर हो रहे कब्जो,अतिक्रमण के खिलाफ भाजपा देहात जिला अध्यक्ष डा.चंद्रगुप्त सिंह चैहान जिला कलेक्टर उदयपुर अरविंद पोसवाल से मिले और इस पर चिंता जताई।डा. चंद्रगुप्त सिंह चैहान ने जिला कलेक्टर पोसवाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि देहात जिले में विगत पांच सालो में विभिन्न स्थानों से देवस्थान विभाग की जमीनों और मंदिरों को भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है और कई जमीनों को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। इसमें कर्मचारियों,अधिकारियों की मिलीभगत भी कई जगह सामने आई है। अतः जिला प्रशासन ऐसे मामलो में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए इन जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करवाए।कुछ मामलों में देवस्थान विभाग की जमीनों में अधिकारी स्तर पर मिलीभगत की वजह से गलत फैसले दिए गए हैं जिससे मंदिरों की लाखो करोड़ों की जमीनें भूमि दलालों और भू माफियाओं के द्...
Read More