http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। फतहनगर से उदयपुर राजमार्ग पर आज एक मिनी बस के असंतुलित होकर खड्डे में उतर कर विद्युत ट्रांसफार्मर से टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार यह मिनी बस फतहनगर से उदयपुर जा रही थी की तिलम संघ से पहले स्टेरिंग रॉड़ का गुटका निकल जाने से असंतुलित हो गई। मिनी बस ट्रांसफार्मर से जा टकराई। बस में सवार किसी भी यात्री को संयोगवश चोट नहीं लगी। हालांकि बस को नुकसान पहुंचा। ट्रांसफार्मर में भी करंट बंद था जिससे जनहानि टल गई।
Read MoreArchives
http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। ग्राम पंचायत ईटाली में महिला बाल विकास केंद्र मावली व स्वास्थ्य विभाग मावली संयोजन से एल्बेंडाजोल की दवाई पिलाई जा रही है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करना ने बताया कि 2 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को यह यह दवाई की जाएगी। यह 5 दिन तक यह प्रोग्राम चलेगा. कल आंगनवाड़ी पर पिलाई गयी और आज लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर के प्रांगण में पिलाई जा रही हैं . कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए यह अलग-अलग जगह पिलाई जा सकेगी इसमें ग्राम पंचायत सरपंच अनु मेनारिया ,भरत मेनारिया के सानिध्य में तथा गिरधारी लाल सोनी, ओम प्रकाश , सोनी शंभू लाल टेलर ,राजमल अजमेरा ,सुंदर सोनी, केसु राम पुष्करणा ,राजमल मेनारिया उपस्थित थे।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत समीक्षा बैठक चित्तौड़ स्थित अरावली रिसोर्ट मे आयोजित हुई जिसमे विभिन्न सत्रों के साथ संघटनात्मक चर्चा की गई। बैठक के अंत मे प्रांत मे नवीन दायित्वों की घोषणा की जिसमे मावली के प्रतीक पालीवाल को पुनः उदयपुर जिला संयोजक मनोनीत किया। इस घोषणा पर जिले के सभी कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर छा गई।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। बुधवार सुबह क्षेत्र के रोहिड़ा गांव में बाइक से गिरी महिला ने तीन घंटे के दौरान ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का देवर शिक्षक स्कूल के लिए निकला तो महिला ने रास्ते में उसे खेत पर छोड़ देने को कहा। बीच रास्ते अचानक महिला बाइक से नीचे गिर गई तथा चोटिल हो गई। चोटिल महिला को उदयपुर ले जाते वक्त उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
Read Moreफतहनगर। आज शाम चिकित्सा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 989 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 863 नेगेटिव एवं 126 पाॅजीटिव पाए गए। शहरी क्षेत्र से 96 पाॅजीटिव हैं जिनमें से 5 कोरोना वाॅरियर्स,21 निकटतम सम्पर्क वाले, 69नए केस मिले हैं जबकि एक प्रवासी पाॅजीटिव पाया गया है। ग्रामीण इलाके से 30 पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें 2 कोरोना वाॅरियर्स,14 निकटतम सम्पर्क वाले तथा 14 नए केस हैं। अब तक कुल पाॅजीटिव 5244 पाए गए हैं। आज जिन इलाकों से पाॅजीटिव केस मिले हैं वे इलाके निम्नानुसार हैं- फतह अपार्टमेंट यूआईटी सर्कल,साइफन काॅलोनी फतहपुरा,से.6 हिरणमंगरी,अम्बामाता उदयपुर,पन्ना विहार भोपालपुरा,चुंगी नाका गोवर्धन विलास,गणेशनगर यूनिवर्सिटी रोड़,सुरखण्ड का खेड़ा सराहा,एन रोड़ भोपालपुरा,जगदीश चैक उदयपुर,एनआर फाइव स्टार गार्डन ठोकर चैराहा,जीबीएच हाॅस्टल बेड़वास,नवरतन काॅम्लैक्स बेड़वास,फतहपुरा उदयपुर,अशोक नगर...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com यूथ मूवमेंट ने ‘मै हूं जागरूक युवा‘ अभियान किया शुरू चित्तौड़गढ़ - सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ के द्वारा जिले भर में चलाए जाने वाले अभियान ‘मैं हूं जागरूक युवा‘ के तहत 15 मुख्य बातों पर शपथ कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद सी.पी.जोशी ने बुधवार को कुम्भानगर में यूथ मूवमेंट कार्यालय में किया । यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने बताया कि वर्तमान की ज्वलंत समस्याओं को देखते हुए यूथ मूवमेंट ने नगर परिषद के वार्ड 12 से सांसद सी.पी.जोशी के मुख्य आतिथ्य में शपथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर सांसद जोशी ने 15 मुख्य बातों की शपथ दिलाई। सांसद जोशी ने यूथ मूवमेंट के अभियान के तहत हमेशा माॅस्क पहनने, साबुन से हाथ धोने, और सोशल डिस्टेंस रखने, आसपास स्वच्छता बनाए रखने और दूसरों को जागरूक करने, प्रत्येक वर्ष हर युवा के द्वारा पांच पौधे लगा
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली विधायक धर्म नारायण जोशी एवं उनके सहयोगी पूर्व पार्षद विजय प्रकाश विप्लवी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक ट्वीट के जरिए विधायक धर्म नारायण जोशी ने उक्त जानकारी शेयर करते हुए उनके संपर्क में आए हुए लोगों को जांच करवाने की सलाह दी है। विधायक जोशी एवं विप्लवी संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेट हो गए हैं। विधायक जोशी के कोरोनावायरस होने के बाद जैसे ही उनके समर्थकों को जानकारी हुई सभी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। आज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल,सनवाड़ में जिम का उद्धाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में निवर्तमान चैयरमेन राजेश चपलोत, पूर्व प्रधान बाबूलाल खटीक, मण्डल भाजपा अध्यक्ष नितिन सेठिया,नगर कांग्रेस अध्यक्ष थावर चंद बापना,पूर्व पार्षद मुकेश खटीक,मनोहर त्रिपाठी, जितेंद्र गडोलिया,लादू शर्मा,मण्डल महामंत्री रोशन खटीक, पीटीए अध्यक्ष गोपाल सोनी,सुनील मुंदड़ा,विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग,नगर अध्यक्ष नितेश पूरी,देवीलाल तेली, सत्यनारायण त्रिपाठी,सुंदर यादव,पूर्व चैयरमेन गोकल गमेती, ललित त्रिपाठी तथा विद्यालय स्टाफ मौजूद था।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सनवाड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में ओपन जिम स्थापित की गई है। यह कार्य निवर्तमान पालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत एवं सनवाड़ के जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से पालिका प्रशासन द्वारा किया गया है। प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी ने इसके लिए चपलोत, जनप्रतिनिधियों एवं पालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। जिम स्कूल परिसर में ही स्थापित की गई है जहां सुबह एवं शाम के वक्त स्कूली बच्चे एवं कस्बे के लोग अपनी फिटनेस को लेकर जिम का उपयोग कर सकेंगे। ग्रामवासियों की सहभागिता से स्कूल परिसर में ही 4400 वर्गफीट का गार्डन विकसित किया गया था। जिम स्थापना के बाद अपनी फिटनेस को लेकर चिंतित लोगों के लिए यह एक नायाब तोहफा होगा। सनवाड़ में कहीं भी निजी एवं सार्वजनिक स्तर पर जिम नहीं है। ऐसे में यह इस कस्बे के लिए अभिनव प्रयास साबित होगा। इस ओपन जिम का उद्घाटन बुधव
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। बीती रात्रि को नगर के धुणी बाईपास स्थित महाराणा फतहसिंह स्मारक रात्रि को अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह इसकी जानकारी महाराणा प्रताप क्षत्रिय सेवा संस्थान के पदाधिकारियों को हुई जिन्होने पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र सौंप कर इसकी मरम्मत एवं रख रखाव को लेकर आग्रह किया। धुणी बाईपास सर्किल पर पिछले दिनों ही भामाशाह बंशीलाल-शिवनारायण सोनी परिवार के सहयोग से पालिका प्रशासन द्वारा महाराणा फतहसिंह की मृर्ति स्थापित की गई थी। स्मारक के क्षतिग्रस्त हो जाने से संस्थान के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया।
Read Moreफतहनगर। राष्ट्रीय नाई महासभा और सेन क्षोर कलाकार मंडल के तत्वावधान में उदयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.हेमंत सेन ने बताया कि इसमें युवाओं ने 53 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर सेन क्षोर कलाकार मंडल के अध्यक्ष अशोक पालीवाल, सेन समाज अध्यक्ष राजेंद्र सेन,प्रदेश उपाध्यक्ष ओम गहलोत,जितेंद्र सेन,दिलीप सेन, राजेंद्र सेन,गोवर्धन सेन, कैलाश सेन, शंभूलाल सेन, नरेश सेन, रमेश सेन,लखन सेन,कान्हा सेन, मुकेश सेन, श्याम सेन आदि मौजूद रहे। ...
Read Moreसहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन पर मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने व्यक्त की संवेदनाएं
फतहनगर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सहाड़ा (भीलवाड़ा) विधायक श्री कैलाश त्रिवेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री गहलोत ने कहा कि स्व. त्रिवेदी एक सजग जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव समर्पित भाव से कार्य किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने भी भीलवाडा के सहाडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कैलाश चन्द्र त्रिवेदी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा है कि स्वर्गीय त्रिवेदी कुशल जनप्रतिनिधि थे। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने दिवगंत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में कोरोना विरुद्ध जन जागरण व मास्क लगाओ अभियान मावली चौराहा एवं मुख्य बाजारों में चलाया गया। यह अभियान रतन लाल कुमावत तहसीलदार मावली, रेखा देवी नायब तहसीलदार मावली ,जगदीश चंद्र पालीवाल स्थानीय संघ सचिव के सानिध्य में चलाया गया। स्थानीय संघ सचिव जगदीश चंद्र पालीवाल के अनुसार भामाशाह सुरेश सिंह भेरुनाथ किराना स्टोर मावली की ओर से 500 मास्क स्थानीय संघ को प्रदान किए गए। इस अभियान में लोगों को गांधीगिरी से समझाईस की गई। लोगों को कोरोना के बारे में समझाया गया तथा मास्क के महत्व को बताया गया। जन जागरण रैली तहसील कार्यालय से मुख्य चौराहा सदर बाजार होते हुए पुराना बस स्टैंड से पुनः तहसील तक इस रैली को विराम दिया गया। अभियान में स्थानीय संघ की ओर से सह सचिव अर्जुन सिंह चुंडावत ट्रेनिंग काउ
Read Morehttp://www. fatehnagarnews.com फतहनगर। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 15 के नाकोड़ा नगर के लोगों ने उपलब्ध सुविधाओं में सुधार का पालिका प्रशासन से आग्रह किया है। यहां के लोगों ने वंचित दो गलियों में सी.सी.सड़क का कार्य शुरू करने पर पालिका प्रशासन का आभार जताया है। साथ ही कहा कि दो वर्ष पूर्व इस क्षेत्र में सीवरेज लाइने डाली गई थी। उस वक्त सी.सी. सड़कों को खोदा गया था। इनकी आज दिन तक मरम्मत नहीं की गई। बारिश के दिनों में इससे परेशानी होती है। इसके अलावा माताजी के पीछे की आबादी उंचाई वाले स्थान पर है जहां नल की लाइनों से आपूर्ति नहीं होती। नलों से पानी बूंद-बूंद टपक कर रह जाता है। ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के वाॅल्टेज भी यहां इतने कम मिलते हैं कि उससे केवल घर में रोशनी ही रहती है,पंखा तक हवा नहीं देता। बिजली विभाग के अधिकारियों एवं प्रादेशिक शिका
Read Morehttp://www. fatehnagarnews.com हाथरस प्रकरणः राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन फतहनगर। उत्तरप्रदेश के हाथरस में घटित घटनाक्रम के आरोपियों को सख्त सजा देने,पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के तौर पर 50 लाख एवं पीड़ित परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के नगर सचिव राजु कण्डारा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सनवाड़ डाॅ.अभिनव शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में सह सचिव विद्याशंकर चनाल, बबलू घारु, पंकज कन्डारा, ओम घावरी, राकेश चावरियाँ, महेंद्र चावरिया,ँ राजू भाई,विनोद घावरी, अर्जुन घावरी, उमेश घारु, सज्जन कुमार, सूरज कन्डारा आदि शामिल थे।
Read Moreफतहनगर। प्रादेशिक परिवहन मंत्री एवं उदयपुर प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम बार उदयपुर आगमन पर सर्किट हाउस उदयपुर में मावली क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मेकेश खान, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस मावली रौनक गर्ग अग्रवाल, नगर अध्य्क्ष युवा कांग्रेस फतहनगर- सनवाड़ नितेशपुरी गोस्वामी आदि शामिल थे। ...
Read Moreपंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2020ः तीसरे चरण की 975 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान मंगलवार को,आयुक्त ने कोरोना प्रोटोकॉल के साथ की मतदान करने की अपील
जयपुर। पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण की सभी 975 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए मंगलवार को (6 अक्टूबर) प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान किया जाएगा। चुनाव आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए निर्भय होकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि घूंघट में आने वाली महिला मतदाता भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं ताकि सुरक्षित मतदान हो सके। श्री मेहरा ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 31 लाख 87 हजार 585 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 16 लाख 66 हजार 814 पुरुष, 15 लाख 20 हजार 762 महिला और 9 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी और 7 अक्टूबर को उपसरपंच का चुनाव होगा। आयुक्त ने मतगणना के त...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, महिला उत्पीड़न व यौन शोषण के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम उप तहसीलदार सनवाड़ को भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला मंत्री श्रीमती रितु अग्रवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा । इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, निवर्तमान चेयरमैन राजेश चपलोत,पार्षद मुकेश खटीक, महामंत्री संतोष प्रजापत, जिला मंत्री श्रवण खटीक, पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल गाडरी, रमेश तेली, पूर्व महामंत्री बादलदेव सिंह ,राणााावत,समता टेलर, सुमित्रा अग्रवाल,कविता कुमावत, चित्रा द्विवेदी, पुष्पा साहू, लता वैष्णव, खुशबू वैष्णव आशा यादव व अन्य महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
Read Moreफतहनगर में पावन धाम की स्थापना कर गुरुदेव की यादों को सहेज गए मेवाड़ महानायक सौभाग्य मुनि
http://www.fatehnagarnews.com (शंकरलाल चावड़ा) श्रमण संघीय महामंत्री पूज्य गुरूदेव श्री सौभाग्यमुनि का फतहनगर के लिए योगदान किसी भी मायने से कमत्तर नहीं आंका जा सकता। गुरूदेव का लगाव अपनी जन्म भूमि आकोला एवं दीक्षा स्थली कड़िया से भी अधिक फतहनगर के लिए रहा है। मेवाड़ संघ शिरोमणी पूज्य गुरूदेव श्री अम्बालालजी म.सा. के फतहनगर में देवलोक होने के बाद जिस तरह से फतहनगर में उनके स्मृति स्थल पावनधाम की स्थापना की गई उसके बाद से सौभाग्यमुनि इसे विकसित करने की योजनाओं को लेकर ही व्यस्त नजर आते। उनका चातुर्मास जहां कहीं भी होता वहां समाज को सुदृढ़ करने एवं स्थानक स्थापित करने का तो उनके मन में रहता ही था लेकिन साथ ही समाज के भामाशाहों को फतहनगर पावनधाम के विकास के लिए प्रेरित करने में भी वे पीछे नहीं रहे। मेवाड़ संघ शिरोमणी पूज्य गुरूदेव श्री अम्बालालजी म.सा. का देवलोक गमन विक्रम संवत् 2050 पौष शुक्ला च
Read Moreफतहनगर. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कृषि बिल 2020 में कई किसान हितैषी निर्णय लिए है। उक्त बात सांसद सी.पी.जोशी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर फेसबुक लाईव के माध्यम से हजारों किसानों से बातचीत के दौरान कहीं। सांसद जोशी ने कहा कि वर्तमान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विगत 6 वर्षो से किसानों के हितों व उनके अधिकारों को ध्यान में रखकर योजनाओं, नीतियों का निर्माण कर रहे हैं, उनका मूल ध्यान गांव, गरीब, तथा किसान के विकास पर हैं व इनका वर्तमान में लाये गये संसद में कानुन जिसका ध्येय रहा हैं ’’ स्वतंत्र किसान, सषक्त किसान’’। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प किसानों के आय का दुगुना करने का रहा हैं जिस पर आज भारत सरकार, कृषि मंत्रालय एवं कृषि वैज्ञानिक वह कार्य कर रहे है।वर्तमान में संसद के द्वारा किसानों के हितों में दो कानुनों को पारित किया गया हैं। ये का...
Read More