देश प्रदेश

राजमाता सिंधिया के सम्मान में विशेष स्मारक सिक्के का होगा विमोचन

फतहनगर। राजमाता विजय राजे सिंधिया का आज जन्मदिन है। आज प्रधानमंत्री श्री narendramodi सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी' के सम्मान में विशेष स्मारक सिक्के का विमोचन करेंगे। उक्त जानकारी प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दी। चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने भी इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देते हुए कहा" राष्ट्रसेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाली त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जयंती पर शत-शत नमन।"  

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद जोशी दिल्ली रवाना   

चित्तौडगढ़ । चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी संसद की कोयला एवं इस्पात की स्थायी  समिति की बैठक में भाग लेने दिल्ली रवाना हुए। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी संसद की कोयला एवं इस्पात संबंधी स्थायी समिति के सदस्य मनोनीत के बाद 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पहली बैठक में भाग लेने के लिए रविवार को दिल्ली रवाना हुये।

Read More
चित्तौडगढ़

सीपी जोशी ने भटेवर में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने रविवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भटेवर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता में शिरकत करते हुए सीपी जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बॉल को फिट किया। इस अवसर पर आयोजकों ने सांसद का ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत किया। सांसद सीपी जोशी इससे पूर्व कोटा में थे जहां केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वर्गीय पिता जी के पगड़ी रस्म कार्यक्रम में भाग लिया तथा शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। कोटा में भाजपा शहर जिला कोटा किसान चौपाल के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ किसानों से कृषि विधेयक पर चर्चा की तथा केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के हित में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।

Read More
देश प्रदेश

प्रदेश की छह नगर निगमों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

http://www.fatehnagarnews.com 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को दो चरणों में होंगे चुनाव कोरोना के प्रसार को देखते हुए मतदान की समयावधि को 1 घंटे बढ़ाया, अब सुबह 7.30 से 5.30 बजे तक होगा मतदान जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने प्रदेश के 6 नवगठित नगर निगमों (जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण) के सभी 560 वार्डों में होने वाले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। सभी निगमों में सदस्य के पदों के लिए दो चरणों में 29 अक्टूबर व 1 नवंबर को मतदान और 3 नवंबर को मतगणना करवाई जाएगी, जबकि महापौर का चुनाव 10 नवंबर और उप महापौर का चुनाव 11 नवंबर को होगा। श्री मेहरा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए आयोग ने इन चुनावों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है, जिसमें केंद्र, राज्य सरकार, चिकित्सा विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना संब

Read More
चित्तौडगढ़

मोटरसाइकिल तथा लोडिंग टेंपो की भिड़ंत में युवक की मौत

http://www.fatehnagarnews.com कपासन। मोटरसाइकिल तथा लोडिंग टेंपो की भिड़ंत में मोटरसाइकिल चालक 20 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।पुलिस सूत्रों के अनुसार कपासन थाना अंतर्गत हापा खेड़ी निवासी राजू बंजारा ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि उसका लड़का दिनेश बंजारा शनिवार दिन में मोटरसाइकिल पर सवार होकर कपासन से हापा खेड़ी आ रहा था कि कपासन थाना अंतर्गत रूपा खेड़ी गांव के पास मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे लोडिंग टेंपो के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर लगा दी जिससे दिनेश बंजारा के गंभीर चोटें आई तथा उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।  घटना की सूचना पाकर 108 रोगी वाहन मौके पर पहुंचा तथा मृतक के शव को कपासन चिकित्सालय के मुर्दा घर पहुंचाया।  पुलिस थाना पर सूचना मिलने पर मुख्य आरक्षी चांदमल चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने लोडिंग टेंपो चालक

Read More
उदयपुर

उदयपुर में कोरोना का कहर जारी, फतहनगर व सनवाड़ में भी मिले पॉजीटिव

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। उदयपुर मे कोरोना का कहर जारी है है। आज की रिपोर्ट में 75 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह के दस दिनों में 1035 पॉजिटिव मिल गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि आज शनिवार को 857 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 782 नेगेटिव है और 75 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। आज की रिपोर्ट में पाए गए 75 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 47 संक्रमित पाए गए जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 20 क्लोज कांटेक्ट तथा 23 नए केस पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 28 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 16 क्लोज कांटेक्ट और 12 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज की रिपोर्ट में कुल 4 कोरोना वारियर्स, 36 क्लोज़ कांटेक्ट, 35 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव ओल्ड PG बॉयज हॉस्टल MBGH, PG गर्ल्

Read More
फतहनगर - सनवाड

वाल्मीकी महापंचायत की कार्यकारिणी का किया गठन

फतहनगर।अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत की बैठक का शनिवार को आयोजन किया गया जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष बबीता दिल्लीवाल द्वारा राजू कंडारा को प्रदेश संगठन महासचिव राजस्थान तथा राजू भाई लोट को नगर अध्यक्ष फतहनगर सनवाड़ के पद पर मनोनीत किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें रोशन घावरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कांतिलाल गावरी उपाध्यक्ष, विद्याशंकर चनाल महासचिव, किशनलाल कंडारा-कोषाध्यक्ष, गायत्री घावरी व सुनीता गुस्सर सचिव, सुनीता छपरीबंद व मांगी बाई चनाल-संगठन सचिव, विनोद घावरी व पंकज कंडारा कार्यालय सचिव,विनोद गावरी व घनश्याम घावरी प्रचार सचिव, कैलाश बावरी- सलाहकार, राकेश चांवरिया, सज्जन, दिनेश घावरी, विनोद, गुस्सर, मुकेश चनाल, सूरज कंडारा, इंदिरा बाई, उमा चांवरिया,मांगी बाई घावरी,संजू भाई, विमला, सुनीता, अजय को कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनोनी...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में द्वारिकाधीश की सजी नयनाभिराम झांकी

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर( विकास चावड़ा)। पुरूषोत्तम मास के तहत चल रहे झांकी मनोरथ के तहत शुक्रवार को यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में ठाकुरजी की नयनाभिराम झांकी प्रस्तुत की गई। मनोरथ में सेवा भाव से लगे पुजारी सत्यनारायण एवं कमल नयन पालीवाल ने नीलाम्बर के बीच शेषनाग की शय्या पर ठाकुरजी को विराजित कर अलौकिक छटा प्रस्तुत की। ठाकुरजी को पिछवई के अनुरूप ही नीले वस्त्र एवं स्वर्णाभूषण धराए गए। स्वर्ण कर्ण फूल,गले में मोती जड़ित मालाएं तथा हाथों में गदा,शंख,चक्र एवं सिर पर मोर पंखों से सज्जित मुकुट सुशोभित किया गया। नवनीत प्रियाजी के साथ ठाकुरजी के इस मनोरथ का भक्तों ने भक्तिभाव से दर्शन लाभ लिया। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मंदिर परिसर में काफी समय से बंद पड़े कीर्तन भी अब गूंजने लगे हैं।

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर सनवाड़ के पूर्व पार्षद प्रकाश मंगल का निधन

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। पूर्व पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ प्रकाश मंगल का आज रात निधन हो गया। मंगल के निधन की जानकारी मध्य रात्रि को उनके मित्र ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। प्रकाश मंगल पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे तथा उनका उपचार अहमदाबाद में हो रहा था। मंगल डायबिटीज से भी पीड़ित थे। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 14 से पार्षद रह चुके मंगल के नाम कई विकास कार्य दर्ज हैं। मंगल के निधन पर उनके वार्ड सहित नगर में शोक की लहर दौड़ गई।

Read More
मावली

फलीचड़ा खेड़ी में स्कूली बच्चों को किए मास्क वितरण

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलीचड़ा खेड़ी के बच्चों को राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक शाखा मावली द्वारा माॅस्क का वितरण किया गया। जन जागरण अभियान के तहत मास्क वितरण करने की पहल संघ के प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के सानिध्य में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने जागरूकता एवं कोरोना से बचाव को लेकर चर्चा की तथा मास्क ही वैक्सीन है को सर्वोपरी माना। चर्चा बैठक में देवीलाल सालवी,ओमप्रकाश लोहार,प्रकाशपुरी गोस्वामी, देवेंद्रसिंह यादव, सुनील चैधरी, सुरेश कुमार देशबंधु, उपसरपंच वजेराम जाट,एसएमसी अध्यक्ष प्रभुलाल जाट आदि मौजूद थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोनाः फतहनगर में तीन की रिपोर्ट पाॅजीटिव,36 की हुई सैंपलिंग

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर( विकास चावड़ा)। कोरोना संक्रमण पालिका क्षेत्र में निरन्तर पैर पसार रहा है। शुक्रवार की शाम चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार फतहनगर की कमल आॅटो गली,स्वर्णकार समाज भवन के पास एवं जैन काॅलोनी में पाॅजीटिव पाए गए। पालिका क्षेत्र में अमूमन रोजाना कोई न कोई पाॅजीटिव आ रहा है। आज सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रैंडम सैंपलिंग का काम किया गया जहां 36 जनों की सैंपलिंग कर उदयपुर जांच के लिए भेजा गया। कोरोना के कारण अब तक नगर में दो महिलाएं एवं दो पुरूष अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा भी दो युवा नेगेटिव होने के बाद भी मौत का शिकार हो गए। कोरोना से बचाव को लेकर मास्क ही वैक्सीन है लेकिन देखने में आ रहा है कि लोग मास्क का उपयोग तो दूर सोशल डिस्टेंस तक का पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने कई बार बिना मास्क वालों के चालान भी बनाए लेकिन स्थिति में बद

Read More
फतहनगर - सनवाड

विप्र कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

फतहनगर। शुक्रवार को विप्र फाउंडेशन फतहनगर-सनवाड़ के बेनर तले क्षेत्र के विप्र कार्यकर्ताओं ने 1167 सामान्य वर्ग रीट 2018 के पदो को सामान्य वर्ग में भरने हेतु राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा को ज्ञापन सौंपा। विप्र फाउंडेशन ने ज्ञापन के जरिए कहा कि किसी भी दबाव में उक्त पदो से छेडछाड़ हुई तो पुरजोर विरोध किया जायेगा। ज्ञापन देने वालो मे नगर अध्यक्ष आशुतोष दाधीच, महामंत्री लोकेश शर्मा,मदन पालीवाल, दीपक पालीवाल,कन्हैयालाल पंचोली, पूर्व अध्यक्ष सतीश पंचोली,बलवंत पाराशर, प्रकाश शर्मा,अनिल शर्मा,रेन पालीवाल, पुष्कर शर्मा,मुकेश पाराशर, अरुण पालीवाल,दिनेश पालीवाल,राजेंद्र शर्मा,पुरुषोत्तम भट्ट,घनश्याम पाराशर, पंकज दाधीच आदि मौजूद थे। ...

Read More
मावली

सामान्य वर्ग से ही पद भरने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फतहनगर। विप्र फाउंडेशन के बैनर तले क्षेत्र के विप्र बंधुओं ने 1167 सामान्य वर्ग 2018 के पदों को सामान्य वर्ग से भरने हेतु राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मावली रमेशचन्द्र सिरवी पुनवाड़िया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि टीएसपी क्षेत्र में सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ 60 प्रतिशत रखी गई जिसके चलते नियमानुसार 60 प्रतिशत से कम के स्थानीय सामान्य अभ्यर्थियों को जगह नहीं मिलने के कारण उपरोक्त रिक्त पदों पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सुरक्षित रखना हितकर है। हाल ही काकरी डूंगरी में हुई हिंसा को लोकतंत्र में अशोभनीय बताया विप्र फाउंडेशन ने ज्ञापन के मार्फत चेतावनी दी कि किसी भी दबाव में उक्त पदों से छेड़छाड़ हुई तो पुरजोर विरोध किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष विनायक जोशी, जिला महासचिव बंशीलाल पालीवाल, जिला सचिव जितेंद्र शर्मा,महामंत्री नरेश जोशी, फतहनगर-सनवा...

Read More
देश प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने पासवान को अर्पित की पुष्पांजलि

http://www.fatehnagarnews.com नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आवास पर पहुंचे तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी पार्थिव देह को नमन किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से देश ने एक दूरदर्शी नेता खो दिया है। उनकी गणना सर्वाधिक सक्रिय तथा सबसे लंबे समय तक जनसेवा करने वाले सांसदों में की जाती है। वे वंचित वर्गों की आवाज़ मुखर करने वाले तथा हाशिए के लोगों के लिए सतत संघर्षरत रहने वाले जनसेवक थे। पासवान के निधन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शोक व्यक्त किया है। रामविलास पासवान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे ।

Read More
उदयपुर

नगर पालिका चुनाव: वार्डों के लिए लॉटरी 13 अक्टूबर को

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार उदयपुर जिले में नगर पालिका फतहनगर सनवाड़, भिंडर एवं सलूंबर के आगामी आम चुनाव हेतु वार्ड के वर्ग वार आरक्षण एवं महिला आरक्षण की लाटरी प्रक्रिया 13 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने दी।

Read More
फतहनगर - सनवाड

द्वारिकाधीश मंदिर में सजी मनोहारी झांकी

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। नगर के मुख्य चौराहा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में गुरुवार को पुरुषोत्तम मास के तहत विशिष्ट झांकी का आयोजन किया गया। आज कालिया नाग के सिर पर ठाकुरजी का सिहासन सजाया गया।  झांकी मंदिर के गर्भ गृह में ही पुजारी सत्यनारायण पालीवाल द्वारा सज्जित की गई। इन दिनों चल रहे मनोरथ के तहत झांकी आयोजन को देखने श्रद्धालु भक्तों का दिन भर तांता लगा रहता है।

Read More
देश प्रदेश

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन

http://www.fatehnagarnews.com फतेह नगर। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज निधन हो गया। पासवान के निधन की जानकारी उनके पुत्र चिराग पासवान ने एक ट्वीट के जरिए शेयर की। रामविलास पासवान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,कैलाश चौधरी,चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी समेत अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है तथा इसे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।  

Read More
देश प्रदेश

जयपुर व उदयपुर में 13-13 करोड़ की लागत से बनेंगे ट्राईबल यूथ हॉस्टल व केरियर सेन्टर,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे राज्य केे जनजाति विद्यार्थी होंगे लाभान्वित- अतिरिक्त मुख्य सचिव, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग

जयपुर, 8 अक्टूबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से जयपुर व उदयपुर जिला मुख्यालयों पर 13-13 करोड़ रुपए की लागत से ट्राईबल यूथ हॉस्टल एवं केरियर सेन्टर बनाए जाएंगे। इनके निर्माण से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जनजाति विद्यार्थियों को आवास, भोजन तथा प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इन केन्द्रों का उपयोग कौशल प्रशिक्षण के लिए भी किया जाएगा।जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि जयपुर सेन्टर के निर्माण के लिए राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसका निर्माण सांगानेर तहसील में जवाहर सर्किल के पास मौजा सवाई गेटोर में आवंटित 1606 वर्गमीटर भूमि पर किया जा रहा है। निर्माण पर अब तक 291 लाख रुपए व्यय किए जा चुके हैं तथा निर्माण जनवरी, 2021 तक पूर्ण होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि निर्माण अन्तर्गत भूतल ...

Read More
चित्तौडगढ़

तुम्बड़िया में लगी चौपालः सांसद जोशी ने कृषक चौपाल में बताए कृषि बिल के लाभ

फतहनगर। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि बिल 2020 का उद्देश्य किसानों का हित है और इस बिल के लागू होने से किसानों को बहुत लाभ होगा। यह बात सांसद सी.पी. जोशी ने कृषि चैपाल में कही। किसानों को कृषि बिल के लाभ विस्तार से बताने के लिए कृषि चैपाल का आयोजन चित्तौडगढ़ पंचायत समिति के तुंबडिया पंचायत पर किया गया। मुख्य अतिथि सांसद सी.पी. जोशी ने कहा कि कृषि बिल में किसान को पूरे भारत मे बिना रोक टोक किसी भी मंडी और किसी भी अधिकृत व्यापारी को अपनी उपज बेचने का अधिकार दिया गया है। इससे अब जो व्यापारी ज्यादा मूल्य पर खरीद करेगा किसान उसको फसल बेच सकेगा। इस बिल में ई मंडी को भी बढावा दिया गया है। केन्द्र सरकार ने कृषि मंत्रालय का बजट भी कांग्रेस सरकार में 12 हजार करोड़ रुपये थे से बढ़ाकर 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपये कर दिया है। सरकार का क...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मास्क लगाओ कोरोना भगाओ जन जागरण अभियान के तहत फतेह नगर में निकली रेली

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में मास्क लगाओ जन जागरण अभियान का आयोजन फतहनगर सनवाड़ में उप तहसीलदार अभिनव शर्मा, थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल व स्थानीय संघ सचिव जगदीश चंद्र पालीवाल के नेतृत्व में किया गया । सनवाड के मुख्य बाजार होते हुए फतहनगर के सभी मुख्य बाजारों में रैली का आयोजन किया गया ।दुकानदारों व ग्राहकों को समझा इस की गई और मास्क वितरण भी किया गया। अंत में पुराने बस स्टैंड पर मानव श्रृंखला बनाकर कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बारे में सब को अवगत कराया गया। इस अवसर सह सचिव अर्जुन सिंह स्काउटर योगेश कुमार जैन ,केके शर्मा ,मांगीलाल गुर्जर, प्रेम शंकर सालवी ,महेंद्र सिंह ,योगेश पालीवाल ,प्रह्लाद राय बड गुर्जर, जगदीश सिंह राव, लोकेश जीणावत,रामरतन कोठारी, भेरूलाल धोबी, पदम सिंह ,धीरज कु

Read More