देश प्रदेश

बिहार में लोक कल्याणकारी नीतियों की जीत – जोशी

चित्तौडगढ़ . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत बिहार और केन्द्र सरकार के लोक कल्याणकारी नीतियों की जीत है। उक्त प्रतिक्रिया  व्यक्त करते हुए चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने कहा कि लगातार सरकार बनाना यह बताता है कि जो जनकल्याण के कार्य एनडीए ने किए हैं जनता उन पर विश्वास कर पुनः अवसर दे रही है। देश में नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और केन्द्र सरकार की विकास की योजनाओ पर बिहार की जनता ने पुनः विश्वास व्यक्त कर फिर से मोहर लगाई है।  सांसद जोशी ने कहा कि सरकार ने हर तबके व हर वर्ग के लिए विकास की कल्याणकारी योजनाऐं दी है। सरकार के काम को बिहार की जनता ने समर्थन दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जीत प्रेरणादायक है। ...

Read More
देश प्रदेश

बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया:प्रधानमंत्री

http://www. fatehnagarnews.com फतहनगर। बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है। आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है। चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने कहा बिहार की जनता ने झूठे वादों, भ्रष्टाचार, जातिवाद व जंगलराज को सिरे से नकार दिया है। बिहार का हर वर्ग मा. @narendramodi जी व मा. @NitishKumar जी की डबल इंजन सरकार में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे ले जाना चाहता है।जनता जानती है कि बिहार की प्रगति NDA सरकार मे ही संभव है। बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद मावली विधायक धर्म नारायण जोशी,पूर्व विधायक शांतिलाल चपलोत,भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया,

Read More
फतहनगर - सनवाड

सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर मंडी प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

फतहनगर। स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति में उपलब्ध सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने मंडी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भंवरसिंह चुंडावत, महामंत्री किशनसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष किशनलाल जाट,मंत्री बाबूलाल, शांतिलाल कुमावत, डालचंद समेत अन्य ने ज्ञापन देकर मंडी सचिव को अवगत कराया कि मंडी में किसान माल लेकर आ रहा है लेकिन पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से दिक्कत हो रही है। इसके लिए मंडी की खरीदी पड़ी जमीन पर सफाई करवा गेट खुलवाया जावे ताकि किसानों की गाड़ियां रोड पर खड़ी न रहकर मंडी यार्ड में खड़ी रह सकें। किसानों के माल के लिए प्लेटफार्म खाली रखे जाएं। बाहर से आने वाले किसानों के कैंटीन कूपन की व्यवस्था गेट पर ही रखें ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हो सकें। साथ ही कैंटीन के सामने वाली जगह खाली रखी जावे। महिला पेशाब घर परिवार...

Read More
फतहनगर - सनवाड

रंगोली के जरिए दिया नो माॅस्क नो एंट्री का संदेश

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर)हिन्दुस्तान स्काउट गाइड मुख्यालय उदयपुर  द्वारा यहां नगरपालिका परिसर में रंगोली बनाकर नो माॅस्क नो एंट्री का संदेश दिया गया। रंगोली स्काउट द्वारा सजाई गई। निर्देशन पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक ललितेन्द्र शर्मा एवं राॅवर लीडर अंकित सिंह गुहिल ने किया। रंगोली प्रदर्शन द्वारा पालिका में दिनभर आए लोगों को स्काउट द्वारा माॅस्क पहनने को जागरूक किया। रंगोली निर्माण गाइड यशस्वी चैहान,भूमिका एवं स्काउट सार्थक चैहान, प्रकाश, हिम्मतसिंह,शुभमसिंह आदि ने किया। इस दौरान नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

जलदाय विभाग की तीन मोटरें जलीः आज नहीं होगी फतहनगर में जलापूर्ति

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। जलदाय विभाग की तीन ट्यूबवेल जल लाने से मंगलवार को नगर में जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता रमेशचन्द्र शाह के अनुसार विद्युत विभाग की 11हजार किलो वाट की लाइन फाल्ट होने से शहरी जल योजना फतहनगर के चंगेड़ी स्थित ट्यूबवेल नं.6,8 व नई ट्यूबवेल की मोटर,स्टार्टर पैनल जल गए। इसके अलावा जोयड़ा से आने वाली लाइन विद्युत विभाग की नई विद्युत लाइन डालने के दौरान खुदाई के कारण क्षतिग्रस्त हो गई जिससे जोयड़ा से पानी आना बंद है। ऐसे में शहरी जल योजना फतहनगर की जलापूर्ति मंगलवार को नहीं हो पाएगी।

Read More
उदयपुर

उदयपुर जिला परिषद नामांकन :भारत विकास परिषद् ‘आज़ाद’ की अध्यक्षा डॉ पुष्पा शर्मा ने जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 41 से नामांकन किया

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। भारत विकास परिषद् 'आज़ाद' की अध्यक्षा डॉ पुष्पा शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी (जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 41 ) से नामांकन किया। इस दौरान भाजपा के जिला संयोजक प्रमोद  सामर, सांसद अर्जुनलाल  मीणा, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,देहात जिलाध्यक्ष भँवर सिंह पंवार, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अलका  मुंदड़ा, शहर महामंत्री किरण जैन, गजपाल सिंह , युवा मोर्चा अध्यक्ष गजेन्द्र भण्डारी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Read More
मावली

मावली पंचायत समिति: भाजपा के मनोज पुजारी ने किया नामांकन दाखिल

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। पंचायत समिति मावली के वार्ड 15 से भाजपा की ओर से मनोज पुजारी ने आज मावली में उपखंड अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन प्रस्तुति से पूर्व पुजारी अपने समर्थकों एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे। नामांकन दाखिले के वक्त भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवरलाल ओस्तवाल, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, कल्याणसिंह पोखरना, फतहनगर सनवाड़ मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, महेंद्र बोकडिया, निवर्तमान पार्षद मुकेश खटीक, सुनील वैष्णव, युवा मोर्चा फतहनगर सनवाड़ के मंडल अध्यक्ष दीपक बडगूजर समेत कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

महावीर इंटरनेशनल द्वारा मास्क का किया वितरण

फतहनगर। महावीर इन्टर नेशनल, केन्द्र फतहनगर द्वारा आज  N -95 मास्क का वितरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहनगर ओर सनवाड़ के डाक्टर नर्सिंग कर्मी एवं ANM,AWW ,स्टाफ़, फतहनगर पुलिस थाना के पुरे स्टाफ़, सनवाड़ उप तहसील के स्टाफ़ , नगरपालिका स्टाफ व सफ़ाइ कर्मियो को किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के विशाल सामोता, शुभम जैन , भावांशु सुराणा तथा अभिषेक भंडारी उपस्थित रहे!

Read More
फतहनगर - सनवाड

सर्दी की दस्तक के साथ ही सीताफल की आवक शुरू

फतहनगर। सर्दी में आम आदमी की खास पसन्द सीताफल की आवक शुरू हो गई है। बाजार में यत्र तत्र सीताफल बेचने वाले देखे जा सकते हैं। प्रारंभिक दौर में सीताफल का उठाव कमजोर है लेकिन जैसे-जैसे आवक बढ़ेगी बिक्री भी बढ़ेगी। क्षेत्र में सीताफल को ग्रामीणों द्वार खासा पसन्द किया जाता है। सीताफल के पेड़ों पर ही पके फल स्वाद में मिठास लिए होते हैं। चित्तौड़ के किले पर सीताफल के काफी पेड़ हैं जहां के सीताफल मीठे भी होते हैं। पर्यटक इन्हें विशेष रूप से पसन्द भी करते हैं। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

वार्डों के पुनर्गठन एवं आरक्षण ने राजनीति के सूरमाओं की आशाओं पर किया तुषारापात

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। फतहनगर-सनवाड़ पालिका में आने वाले दिनों में चुनाव होने हैं। पालिकाध्यक्ष का पद जनजाति महिला के लिए आरक्षित होने के बाद उनकी आशाएं वार्डों के आरक्षण पर टिकी थी लेकिन पहले तो वार्डों के पुनर्गठन ने और अब वार्ड आरक्षण ने उनकी आशाओं पर तुषारापात कर दिया है। वार्ड 1 से 10 तक सनवाड़ कस्बे में हैं जबकि शेष फतहनगर में शामिल हैं। सनवाड़ में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीतिन सेठिया,मुकेश कुमार खटीक निवर्तमान बोर्ड के सदस्य थे। सनवाड़ में तीन वार्ड सामान्य के लिए हैं जहां कई दावेदार हो सकते हैं। तीनों ही कद्दावर नेताओं के लिए सुरक्षित वार्ड तलाशना थोड़ी टेढ़ी खीर है। इधर फतहनगर क्षेत्र में भाजपा के गणपतलाल स्वर्णकार,कल्याणसिंह पोखरना,डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन तो कांग्रेस की ओर से शैलेष पालीवाल,शरीफ शैख समेत अन्य नेताओं के लिए सुरक्षित सीट त

Read More
फतहनगर - सनवाड

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चांदना का मनाया जन्म दिन

फतहनगर। मंगलवार को युवा कांग्रेस मावली विधानसभा द्वारा खेल एवं युवा मंत्री राजस्थान सरकार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस अशोक चांदना का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर इंदिरा रसोईघर में पूरे दिन निःशुल्क भोजन की व्यवस्था कराई गई तथा मास्क व सेनेटाइजर वितरण किए गए। बच्चो को पुस्तक और स्टेशनरी वितरण की व पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्य्क्ष रौनक गर्ग के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र के युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ...

Read More
मावली

उपखण्ड अधिकारी ने फेसबुक पर जनहित पेज का किया लोकार्पण

फतहनगर। मावली उपखंड कार्यालय एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली के साझे में राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस से बचाव हेतु एक कदम सफलता की ओर फेसबुक पर जनहित के लिए पेज का लोकार्पण उपखंड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र सिंरवी पुनवाड़िया द्वारा किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल माध्यम द्वारा आमजन से अपील में स्वस्थ,स्वच्छ एवं सर्वोच्च भारत निर्माण के पथ पर अग्रसर हेतु फेसबुक पेज पर जनहित में कोराना सतर्कता प्लेटफार्म पेज लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र सिरवी, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार रतनलाल कुमावत एवं विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह चुण्डावत थे। कार्यक्रम में संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस से बचाव हेतु एक कदम सफलता की ओर एवं डिजिटल माध्यम द्वारा आमजन से अपील स...

Read More
मावली

अंतरराज्यीय ई-पंचायत पार्लियामेंट सम्पन्न

फतहनगर। तीसरी सरकार अभियान द्वारा सामुदायिक भावना एवं व्यवहार का विकास डिजिटल माध्यम से जूम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीसरी सरकार अभियान उदयपुर जिला संयोजक ललित नारायण आमेटा ने बताया कि कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम के प्रमुख वक्ता के रूप में रामबहादुर राय(अध्यक्ष, इंदिरागांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली),शरदचंद बेहार (पूर्व मुख्य सचिव,मध्यप्रदेश) यस यम विजयानंद (पूर्व सचिव पंचायतीराज,भारत सरकार), अरुण जैन (ट्रस्टी, इंडिया पंचायत फाउंडेशन), डॉ. रश्मि सिंह (निदेशक, दिल्ली सरकार), आशा पटेल (वरिष्ठ पत्रकार) तथा वर्षा विद्या विलास (प्रमुख सद्भावना संघ, महाराष्ट्र) शामिल हुए। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉ. चंद्रशेखर प्राण ने किया तथा चर्चा का सारांश श्री सुधीर पाल( मंथन, रांची) ने किया। प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन योगेश ऐंडले तथा अनिल तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत राम...

Read More
मावली

स्कूली बच्चों ने बालिका दिवस के अवसर पर दी आॅन लाइन प्रस्तुतियां

फतहनगर। इन दिनों कोरोना के कारण स्कूलों में बच्चों की कक्षाएं नहीं लग रही है फिर भी बालिका दिवस के अवसर पर बच्चों ने आॅन लाइन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में कसर नहीं रखी। जहां रविवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 12 से 1 बजे के बीच राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा के सानिध्य में आयोजित एक घंटा बेटियों के नाम वेबिनार में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ के छात्र पूरण शर्मा कक्षा सातवी ने अपने विचार प्रस्तुत किये जिसे राजस्थान के समस्त शिक्षाविदों एवं विद्यार्थीगणों ने सुना, समझा और सराहा। इसके अलावा मावली विधानसभा क्षेत्र के कई विद्यालयों के बच्चों ने बालिका दिवस को लेकर रंगों के माघ्यम से अपनी भावनाएं कागज पर उकेरी तथा शेयर किया। निबन्ध रचना में भी कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सिन्दू पंचायत में बालिका दिवस पर सभी बाल...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतेह लाल अग्रवाल मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष बने

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर.रविवार को यहां के अग्रवाल मारवाड़ी समाज के चुनाव सम्पन्न किए गए। इस बार सेवा निवृत्त टेलीफोन विभाग के अधिकारी एवं प्रमुख व्यवसायी फतहलाल अग्रवाल अध्यक्ष चुने गए। कार्यकारिणी में सुरेशचन्द्र गर्ग-उपाध्यक्ष,गोविंद प्रसाद गर्ग-महामंत्री,ललित अग्रवाल-कोषाध्यक्ष, सुनील मोर-संगठन मंत्री एवं अंकित अग्रवाल सहमंत्री चुने गए।

Read More
फतहनगर - सनवाड

बालिका दिवस पर नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

फतहनगर। बालिका दिवस के अवसर पर रविवार को विकल्प संस्थान के तत्वावधान में महिला हिंसा एवं उसकी रोकथाम के प्रति जागरूकता पैदा करने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के आयोजन क्षेत्र के गिरधारीपुरा,मोरठ, धोला का धनेरिया,सनवाड़,लदाना मानखण्ड आदि में किया गया। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए विकल्प संस्थान की ओर से कार्यकर्ता वैशाली आदि ने जानकारी दी तथा विकल्प टीम ने लोगो को कोरोना में सावधान रहने के लिए भी जागरूक किया। ...

Read More
उदयपुर

निराश्रित बालको हेतु डेढ़ क्विंटल गेंहू एवं टॉस भेंट

फतहनगर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मेवाड़ के अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन द्वारा दूरस्थ जनजाति क्षेत्र ओगना जाकर निराश्रित बालको हेतु डेढ़ क्विंटल गेंहू एवं टॉस के पैकेट भेंट किये गए। इनके साथ मौजूद अतिथि सचिव प्रवीण गांधी एवं मुकेश गुमानी द्वारा बालको से श्री नीमच माताजी की आरती सुन खुशी जाहिर की। रोटरी अध्यक्ष जैन द्वारा संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया, व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया, लक्ष्मी एवं बंशीलाल का उपरणा ओढा कर स्वागत किया गया एवं आगे भी इन बालको का सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया गया। ...

Read More
देश प्रदेश

प्रधानमंत्री ने राजमाता विजया राजे सिंधिया के जन्मशती समारोह के समापन के उपलक्ष्य में 100 रुपये के मूल्य का विशेष स्मारक सिक्का जारी किया

प्रधानमंत्री ने राजमाता विजया राजे Delhi प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजमाता विजया राजे सिंधिया के जन्मशती समारोह के समापन के उपलक्ष्य में 100 रुपये के मूल्य का विशेष स्मारक सिक्का जारी किया। उन्होंने राजमाता को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धाजंलि भी अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह बहुत सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें राजमाता विजया राजे सिंधिया जी के सम्मान में 100 रुपये के मूल्य का विशेष स्मारक सिक्का जारी करने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विजया राजे जी की पुस्तक का उल्लेख करते हुए कहा कि इस पुस्तक में उन्हें गुजरात के युवा नेता के रूप में प्रस्तुत किया गया था और आज इतने वर्षों के बाद, वह देश के प्रधान सेवक के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राजमाता विजया राजे सिंधिया उन लोगों मे...

Read More
फतहनगर - सनवाड

पैदल यात्री बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल का फतहनगर में किया स्वागत

फतहनगर(विकास चावड़ा)। बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल का रविवार को यहां स्वागत किया गया। ओस्तवाल चारभुजा गढ़बोर तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। तेरापंथ समाज के सवाईलाल पोखरना,पूर्व पालिकाध्यक्ष कल्याणसिंह पोखरना,भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला मंत्री रीतु अग्रवाल ,नटवर अग्रवाल,पारस बापना,संजय जैन, आदि ने उपरना ओढ़ा कर ओस्तवाल का स्वागत एवं अगवानी की। इधर फतहनगर से पहले ओस्तवाल ने आकोला पहुंच कर जिला परिषद ताराचंद आदि पदयात्रियों के साथ बसंतमुनिजी म.सा के दर्शन किए। इस दोरान उन्होने श्री सौभाग्यमुनि जी म.सा. के संथारे सहित देवलोकगमन पर हार्दिक श्रदाजंली दी। उन्होने बताया कि सरलता,विन्रमता ,पवित्रता की प्रतिमुर्ति महामंत्री गुरू सौभाग्यमुनिजी म.सा श्रमण संघ की शान थे। महामंत्री प्रवर का जीवन विशाल था। वे सागर के सम गंभीर एवं चन्द्र के सम शीतल थे। उनका संयमित जीवन निराला ही था। प्रमाद नाम की तो कोई ...

Read More
मावली

भामाशाह ने चंगेड़ी स्कूल में सैनेजाइजर मशीन भेंट की

फतहनगर। भामाशाह सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी ओमशंकर द्विवेदी द्वारा चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सैनेटाइजर मशीन भेंट की गई। इस अवसर पर द्विवेदी का प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार ने उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद मोहनलाल लौहार ने भी बच्चों के लिए सैनेटाइजर मशीन देने की घोषणा की। इस अवसर पर लक्ष्मणलाल रेगर,शिक्षक बद्रीलाल जाट,संजय कुमार यादव,भगवतीलाल चपलोत,भंवरलाल तेली,मधुबाला चाष्टा,संताष अग्रवाल,जगदीशसिंह ,अनिल माली,शंकरलाल चावड़ा,रीना पोखरना,दिनेश जैन,श्रीमती सीता जाट आदि मौजूद थे। ...

Read More