फतहनगर। राकेश मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 8बजे प्रारंभ होगा तथा दोपहर दो बजे तक चलेगा। बैठक आजःरविवार को दोपहर दो बजे आवश्यक चर्चा को लेकर आवरीमाता मंदिर विकास कमेटी एवं नगर के प्रबुद्धजनों की बैठक मंदिर प्रांगण में होगी। कोरोना महामारी को देखते हुए सभी जनों से मास्क पहनकर आने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया गया है।
Read MoreArchives
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में पीएम-जेएवाई सेहत स्वास्थ्य योजना की शुरुआत को जम्मू कश्मीर के लिये एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन बताया
नई दिल्ली.केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में पीएम-जेएवाई सेहत स्वास्थ्य योजना की शुरुआत को जम्मू कश्मीर के लिये एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन बताया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सेहत स्वास्थ्य योजना की शुरुआत में भाग लेते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण और शुभ दिन है जब एक ऐसी क्रांतिकारी शुरुआत होने जा रही है जिसमें जम्मू कश्मीर के हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता की जायेगी। उन्होने कहा कि कल श्रद्धेय अटल जी की जन्म जयंती थी जिसको भारत सरकार एक सुशासन सप्ताह के रूप में मना रही है। अटल जी का जम्मू कश्मीर से विशेष प्रेम था। सुशासन सप्ताह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से सेहत स्कीम का आज लोकार्पण हो रहा है। मैं इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और जम्मू-क...
Read Moreफतहनगर। अयोध्या में बनने वाले श्री रामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के लिए जन सहयोग जुटाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फतहनगर खंड स्तर पर नगर में श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति कार्यालय का उद्घाटन विद्या निकेतन विद्यालय में अखाड़ा मंदिर के महंत श्री रामचंद्र दास द्वारा किया गया। दोपहर 1.15 बजे शुभ मुहूर्त के अनुसार कार्यालय का उद्घाटन किया। उसके बाद खंड के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला भीण्डर के जिला संघचालक भारतसिंह झाला व जिला कार्यवाह हिम्मत सिंह राव ने कार्यकर्ताओं को मंदिर निर्माण हेतु कार्य योजना व जन जागरण करने का आह्वान किया। अतिथियों का परिचय खंड प्रमुख गजेंद्र सिंह राजपूत ने कराया एवं आभार प्रदर्शन खंड सह प्रमुख भूपेंद्र गुप्ता ने किया। इस अवसर पर खंड पालक मोतीलाल जाट,विद्या भारती से मांगीलाल सांखला, नितिन सेठिया,निवर्तमा...
Read Moreफतहनगर। भाजपा मंडल फतहनगर-सनवाड़ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती पर किसान कल्याण चैपाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम विद्या निकेतन फतहनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक धर्मनारायण जोशी ने किसान बिल किसानों के लिए हितकारी बताया। बिल से सीधे किसान को फसल का सही मूल्य मिल सकेगा। जिला महामंत्री चंदगुप्त सिंह ने बताया कि मोदी सरकार ने किसान अपनी फसल किसी भी राज्य में बेच सकता है और अपनी फसल का सही मूल्य प्राप्त कर सकता है। मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया ने बताया कि एमएसपी मूल्य किसानों को मिलता है और मिलता रहेगा। किसान अपनी जमीन का खुद मालिक है और रहेगा। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री अशोक मोर,निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत,सुनील डांगी, कल्याणसिंह पोखरना, घनश्याम मंगल,रमेश दास,मांगीलाल सांखला, भूपेंद्र गुप्ता,मंडल उपाध्यक्...
Read Moreफतहनगर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर होने वाली किसान कल्याण चैपाल कार्यक्रम के तहत आयोजन यहां विद्या निकेतन विद्यालय में होगा। इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी,सभी मोर्चा के अध्यक्ष एवं मोर्चा के पदाधिकारी, समस्त मंडल के सभी शक्ति केंद्र संयोजक,बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी एवं जिले के सभी पदाधिकारी एवं मंडल के सभी पूर्व पदाधिकारी,सभी युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता बंधुओं से आग्रह किया गया है। कि कार्यक्रम में उपस्थिति देवें। कार्यक्रम में विधायक धर्मनारायण जोशी एवं उदयपुर देहात जिला महामंत्री श्री चंद्रगुप्त सिंह चैहान का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे शुरू होगा। ...
Read Moreफतहनगर। यहां की कृषि उपज मण्डी समिति में तीन दिन निलामी कारोबार बंद रहेगा। मण्डी सचिव ने बताया कि व्यापार मण्डल के प्रार्थना पत्र के आधार पर शुक्रवार को क्रिसमस डे होने एवं शनिवार को बैंक बंद होने तथा रविवार को अवकाश होने के कारण निलामी कार्य बंद रहेगा। सोमवार से पुनः निलामी कारोबार शुरू होगा। ...
Read Moreफतहनगर। यहां एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी का बुधवार की शाम कांग्रेस,एनएसयूआई एवं इसके अग्रिम संगठनों द्वारा युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्यक्ष रोनक गर्ग के नेतृत्व में स्वागत किया गया। धूणी बाईपास से जुलूस के रूप में ढोल नगाड़ों के साथ नगर में रोड़ शो का आयोजन किया गया। समापन प्रताप चैराहा स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक एवं मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी,उप प्रधान नरेंद्र जैन, पूर्व प्रधान जीतसिंह चुंडावत, पंचायत समिति सदस्य दिनेश गुर्जर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस निरंजन चैधरी, नगर अध्यक्ष थावरचंद बाफना, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव माहीन खान, मेकश खान, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, नगर महामंत्री सुनील मूंदड़ा, गोपाल सोनी, नारायण मोर,वरदीशंकर बुनकर, निवर्तमान पार्षद गोवर्धन खटीक, निवर्तमान नेता प्रतिपक्...
Read Moreन्यून वाॅल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग,वसूली शहरी दर से और बिजली ग्रामीण की भी नहीं
फतहनगर। पालिका क्षेत्र में बिजली विभाग उपभौक्ताओं से शहरी दर पर विद्युत खर्च वसूल रहा है लेकिन सुविधाएं देने के नाम पर बिजली विभाग उपभौक्ताओं फिसड्डी साबित हुआ है। पालिका क्षेत्र के वार्ड 15 स्थित नाकोड़ा नगर के बाशिन्दें न्यून वाॅल्टेज की समस्या से लम्बे समय से पीड़ित हैं। एक उपभैक्ता ने बताया कि उसने बिजली का कनेक्शन करवाने के लिए 35 हजार की राशि जमा करवाई लेकिन जब इस क्षेत्र में आशियाना बनाया और बिजली का उपभोग किया तो सिर फोड़ लिया। उपभौक्ता ने कहा कि विभाग शहरी दर पर बिजली खर्च वसूल रहा है लेकिन यहां तो बिजली के नाम पर विभाग लोगों के साथ ठगी कर रहा है। कम वाॅल्टेज में घरों के बिजली उपकरण तक जवाब दे जाते हैं। उजाला करने के लिए केवल बल्ब ही चल पाता है। ऐसे में भी लोग बिजली के भारी भरकम बिल चुका रहे हैं। यहां के लोगों ने इसे लेकर सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत की तथा अधिकारियों को भी कहा लेकिन...
Read Moreफतहनगर। माहेश्वरी फाउण्डेशन उदयपुर की ओर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 उदयपुर के सभागार में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा 2020 में सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4, रेजीडेन्सी, सेक्टर 11, जगदीश चैक एवं सनवाड़ की पांच बालिकाओ क्रमशः सुश्री असमा परवीन, सुश्री घनिष्ठा औदिच्य, सुश्री सपना राणावत, सुश्री प्रियंका कुमावत एवं सुश्री पूनम खटीक का सम्मान प्रमाण पत्र, मोमेन्टो एवं नकद 1001/-रूपये प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वार्ड 31 की पार्षद श्रीमती विद्या भावसार थी जबकि अध्यक्षता समाजसेवी ललित बापना ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती वर्षा त्रिपाठी का सानिध्य मिला। फाउण्डेशन के संस्थापक रमेश प्रकाश माहेश्वरी ने फाउण्डेशन के उद्देश्यों पर...
Read Moreफतहनगर। अखिल भारतीय बंजारा समाज की बैठक शनि महाराज में अखिल भारतीय बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा की अध्यक्षता में हुई। सचिव विनोद चावड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय बंजारा युवा सेना के जिला अध्यक्ष कुलदीप बंजारा एवं संगठन के पदाधिकारियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। समाज में फैली कुरीतियां मिटाने के लिए शिक्षा पर जोर दिया। बैठक में शनि महाराज स्थित सराय के नवीनीकरण के लिए कार्ययोजना बनाई गई। अखिल भारतीय बामणिया बंजारा समाज संस्थान के उपाध्यक्ष गोपाल आक्या,देवीलाल कच्छावा,राजमल कच्छावा, विजय कुमार बैंस,दिनेश कुमार बैंस,भेरूलाल, भगवान गौड़,किशन महाराज, राजमल दायमा आदि उपस्थित थे। ...
Read Moreफतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना का औचक निरीक्षण थानाधिकारी मुकेश कुमार ने किया। वक्त निरीक्षण 33 बालक व स्टाफ उपस्थित मिला। होम की व्यवस्था को देख सन्तोष प्रकट किया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि होम को प्रारंभ से आज तक अनुदान नहीं मिला है। उनके द्वारा बालको को स्टेशनरी व केले वितरण किये। बालको के पुलिस सेवा में जाने की बात सुन थानाधिकारी प्रभावित हुए। उन्होंने बताया कि वे इन बालको के लिए हर सम्भव सहायता करेंगे। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा आभार प्रकट किया गया। ...
Read Moreहर वर्ग की उम्मीद पर खरी उतरी सरकार, पूरे किए जन घोषणा पत्र के आधे से ज्यादा वादे कृषि मंत्री एवं चिकित्सा मंत्री ने बताई सरकार की उपलब्धियां
जयपुर, 22 दिसम्बर। अजमेेर जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया तथा चिकित्सा व जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार दो साल में प्रदेश के हर वर्ग की उम्मीदों पर खरी उतरी है। सरकार ने जन घोषणा पत्र में जो वादे किए थे । उनमें से आधे से अधिक वादे पूरे किए जा चुके है। हम समाज के प्रत्येक वर्ग को केन्द्र में रखकर जन हितैषी काम कर रहे हैं। पूरे देश ने देखा है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए शानदार प्रबन्धन किया है। हमने चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन काम तो किया ही साथ ही मानवता की सेवा के लिए ना किसी को भूखा सोने दिया और ना ही किसी प्रवासी श्रमिक को पैदल चलने दिया। राजस्थान सरकार ने सड़कों पर पैदल चलने वाले श्रमिकों को शेल्टर होम में ठहराया और उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक भी पहुंचाया। किसानों की कर्जा म...
Read Moreफतहनगर। मावली तहसील के इंटाली पंचायत क्षेत्र में इंटाली से भीलाखेड़ा मिसिंग लिंक सड़क 2 वर्ष बाद भी नहीं बन पाई जिससे इस क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है। ठेकेदार द्वारा डाली गई गिट्टी से राहगीरों को ठोकरें लग रही है। आने जाने से गिट्टी भी बिखरी पड़ी है जिससे दो पहिया वाहन चालक व साइकिल चालक भी परेशान हो रहे हैं। ज्ञातव्य है कि भीलाखेड़ा से इंटाली सड़क का शिलान्यास 22 सितंबर 2018 को मावली के तत्कालीन विधायक दल्लीचंद डांगी द्वारा किया गया। उसके बाद राजस्थान में सरकार बदल गई और इस कार्य को गति नहीं मिल पाई। बजट के अभाव में इस सड़क का कार्य बीच में छोड़ दिया गया जिसको लेकर मावली विधायक धर्मनारायण जोशी द्वारा विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत सरकार से इस सड़क के बारे में जानकारी चाही गई तो सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि इंटाली से भीला खेड़ा मिसिंग लिंक सड़क का का वर्क आर्डर जून 2...
Read Moreफतहनगर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस नगर शाखा फतहनगर-सनवाड़ के अध्यक्ष अनिल गुस्सर ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजू कंडारा को मुख्य संरक्षक एवं नानू ढिंढोरिया को सलाहकार मनोनीत किया जबकि सुरेश घावरी को उपाध्यक्ष, मुकेश चनाल को महामंत्री, भागीरथ चनाल को मंत्री, निर्मल घावरी व दीपक घावरी-संगठन मंत्री, विनोद घावरी व मुकेश ढिंढोरिया -कार्यालय मंत्री, किशन कंडारा व श्यामू भाई- कोषाध्यक्ष, विमला लोट व दिनेश चांवरिया-प्रचार मंत्री तथा कांति घावरी विनोद घावरी को संयोजक मनोनीत किया गया। ...
Read Moreमावली। मावली पंचायत समिति में नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगों को साइकिल व बैसाखी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान पुष्करलाल डांगी व उप प्रधान नरेंद्र चंडालिया द्वारा दिव्यांगों को नारायण सेवा संस्थान द्वारा दी गई साईकिल व बैसाखी वितरण कराई। जिसमें समस्त दिव्यांग और उनके परिजन व मावली उपसरपंच भूपेंद्र गुर्जर,वार्ड पंच प्रकाश वीरवाल उपस्थित रहे। ...
Read Moreफतहनगर। अयोध्या में बनने वाले श्री रामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के लिए जनसहयोग जुटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के मावली खंड स्तर पर नगर में श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति कार्यालय का शुभारंभ सालेरा खुर्द हनुमान वाटिका आश्रम के महंत संत श्री शरद मुनि के सानिध्य में किया गया। रविवार प्रातः सवा बारह मुहूर्त के अनुसार कार्यालय का शुभारंभ संत शरद मुनि ने किया। इस अवसर पर शरद मुनि ने भव्य मंदिर निर्माण के लिए सभी से पूरे प्राण प्रण से जुटने का आह्वान करते हुए समाज के निर्धन तबके के भी सहयोग की अपील की। कार्ययोजना की रूप रेखा विजेश पालीवाल ने प्रस्तुत की। अयोध्या में पूर्व में राम मंदिर आंदोलन के दौरान दोनों बार कार सेवा में भाग लेने वाले भेरूलाल खटीक व नरेंद्र सिंह आसोलिया ने अपने संस्मरण सुनाते हुए आंदोलन के सफल होने पर आत्मिक संतोष जताया। कार्यक्रम में पर्यावरण प्रमुख पूर्व ...
Read Moreफतहनगर। सनवाड़ प्रीमियर लीग का रविवार को समापन किया गया। अंतिम दिन मेजबान सनवाड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों का लक्ष्य डबोक टीम को दिया जिसके जवाब में डबोक 65 ही बना सकी। मेजबान सनवाड़ विजेता रही जिसे 11000 रुपयों के साथ ट्रोफी ओर ऑरेंज एवं पर्पल केप दी तथा उपविजेता को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया। इस समापन समारोह में अध्यक्षता निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत ने की जबकि विशिष्ट अतिथि शैलेष पालीवाल, मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष हमीदाबानू थे। साथ ही मंच पर नरेश जाट, ललित त्रिपाठी, ट्विंकल दमामी, भरत, रतन कुम्हार, लक्षमण खटीक मौजूद थे। मंच-संचालन राजेश गर्ग ने किया। ...
Read Moreफतहनगर। फतहनगर के निकटस्थ बंगला निवासी एवं हाल ही भूपालसागर प्रधान बने हेमेन्द्रसिंह राणावत का फतहनगर में युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। राणावत क्षेत्र में खुशहाली एवं सुख शांति की कामना को लेकर एकलिंगनाथ की पैदल यात्रा के दौरान फतहनगर पहुंचे थे। शिव शक्ति नास्ता सेंटर के प्रो.दीपक पालीवाल एवं नगर के गणमान्य लोगों द्वारा स्वागत किया गया। पैदल यात्रा के दौरान एक्सपर्ट ग्रुप के संचालक शोभालाल जाट, मोहनलाल भील, भगत मेनारिया, कालूराम माली, प्रकाश गाडरी, नवीन जोशी, पूर्व सरपंच हेमराज गाडरी, विजय कुमार, पंकज पोखरना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। ...
Read Moreफतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला उदयपुर की ओर से जिला मंत्री चन्दन मल बागड़ी के नेतृत्व में जिला प्रमुख महोदया ममता कुँवर पँवार एवं उपजिला प्रमुख पुष्करजी तेली का पगडी,उपरणा एंव पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत सत्कार किया गया। प्रदेश मिडिया सदस्य पारस जैन ने बताया की सत्कार कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भँवरसिंह जी पँवार एवं पूर्व गिर्वा प्रधान तखतसिंह जी का भी मालर्यापण कर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात जिला मंत्री चन्दन मल बागड़ी ने प्रारम्मिक शिक्षा में 2018 एवं इसके पश्चात के परिवीक्षाकाल पूर्ण करने वाले शिक्षकों के स्थाईकरण प्रकरणों का अनुमोदन कर निस्तारण करने पर चर्चा की ,चर्चा के दौरान जिला प्रमुख महोदया ने आगामी शिक्षा समिति की बैठक में समस्त प्रकरणों के निस्तारण की बात कही। इस अवसर पर प्रदेश सभाध्यक्ष नटवरलाल पंचाल,जिला संगठन मंत्री पुरूषोत्तम दवे ,म...
Read Moreफतहनगर। कृषि विभाग द्वारा फतहनगर सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में सहायक निदेशक कृषि डॉ.लक्ष्मी कंुवर राठौड़ द्वारा नमसा योजना की जानकारी दी एवं कृषि अधिकारी श्रीमती मिताली राठौड़ द्वारा फसल उत्पादन एवं टिकाऊ कृषि के बारे में तथा अतिथि डॉ.आर.के. गोयल द्वारा पशुपालन संबंधी जानकारी दी गई। प्रभारी सहायक कृषि अधिकारी मावली जगदीश आमेटा ने उद्यानिकी पौधों की व सहायक कृषि अधिकारी फतहनगर राधेश्याम रेगर ने नमसा योजना अंतर्गत जानकारी दी। शिविर में सहायक कृषि अधिकारी जसवंत जाटोलिया, पर्वतदान चारण, ओमशंकर द्विवेदी, कैलाश चंद्र अहीर,भीमराज समेत अन्य कृषक मौजूद थे। ...
Read More