फतहनगर। रविवार को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 485वीं जयन्ती के अवसर पर प्रताप क्षत्रिय संस्थान फतहनगर एवं पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।शोभायात्रा सुबह 7 बजे आवरीमाता शक्तिपीठ से गाजे-बाजे के साथ रवाना होगी जो कि विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रताप चैराहा स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी जहां पर प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही सभा का आयोजन होगा। दूसरी ओर महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की जयन्ती के अवसर पर राजसमन्द जिले के कुंभलगढ़ में होने वाली शौर्य सभा में भी लोग वाहन रेली के साथ शिरकत करने जाऐंगे। योजनानुसार कार्यक्रम के तहत उदयपुर और राजसमन्द के प्रत्येक खण्ड से सुबह 10 बजे वाहन रैलियां प्रारंभ होगी जिनका संगम दोपहर 2 बजे केलवाड़ा बस स्टैण्ड पर होकर विशाल रैली कुंभलगढ़ दुर्ग पर प्रस्थान करेगी जहाँ...
Read MoreArchives
फतहनगर को सिंगल युज प्लास्टिक से मुक्त करने का लिया संकल्प,कंपोस्टेबल बैग लेंगे उपयोग
फतहनगर । राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मार्गदर्शन में ईज़ी फ्लेक्स पॉलीमर लिमिटेड उदयपुर एवं फॉस्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी इंटाली के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय पर्यावरण चेतना मोबाइल वेन द्वारा वातावरण निर्माण के लिए नगर पालिका कार्यालय फतहनगर से शुक्रवार को मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ.ललित नारायण आमेटा के अनुसार यह कार्यक्रम पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सिंगल युज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध की पालना कर समाज को स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण में सहयोग की अपील हेतु एक दिवसीय मोबाइल वेन द्वारा जनजागृति कर वातावरण का निर्माण किया गया। उक्त कार्य हेतु नगर पालिका परिसर में फतहनगर को स्वच्छ, सुंदर एवं कंपोस्टेबल बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य ...
Read Moreभवन लोकार्पण एवं जयंती समारोहःट्रस्टी एवं हॉल निर्माण सहयोगी लाभार्थी परिवारों का किया सम्मान
फतहनगर। गुरु अंबेश मेमोरियल संस्थान के गुरु अंबेश सौभाग्य मदन सभागार में नवनिर्मित मनोहर लाल लोढ़ा भवन के लोकार्पण एवं गुरु अंबेश की 119वीं जयंती का त्रिदिवसीय समारोह शुक्रवार को विविध कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ।पावनधाम सभागार में प्रातः कमल मुनि सहित अन्य संत साध्वियों के व्याख्यान हुए जिसमें नगर सहित मुंबई,सूरत,अहमदाबाद एवं देश के विभिन्न शहरों से आए श्रावक श्राविकाओं ने संत सानिध्य लेते हुए व्याख्यान का लाभ लिया। आज मांगलिक कार्यक्रम के साथ ही स्वामी वात्सल्य हुआ। विधिवत मंडप द्वार का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न किया गया। मेहंदी रस्म के बाद सायं 4 बजे से ट्रस्टी एवं हॉल निर्माण सहयोगी लाभार्थी परिवारों का सम्मान किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को दूसरे दिन सुबह भामाशाह दानदाताओं का वरघोड़ा निकाला जाएगा। दिन में भी विभिन्न कार्यक्रमों के बाद रात्रि को लाफ्टर चैंपियन एवं कॉमेडिय...
Read Moreराम काल्पनिक नहीं थे और मैं कल्पना नहीं कर सकता था — डॉ. विश्वकर्मा—अयोध्या में बिराजित रामलला की प्रतिमा से पहले चित्र बनाने वाले डॉ. सुनील विश्वकर्मा हुए उदयपुर के कला विद्यार्थियों से रूबरू—प्रताप गौरव केन्द्र में चल रही कार्यशाला में साझा किए अपने अनुभव
उदयपुर, 7 जून। अयोध्या में बिराजित रामलला की प्रतिमा से पहले उसका चित्र बनाने वाले डॉ. सुनील विश्वकर्मा का कहना है कि भगवान राम काल्पनिक नहीं थे और उनके चित्र की वे कल्पना भी नहीं कर सकते थे। चित्र बनाना शुरू करने और चित्र पूरा होने के क्षण का भान उन्हें है, इस दरमियान क्या हुआ, उन्हें नहीं पता। उन्होंने भी भगवान से तीन दिन तक यही प्रार्थना की थी कि अब आप जैसा बनवाना चाहते हैं, आपके हाथों में है और जो आज सामने है यह उनके द्वारा मुझसे करवाया गया कार्य है, वे सिर्फ इस कार्य के निमित्त बने। यहां प्रताप गौरव केन्द्र 'राष्ट्रीय तीर्थ' में चल रहे महाराणा प्रताप जयंती समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय कला कार्यशाला में कला के साधकों व विद्यार्थियों से परिचर्चा में उन्होंने यह बात कही। रामलला का चित्र बनाने का अवसर प्राप्त होने के संदर्भ में उन्होंने बताया कि संबंधित कमेटी के प...
Read Moreराजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय कोटड़ा व गोगुंदा उपशाखा की विशेष बैठकों में पहुंचे जिला पदाधिकारी,कोटडा में पहली बार जिला पदाधिकारी का प्रवास
फतहनगर । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की कोटड़ा व गोगुंदा उपशाखाओ की विशेष बैठकों में जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी पहुंचे और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनके निदान का आश्वासन दिया।राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय )उप शाखा कोटड़ा की बैठक महादेव मंदिर कोटडा के परिसर में आयोजित की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला थे एवं अध्यक्षता के कोटडा उप शाखा अध्यक्ष बाबूराम गरासिया ने की ।विशिष्ट अतिथि जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन,जिला संयुक्त मंत्री हेमंत मेनारिया , जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मनोरिया, जिला सह संगठन मंत्री कर्ण सिंह झाला, उपशाखा कोटड़ा के सभाध्यक्ष लक्ष्मी लाल बंबुरिया , जिला कार्यसमिति समिति सदस्य हिमताराम गरासिया, उप सभाध्यक्ष जगाराम गरासिया, सहायक शिक्षक एवं कनिष्ठ शिक्षक संघर्ष समिति क...
Read Moreफतहनगर। गुरूवार को शनि जयन्ती के अवसर पर नगर के शनि मंदिर पर विविध धार्मिक आयोजन परवान पर रहे वहीं दिनभर मंदिर में शनि भक्तों की चहल पहल रही।शनि मंदिर पर विद्युत सज्जा के साथ ही शनिदेव का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। शनि चालीसा का भक्तों द्वारा पाठ किया गया। भक्तों का दिन भर तांता लगा रहा। लोग शनिदेव को चढ़ावा भी चढा कर नमन करते एवं प्रसाद पाते रहे। शनिदेव की कृपा पाने के लिए मंदिर में भक्तों ने कई प्रकार के उपायों के तहत निर्धारित चढ़ावा भी अर्पित किया। शाम को भजन मण्डली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय भजन गायकों ने शनिदेव से सम्बन्धित भजनों की प्रस्तुतियां दी। देर रात तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। शनि जयन्ती के अवसर पर नगर एवं आस पास के क्षेत्रों से कई लोग कपासन तहसील के शनि महाराज आली भी पहुंचे तथा दर्शन लाभ लिया। ...
Read Moreपावनधाम संस्थान का भव्य कार्यक्रमः भवन लोकार्पण एवं अम्बेश मुनि का 119 वां जयन्ती समारोह आज से होगा शुरू
फतहनगर। नगर के चतुर बाग स्थित गुरू अम्बेश सौभाग्य मदन सभागार,मनोहरलाल लोढ़ा भवन के लोकार्पण एवं अम्बेश मुनि के 119 वें जयन्ती समारोह का आगाज शुक्रवार को होगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।श्री अम्बेश गुरू मेमोरियल संस्थान प्रमुख प्रकाशचन्द्र सिंघवी के अनुसार प्रथम दिन शुक्रवार को सुबह प्रार्थना,नवकारसी,प्रवचन,स्वामीवात्सल्य,मंडप द्वार उद्घाटन समारोह होगा तथा दोपहर 1 बजे से मेहन्दी रस्त,सायं 4 बजे ट्रस्टी एवं हाॅल निर्माण सहयोगी लाभार्थी परिवारों का सम्मान एवं रात्रि को गुरू अम्बेश भक्ति पर विराट हास्य कवि सम्मेलन होगा। इस कार्यक्रम में डा.अनामिका अम्बर,सौरभ जैन,डाॅ.प्रतीक गुप्ता,वीर रस के राम भदावर एवं सिद्धार्थ देवल आदि कवि शिरकत करेंगे। तीनों दिनों के कार्यक्रम में कोमल मुनि,रमेश मुनि,हर्षित मुनि,प्रकाश मुनि समेत अन्य साधु-साध्वियों का सानिध्य मिलेगा।...
Read Moreनीलकंठ महादेव मंदिर पर प्रसादी एवं ध्वजा परिवर्तन आयोजन में उमड़े श्रद्धालु ग्रामीण,दानपात्र में निकले 55 हजार
फतहनगर। मावली तहसील के ढूंढिया पंचायत स्थित रानेरा की पाल नीलकंठ महादेव मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी ज्येष्ठी अमावस्या पर गुरुवार को प्रसादी एवं ध्वजा परिवर्तन का धार्मिक आयोजन किया गया। महादेव के सामने पिछले दिनों स्थापित दान पात्र भी इस अवसर पर खोला गया।प्रसादी के कार्यक्रम में आस पास के गांवों समेत दूर दराज के लोगों ने भी मुक्त हस्त से सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में खासकर लापसी के प्रसाद का खासा महत्व है जिसके चजते बुधवार शाम को ही लापसी का प्रसाद बनाया गया। नीलकंठ महादेव का आज विशिष्ट श्रृंगार कर महा आरती के साथ ही प्रसाद का भोग लगाया गया एवं इसके बाद सभी ने लापसी का प्रसाद ग्रहण किया। विधि विधान से ध्वजा परिवर्तन किया गया। ध्वज परिवर्तन के लिए लोगों ने बढ़ चढ़ कर बोली लगायी। इस अवसर पर दान पात्र भी खोला गया। मौके पर मौजूद भक्तों ने गिनती की जिसमें 55811 की राशि निकली। दा...
Read Moreदो साल से स्थापित डीपी चालू होने से बिजली विभाग ने ली राहत की सांस,काफी जद्दोजहद के बाद हो पाया कनेक्शन
फतहनगर। चंगेड़ी रोड़ पर विश्राम स्थल के समीप लगी डीपी विवाद के चलते दो साल से चालू नहीं हो पायी थी जिसे गुरूवार को काफी जद्दोजहद के बाद शुरू कर दिया गया। इस कार्य के होने से बिजली विभाग ने राहत की सांस ली।दरअसल वार्ड 15 एवं 22 के नाकोड़ा नगर,आदर्श काॅलोनी एवं जनता काॅलोनी में न्यून वाॅल्टेज की समस्या काफी समय से चली आ रही थी। लोग काफी परेशान थे। कई बार न्यून वाॅल्टेज के कारण लोगों के घरों के उपकरण तक जल गए थे। लोगों की मांग के मद्देनजर हालांकि बिजली विभाग ने दो साल पूर्व विश्राम स्थल के समीप डीपी तो लगा दी थी लेकिन नजदीकी मकान मालिक के विरोध के कारण कनेक्शन नहीं कर पाए तथा यह मामला चलता रहा। अधिकारी भी किसी भी विवाद से बचते रहे तथा मामला अटक गया। उच्चाधिकारियों के बार-बार ध्यान में लाए जाने के बाद अब कहीं जाकर बिजली विभाग हरकत में आया तथा पिछले दिनों कनेक्शन जोड़ने का प्रयास किया लेकिन फि...
Read Moreफतहनगर। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत नगरपालिका फतेहनगर सनवाड़ परिसर में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पालिका स्थित वैस्ट टू वन्डर पार्क में भी अधिशाषी अधिकारी द्वारा पौधरोपण किया गया।नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली ने बताया कि पालिका कार्मिकों एवं नगर के लोगो के द्वारा पालिका कार्यालय में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का प्रसंग हमारी भूमि-हमारा भविष्य रखा गया।कार्य. स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि पालिका कार्मिक ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में लगाये गये पौधों को प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली। एवं सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करके कपड़े व कागज के थैलों का उपयोग करने की शपथ ली एवं होम कम्पोस्टिंग व घरेलू अनुपयोगी वस्तुओं को श्री-आर प्रक्रिया के तहत् उपयोगी बनाने की अपील की एवं सभी ने नगर को स्वच्छ बनाने के लिये स...
Read Moreफतहनगर। ईंटाली बालाजी गौ धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन बुधवार को कथा प्रवक्ता संत अनुजदास महाराज ने कहा कि गौ माता औषधीय गुणों की खान है। कई प्रकार की बीमारियों का उपचार गौ माता के मूत्र से होता है। इतना ही नहीं गौ माता मनुष्य जीवन के दोषों का निवारण करती हैं। उन्होने कहा कि अपने धन से जो परमार्थ नहीं कमा सकते हैं वह धन धूल के समान है। आज मेवाड़ महामंडलेश्वर चेतनदास महाराज मुंगाना,रामसागर दास महाराज हमीरगढ़, महंत मुरली सागर दास महाराज भोपाल सागर आदि की गौ शाला एवं कथा स्थल पर पदरावणी हुई। अनुजदास महाराज ने गौ शाला परिसर में नीम का पौधा लगाकर परिसर को हरा भरा बनाने का गौ भक्तों को जिम्मा सौंपा। भागवत कथा के प्रथम दिन से ही गौशाला में पंच कुंडीय यज्ञ हवन 11 पंडितों के द्वारा किया गया जिसमें आचार्य नारायणलाल पुष्करणा,गतराम मेनारिया,सहायक पंडित बद्री प्रसाद आमेटा,बलवंत मेना...
Read Moreएनडीए चार सौ पार का नारा इस बार वाकई फुस्स हो गया और भाजपा अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा पार करने में भी सफल नहीं हो पायी। भाजपा अकेले बहुमत के आंकड़े से 32 सीटों से पीछे रह गयी। भाजपा को उत्तरप्रदेश,राजस्थान,पश्चिमी बंगाल,महाराष्ट्र,हरियाणा से अच्छी सीटें आने की उम्मीद थी वहां पर उसे खासा झटका लगा है। उत्तरप्रदेश में कांग्रेस एवं सपा का गठबंधन भाजपा के राम पर भारी पड़ गया। राजस्थान में भाजपा का ग्राफ तेजी के साथ गिरा जिसकी कल्पना भी नहीं की थी। मतदान बाद आए एक्जिट पोल में भी भाजपा की इतनी दुर्गति नहीं दिखी लेकिन परिणाम सामने आते ही भाजपा में अंदरखाने मंथन का दौर शुरू हो चुका है। राजस्थान में जिस प्रकार से भाजपा की स्थिति हुई है उसने केन्द्रीय नेतृत्व को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। विधानसभा चुनावों में सरकार बनाने वाली भाजपा आखिर इतने कम समय में ही इतनी कमजोर कैसे हो गयी जिससे कि उसे इतन...
Read Moreप्रताप जयन्ती को लेकर फतहनगर में हुई पूर्व तैयारी बैठक,सर्व समाज के लोगों ने लिया भाग
फतहनगर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 जयंती के लेकर पूर्व तैयारी बैठक रविवार को संस्थान के कार्यालय श्री राजपूत धर्मशाला आवरी माता शक्तिपीठ फतहनगर में संपन्न हुई जिसमें नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, पूर्व अध्यक्ष कल्याणसिंह पोखरना,पर्वतसिंह नया बंगला, भेरूसिंह चैहान, महेंद्रसिंह झाला, रूप सिंह राणावत,भगवत सिंह राठौड़, पूरणसिंह राणावत,भगवत सिंह गोड़, अजय कुमार सिंह राणावत, डूंगरसिंह राणावत, लक्ष्मणसिंह चैहान, अमरसिंह राणावत, पार्षद गजेंद्र सिंह रावल,गोवर्धन खटीक, भगवत सिंह चुंडावत, पप्पूसिंह चुंडावत, कर्नल सिंह चैहान, हेमेंद्रसिंह राठौड़, हिम्मतसिंह चैहान, मनीष सोनी, किशनसिंह सोलंकी, प्रवीणनाथ चैहान,महेंद्रसिंह राणावत, कानसिंह राणावत, गुणवंतसिंह राणावत, प्रहलादसिंह राणावत, अभिराज सिंह राणावत, सूर्य प्रतापसिंह रावल ,नारायणसिंह चैहान, कल्याणसिंह राठौड़, नरेंद्रसिंह झाला, सुरेश सोलंक...
Read Moreवेस्टर्न इंडिया बहुजना राइटर्स वार्षिक सम्मेलन 10 जून को,राजस्थान की तीन विभूतियां राष्ट्रीय अवार्ड से होगी सम्मानित
फतहनगर। बहुजन साहित्य अकादमी की ओर से वेस्टर्न इंडिया बहुजना राइटर्स चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन 10 जून को पुणे में आयोजित होगा।अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. खेमराज कड़ेला ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान से तीन विभूतियांे को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें सनवाड़, (मावली) निवासी कैलाश चंद्र खटीक वरिष्ठ अध्यापक को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉ. राधाकृष्णन बेस्ट टीचर नेशनल अवार्ड, वासनी कलां ( मावली) निवासी मोहनलाल मेघवाल को समाज उत्थान व साहित्य के प्रचार-प्रसार क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल अवार्ड एवं भवानी मंडी(झालावाड़)निवासी प्रधानाचार्य श्यामलाल वर्मा को समाज सेवा एवं साहित्य रचना में सहयोग व क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर बेस्ट सर्विस सोसायटी नेशनल अवार्ड से नवाजा जाएगा। तीनों को यह नेशनल अवार्ड पुणे के पंडित जवाहरल...
Read Moreविप्र समाज को सफलता तभी मिलेगी जब नीतियां बनाने वाले लोगों में विप्र समाज के लोग शामिल होंगे : धर्म नारायण जोशी,फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य, संगठन व समाज के बीच की कड़ी का काम करें और समाज को सफलता के नए-पायदान पर ले जावे : नरेंद्र पालीवाल ( प्रदेशाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन),विप्र फाउंडेशन के 15 दिवसीय ब्रह्म कर्म और संस्कार शिविर का समापन
उदयपुर. विप्र फाउंडेशन की प्रदेश व उदयपुर जिला इकाई के तत्वाधान में आयोजित 15 दिवसीय ब्रह्म कर्म और संस्कार शिविर का आज निंबार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय उदयपुर में समापन हुआ । 15 दिवसीय शिविर में सभी आयु वर्ग कुल 120 बालक बालिकाओ एवं विप्र महिला पुरुषों ने ब्रह्म कर्म, ज्योतिष विद्या , वास्तु विद्या आदि विभिन्न कैटेगरी में गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ ही शिविर में सनातन संस्कृति के बारे में अनेक शिक्षाएं दी गई समापन समारोह के मुख्य अतिथि निंबार्क के महंत रास बिहारी शरण शास्त्री थे । समारोह की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व विधायक धर्म नारायण जोशी ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विप्र फाउंडेशन के नव निर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री के के शर्मा, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम सिखवाल, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश (जॉन 1-ए) के...
Read Moreफतहनगर। इंटाली के बालाजी गोधाम गौशाला में चल रही भागवत कथा महोत्सव के चैथे दिन रविवार को महाराज अनुज दास ने बताया कि आज के भौतिकतावादी समय में शादी विवाह की अपनी परंपरा भूल कर लकड़ी के तोरण की जगह गणपति की फोटो वाला तोरण काम में लिया जा रहा है जो रिद्धि सिद्धि के दाता रहे हैं, जो विघ्नहर्ता हैं उन्हीं के ऊपर विवाह में तलवार चला कर अपना भला किस प्रकार हो! कन्या का कन्यादान भी माता-पिता के घर नहीं होकर आजकल शादी ब्याह होटल में किया जा रहा है जबकि मां-बाप के घर कन्यादान होता तो उसका अनंत फल प्राप्त होता है! महाराज ने आज के प्रसंग में बताया कि आजकल जो विवाह विच्छेद हो रहे हैं उसकी माताएं ज्यादा जिम्मेदार है ! छोटी-छोटी बात पर अपने बेटी का घर बनाने के बजाय उजड़ने पर तुली हुई रहती हैं! बेटी को शिक्षा दे कि सास ससुर की सेवा करें! छोटी-छोटी बातों पर दखल न दें और बेटियों को धर्म की शिक्षा दें और...
Read Moreफतहनगर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी एवं प्रदेश के सहकारिता एवं नागरिक उड्डन मंत्री गौत्तम दक का भाजपा मण्डल द्वारा स्वागत किया गया। नेताद्वय यहां एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। प्रदेशाध्यक्ष जोशी के साथ ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत,भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चैहान,महामंत्री नरेन्द्रसिंह आसोलिया,दीपक शर्मा आदि भी थे।यहां पहुंचने पर भाजपा देेहात जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बागला, नगरपालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, पूर्व चेयरमैन सुनील डांगी, महामंत्री रोशनलाल खटीक, अशोक मोर, पार्षद गजेंद्र सिंह रावल, सोहनलाल खटीक,जगदीश जाट, बाबूलाल गाडरी,लालीदेवी बैरवा, भेरूलाल बैरवा, रमेश तेली, प्रकाश देवड़ा, बादलदेव सिंह राणावत,संजय विस्लोत,चेतन सेन, र...
Read Moreफतहनगर। मावली ब्लाॅक के खरतांणा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नवीन भवन वहां के भामाशाह हिरण परिवार के सहयोग से बनेगा। इसके लिए हिरण परिवार द्वारा 2 करोड़ 25 लाख की राशि प्रदान की जा रही है।भामाशाह स्व. चांदमल हिरण के सुपुत्र सुभाष,नरेश व इनकी माताजी का विद्यालय परिवार द्वारा समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र यादव,प्रधानाचार्य शंकरलाल मीणा तथा स्कूल स्टाॅफ ने हिरण परिवार का स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य मीणा ने बताया कि सम्पूर्ण नवीन भवन में 20 कमरे होंगे। साथ ही टाॅयलेट,पानी,फर्नीचर,लाइट आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। उक्त भवन निर्माण का कार्य 11 जुलाई को शुरू कर एक वर्ष में पूर्ण किया जाना है। निर्माण कार्य की राजस्थान शिक्षा संकुल से स्वीकृति भी मिल चुकी है। सम्मान समारोह में प्राण जीवन पालीवाल, पुखराज प...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर देवस्थान आयुक्त जतिन गांधी ने नगर का दौरा किया तथा यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन किए। गांधी ने ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया व जानकारी ली तथा द्वारिकाधीश मंदिर ट्रस्ट द्वारा किए गए धार्मिक कार्यों की जानकारी भी आयुक्त गांधी को दी गई। द्वारिकाधीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेष पालीवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, रमेश अग्रवाल,करणसिंह गौड़, नरेन्द्र लावटी, नरेश बंसल,दयाल समदानी, मनीष मून्दड़ा,ललित पालीवाल समेत नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। ट्रस्ट द्वारा जतिन गांधी का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। ...
Read Moreन्यायालय के निर्णय के अनुरूप समान प्रकृति के प्रकरणों में सभी शिक्षकों के लिए एक समान आदेश जारी करावेः प्रांतीय महामंत्री लखारा,शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र,प्रथम नियुक्ति दिनांक से समस्त परिलाभ व वरिष्ठता गणना की मांग,शिक्षा विभाग द्वारा नो अपील का निर्णय किया जा चुका
फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रांतीय महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर सभी प्रकार के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से समस्त परिलाभ व वरिष्ठता गणना के न्यायालय आदेशों की पालना में समान आदेश जारी कराने का आग्रह किया है। जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने बताया कि उच्च न्यायालय जोधपुर एवं जयपुर द्वारा विभिन्न शिक्षकों की याचिकाओं पर निर्णय करते हुए 1 जनवरी से या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों को भी ग्रीष्मावकाश का वेतन देने व प्रथम नियुक्ति दिनांक से ही समस्त वित्तीय लाभ देने व वरिष्ठता निर्धारण भी प्रथम नियुक्ति दिनांक से ही किए जाने हेतु आदेश पारित किए गए हैं।इसी प्रकार के समान प्रकरण में उदयपुर जिले के शिक्षकों को भी राहत देने के आदेश देने के लिए हाल ही में जिला मंत्री वगत लाल शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन, शिक्षा समिति सदस्य राजे...
Read More