मावली

कोरोना वायरस की आपदा में आगे आए दानदाता

उदयपुर 4 अप्रैल ! मावली तहसील के धारता गाँव में आज रतनलाल  आमेटा द्वारा अपने पिता स्व. गणपत लाल आमेटा की स्मृति में कोरोना वायरस की आपदा में जरुरतमंदों को 51000 ईक्यावन हजार रुपए की राशन सामग्री का वितरण किया गया ! इस अवसर पर नायब तहसीलदार सनवाड़ डॉ. अभिनव शर्मा, रेवेन्यु ईन्सपेक्टर सनवाड़ , सचिव एवं सरपंच ग्राम पंचायत खेमपुर और आपदा कमेटी धारता के सदस्य मोजुद थे!

Read More
मावली

फलीचड़ा में दूसरे दौर में भामाषाह धाकड़ ने 60 परिवारों में पहुंचाई खाद्य सामग्री

फतहनगर। मेवाड़ के लाल के नाम से ख्यातनाम भामाषाह नेमीचंद धाकड़ ऐसे कर्मवीर हैं जो अपनी कर्मस्थली वसई(मुम्बई) छोड़ कर इन दिनों अपने गांव फलीचड़ा में जन सेवा के काम में लगे हैं। धन्य है फलीचड़ा की धरती जिसने ऐसे कर्मवीर को जन्म दिया। फलीचड़ा के लोग ऐसे लाल को पाकर धन्य है जो हर समय उनके साथ खड़ा है। गांव के षिक्षा मंदिरों से लेकर जन सेवा का कोई काम ऐसा नही है जिसमें धाकड़ ने अपना योगदान नहीं दिया हो। धाकड़ ने आज दूसरे चरण में 60 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। पहले दौर में भी एक सप्ताह चलने योग्य सामग्री प्रदान की थी। पंचायत के भोजलाई,सुपारिया खेड़ा,चमारिया खेड़ा,देवजी का खेड़ा,फलीचड़ा खेड़ी व गडोई आदि स्थानों पर उक्त राषन सामग्री का वितरण किया गया। वितरण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी दिलीप पालीवाल, अब्दुल हुसैन,भवानीसिंह,प्रभू जाट,प्रेमसिंह, ललित सिंह,फतहलाल,लेहरीलाल,बसन्त कटारिया, प्र...

Read More
मावली

खेमपुर में जरूरतमंदों में 400 राशन के पैकेट वितरित

खेमपुर. उदयपुर जिले के मावली इलाके के खेमपूर पंचायत मे पिछले तीन दिनों से सरपंच बाबुलाल गाडरी और भाजपा मावली मंडल महामंत्री प्रमोद सामोता के द्वारा भामाशाहो के सहयोग से कोरोना वायरस के इस लोक डाउन समय मे जरुरत मन्द लोगो के लिये खाद्य सामग्री के 400 पेकेट वितरित किये। जिसमे पेकेट मे 1किलो चावल,1किलो चने की दाल,1किलो नमक,1 लिटर मंगफली का तेल ,हल्दी और मिर्ची शामिल हे। वितरण मे पंचायत के सभी वार्डपंच, सचिव,कर्मचारी,भाजपा कार्यकर्ता देवेन्द्र आमेटा,छगन जाट,रामलाल जाट,रतन जाट,धर्मराज गुर्जर,हेमराज गाडरी,मदन बंजारा,प्रकाश बंजारा,मांगीलाल गाडरी,सुरेश वैष्णव आदि शामिल थे।

Read More
मावली

चोरों ने झपटी कानों से मुरकिया, वृद्ध हुआ लहुलूहान

http://www.fatehnagarnews.com ईटाली(मधुसूदन पारीक ) । समीपवर्ती जोधाणा गांव मेंबीती रात्रि को चोरों ने एक मकान में प्रवेश कर वृद्ध के कानों से मूरकियां खींच ले गए . घटना रात करीब 2:00 बजे की है. चोर पेमा मेघवाल के मकान में पीछे से सीढ़ी लगाकर घुसे तथा कानो से सोने की मूरकियां तोड़कर ले गए. हल्ला करने पर आसपास के लोग दौड़े लेकिन चोर वहां से भाग निकले .इससे पेमा के कान खून से लथपथ हो गए. चोर गांव वालों को 6 दिन से परेशान कर रहे थे . आखिर बीती रात को चोरों को घर में घुसने का मौका मिल ही गया . पेमा की पत्नी दोली बाई विकलांग है. मकान में यह दंपति अकेला ही रहता है.

Read More
मावली

सांसद एवं विधायक ने किया दौरा,कावड़िया द्वारा समर्पित खाद्य सामग्री प्रशासन को की सुपुर्द

फतहनगर. चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी एवं मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने आज क्षेत्र का दौरा किया दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने फतहनगर में भामाशाह कैलाश चंद्र अग्रवाल एवं नितिन सेठिया द्वारा जरूरतमंदों के लिए की जा रही भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं दोनों ही भामाशाहओं का ऐसे समय में आगे आने पर मुक्त कंठ से प्रशंसा की मावली पहुंचे दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने समाजसेवी टेक्नॉय मोटर्स के निदेशक एवं भाजपा के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चंद्र कावड़िया द्वारा दी गई खाद्य सामग्री 2500 पैकेट उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी तहसीलदार रतनलाल प्रजापत को सुपुर्द किए. इस अवसर पर मावली भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सुथार, डबोक भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह चुंडावत, फतहनगर सनवाड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, मावली उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय लाल पालीवाल सहित समाज सेवा कर रहे कई लोग उपस्थित थे.

Read More
मावली

ढूढिया में जरूरतमंदों की मदद को आगे आए भामाशाह

फतहनगर.ग्राम पंचायत ढूंढिया में असहाय, अपाहिज, गरीब तबके के लोगों को भामाशाह द्वारा ड्राई राशन खाद्य सामग्री का भामाशाह  शंकर प्रसाद गाडरी नान्दोली खुर्द द्वारा वितरण किया गया . साथ में PEEO  गोपाल  मेनारिया के निर्देशानुसार निगरानी दल ने ढुढीया ,नान्दोली खुर्द, किरखेड़ा ,डांगीखेडा, रोहीडा ,भीलाखेडा, उदामन्राखेडा, कालबेलिया बस्ती आदि जगह पर जाकर साम्रगी का वितरण किया .  शम्भु सिंह सचिव, पुर्व उपसरपंच ललित सिंह भाटी , लिपिक संग्राम सिंह , कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम , अमरचंद जाट,उकार गाडरी, युवा नेता बोतलाल जाट व अन्य ग्रामीणों के साथ सामग्री का हर गांव गांव जाकर 35 गरीबो परिवारों के घर घर पर वितरण किया गया !

Read More
मावली

चिकित्सा केन्द्रों में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के लिये पांच लाख रूपयेे की स्वीकृति

फतहनगर। विधायक धर्मनारायण जोशी ने कोरोना (कोविड 19) से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये मावली विधानसभा क्षैत्र के चिकित्सा केन्द्रों में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के लिये स्थानीय क्षैत्र विकास योजना (विधायक मद) में पांच लाख रूपयेे की स्वीकृति दी है। विधायक जोशी ने उक्त स्वीकृति सोमवार के दौरे में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मावली, खेमली, सनवाड़, राजकीय चिकित्सालय फतहनगर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घासा के प्रभारी अधिकारियों द्वारा की गई मांग पर दी है। इस स्वीकृति के तहत आर.आर. थर्मामीटर, पीपीई किट, नेबुलाईजर मशीन, आॅक्सीजन सिलेण्डर, स्प्रे मशीन, मास्क, सेनेटाईजर, ग्लब्ज, हाईड्रोक्साईड साल्युसन सहित आवश्यकतानुसार विभिन्न चिकित्सा उपकरण मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी क्रय करके चिकित्सा केन्द्रो को भेज सकेगें। यह स्वीकृति पूर्व में दी गई एक लाख रूपये की स्वीकृति के अतिरिक्त है। ज्ञातव्य ह...

Read More
मावली

प्रशासन का सहयोग करने में पीछे नही है भामाशाह, सूखी खाद्य सामग्री सौप रहे लोग

फतहनगर. कोरोना महामारी के चलते लोग प्रशासन का तन मन और धन से सहयोग करने में पीछे नहीं हैं. मावली तहसील की विभिन्न पंचायतों में लोगों ने अपने स्तर पर ही राशि एकत्र कर भूखों को भोजन देने की तैयारी कर ली. क्षेत्र में भामाशाह किसी न किसी स्तर पर प्रशासन की मदद कर रहे हैं. गत दिवस चुंडावत खेड़ी निवासी भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह चुंडावत ने घरों से साडे 5 क्विंटल अनाज एकत्र कर व पिसवया एवं पांच- 5 किलो के 110 पैकेट बनाकर मावली उपखंड पहुंचे जहां पर उन्होंने उपखंड अधिकारी को उक्त पैकेट एवं साथ ही मिर्ची के पैकेट भी प्रदान किए. इस दौरान भाजपा मावली मंडल अध्यक्ष रोशन सुथार ,मंडल महामंत्री राकेश खटवाड़ आदि भी थे. निकटवर्ती फलीचड़ा गांव में भामाशाह नेमीचंद धाकड़ ने गत दिनों निर्धन परिवारों को राशन सामग्री मुहैया करवाई थी. अब अगले 7 दिनों की राशन सामग्री भी उन्होंने तैयार कर ली है. ऐसे ही...

Read More
मावली

कोरोना को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

मावली.आज उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों की मीटिंग हुई जिसमें कोरोना को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए गए. संबंधित पीईईओ मुख्यालय पर ही रहते हुए कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण के बचाव के अभियान का नेतृत्व करें तथा पंचायत स्तर पर निगरानी दल से समन्वय बनाकर सुनिश्चित करें कि जो व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में है उसकी कड़ी निगरानी हो. वह घर पर ही रहे. अगर वह सहयोग नहीं करता है तो उसकी सूचना देवें । निगरानी दल की जिम्मेदारी है कि जिन परिवारों को खाद्यान्न की जरूरत है उसकी सूचना ग्राम विकास अधिकारी एवं पीइइओ को देवें ताकि खाद्यान्न की पूर्ति हो सके. इसके लिए कोई अलग से दल नहीं लगाया जावे । लोक डाउन की पूर्ण पालना करे। खाद्यान्न एवं सब्जी की दुकानें प्रातः 7:00 से 12:00 बजे तक ही संचालित हो यदि ड्यूटी पर कोई साथी शिक्षक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उसे ड्यूटी से शिथिलता ...

Read More
फतहनगर - सनवाडमावली

कोरोना :विदेश से आए 17जनें आइसोलेट, बाहर से आए 1582

फतहनगर.कोरोना के बाद बाहर से आने वाले 1582 लोगों को चिन्हित किया गया है .इसके अलावा 17 विदेश से आए हैं जिन्हें भी चिन्हित कर आइसोलेट किया गया है .यह जानकारी उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी ने देते हुए बताया कि क्षेत्र में पांच जगह चेकपोस्ट लगाकर आने जाने वालों की जांच की जा रही है. 183 गांव में निगरानी दल बनाकर स्क्रीनिंग की जा रही है. युवा जो सेना में जाने का जिन्हें मौका नहीं मिला वह भी पुलिस के साथ मिलकर सहयोग कर रहे हैं .उपखंड कार्यालय की ओर से विभिन्न दलों का गठन किया गया है जिसमें निगरानी दल के प्रभारी सीडीपीओ नंद लाल मेघवाल, खाद्य सामग्री वितरण प्रभारी विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत , पास जारी करने के लिए हरी प्रकाश रेगर, मेडिकल हेल्पलाइन संजय पालीवाल को बनाया गया है. इसके अलावा थाना अधिकारी चंद्रशेखर ,नायब तहसीलदार रेखा देवी , डॉ. हामिद हुसैन प्रभारी अधिकारी लगे हुए हैं. ...

Read More
मावली

कोरोना को लेकर चंगेड़ी में हुई आपदा प्रबन्धन बैठक

फतहनगर। कोरोना को लेकर आज पंचायत भवन पर पदेन प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कमेटी सचिव मंशापुरी गोस्वामी,भगवतीलाल जाट,सम्पत सोनी, बद्रीलाल जाट,शंकरलाल चावड़ा,हेमशंकर लौहार,रतनलाल कुम्हार,लच्छीराम जटिया, प्यारेलाल रेगर,मदन प्रजापत,बालुराम जाट इत्यादि उपस्थित थे। कमेटी अध्यक्ष स्वर्णकार ने जरूरतमंद लोगों की सर्वे के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा भामाशाहों के जरिए ऐसे लोगों के भोजन इत्यादि की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया। स्वर्णकार ने कोरोना से बचाव को लेकर बार-बार हाथ धोने की प्रक्रिया भी बताई। कमेटी में शामिल सरकारी कर्मचारियों को वार्डपंचों के साथ लगा कर सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। सचिव मंशापुरी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में बाहर से आए लोगों की सर्वे का काम भी चल रहा है तथा ऐसे लोगों की निगरानी भी की जा रही है। ...

Read More