मावली

खबर का असरः गे्रेवल के जरिए राहत देने का प्रयास

फतहनगर(विकास चावड़ा)। फतहनगर से चंगेड़ी मार्ग खस्ताहल की खबर प्रकाशन के बाद ग्रेवल के जरिए राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। चंगेड़ी गांव से फतहनगर के उदासी आश्रम तक जहां जहां भी गढ्ढे हो रहे थे वहां ग्रेवल डाल दी गई है। खराब सड़क को लेकर पिछले दिनों चंगेड़ी सरपंच ने भी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया था। इसके बाद सरपंच श्रीमती सुमित्रा जाट ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की जिस पर अब ठेकेदार द्वारा गढ्ढों में गेवल डलवाया जा रहा है। स्वीकृत सड़क का काम चंगेड़ी में सी.सी.निर्माण के बाद से बंद पड़ा है। उच्चाधिकारियों ने सरपंच को भरोसा दिलवाया है कि बारिश के बाद सड़क का काम शुरू करवा दिया जाएगा। उदासी आश्रम से फतहनगर तक की सड़क नगरपालिका क्षेत्र में आती है। गौ शाला के सामने स्थित यह सड़क भी खराब हो चली है। इसकी भी मरम्मत की जानी चाहिए। पिछले दिनों ही इस सी.सी.सड़क पर ईंटों से भरे ट्...

Read More
मावली

सांसद सी.पी.जोशी व विधायक धर्मनारायण जोशी ने ईंटाली में किया डेयरी भवन का शिलान्यास

फतहनगर(मधुसूदन पारीक)। मावली तहसील के इंटाली में आज महिला दूध उत्पादक सहकारी समिति के भवन निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, विशेष अतिथि मावली विधायक धर्मनारायण जोशी,अति विशिष्ट अतिथि उदयपुर डेयरी अध्यक्ष डॉ.गीता पटेल थी। इंटाली महिला दूध उत्पादक सहकारी समिति के सचिव देवीलाल जोशी एवं अध्यक्ष जानी देवी जनवा ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद भूमि पूजन कर अतिथियों द्वारा नीव का पत्थर रखा। कोरोना महामारी के चलते अधिक संख्या में ग्रामीणों को नहीं बुलाया गया। इस अवसर पर सांसद और विधायक ने भवन निर्माण की घोषणा की। भवन निर्माण में धन की कमी नहीं आएगी ऐसा आश्वस्त किया। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु डेयरी के माध्यम से कामधेनु योजना व पशुओं पर भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना चालू की है जिससे इस डेयरी...

Read More
मावली

थामला में जैन संतों का हुआ प्रवेश,भामाशाह नेमीचंद धाकड़ का किया बहुमान

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। अंबेश पावन धाम फतहनगर के उपाध्यक्ष फलीचड़ा निवासी नेमीचंद धाकड़ का आज थामला में संतों की मौजूदगी में बहुमान किया गया। अवसर था संतों का चातुर्मास मंगल प्रवेश। पण्डित रत्न पुज्य श्री रितेशमुनिजी म.सा, पुज्य श्री प्रभातमुनिजी म.सा आदि ठाणा का पावन मंगल प्रवेश गुरू अंबेश की जन्मभुमि थामला मे आज आध्यात्मिक माहोल मे सादगीपूर्ण हुआ। थामला संघ -थामला मुंबई संघ के पदाधिकारी सदस्य के साथ राष्ट्रीय मंत्री मेवाड के लाल श्री नेमीचंद धाकड, नंदलाल डागलिया, ठाकुरद्वार मंत्री दिनेश राजावत, देलवाड़ा मित्र मंडल अध्यक्ष श्याम सिंघवी, मानव सेवा योजना राजस्थान मंत्री संपत लोढा, दीक्षा निर्माण मंत्री भीमराज मेहता, हिम्मत मेहता, गजेन्द्र  सिंघवी, नाथद्वारा श्री संघ.अघ्यक्ष व सदस्य, भादसोडा के गुरू भक्त, मावली आदि के भक्तो ने अगवानी की।  

Read More
मावली

ओपन डिजिटल श्रावण नृत्य प्रतियोगिता संपन्न

फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली पंचायत समिति के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी द्वारा प्रदेश स्तरीय ओपन डिजिटल श्रावण नृत्य प्रतियोगिता में बालक- बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार राष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए श्रावण माह के पूर्व ओपन डिजिटल नृत्य प्रतियोगिता में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद,भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि जिलों से भारतीय लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में भारत सरकार,नेशनल यूथ अवार्ड विजेता भगवती जोशी एवं प्रेम शंकर भट्ट के निर्देशन में प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिनको द्वितीय एवं फाइनल चरण में महाकुंभ श्रावण नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रदेश स्तर प...

Read More
मावली

ईंटाली आंगनवाड़ी पर किया गेहूं एवं दाल का वितरण

फतहनगर। महिला एवं बाल विकास विभाग मावली की तरफ से आज आंगनवाड़ी केंद्र ईन्टाली प्रथम एव द्वितीय पर गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाओं को 3 किलो गेहूं एवं 1किलो दाल, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को 2 किलो गेहूं 1किलो दाल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गांव के उप सरपंच दिनेश नाथ वार्ड पंच डाडम भील के सानिध्य में सोशल डिस्टेंस के साथ वितरण किया गया। यह पोषाहार 25 दिन के लिये दिया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करना. कान्ता मेनारिया, आशा सहयोगिनी कल्ला आमेटा,सहायिका कौशल्या प्रजापत,दीपिका सालवी,राजकुमार मेनारिया, इंटरनेशनल हुमन राइट्स से केशुराम पुष्करना आदि मौजूद थे। ...

Read More
मावली

सुखवाड़ा में पौधारोपण के साथ की शैक्षिक सत्र की शुरूआत

फतहनगर। बुधवार को ग्रीष्मावकाश के पश्चात क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में आज नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखकर वृक्षारोपण द्वारा की गई। संस्था प्रधान स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह ने बताया कि विद्यालय स्टाफ तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा आज नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत तथा मानसून आगमन के संकेत होने पर विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान कैलाश कुमावत, फतेहलाल डांगी, कविता कुमारी,सुमन मीणा,पन्नालाल रेगर,महेंद्र सिंह सुवावत,लोगर लाल गाडरी प्रकाश गाडरी,हीरालाल गमेती आदि उपस्थित रहे। ...

Read More
मावली

ओमकार स्कूल में योग दिवस पर बच्चों ने किया योग

http://www.fatehnagarnews.com लदानी। कोरोना काल में अपने आप को शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ रखकर छात्रों को निरोगी जीवन व्यतीत करने के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से ओमकार इंटरनेशनल स्कूल लदानी द्वारा ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा अनुलोम- विलोम, दोलासन, चक्रासन, व्रकासन, ताड़ासन प्राणायाम आदि योगाभ्यास किए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल व्यास ने बताया कि इन दिनों ऑनलाइन समर कैंप भी चल रहा है जिसमें वेस्ट से बेस्ट मटेरियल्स , अार्ट एंड क्राफ्ट , कविता, स्कैच एंड ड्रॉइंग,फूड स्किल्स और मेहंदी आदि सिखाया गया और इनके बीच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई

Read More
मावली

मावली की अदालतों में सेनेटाइजर मशीन की भेंट

http://www.fatehnagarnews.com मावली. बार एसोशिएसन मावली की तरफ से आज मावली न्यायालय में कोरोना महामारी से बचाव के लिए हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन दोनों अदालतों में भेट की गई जिसमे अतिरिक्त मुख़्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री भारत भूषण पाठक और न्यायिक मजिस्ट्रेट  लोचन खिडिया देवल बार एसोशिएसन अध्यक्ष खुमान सिंह देवाली,बार सरक्षक भंवर लाल ओस्तवाल,चंद्रपुरी गोस्वामी,शैलेन्द्र सिंह राणावत, दिनेश पालीवाल,ओमप्रकाश डागलिया,सुशील ओस्तवाल, मदन नागदा,संपत सामोता,जयेश मारवाड़ी,कल्याण सिंह ,भेरूलाल जाट,दिलीप वैष्णव,सोहन सिंह राणावत, दसरथ सिंह पंवार, अशोक सेन,भेरूलाल खटीक,शैलेश मीणा, विकास सोनी,भोजपुरी,गोस्वामी,खुबिलाल रेगर,हेमलता राव आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Read More
मावली

फलीचड़ा में 49 यूनिट हुआ रक्तदान

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर । समीपवर्ती फलीचड़ा गांव में स्वर्गीय सुंदर लाल धाकड़ की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । फलीचड़ा के धाकड़ परिवार के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर वहां के जैन स्थानक में लगाया गया जहां पर 49 लोगों ने रक्तदान किया । धाकड़ परिवार के नेमीचंद धाकड़,महावीर धाकड़ तथा अन्य ने रक्तदान करने वालों एवं चिकित्सा दल के लोगों का सम्मान किया।

Read More
मावली

टिड्डी दलो ने कृषि अधिकारियों की नींद हराम की,नियंत्रण के लिए रात रात भर जाग रहे हैं अधिकारी

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. मावली क्षेत्र के कृषि अधिकारियों की विगत 2 दिनों से रातों की नींद गायब कर रखी है टिड्डीयो ने. वही ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी फसल को लेकर किसानों में चिंता हैं कि कहीं इसका उपचार नहीं हुआ तो पशुओं को क्या खिलाएंगे . इस क्षेत्र में कपास मूंगफली जवार बाजरा और रिजका के साथ-साथ बहुत से किसानों ने सब्जी भी लगा रखी है. जिस कारण टिड्डी दल 2 दिन से मावली तहसील के फतेह नगर क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं जो हवा के रुख परिवर्तन होने पर दूर निकल जाती हैं. वही हवा के रुख परिवर्तन से उन्हें तहसील क्षेत्र में आ जाती हैं। शनिवार को मावली तहसील के चंगेरी दुधालिया में रात्रि विश्राम रहा जिस पर काफी वनस्पति और फसलों को चट कर गई. रविवार को भी दिनभर इंटाली बड़गांव मोरजई उदा खेड़ा खेड़ा रोहिडा भीला खेड़ा आदि गांव के ऊपर घूमती रही. फसलें चट करती रही. किसान भरी दुपहरी में अप

Read More
मावली

टिड्डी दल ने प्रशासन को हिलाया,फायर ब्रिगेड के जरिए किया छिड़काव

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर.शनिवार की शाम को आए टिड्डी दल ने प्रशासन को हिला कर रख दिया. दरअसल यह की दल जिसमें लाखों की संख्या में चिट्टियां शामिल थी फतहनगर क्षेत्र के आसपास ही मंडरा रहा था. इस पर कृषि विभाग के अधिकारी बराबर नजर बनाए हुए थे. रात को इस टिड्डी दल ने फतहनगर से सटे भांडावास गांव से लेकर दुधालिया तक अपना कहर बरपाया. टिड्डियों के दुधालिया में उतरने की जानकारी मिलने पर रात को ही कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके की नजाकत को देखा तथा पालिका की फायर ब्रिगेड के जरिए दवा का छिड़काव किया. सुबह भी फायर ब्रिगेड के जरिए दवा का छिड़काव कर टिडिडयो को नष्ट किया गया. क्षेत्र में जगह जगह मृत टिड्डियों को देखा जा सकता है.

Read More
मावली

पर्यावरण सप्ताह के समापन पर ग्रहिणी पर्यावरण एम्बेसेडर सम्मान

फतहनगर। मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में प्रदेश स्तरीय डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन घर आंगन हरियाली निर्माण में महिला के योगदान पर प्रतियोगिता आयोजन कर पर्यावरण सप्ताह के समापन के अवसर पर चयन किया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार घर आंगन हरियाली निर्माण में महिलाओं का प्रमुख योगदान होता है, इस पर प्रदेश स्तरीय महिलाओं के द्वारा घर आंगन हरियाली निर्माण का डिजिटल माध्यम चयन किया गया। संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सेवा निवृत्त उप वन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं वीरपाल राणा के निर्देशन में घर आंगन हरियाली निर्माण की ऑनलाइन प्राप्त वीडियो एवं फोटो की प्रविष्टियों का चयन किया गया। उदयपुर जिले से डिंपल आमेटा, कोमल प्रजापत सलूंबर से,भीलवाड़ा से सपना जैन, चित्तौड़गढ़ से भारती,मनीष ...

Read More
मावली

मावली में भाजपा के बूथ सम्पर्क अभियान का हुआ आगाज

http://www.fatehnagarnews.com मावली. केंद्र सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक जन जन तक पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर भाजपा मंडल घासा की बैठक हनुमान मंदिर परिसर पर आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रतन सिंह कितावत ने की ।बैठक में मुख्य अतिथि विधायक धर्म नारायण जी जोशी ने केंद्र सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि चंद्रगुप्त सिंह जी चौहान ने कार्य योजना की जानकारी दी। मंडल प्रभारी पुष्कर लाल तेली ने बूथ संपर्क अभियान के विषय में जानकारी दी। पूर्व मंडल अध्यक्ष गणेश जी प्रजापत ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। देहात जिला मंत्री मोहब्बत सिंह ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन मंडल अध्यक्ष रतन सिंह कितावत ने दिया ।कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री प्रकाश वैष्णव ने किया। इस अवसर पर महामंत्री पर्वत सिंह राज

Read More
मावली

डिजिटल चित्रकला में बच्चों ने लिया उत्साह से भाग,19 छात्रों का किया चयन

फतहनगर। तहसील क्षेत्र के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तरीय डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण के अनुसार आयु वर्ग 6 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए डिजिटल चित्रकला प्रतियोगिता स्वच्छ पर्यावरण , स्वच्छ जीवन शैली निर्माण के लिए आयोजन हुआ। उदयपुर संभाग के सात जिलों के 59 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं वीरपाल राणा के निर्देशन में चित्रकला प्रतियोगिता के श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले में अभीरूप भावसर व जेष्ठ गर्ग बांसवाड़ा से, हरसिल जैन व निवेद्या आमेटा एव अलंकृति आमेटा उदयपुर से माया गंगवाल, अनन्या पा...

Read More
मावली

अम्बेडकर शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

मावली। कस्बे के मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर द्वारा सीबीईओ प्रकाशचंद्र चैधरी को शिक्षक समस्याओं के निस्तारण को लेकर अम्बेडकर शिक्षक संघ की ओर से लेकर ज्ञापन सौंपा शिक्षकों के स्थायीकरण वेतन संबंधित डीए एरियर,पेंशन,उपार्जित अवकाश तथा अनुकंपा प्रकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। कोरोना वायरस के चलते प्रशासन के नियमानुसार सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर मास्क सैनिटाइजर 1 मीटर की दूरी बनाकर ज्ञापन सौंपा गया। चैधरी द्वारा बताया गया जिसमें शिक्षक रीसफल 2018 में नवनियुक्त शिक्षकों के 2 वर्ष पूर्ण होने पर विभाग को प्राप्त प्रकरण स्थायीकरण को निपटाए गए तथा 23 स्थायीकरण का कार्य संपन्न हुआ। आज दिनांक तक पेंशन प्रकरण कोई शेष नहीं है। डिजिटल से वेतन का कार्य भी शीघ्र समय पर पूर्ण करते हुए मई माह 2020 तक वेतन चुका दिया गया। स्वर्गीय भगवान लाल भील अध्यापक क...

Read More
मावली

पेंशनरों ने दिए कोरोना के लिए सहायता कोष में 2.22 लाख

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. राजस्थान पेंशनर समाज मावली द्वारा कोविड-19 महामारी संक्रमण के चलते अध्यक्ष नाथू दास बैरागी के नेतृत्व में कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र सीरवी को ₹222000 का संयुक्त चेक दिया. प्रवक्ता बसंत कुमार त्रिपाठी के अनुसार ₹111000 मुख्यमंत्री सहायता कोष तथा ₹111000 प्रधानमंत्री सहायता कोष हेतु अलग-अलग चेक उपखंड अधिकारी को दिए गए.

Read More
मावली

मावली में कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

http://www.fatehnagarnews.com मावली. यहां के थाना परिसर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. यह आयोजन भारतीय युवा कांग्रेस और राजस्थान युवा कांग्रेस के हम गर्व है कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्य्क्ष रौनक गर्ग के नेतृत्व में किया गया. मावली थाना परिसर में थानाधिकारी एवं थाना के सभी स्टाफ का युवा कांग्रेस द्वारा कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान मावली व्यापार मंडल अध्य्क्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू , सुनील  मूंदड़ा , कपीस पगारिया , हेमंत गोयल , सत्यनारायण , भेरूलाल , बबलू , नितेशपुरी गोस्वामी , मनीष दाधीच आदि उपस्थित रहे ।

Read More
मावली

विद्युत निगम की लापरवाही से भैंस की मौत, ग्रामीणों ने किया रोष व्यक्त

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। निकटवर्ती गांव लदाना में विद्युत निगम की लापरवाही से एक किसान की मुर्रा नस्ल की भैंस की मौत हो गई। शनिवार को प्रातः 9 बजे स्थानीय किसान मांगीलाल जाट पिता लालुराम जाट अपनी भैंसों को लेकर खेत पर जा रहा था। राजफेड लदाना मुख्य सड़क पर गोरमा कुआ के पास लगे विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर के नीचे नाली में करंट फैला होने से भैंस को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर लाइनमैन किशनलाल रेगर ने मौके पर पहुंचकर देखा तो ट्रांसफार्मर के आसपास नाली, बाड़, तार की जाली सहित पेड़ों में करंट फैला हुआ था। ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सूचित करने पर फतहनगर कनिष्ठ अभियंता वेदप्रकाश वर्मा भी मौके पर पहुंचे और विद्युत लाइन को दुरुस्त करवाया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा विद्युत निगम को सूचित किया गया था लेकिन कोई ध्यान

Read More
मावली

पर्यावरण दिवस पर शिक्षा अधिकारी ने किया पौधारोपण

http://www.fatehnagarnews.com मावली.यहां मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी ने पौधारोपण किया. इस अवसर पर कार्यालय के कार्मिकों ने परिसर की सफाई कर पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदे एवं परिसर में चल रहे पौधों को सींचा. वृक्षारोपण एवं संरक्षण कार्यक्रम में सीबीईओ प्रकाश चन्द्र चौधरी,एसीबीईओ, आरपी, मंत्रालय स्टॉप कार्यालय के कार्मिक उपस्थिति रहे । चुन्नी लाल अहीर, सतीश कुमार झा,भगवत. प्रसाद बुनकर,रमेश बड़गुर्जर, शांति लाल मेघवाल प्रहलाद पुरी गोस्वामी ने वृक्षारोपण एवं संरक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया । उक्त जानकारी चुन्नी लाल अहीर ने दी ।

Read More
मावली

पर्यावरण दिवस पर स्वच्छ हरित सर्वोच्च भारत निर्माण का लिया संकल्प

फतहनगर। उपखंड की इंटाली ग्राम पंचायत में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवम् जिला पर्यावरण समिति उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान तथा पर्यावरण विभाग के निर्देशन पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर परिंडा एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम की अध्यक्षता पदेन प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार समदानी ने की जबकि मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती अन्नु मेनारिया थी। अतिथियों के सानिध्य में पक्षियों के लिए परिंडा लगाया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रंगलाल धाकड़ तथा ग्राम विकास अधिकारी भगवतीलाल मीणा थे। संचालन डॉ.ओम प्रकाश किराड ने किया। इस अवसर पर युवा पर्यावरण प्रेमी भरत मेनारिया, केशुराम पु...

Read More