फतहनगर। समीपवर्ती ईंटाली में ज्योति स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में श्री निरंजननाथ आचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 16 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000 एवं उपविजेता टीम को 5100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी गौरव आमेटा ने दी। ...
Read MoreCategory: मावली
http://www. fatehnagarnews.com फतहनगर। पंचायत समिति मावली के सरपंचों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र सीरवी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायतों में ब्याज रहित पीडी खाता खोले जाने पर विरोध स्वरूप राज्य सरकार व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर आदेश को निरस्त करने की मांग की। साथ ही सरकारी के आदेश के प्रति को जलाकर आगे और विरोध प्रदर्शन का संकल्प लिया। सरकार अगर सरपंचों की मांगों को नहीं मानती है तो सरपंच संघ विरोध प्रदर्शन व पंचायतों में कार्य बहिष्कार सहित सरकार का घेराव करेंगे । इस अवसर पर प्रतिपक्ष नेता जीवन सिंह बोयना, नीतू जैन ,युधिष्ठिर पुरोहित, कुलदीप सिंह चुंडावत, कानसिंह राव, हेमेंद्र जाट सहित अनेक सरपंच मौजूद थे।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में स्थानीय संघ सचिव जगदीशचंद्र पालीवाल के निर्देशन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में आज स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कोरोना जागरूकता साइकिल रैली तथा फिट इंडिया हिट इंडिया तथा कोविड-19 जनचेतना की थीम पर युवा दिवस मनाया गया। स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर योग तथा प्राणायाम कार्यशाला एवं साइकिल रैली का आयोजन कर निनाद तथा नारों के माध्यम से लोगों में सोशल डिस्टेंस, मास्क का उपयोग करने तथा अन्य तरीकों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोराना के प्रति जागरूक रहने की जागृति पैदा की गई। स्थानीय संघ सह सचिव अर्जुन सिंह चुंडावत तथा जिला स्काउटर मुकेश कुमार सैनी ने व्यायाम तथा प्राणायाम करवाते हुए स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम के महत्व को समझाया। को
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली तहसील के इंटाली गांव में किंग सेना मावली (नाहर मगरा) के युवा साथियों द्वारा बढ़ती सर्दी के कहर के चलते हुए जरूरत मंद लोगों को गांव के समाजसेवी गोपाल लखारा के सानिध्य में 25 कंबल गांव के देव स्थान पर 6 पीने के पानी के कैंपर का वितरण किया गया । इस अवसर पर गांव के युवाओं ने भी कंबल वितरण करने में सहयोग किया! उक्त जानकारी राहुल पुजारी ने दी।
Read Moreफतहनगर। आईआईएम अहमदाबाद के चुनाव परिणाम के अनुसार मावली के दिव्यांश जैन को स्टूडेंट अफेयर्स कॉउंसिल के सदस्य के रूप चुना गया। जैन पूर्व में आईआईटी रुड़की में सेकेट्री के रूप में कार्य कर चुके है। साथ ही आर्केश वेंकटरमन,मानव मेहता,मोहम्मद मुआज,सौरव मिश्रा भी एसएसी सदस्य के रूप में चुने गए। ये जानकारी संस्थान के जनरल सेकेट्री गगन सैन द्वारा दी गयी। मावली में जैन के परिजनों ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए मिठाईयां बांटी। ...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर जिले की मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर राजस्थान एव श्रीकल्याणेश्वी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल यूथ फेस्टिवल सांस्कृतिक कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से आगाज आज होगा। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी करेंगे। मुख्य अतिथि सावित्री आनंद निर्भीक वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर डिजिटल माध्यम से भुमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेश सीरवी पुनाडियाँ उपखंड अधिकारी मावली एवं राजकुंवर किशनावत सेक्रेटरी, कृषि उपज मंडी फतहनगर डिजिटल माध्यम से भुमिका निभाएंगे। डिजिटल माध्यम के कार्यक्रम संयोजक डॉ.ओम प्रकाश किराड़ के अनुसार नेशनल यूथ फेस्टिवल में भारतीय संस्कृति अभिवृद्धि एवं संरक्षण के लिए किस...
Read Moreमावली। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक शाखा मावली द्वारा पंचायत समिति मावली के नव निर्वाचित प्रधान एवं पूर्व विधायक मावली पुष्करलाल डांगी का स्वागत उनके फार्म हाउस पर शॉल ओढाकर,मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक शाखा मावली के सुरेश कुमार देशबंधु,ओमप्रकाश मेघवाल, टीलाराम मेघवाल, सोहनलाल मेघवाल, महेंद्र चैधरी, दीपक आदि शामिल थे। ...
Read Moreफास्टर मनाऐगा युवा सप्ताह 2021 फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली उपखंड की ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं श्रीकल्याणेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट देवस्थान विभाग के मार्गदर्शन में डिजिटल माध्यम से नेशनल यूथ फेस्टिवल एवं युवा सम्मान समारोह का आयोजन युवा सप्ताह में होगा। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता भारत सरकार प्रेम शंकर भट्ट एवं भगवती जोशी के निर्देश में नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन डिजिटल माध्यम से मोबाइल लिंक द्वारा भारतीय संस्कृति अभिवृद्धि एवं संरक्षण के लिए मोबाइल लिंक द्वारा मॉडर्न डांस ,हिप- हॉप ब्रेक डांस और किसी भी राज्य की संस्कृति का सांस्कृतिक पर एकल नृत्य की प्रस्तुति 9 जनवरी को होगी। डिजिटल माध्यम के कार्यक्रम संयोजक डॉ. ओमप्रकाश किराड़ के अनुसार फा...
Read Moreफतहनगर। मावली क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा आज पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के पूर्व प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के आह्वान पर विद्यालयो मे अंशदायी पेंशन योजना के तहत आने वाले समस्त शिक्षको व कार्मिको ने काली पट्टी बांधकर न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया। जिला महामंत्री ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि 1 जनवरी 2004 से तत्कालीन सरकार ने देश मे समस्त कर्मचारियो की पेंशन बन्द कर उसकी जगह न्यू पेंशन स्कीम लागू कर कर्मचारियो के पेंशन फंड को निजी क्षेत्राधिकार मे दे दिया। इसी के विरोध स्वरुप आज मावली ब्लॉक के कार्मिको और शिक्षको ने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इन शिक्षकों की मांग है कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए तथा साथ ही एनपीएस योजना को बंद की जाए। उदयपुर संभाग के समस्त जिलों में शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षक संघ अंबेडकर क...
Read Moreफतहनगर। क्षेत्र के बडियार एवं गादोली गांवों में गुरुवार को अयोध्या में बन रहे श्री राम के भव्य एवं दिव्य मंदिर को लेकर श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति का गठन खंड प्रमुख विजेश पालीवाल एवं उपखंड प्रमुख जितेंद्र भट्ट के निर्देशन में किया गया। बडियार में प्रातः हुई बैठक में रतन लाल जाट, अमरचंद जाट, ओमपुरी गौस्वामी, मोहन गुर्जर आदि ग्रामवासियो के सहयोग से श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति का गठन किया गया। सांय 5 बजे गादोली गांव मे श्री रामजन्मभूमि निधि संग्रह समिति का गठन केशव आमेटा, ललित आमेटा, हेमंत आमेटा, गंभीर आमेटा, भगवती लाल आमेटा, तिलकेश आमेटा,महेश आमेटा, अरूण आमेटा,प्रवीण आमेटा, सत्यनारायण आमेटा आदि के सहयोग से किया गया। ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर डबोक-मावली रोड पर सात कि.मी. की दूरी पर लगे तीन में से दो अवैध टोल नाकों को अविलम्ब हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि इसका समाधान न होने पर आगामी विधानसभा सत्र के पहले हाईवे पर चक्काजाम किया जायेगा। विधायक जोशी ने पत्र में कहा कि वे विधानसभा सत्र में तीन बार विभिन्न नियमों में व स्थगन प्रस्ताव रखकर सरकार का ध्यानाकर्षण कर चुके है, लेकिन समस्या यथावत है।
Read Moreकटारिया सहित भाजपा के बारह नेताओं का मुख्यमंत्री को पत्र फतहनगर। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित उदयपुर जिले के बारह जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संयुक्त पत्र लिखकर हिन्दुस्तान जिंक दरीबा को उदयसागर से दिये जा रहे पानी के करार की अवधि दिसम्बर 2020 से आगे नहीं बढाने और यह पानी मावली तहसील को देने की मांग की है। राज. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कटारिया, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी,सांसद सी.पी. जोशी,अर्जुनलाल मीणा, भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार, जिला प्रमुख ममता पंवार, उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली, विधायक फूलसिंह मीणा, अमृतलाल मीणा, बाबूलाल खराडी व गौतमलाल मीणा ने मुख्यमंत्री को लिखे संयुक्त पत्र में कहा है कि मांसी-वाकल बांध निर्माण के समय हुए करार के अनुसार हिन्दुस्तान जिंक को उदयसागर से पानी दिया जा रहा है। इस करार की अवधि द...
Read Moreफतहनगर। नव निर्वाचित प्रधान पुष्करलाल डांगी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का शनिवार को धुणीमाता ग्राम पंचायत में ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत प्रधान डांगी ने पंचायत को बाउंड्री वॉल,ट्यूबवेल मय टंकी पाइप लाइन की घोषणा की। सरपंच नरेश मेघवाल ने बताया कि धुणीमाता ग्राम पंचायत की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान पुष्करलाल डांगी एवं जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश इंटक अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली,पूर्व प्रधान जीतसिंह चुंडावत,मावली ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव,खेमली ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य विनोद कुमार मेघवाल,चुन्नीलाल गमेती,पूर्व यूथ ब्लाॅक अध्यक्ष निरंजन चैधरी, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल चैधरी,सरपंच विजनवास भेरुलाल,समाजसेवी रमेश पालीवाल,गोपाल आमेटा,पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह का स्वागत किया गया। साथ...
Read Moreफतहनगर। मावली तहसील के इंटाली पंचायत क्षेत्र में इंटाली से भीलाखेड़ा मिसिंग लिंक सड़क 2 वर्ष बाद भी नहीं बन पाई जिससे इस क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है। ठेकेदार द्वारा डाली गई गिट्टी से राहगीरों को ठोकरें लग रही है। आने जाने से गिट्टी भी बिखरी पड़ी है जिससे दो पहिया वाहन चालक व साइकिल चालक भी परेशान हो रहे हैं। ज्ञातव्य है कि भीलाखेड़ा से इंटाली सड़क का शिलान्यास 22 सितंबर 2018 को मावली के तत्कालीन विधायक दल्लीचंद डांगी द्वारा किया गया। उसके बाद राजस्थान में सरकार बदल गई और इस कार्य को गति नहीं मिल पाई। बजट के अभाव में इस सड़क का कार्य बीच में छोड़ दिया गया जिसको लेकर मावली विधायक धर्मनारायण जोशी द्वारा विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत सरकार से इस सड़क के बारे में जानकारी चाही गई तो सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि इंटाली से भीला खेड़ा मिसिंग लिंक सड़क का का वर्क आर्डर जून 2...
Read Moreमावली। मावली पंचायत समिति में नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगों को साइकिल व बैसाखी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान पुष्करलाल डांगी व उप प्रधान नरेंद्र चंडालिया द्वारा दिव्यांगों को नारायण सेवा संस्थान द्वारा दी गई साईकिल व बैसाखी वितरण कराई। जिसमें समस्त दिव्यांग और उनके परिजन व मावली उपसरपंच भूपेंद्र गुर्जर,वार्ड पंच प्रकाश वीरवाल उपस्थित रहे। ...
Read Moreफतहनगर। अयोध्या में बनने वाले श्री रामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के लिए जनसहयोग जुटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के मावली खंड स्तर पर नगर में श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति कार्यालय का शुभारंभ सालेरा खुर्द हनुमान वाटिका आश्रम के महंत संत श्री शरद मुनि के सानिध्य में किया गया। रविवार प्रातः सवा बारह मुहूर्त के अनुसार कार्यालय का शुभारंभ संत शरद मुनि ने किया। इस अवसर पर शरद मुनि ने भव्य मंदिर निर्माण के लिए सभी से पूरे प्राण प्रण से जुटने का आह्वान करते हुए समाज के निर्धन तबके के भी सहयोग की अपील की। कार्ययोजना की रूप रेखा विजेश पालीवाल ने प्रस्तुत की। अयोध्या में पूर्व में राम मंदिर आंदोलन के दौरान दोनों बार कार सेवा में भाग लेने वाले भेरूलाल खटीक व नरेंद्र सिंह आसोलिया ने अपने संस्मरण सुनाते हुए आंदोलन के सफल होने पर आत्मिक संतोष जताया। कार्यक्रम में पर्यावरण प्रमुख पूर्व ...
Read Moreप्रधान पुष्करलाल डांगी ने किया कार्यग्रहण फतहनगर। अपने जमाने के जमीनी नेता के रूप में घासा क्षेत्र में पहचान रखने वाले दिवंगत देवीलाल चण्डालिया के पुत्र नरेन्द्र चण्डालिया के सिर पर आज मावली उप प्रधान का ताज सजा। चण्डालिया के सामने भाजपा की ओर से सेवा निवृत्त शिक्षक भोमसिंह चुण्डावत ने नामांकन भरा था। कांग्रेस को अपने सभी 15 सदस्यों के मत मिले जबकि भोमसिंह चुण्डावत को अपनी पार्टी के सभी 10 मत मिले। कांग्रेस को यहां स्पष्ट बहुमत होने से नरेन्द्र चण्डालिया के सिर उप प्रधान का सेहरा बंधा। उप प्रधान चुने जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने चण्डालिया एवं प्रधान पुष्करलाल डांगी का स्वागत किया। प्रधान पुष्करलाल डांगी एवं उप प्रधान नरेन्द्र चण्डालिया को उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पंचायत समिति में निवर्तमान प्रधान जीतसिंह चुण्डावत से प्रधान पुष्करलाल डांगी ने कार्यभार ग्रह...
Read Moreफतहनगर। पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी आखिरकार गुरूवार को मावली के प्रधान निर्वाचित हो गए। सारे कयासों को दरकिनार करते हुए डांगी ने अपनी पार्टी के सभी मत प्राप्त किए तथा आसानी से भाजपा प्रत्याशी जीवनसिंह से मुकाबला जीत लिया। डांगी के प्रधान बनने की संभावनाएं पहले से ही थी। आज प्रशासन ने उपखण्ड कार्यालय मावली के आस पास काफी जाब्ता एवं बैरिकेड्स लगाए तथा शांति के साथ प्रधान के चुनाव को सम्पन्न करवाया। पंचायत समिति में स्पष्ट बहुमत पाने के बाद से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी जोश था। कांग्रेस की ओर से पुष्करलाल डांगी के नामांकन दाखिले के वक्त भी मावली विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे तथा मतदान एवं उसके बाद परिणामों की घोषणा के बाद तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जोश व जज्बा देखने लायक था। विजयी होने के बाद उपखण्ड कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए। इ...
Read Moreफतहनगर। भटेवर के समीप तालुका विधिक सेवा समिति (न्यायालय) वल्लभनगर एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय गोल्ड टेलेंट कोरोना उन्मूलन चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल माध्यम से आनलाईन कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी ने की। डिजिटल माध्यम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश सावित्री आनंद निर्भीक वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर रही। विशिष्ट अतिथि पद पर महेंद्र जैन मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी भीण्डर एवं भरत योगी थाना अधिकारी पुलिस थाना वल्लभनगर ने डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाई। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य राउमावि वल्लभनगर से इंदिरा सिसोदिया के अनुसार डिजिटल माध्यम से आनलाईन कोरोना उन्मूलन चित्रकला प्रतियोगिता में प्लेटिनम सुपर ...
Read Moreविधायक की गैर मौजूदगी को भाजपा की हार का बता रहे कारण फतहनगर। विधानसभा चुनावों के दौरान विधायक धर्मनारायण जोशी 28500 मतों से जीते थे वहीं लोकसभा चुनावों में सी.पी.जोशी को 90 हजार से भी अधिक मतों की लीड मावली विधानसभा क्षेत्र से मिली थी। इसके बाद ऐसा क्या हो गया कि मावली में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ गया। मावली पंचायत समिति चुनाव में प्रधान का पद सामान्य वर्ग से होने के चलते भाजपा के विधायक दावेदार चन्द्रगुप्तसिंह चैहान भी जेवाणा-लोपड़ा से चुनाव लड़े लेकिन वे भी मावली के पूर्व सरपंच मोहनलाल जाट के सामने अपनी हार को नहीं बचा पाए। कारण जो भी रहे हों लेकिन मावली में लोग इस बार हार के लिए क्षेत्रीय विधायक धर्मनारायण जोशी की अनुपस्थिति एवं अंतिम समय में मैदान में आने को गिना रहे हैं। कांग्रेस का चुनावी प्रबन्धन भाजपा के मुकाबले कई मायनों में बेहतर था जबकि भाजपा का चुनावी प्रबन्धन कहीं भ...
Read More