अहमदाबाद. गुजरात के वडोदरा में हरनी झील में एक नाव पलट जाने से 6 विद्यार्थियों की मौत हो गयी है। नाव पर एक निजी स्कूल के 23 विद्यार्थियों और चार शिक्षकों सहित 27 लोग सवार थे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अग्निशमन दल की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। ...
Read MoreCategory: फतहनगर – सनवाड
डूंगरपुर। राजयसभा सांसद एवं भरत्तीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व राजस्थान प्रभारी अरुनसीह आज डूंगरपुर पहुचे यहां सर्किट हॉउस मे भाजपा ज़िलाध्यक्ष प्रभु पंड्या के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने उपरना ओढ़कर स्वागत किया। इसके उपरांत अरुणसिंह ग्रामपंचायत माडा मे विकसित भारत संकल्प भारत शिविर मे भाग लिया वहाँ पर ग्राम पंचायत माडा के रमेश लबाना, प्यारचंद लबाना, चम्पालाल लबाना, पूनमचंद लबाना, कल्याण, अम्बालाल सहित ग्रामवासियो ने उनका व मंचसीन अतिथियों का पगड़ी पहनाकर एवं ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।अपने उधबोधन मे अरुणसिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के नेतृत्व मे देश नई उचाईयो पर पहुच रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन को हर तरह का लाभ मील सके इसके लिए पुरे देश मे इस तरह के शिविर लगाए जा रहे है इन शिविर मे सरकार की सभी विभाग द्वारा इन योजनाओं का सीधा लाभ अमजन तक प...
Read Moreश्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाः पालिका क्षेत्र में मंदिरों,बाजारों की होगी भव्य सजावट,पूर्व तैयारी के लिए बैठक का किया आयोजन
फतहनगर। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को ऐतिहासिक बनाने को लेकर नगर में भव्य आयोजन को अंतिम रूप देने नगरपालिका परिसर में आज पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील एवं उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया एवं पार्षदों के सानिध्य में एक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में पालिका क्षेत्र मे भव्य आयोजन हेतु उपस्थित पालिका सदस्यगण, नगर के प्रबुद्धजन, नगर के विभिन्न मंदिरो के ट्रस्ट सदस्यो, विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी एवं आमजनो द्वारा सुझाव एवं विचार विमर्श किया गया। नगर मे प्रमुख मार्गो,चैराहो पर लाईटिंग, नगर के मंदिरो मे भव्य साज-सज्जा, नगर के मंदिरो मे प्रसाद वितरण एवं प्रत्येक वार्ड मे घर-घर दीपक व श्रीरामजी के झण्डे का वितरण करने का निर्णय नगरपालिका के तत्वावधान मे सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक मे पालिका पार्षद शिव शर्मा, जगदीश जाट, विनोद यादव, डुंगर मीणा, रतन खटीक, सोहनलाल खटीक, मनीष पालीवाल, ...
Read Moreफतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सत्र 2023-24 के सप्त दिवसीय शिविर का चतुर्थ दिवस पूर्ण हुआ। शिविर कार्यक्रम में विशेष सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक काॅलेज शिक्षा विभाग, उदयपुर संभाग प्रो. श्याम एस. कुमावत रहें जिन्होने स्वयंसेवकों से अपने अनुभव साझा किये तथा बताया कि शिक्षा का उद्देश्य जनसमुदाय को साथ जोड़कर चलते हुए जीवन में उच्च लक्ष्य तय करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय मातृ संस्था सम्यक ज्ञान पीठ, उदयपुर के सदस्य नकुल मेहता ने की जिन्होने स्वयंसेवकों को संस्कृति से जुड़े रहकर लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा दी। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत द्वारा विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताए। पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती रेखा मेहता ने अतिथियों हेतु स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के अगले चरण में महावि...
Read Moreफतहनगर। बुधवार को लदानी ग्राम पंचायत के गन्दोली खेड़ा में घर -घर पहूंच कर अयोध्या से आये पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्र एवं श्री राम मंदिर फोटो वितरण किया गया।अक्षत वितरण प्रेमदास वैष्णव एवं माधुदास वैष्णव ने किये। निमंत्रण पत्र वितरण में शांतिलाल मीणा एवं चुन्नीलाल अहीर का सहयोग रहा। श्री राम मंदिर फोटो वितरण में चतुर्भुज गाडरी ने सहयोग दिया। मुकेश डांगी, बाबुलाल डांगी, रमेश डांगी, करण डांगी, विष्णु डांगी, विक्रम डांगी, मोहित डांगी, धर्मेन्द्र डांगी, गोपाल डांगी, सुरज डांगी, गौरव डांगी, रमेश डांगी, पुष्कर डांगी, दिनेश डांगी सहित बाल गोपाल उपस्थित रहे एवं प्रत्येक मोहल्ले में जुलूस के साथ जय श्री राम के नारे लगाते, झूमते नाचते निमंत्रण पत्र बांटे। समस्त ग्राम वासियों ने 22 जनवरी को दोपहर में बालाजी मंदिर गन्दोली खेड़ा महाआरती में भाग लेने व सायंकाल प्रत्येक घरों में दिपक जला कर दिपावली मनान...
Read Moreअवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए कार्यवाही जारी,14 प्रकरण दर्ज कर 1643400 रुपये की शास्ती लगाई
उदयपुर। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को हुई कार्यवाही में अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण के कुल 14 प्रकरण दर्ज कर अवैध खनन की शास्ती राशि 16 लाख 43 हजार 400 रुपएआरोपित की गई।खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व पुलिस अधीक्षक महोदय भुवन भूषण यादव के निर्देशों की पालना में एसआईटी टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना गोगुन्दा में 7 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध खनिज बजरी व 1 डम्पर खनिज मार्बल खण्डा, पुलिस थाना झाडोल में 2 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज बजरी, पुलिस थाना सुखेर में 1 डम्पर खनिज बजरी व पुलिस थाना खैरवाडा में 2 ट्रेलर खनिज चाईना क्ले एवं पुलिस थाना ऋषभदेव में 1 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज मैसेनरी स्टोन (गिट्टी) का जब्त किया...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ सदस्यों की गत दिनों हुई आमसभा में उपस्थित समस्त सदस्यों ने सर्वसम्मति से जगदीश राज श्रीमाली को सरंक्षक,नारायण गुर्जर व गौतम लाल आमेटा को सलाहकार,मांगी लाल प्रजापत को अध्यक्ष,हरिसिंह सोलंकी को महामंत्री और भंवर लाल बंजारा को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया। तदुपरांत राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने संघ कार्यसमिति का विस्तार किया जिसमें शराफत हुसैन(मेकेनिकल),राजेश कुमार यादव(यूटिलिटी) व नारायण लाल भील(किलन) को उपाध्यक्ष,भगवान सिंह शेखावत(एयर कंप्रेसर),कान सिंह राव(स्टेकर) व कालु सिंह भागरोत(माइंस) को संगठन मंत्री,भारत सिंह देवड़ा(इंस्ट्रूमेंट) को कार्यालय मंत्री,तखत सिंह देवड़ा(क्वालिटी कंट्रोल) को सूचना व प्रचार मंत्री,लच्छीराम जाट(पैकिंग प्लांट),शान्ति लाल जटिया(प्रोसेस-किलन) व खुशवंत पालीवाल(माइंस) को मंत्री,धनराज डांगी(पी.एंड ...
Read Moreफतहनगर। आमली ग्राम पंचायत के सैगड़िया गांव के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बिलानाम जमीन पर खड़े पेड़ों को कतिपय ग्रामीणों द्वारा बेचे जाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।ज्ञापन में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि पंचायत के एक राजस्व गांव के कतिपय ग्रामीणों ने सरकारी जमीन के पेड़ों को एक ठेकेदार को 3लाख 50 हजार में बेच दिया। इन ग्रामीणों एवं ठेकेदार के मध्य लिखा-पढ़ी का पत्र भी कलक्टर को ज्ञापन के साथ सौंपा है। जिस ठेकेदार को पेड़ बेचे गए हैं वह ठेकेदार धड़ल्ले से पेड़ों को काट रहा है। लोगों ने अविलम्ब इसे रोके जाने का आग्रह किया है। ...
Read Moreजिला परिषद साधारण सभा की बैठक संपन्न, जनहित के कार्य प्राथमिकता से पूरा करें: जिला प्रमुख
उदयपुर, 16 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख श्रीमती मंमता पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद अर्जुनलाल मीणा, सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, लसाड़िया विधायक थावरचंद मीणा, मावली विधायक पुष्कर डांगी, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती पंवार ने कहा कि विभागीय अधिकारी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में जारी विकास कार्यों एवं समस्याओं के बारे में संबंधित विभागों के साथ फीडबैक लिया और कार्य को तय समयावधि में पूरा कराने की बात कही। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचा...
Read Moreफतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का भामाशाह बड़ालमिया परिवार द्वारा लोकार्पण किया गया। विद्यालय के इस प्रवेश द्वार का निर्माण भामाशाह मांगीलाल,अनिल कुमार,पुष्पेन्द्र कुमार बड़ालमिया द्वारा स्व. रंगलाल एवं स्व. हुलासबाई बड़ालमिया की स्मृति में करवाया गया। समारोह में पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया एवं बड़ालमिया परिवार मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता संस्था प्रधान भानसिंह ने की जबकि मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार,भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील डांगी अति विशिष्ट अतिथि थे। पीटीए अध्यक्ष पारस तातेड़,एसडीएमसी अध्यक्ष मदन तेली,शांतिलाल चण्डालिया,बाबुलाल उनिया,मुकेश खटीक,पार्षद विनोद यादव,राजेश गर्ग,उ.मा.वि. प्रधानाचार्य सुरेशचन्द्र खटीक,राजेन्द्र उनिया,गोपाल सोन...
Read Moreगिरधारीपुरा में स्कूली बच्चों को किया स्वेटर वितरण,नन्हों को कराया विशिष्ट भोजफतहनगर। समीपवर्ती मोरठ पंचायत के गिरधारीपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को स्व.नंदलाल वेश की स्मृति में सुपुत्र कैलाशचन्द्र वेश द्वारा 150 से भी अधिक बालक-बालिकाओं को स्वेटर वितरण किए गए।इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी छगनलाल मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर संस्था प्रधान द्वारकेश जोशी एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा ने 5100 रूपए,राकेश चावड़ा व भैरूलाल चंदेरिया ने 1100-1100 रूपए विद्यालय विकास के लिए प्रदान किए। वेश परिवार द्वारा बच्चों को इस अवसर पर विशिष्ट भोज दिया गया। विद्यालय परिवार ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। समारोह में मोरठ के पूर्व सरपंच भैरूलाल वेश...
Read Moreफतहनगर। समीपवर्ती चुण्डावत खेड़ा में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सोमवार को विभिन्न प्रसंगों के प्रस्तुतीरण के साथ ही सम्पन्न हो गयी।9 जनवरी से शुरू हुई इस कथा के अंतिम दिन सोमवार को भागवत कथा मर्मज्ञ पूज्य श्री लालगोविंद प्रभु ने कथा के सातवें दिन कहा कि भागवत का मुख्य उद्देश्य श्री कृष्ण प्रेम है। श्री कृष्ण प्रेम की प्रतिमूर्ति है। दुर्लभ मनुष्य जीवन का लक्ष्य ईश्वर भजन एवं प्रभु प्रेम है अन्यथा यह देह भी भार लगने लगती है। हनुमान चालीसा का पाठ करके संक्षिप्त में सुंदरकांड चरित्र का वर्णन करते हुए कहा हनुमानजी सर्वत्र व्यापक है।कृष्ण का बृज से मथुरा गमन का वर्णन करते हुए कुब्जा उद्धार, कंस वध, जरासंध वध, श्री कृष्ण उध्दव वार्ता के साथ गोपी एवं गायों के विरह का करुणामय वाचन किया। उद्धव के गोकुल गमन पर बोलते हुए कहा कि पहला प्रेम माता पिता से होना चाहिए। उन्हें कभी द...
Read Moreफतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का सोमवार को शुभारम्भ किया गया।शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक डाॅ. श्वेता व्यास ने माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत द्वारा की गई तथा स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने आगामी शिविर दिवसों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अन्तर्गत द्वितीय चरण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूजा यादव तथा संतोष लोधा प्रथम स्थान, कोमल मेनारिया द्वितीय स्थान तथा वंशिका जैन तृतीय स्थान पर रहें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ मोनिका जैन ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-दो कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. शारदा जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।...
Read Moreफतहनगर। निकटवर्ती चुण्डावत खेड़ी में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन शनिवार को कथा प्रवक्ता लाल गोविंद प्रभु ने विभिन्न प्रसंगों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज के दुष्ट लोग रावण से भी अधिक दुराचारी हैं। सीताजी के लंका में रहने पर भी रावण ने उनका स्पर्श तक नहीं किया। श्री राम को अपने उद्धार के लिए ही सीताजी का हरण किया था। आज विश्व में चारों तरफ अत्याचार और बलात्कार किये जा रहे हैं। रावण को नहीं हमारे अंदर बैठे रावण को जलाने की आवश्यकता है।उन्होने कहा कि वेदों में कहा गया है कि घर में भोजन बनने पर पहली रोटी गाय के लिए एवं अंतिम रोटी कुत्ते के लिए होनी चाहिए। पति की इच्छा अनुरूप धर्म के लिए मदद, सहयोग एवं साथ देना पत्नि का कर्तव्य है। अधर्म को रोकने के लिए जहां धर्म आता वहां ईश्वर स्वयं आते हैं। चाणक्य नीति कहती है कि जब विनाश आता है तो बुद्धि भी विपरीत हो जाती है। शिव श्रृंगार बर...
Read More”मैं भी विवेकानंद” विषयक संगोष्ठि में बोले संघ के सह प्रांत प्रचारक मुरलीधर,धर्म के बिना मनुष्य का जीवन पशु समान
फतहनगर। धर्म ही जीवन जीने की कला है। धर्म के बिना मनुष्य का जीवन पशु समान है। भारत कभी भी धर्मनिरपेक्ष नहीं हो सकता क्योंकि बिना धर्म के भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। धर्म ही भारत का प्राण और आत्मा है। विवेकानंद पीड़ित मानवता की सेवा को ही धर्म मानते थे।ये विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक मुरलीधर ने संस्कार भारती, मावली इकाई की ओर से शनिवार को उपखंड मुख्यालय स्थित रा.उ.मा.वि. के श्री गुरुजी साधना सदन में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में मेधावी विद्यार्थियों की संगोष्ठी ” मैं भी विवेकानंद” में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने युवाओं व विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद जैसा निर्भीक, तेजस्वी, ओजस्वी, सेवा भावी व राष्ट्र भक्ति पूर्ण जीवन जीने का आह्वान किया। संगोष्ठी में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद सुथार ने अध्यक्षता की जब...
Read Moreउदयपुर। मावली के पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर हरिदेव जोशी पत्रकारिता व जनसंचार वि.वि. जयपुर में स्नातकोत्तर पत्रकारिता परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव की मांग की है।पूर्व विधायक जोशी ने पत्र में कहा है कि माह जनवरी में ही सेमेस्टर परीक्षा के एक सप्ताह में ही मुख्य परीक्षा आयोजित हो रही है और वह भी उन तिथियों में जब श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव देश व प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाना है। जोशी ने पत्र में कहा है कि वि.वि. में बैठे विचारधारा विशेष के अधिकारियों ने यह जानबूझकर किया है। उन्होनें कहा है कि यह विवि राजस्थान में कही नया जेएनयू न बन जाये। ...
Read Moreफतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसना में शनिवार को डी कम्पनी एसडीआरफ उदयपुर द्वारा भगवान सिंह मीणा, प्लाटून कंमाडर के नेतृत्व में आपदा राहत एवं बचाव कार्य, डेमो प्रदान जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसके प्रदर्शन से विद्यालय के लगभग 350 से अधिक विद्यार्थियों एवं स्टाफ को आपदा से कैसे निपटरा जाना है? हमें किस प्रकार से लोगों की मदद करनी चाहिए, ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त हुई। इस टीम द्वारा बाढ़ में डूबे लोगों को कैसे सहायता पहुँचा सकते है, भूकम्प के समय हमें क्या करना, किसी की दुर्घटना घट जाए तो कैसे राहत पहुचानी, गैस से आग लगने पर क्या करें। पानी में कोई डूब रहा है तो कैसे बचावे आदि अनेक कार्य का डेमो देकर पूरी टीम ने प्रदर्शन किया। इस टीम के नेतृत्व में भारतसिंह व शम्भूसिंह ने सहयोग किया। प्रधानाचार्य डॉ. महावीर प्रसाद जैन ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। ...
Read Moreफतेहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में विश्व युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत द्वारा की गई। कार्यक्रम में सभी संकायों के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को रोजगार के नवीन अवसरों की जानकारी दी तथा जीवन में सफलता प्राप्ति के लिये प्रेरित किया। श्री युगल शर्मा ने कला संकाय से, डाॅ. मोनिका जैन ने वाणिज्य संकाय तथा श्री राकेश व्यास ने विज्ञान वर्ग में रोजगार की नवीन सम्भावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर हेतु इकाई-एक कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने आगामी शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-दो कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. शारदा जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ...
Read Moreश्रीमद् भागवत कथा का समापनः अंतिम दिन प्रभुश्री कृष्ण के साकेत प्रस्थान का किया मार्मिक विवेचन
फतहनगर। चतुर बाग स्थित पावनधाम के नवीन हाॅल में पिछले एक सप्ताह से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन किया गया।अंतिम दिन की कथा का शुभारंभ प्रातः 9 बजे किया गया जिसमें कथा प्रवक्ता परम् पूज्य गुरु माँ श्री ध्यानमूर्ति महाराज द्वारा संगीतमयी प्रस्तुति दी गयी। कथा के दौरान उन्होने समरासुर वध, सामंतक मणि प्रसंग, सत्यभामा से विवाह, जामवंति से विवाह, भौमासुर वध करके 16100 विवाह,पौण्ड्रक प्रसंग, शिशुपाल वध, सुदामा चरित्र, उद्धव कृष्ण संवाद, कर्माबाई के खीचड़े की भावपूर्ण प्रस्तुति, दत्तात्रेय शिक्षा के बाद श्रीकृष्ण के साकेत प्रस्थान का मार्मिक विवेचन किया गया।उन्होने कहा कि साधु के पीछे चलने में जीवन की सार्थकता है। पैर घसीट के चलना, दोनों हाथों से सिर खुजाना, अंगुलियों को चटकाना, भोजन चखना आदि गलत आदतें हैं। हर कार्य का अपना समय निश्चित होता है। परिवार में कुछ ठीक नहीं लगे तो रुष्ट नहीं ...
Read Moreमहाकाल कावड यात्रा हेतु प्रथम पूज्य श्री बोहरा गणेश जी को पीले चावल अर्पित कर आमंत्रित किया
उदयपुर। श्री महाकालेश्वर कावड यात्रा समिति द्वारा आज प्रथम पूज्य श्री बोहरागणेश जी म. को कावड यात्रा समिति के महिला संयोजक श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती अर्चना शर्मा, सह संयोजक श्रीमती निर्मला चैधरी, श्रीमती मंजु त्रिपाठी, श्रीमती संगीता व्यास, श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती चन्द्रकान्ता मेनारिया, श्रीमती चन्दा औदिच्य, श्रीमती चित्रा मेनारिया, श्रीमती भावना शर्मा, श्रीमती निशा शर्मा, श्रीमती तुलसी नागदा, श्रीमती मंजू पालीवाल, श्रीमती उमा मेनारिया, श्रीमती जमना जोशी, श्रीमती निर्मला मेनारिया, श्रीमती भावना शर्मा, श्रीमती शशी नागदा एवं पुरूष संयोजक भंवरलाल चैधरी, हिम्मतलाल नागदा, खेमराज जोशी, महेश चन्द्र नागदा द्वारा आगामी 08 अगस्त, 2023, मंगलवार को निकाली जाने वाली कावड यात्रा की सफलता हेतु पीले चावल व पत्रक अर्पित कर कावड यात्रा में पधारने का न्यौता दिया गया । इस अवसर पर मंदिर में न्योता ...
Read More