फतहनगर - सनवाड

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सनवाड़ में वार्षिक उत्सव का किया आयोजन,बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

फतहनगर। शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय विधालय सनवाड़ में वार्षिक उत्सव का आयोजन पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील एवं उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया।विद्यालय के मीडिया प्रभारी दिनेश गर्ग के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भानसिंह राव ने की जबकि अतिविशिष्ट अतिथि पीटीए अध्यक्ष पारस तांतेड़, विधालय के भामाशाह समाजसेवी पुष्पेन्द्र लेमन, एसएमसी अध्यक्ष मदनलाल तेली थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी भगवानलाल माली, मुकेश खटीक, विनोद यादव, रोशन खटीक,सचिन खटीक,श्रवण खटीक,उ.मा.वि.प्रधानाचार्य सुरेशचंद्र खटीक आदि थे। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने समूह गीत ,समूह नृत्य,एकल नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। सत्र 2023-24 के लिए सर्वश्रेष्ठ भामाशाह सम्मान से बडालमिया परिवार के पुष्पेंद्र लेमन का स्वागत किया गया। इसके साथ ही पीटीए अध्यक्ष पारस तांतेड़ द्वा...

Read More
फतहनगर - सनवाड

ईंटाली में 75वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया,रंगारंग कार्यक्रमों में रामलला की झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र

फतहनगर। मावली तहसील के ईंटाली मुख्यालय पर 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रामलला प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े प्रसंगों का अधिक समावेश किया गया। बाल कलाकारों द्वारा राम,लक्ष्मण, सीता और हनुमान का किरदार निभा रहे छात्र-छात्राएं आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं कार्यक्रमों में राजस्थानी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। संस्था प्रधान मनोजकुमार समदानी ने ध्वजारोहण किया। गांव की विभिन्न सरकारी संस्थानों पर भी ध्वजारोहण किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भील बस्ती,महात्मा गांधी विद्यालय ईंटाली, उच्च प्राथमिक विद्यालय चायला खेड़ा, मातृभूमि माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय, सनराइज पब्लिक स्कूल में भी संस्था प्रधानों ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्थानीय खेल प्रेमियों द्वारा खो-खो, कबड्...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मावली न्यायालय परिसर में मनाया गणतंत्र दिवस

फतहनगर। मावली उपखंड मुख्यालय पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय परिसर में 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अति.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेश कुमार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया। बार एसोसिएशन मावली के प्रवक्ता एडवोकेट जगपाल सिंह बगावत ने अपने संबोधन में संविधान के मूल कर्तव्यों का वाचन कर सुनाया। कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। पुलिस थाना मावली थानाधिकारी रतन सिंह कितावत के नेतृत्व में जवानों ने सलामी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मावली श्री उपेंद्र कुमार, तहसीलदार मावली, अतिथि बार एसोसिएशन मावली अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश पगारिया, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश पगारिया, एडवोकेट जयेश मारवाड़ी,एडवोकेट शैलेंन्द्रसिंह राणावत, एडवोकेट संपत सामोता, एडवोकेट...

Read More
फतहनगर - सनवाड

महावीर अम्बेश गुरू काॅलेज में संगोष्ठीः मानव जीवन में अहिंसा का महत्व

फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में रेड रिबिन क्लब की ओर से ‘मानव जीवन में अहिंसा का महत्व‘ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता अभिषेक भण्डारी, संचालक द प्रोग्रेसिव नेशन फाॅउण्डेशन रहे। उन्होने कहा कि मानव को अपनी जीवन शैली में जीव हत्या को त्याग कर जीव दया दिखा कर जीवन जीना चाहिये। उन्होने विभिन्न उदाहरणो के माध्यम से विद्यार्थियों में अहिंसा के प्रति प्रेम का संदेश दिया और कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में अहिंसा को एक धर्म के रूप में स्वीकार करना चाहिये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था सचिव और समाज सेवी मनोहर लाल कावड़िया ने इस अवसर पर विद्यार्थियों में जीवो के प्रति प्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने की और उन्होंने कहा कि अहिंसा के माध्यम से ही व्यक्ति सफल हो सकता है। हिंसा कभी भी किसी भी समाज के लिये उ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सनवाड़ में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मना

सनवाड़. विद्यालय के मीडिया प्रभारी दिनेश गर्ग ने बताया की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सनवाड़ में गणतंत्र दिवस 2024 हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान श्री भानसिंह राव ने की । मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी भील ओर उपाध्यक्ष श्री नितिन सेठिया थे । विशिष्ट अतिथि अभिभावक अध्यापक परिषद के अध्यक्ष श्री पारस तातेंड़, भामाशाह समाजसेवी श्री पुष्पेन्द्र लेमन जी, पार्षद श्री विनोद यादव, श्री मदनलाल तेली, श्री मुकेश खटीक, श्री रोशनलाल, श्री अरूण जी, श्री संजय विश्लोत एवं गणमान्य नागरिक, विधालय परिवार,अभिभावक उपस्थित थे। ध्वजारोहण कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्थाप्रधान श्री भानसिंह राव द्वारा किया गया उसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई । इस अवसर पर छात्र-छात...

Read More
फतहनगर - सनवाड

कंटेनर चोरी के आरोपियों को फतहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार,कंटेनर को कटर मशीन से काट दिया

फतहनगर। फतहनगर पुलिस ने बीते वर्ष अक्टूबर माह में नगर के एक सर्विस सेंटर पर खड़े कंटेनर के चोरी हो जाने के मामले का खुलासा करते हुए इसके आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।कंटेनर मालिक अरशद मोहम्मद ने 16 अक्टूबर,2023 को इस आशय की प्राथमिकी देते हुए पुलिस को बताया था कि उसने 13 अक्टूबर को श्रीराम सर्विस सेंटर हाइवे चौकड़ी पर धुलाई के लिए अपना कंटेनर खड़ा किया था। 14 अक्टूबर को कंटेनर लेने गया तो कंटेनर वहां नहीं मिला। मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक भूवन भूषण यादव ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए जिसकी पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डाॅ.प्रियंका,उपाधीक्षक मावली कैलाश कंवर,थानाधिकारी रविन्द्रसिंह के सुपरविजन में आई ओ जीवाराम हैड कां. मय टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के मुख्य सरगना कासम खान पठान पिता कमर खान पठान निम्बाहैड़ा,ईस्तीयाक उर्फ शाहरूख मंसुरी प...

Read More
फतहनगर - सनवाड

उपखण्ड स्तर पर मावली में 65 जनें होंगे सम्मानित

फतहनगर। गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर उपखण्ड स्तर पर मावली में आयोजित होने वाले उपखण्ड स्तरीय समारोह में 65 जनों को सम्मानित किया जाएगा।उपखण्ड अधिकारी उपेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा जारी सूची के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय से सुश्री कनक कंवर एवं अभियांशसिंह सिसोदिया,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रख्यावल से विद्यार्थी देवेन्द्र लौहार,निर्मला नागदा,जगदीश डांगी,दिनेश डांगी,योगिता,बेनकी डांगी,निकिता चैहान,पायल प्रजापत,इशिका सुथार,कृष्णा जोशी,खुशबू डांगी,महात्मा गांधी डबोक से कृतिका शर्मा,उ.मा.वि.नामरी के सुमित मेघवाल व सुशीला डांगी,विवेकानंद माॅडल स्कूल मावली की प्रमिला राव व पलक जैन,उ.मा.वि.मावली के कोनेन रज्जा मेवाफरोश,यशपालसिंह राणावत,ईशान टेलर, पुष्कर भील,अभिनव खत्री,संस्कार चैधरी व युवराज सिंह राव,माॅडल स्कूल मावली उप प्रधानाचार्य हितेश कुमार टेलर,सहायक कृषि अधिकार परसराम जाट,भू.अ.नि....

Read More
फतहनगर - सनवाड

बार एसोसिएशन मावली द्वारा कोर्ट परिसर में किया सुंदरकांड का आयोजन

मावली। मंगलवार को भगवान श्री राम के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मावली बार मे सुन्दरकाण्ड का आयोजित किया गया। बार एसोसिएशन मावली की अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश बापना ने प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को संपूर्ण भारत वर्ष के लिए एक गौरवशाली क्षण बताया। इसी निमित बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित भव्य सुंदरकांड में सभी अधिवक्ता व कोर्ट स्टाफ, स्टांप वेंडर व टाइपिस्ट ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व त्योहार के रूप में मनाया। भजनों का खूब आनंद लिया। आयोजन में बार एसोसिएशन के सरंक्षक भँवर लाल ओस्तवाल, देवराम डांगी, मार्गदर्शक मंडल सत्यनारायण चेचानी, लक्ष्मीलाल हिनोनियाँ, उपाध्यक्ष कमलेश हिनोनियाँ, महासचिव जितेंद्र नागदा, कोषाध्यक्ष लाजवंती जैन, सचिव शैलेष मीणा, पुस्तकालय सचिव सूरज लोहार, भोजपुरी गोस्वामी, नंदनी खत्री, विनीता मेनारिया, शिवदयाल राव, भागीरथ टांक, राहुल खटिक, गौरव प...

Read More
फतहनगर - सनवाड

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

फतहनगर। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के बैनर तले शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा।राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उक्त ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने तहसीलदार रमेशचंद्र बढेरा का पगड़ी एवं उपरने से स्वागत भी किया। ज्ञापन के जरिए संघ ने बताया कि प्रदेश के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण जो नॉन टीएसपी से टीएसपी में किया जाए। डार्क जोन में कई वर्षों से फंसे हुए शिक्षकों के स्थानांतरण का आदेश पारित किया। विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बढ़ाई जाए। शारीरिक शिक्षकों को नॉन टीएसपी के आदेश के तहत टीएसपी क्षेत्र में लगा रखा है जिन्हे पुनः नॉन टीएसपी में लगाया जाए। राजस्थान में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों यथा बूथ लेवल अधिकारी के कार्य से म...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर स्कूली बच्चों ने निकाला संचलन

फतहनगर। सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर फतहनगर तथा सनवाड़ में स्कूली बच्चों का पथ संचलन निकाला गया।सनवाड़ में विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों का संचलन निकला जिसे पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुंदनमल सेठिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार उनिया एवं सचिव बलवंत कुमार पाराशर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। संचलन नगर के विभिन्न मार्गों बोहरवाडी,नया बाजार, आचार्य मौहल्ला, जीनगर मौहल्ला, मस्जिद गली, नृसिंह मौहल्ला, गणेश मंदिर, उनिया मौहल्ला,सदर बाजार,रावला चैक, बाफना मौहल्ला,भील बस्ती होते हुए विद्यालय प्रांगण में पहुंचा। संचलन में विभिन्न महापुरुषों की झांकियां सजाई गई जिसमें भारत माता, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, हांडी रानी, स्वामी विवेकानंद, स्वामी दयानंद सरस्वती एवं आजाद हिन्द फौज के रूप में बच्चे कदम से कदम मिला कर चल रहें थे। संचलन के बाद सभी बालक-बालिकाओं को ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

लदाना में शिव महायज्ञ की पूर्णाहूति पर मूर्ति एवं कलश स्थापना

फतहनगर। सोमवार को शिव महायज्ञ की पूर्णाहूति के साथ ही निकटवर्ती गाँव लदाना में समस्त ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ साँवरियाजी मन्दिर पर कलश स्थापना एवं शिव परिवार की नवीन मूर्ति स्थापना यज्ञाचार्य पं.मांगीलाल शर्मा एवं उपाचार्य पं. कुलदीप दाधीच के सानिध्य में की। स्थापना के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस शानदार आयोजन में आस-पास के गाँवों सहित अन्य स्थानों से लोग दर्शन को आये। पाँच दिवसीय इस आयोजन को ग्रामवासियों ने पूर्ण उत्साह के साथ पूर्ण किया। गाँव के वरिष्ठ महानुभावों,युवाओं एवं छोटे बालकों का व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग रहा। पांचों दिन गांव में उत्सवी माहौल रहा। इस अवसर पर मंदिर पर आकर्षक साज सज्जा भी की गयी। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

काव्य हिंदुस्तान आभासी पटल का रामचरित्र गुणगान ऑनलाइन कवि सम्मेलन सम्पन्न,कुशल संचालन और काव्य पाठ के लिए मंगल जैन सम्मानित

भटेवर। काव्य हिन्दुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह द्वारा स्ट्रीम यार्ड से फेसबुक लाइव 24 घंटे का अखण्ड राम चरित्र गुणगान विषयक काव्यपाठ आयोजित किया गया। संस्थापिका रेखा शर्मा स्नेहा मुजफ्फरपुर ने आमंत्रित कवियों का स्वागत किया। राम गुणगान आभासी कवि सम्मेलन के संचालक मंगल कुमार जैन ने बताया कि 21 जनवरी रात्रि 12 बजे से रात्रि 2 बजे तक प्रभु श्री राम के जीवन पर अनुराधा गर्ग ”दीप्ति” जबलपुर म.प्र., डॉ मधु पाठक मांझी लखनऊ उत्तर प्रदेश, शालिनी गर्ग कतर दोहा, श्रीपति रस्तोगी लखनऊ उत्तर प्रदेश, पायल शर्मा पाली राजस्थान,पूजा सिंह ‘आद्या’ धनबाद- झारखंड,आचार्य सूर्य प्रसाद शर्मा ”निशिहर” रायबरेली, उत्तर प्रदेश,अमिताभ मिश्र ”गुरु अमिताभ” वाराणसी, उमा सिंह किसलय जमशेदपुर ने काव्य पाठ किया। ओजस्वी, भक्ति-भाव से ओत प्रोत काव्य पाठ का देशभर से ओनलाइन उपस्थित श्रोताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देकर कविता पाठ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बाठरडा खुर्द में ठाकुर जी को धराया छप्पन भोग, संगीतमय सुंदरकांड एवं हुई महाआरती,1008 दीपकों का दीपदान,निकटवर्ती गांव बाठरड़ा कलां भी हुआ राममय

भटेवर। गांव बाठरड़ा खुर्द स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पर सोमवार सांय को भक्तो ने सुंदरकांड पाठ कर ठाकुर जी को छप्पंन भोग धराया। वहीं रात्रि को प्रसाद वितरण तथा 1008 दीपकों का दीपदान किया गया। रामोत्सव पर श्री राम मंदिर व लक्ष्मीनारायण सहित सभी मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा तथा रात्रि में अनेक ज्योति की आरती का आयोजन किया गया। छप्पन भोग के बाद भगवान राम एवं ठाकुर जी की महाआरती की गई जिसमें 21000 रुपये की बोली लगाकर श्याम लाल ऊँकार लाल जोशी ने महाआरती की गई। फिर प्रसाद वितरण किया गया। इधर बाठरडा कला में भी अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामभक्तो ने बाठरड़ा कलां में सोमवार सुबह 10 बजे विशाल शोभायात्रा निकाल कर माहौल को राममय बना दिया। दोपहर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके पश्चात महा आरती के साथ ही महा प्रसादी की गई। शाम को घर-घर दीपक और प्रसाद वितरित द...

Read More
फतहनगर - सनवाड

आतिशबाजी कर सुंदरकांड के पाठ के साथ ही कार सेवकों का अभिनंदन किया

भटेवर। स्वामी विवेकानंद परिषद भींडर ने सभी के आराध्य भगवान श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार शाम सूरजपोल चैपाटी पर भव्य आतिशबाजी करते हुए रघुनाथ द्वारा मंदिर के बाहर भक्त प्रहलाद सुंदरकांड मंडल भींडर द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान कार सेवकों का तिलक,उपरना,मोठडा,शाॅल,अभिनंदन पत्र(स्मृति चिन्ह) से सभी का अभिनंदन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी को प्रसाद के रूप में मोदक वितरण किए गए। कार सेवकों में अर्जुन सिंह शक्तावत, किरण कुमार नागोरी, कैलाश सोनी, गोपाल व्यास, नटवर लाल सुथार, सत्यनारायण मंदावत, स्वर्गीय ललित शंकर आमेटा के प्रतिनिधि, स्वर्गीय किशनसिंह शक्तावत के प्रतिनिधि, हीरालाल पंड्या, मगनीराम रेगर,मधुकर भट्ट,सोहन लाल बिजावत,मीठा लाल भोजावत का सम्मान किया गया। स्...

Read More
फतहनगर - सनवाड

शिक्षकों के स्थायीकरण अनुमोदन को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रतिनिधि मंडल मिला जिला प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी से

फतहनगर। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थाईकरण प्रकरण का अनुमोदन कराने के लिए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रतिनिधि मंडल जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ से मिला और शिक्षकों के स्थाईकरण प्रकरण का जिला परिषद से अनुमोदन करने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्रसिंह झाला, जिला मंत्री वगतलाल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन, प्रा.शि. समिति सदस्य राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, पूर्व मंडल संयुक्त मंत्री जसवंत सिंह पंवार शामिल थे। जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने बताया कि विगत माह में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा द्वारा जिला परिषद कार्यालय में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थाईकरण प्रकरण का अनुमोदन करने के लिए जिला परिषद कार्यालय में भेज रखे थे जिनका स्थाईकरण अनुमोदन जिला परिषद द्वारा शीघ्र कराने के लिए मुख्य कार...

Read More
फतहनगर - सनवाड

गौशाला में मनाया रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह

फतहनगर। स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा फतहनगर के सदस्यों ने श्री राम मंदिर भव्य अभिषेक एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्रीकृष्ण महावीर गौशाला में गायों को गुड़ लापसी खिलाकर मनाया। इस दौरान शाखा के अध्यक्ष अजय जैन, सचिव अभिषेक भण्डारी, कोषाध्यक्ष नरेश मंडोवरा,निलेश पोखरना, शुभम चपलोत, अखिलेश बाबेल, शुभम जैन आदि सदस्य उपस्थित थे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

महामहिम गुलाबचंद कटारिया का किया स्वागत

उदयपुर. नीमज माताजी शक्तिपीठ के मुख्य पुजारी एवम शक्तिपीठ देवालय विकास ट्रस्ट,हवाला खुर्द के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल गमेती द्वारा रोपवे से प्रथम बार असम के राज्यपाल श्री गुलाब चन्द कटारिया,विधायक ताराचंद जेन,विधायक फूलचंद मीणा एवम जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के श्री नीमज माताजी मंदिर में पधारने पर तिलक कर पगड़ी ओढ़ा स्वागत किया गया। सभी अतिथियों को माता का दर्शनलाभ प्राप्त हुआ।महंत लक्ष्मी लाल गमेती ने बताया कि उनका सपना था कि मंदिर पर बुजुर्ग, विकलांग व बीमार सभी को दर्शनलाभ प्राप्त हो। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

लदाना में प्राण प्रतिष्ठा के तहत हुआ जलाभिषेक, आज होगी प्राण प्रतिष्ठा

फतहनगर। लदाना में शिव परिवार मूर्ति स्थापना एवं साँवरियाजी मंदिर पर कलश स्थापना के तहत रविवार को यज्ञाचार्य पं. मांगीलाल शर्मा एवं उपाचार्य पं. कुलदीप दाधीच के सानिध्य में नूतन मूर्तियों का सभी भक्तजनों द्वारा जलाभिषेक कर वस्त्राधिवास किया गया। इस अवसर पर लदाना समेत आस पास के गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे तथा धर्म लाभ लिया। सोमवार 22 जनवरी को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा, साँवरियाजी मंदिर पर कलश स्थापना एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

संघ का संचालन एवं शारीरिक प्रदर्शन जन मानस में जगा गया देश प्रेम की अलख

फतहनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला भीण्डर के तत्वावधान में आयोजित वीर सुभाष पराक्रम गुणवत्ता पथ संचलन एवं शारीरिक प्रदर्शन का आयोजन नगर के जन मानस में राष्ट्र प्रेम की अलख जगा गया।नगर के इतिहास में यह पहला विशाल संचलन एवं शारीरिक प्रदर्शन का कार्यक्रम रहा जिसमें शनिवार से ही स्वयंसेवक जुट गए। शनिवार एवं रविवार को दिनभर शारीरिक प्रदर्शन समेत विभिन्न कार्यक्रम चले। स्वयंसेवकों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का समापन संचलन के साथ किया गया जिसमें सायं 4.44 बजे घोष वादन के साथ स्वयंसेवक कदमताल करते हुए नगर भ्रमण के लिए आगे बढ़े। स्वयंसेवकों का संचलन आयोजन स्थल से रवाना होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनः स्कूल प्रांगण पहुंच कर सम्पन्न हुआ। घोष वादन के साथ संचलन जिन मार्गों से होकर गुजरा वहां लोगों...

Read More
फतहनगर - सनवाड

महावीर अम्बेष गुरू काॅलेज का सेवा योजना शिविर सम्पन्न

फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का रविवार को समापन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उप प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि.फतहनगर के डाॅ बनवारी पारीक ‘नवल‘ रहे। जिन्होने साहित्य का वर्तमान जीवन में प्रभाव विषय पर वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् तथा समाजेवी मांगीलाल सांखला रहे जिन्होने विद्यार्थियों को समर्पण भाव से सेवा करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन राजनीति विज्ञान व्याख्याता अमन जयपाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.ललित कुमावत द्वारा की गयी। सात दिवसीय कार्यक्रम के प्रतिवेदन का प्रतिरूप राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. शारदा जोशी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसके अन्तर्गत शिविर में सातों दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओ...

Read More